छात्रा की बेरहमी से हत्या शव घर से बरामद
सीढ़ियों पर मिला खून से लथपथ बीएससी की छात्रा का शव
किराएदार और घरवालों को भी नहीं हुई घटना की जानकारी क्षेत्र में फैली सनसनी
आगरा।जनपद के थाना सदर क्षेत्र के सेवला सराय ओम एंक्लेव कॉलोनी में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब उसी के घर में बीएससी की छात्रा का शव सीढ़ियों पर खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला जिसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर जलाने का प्रयास भी किया
मृतका आगरा कॉलेज आगरा बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा बताई गई थी वहीं हत्यारे ने किस इरादे से हत्या की पुलिस सघनता से जांच कर रही है वही घटना स्थल पर खून से सना हुआ कटर भी मिला जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी से गला रेता गया है फिलहाल पुलिस ने जांच में जुट कर फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वॉड का सहारा लेकर हकीकत जानने के लिए तफ्तीश शुरू कर दी है परिजनों एवं आसपास के लोगों मैं इस निर्मम हत्या से आक्रोश व्याप्त है घटनास्थल पर लोगों से लग रहा था कि कही हंगामा ना कर दें जिससे पुलिस ने अपनी सूज भुज से स्थिति को संभाला है प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवला सराय ओम एंक्लेव कॉलोनी पोस्ट ऑफिस के क्लर्क पद पर तैनात रवींद्र वर्मा का परिवार और एक किराएदार के साथ विधिवत रूप से निवास कर रहा है उसके दो बेटे और एक बेटी शिवानी है जो कि आगरा कॉलेज आगरा की बीएससी की फाइनल ईयर की छात्रा थी शिवानी के पिता रविंद्र नाथ वर्मा का कहना है कि शिवानी की मां का छोटे बेटे सचिन के साथ अपनी बहन के घर मथुरा गई थी घटना की रात को घर में शिवानी के साथ भाई और पिता एक ही कमरे में सोए हुए थे सुबह जब उनकी आंख खुली तो बेटी कहीं भी नजर नहीं आई जब उन्होंने ऊपरी मंजिल पर नजर डाली तो बेटी की लाश खून से लथपथ सीढ़ियों पर पढ़ी हुई थी जिसकी किसी ने बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी थी इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी और छात्रा की हत्या की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई जानकारी मिलते ही एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह का कहना है कि वारदात से जुड़े हर पहलू की सघनता से जांच कराई जाएगी वह मृतका के फोन की कॉल डिटेल भी निकलवाई जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी वही पिता का यह भी कहना है कि शिवानी की शादी आगामी साल फरवरी को होनी तय थी घर में खुशी का माहौल था और शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी इस वारदात के बाद पूरी कॉलोनी में दहशत का माहौल कायम है लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि वह कौन है जिसने शिवानी को मौत के घाट उतार दिया वहीं कुछ लोगों का दबी जुबान से यह भी कहना है कि एक साल पहले शिवानी किसी प्रेमी के साथ घर से कहीं चली गई थी जिससे घर में काफी हंगामा हुआ था और कुछ समय बाद शिवानी मिली थी जिससे लोग यह भी कहा इस लगा रहे हैं कि कहीं इस कारण घटना को अंजाम तो नहीं दिया अब सवाल यह उठता है कि मृतका के परिवार सहित घर मैं किराए दार का पूरा परिवार रहरहा है और किसी को इस घटना की कानों कान खबर तक नहीं लगी जबकि हत्यारा ने छात्रा के साथ जोर जबरदस्ती भी की होगी और घर की रसोई की गैस की पाइप लाइन काट कर उसे जलाने का प्रयास भी किया लेकिन इन सभी चीजों से घर के सभी सदस्य अनजान रहे यह सोचने की बात है पुलिस ने किराएदार और मृतका के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी बरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)