Translate

Saturday, April 6, 2024

जिलाधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को दृष्टिगत,मतदान केंद्रों पर आधार भूत सुविधाओं की सुनिश्चितता हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ की समीक्षा, दिए निर्देश

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी जी ने,लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत,मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओं की सुनिश्चितता हेतु विकास भवन सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।बैठक में लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 हेतु बनाए गए समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदेय स्थल, मतदान केंद्र का नाम, संबंधित बीएलओ का नाम आदि  लिखे जाने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक में मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों की बूथवार सूची तलब की। जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मतदान केंद्र बनाए गए सभी विद्यालयों में व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा नगर निगम व नगरीय निकायों में सभी बूथों को मॉडल बूथ के रूप में बनाए जाने तथा मतदाताओं के लिए छाया, बैठने हेतु वेटिंग एरिया कुर्सी, दिव्यांग मतदाताओं हेतु व्हील चेयर , शौचालय की उचित साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को संबंधित को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी ग्रामीण व नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, शेड, रैम्प, शौचालय एवं सुरक्षा बल के रुकने के लिए चिन्हित स्थानों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने तथा मूलभूत सुविधाओं से जुड़े सभी कार्य आगामी 03 दिवस में पूर्ण करने के संबंधित को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने  सभी संबंधित एसडीएम, एसीएम को अपने स्तर पर मतदान केन्द्रों का स्वयं मौके पर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने,उक्त व्यवस्था की मॉनिटरिंग एवं ससमय सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने हेतु अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्रीमती शुभांगी शुक्ला तथा नगर निगम हेतु अपर नगरायुक्त श्री सुरेन्द्र यादव को नामित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह,नगरायुक्त श्री अंकित खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री अजय कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री राकेश रंजन, अपर नगरायुक्त श्री सुरेन्द्र यादव, डीआईओएस श्री दिनेश कुमार, बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

व्यक्ति के जीवन में संगति का होता है विशेष महत्व

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना (बीनू)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद। हाजीपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा में शुक्रवार को रीना शास्त्री ने कहा कि छल कपट वाले व्यक्ति परमात्मा को बिल्कुल प्रिया नहीं होते हैं वह सीधे सरल स्वभाव के व्यक्तियों को पसंद करते हैं संगति का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता है जिसको सत्संग मिल जाए तो समझो जीवन सफल हो गया। और कुसंग में फस जाए तो जीवन बर्बाद हो गया उन्होंने भक्त ध्रुव का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि परमात्मा अपने भक्त की विषम परिस्थिति में भी रक्षा करते हैं।

डीईओ ने किया रोजा मण्डी स्थित मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत रोजा मण्डी स्थित मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाए देखी। निरीक्षण के दौरान उन्होने ईवीएम को संरक्षित करने हेतु बनाये गये कक्षों को देखा साथ ही उन्होने मतगणना हॉल का भी गहनता पूर्ण निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने निर्देश दिये कि स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना स्थल को मा0 निर्वाचन आयोग के मानको के अनुसार ही स्थापित कराया जाये तथा सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्ण प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाये। जिलाधिकारी ने रोजा मण्डी स्थित बनाये गये स्ट्रॉग रूम में ईवीएम को संरक्षित किये जाने हेतु चिन्हित किये गये कक्षों को देखा। उन्होने सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि तमाम व्यवस्थाए पूर्व से ही पूर्ण कर ली जाये तथा सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये। जिलाधिकारी ने स्ट्रॉग रूम तथा मतगणना कक्षों की दीवारों की साफाई सहित रंगाई पुताई करवाने के निर्देश दिये। उन्होने सम्पूर्ण परीसर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने हेतु भी सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बिन्दुओं पर जांच की जाये तथा माननीय निर्वाचन आयोग के अनुसार ही स्ट्रॉग रूम को व्यवस्थित किये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, प्रबन्धक सीडब्लूसी श्रीमती सारिका कौशिक सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी हेतु रामलीला ग्राण्ड का किया स्थलीय निरीक्षण

रिपोर्ट : आकाशदीप
शाहजहांपुर। शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत पोलिंग पार्टियों की रवानगी हेतु रामलीला ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया। रामलीला मैदान का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।  जनपद में चतुर्थ चरण में 13 मई को मतदान सम्पन्न कराया जायेगा तथा 12 मई को पोलिंग पार्टियों की रावानगी रामलीला मैदान से की जायेगी, जिस हेतु जिलाधिकारी ने रामलीला ग्राउण्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण रामलीला मैदान को समतल करने हेतु निर्देश दिये। साथ ही उन्होने कहा कि मैदान में किसी प्रकार के ईट पत्थर अथवा गड्ढे न रहे यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होने मैदान की साफ-सफाई हेतु भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि पोलिंग पार्टी रवानगी के दिन सभी वाहन मैदान में व्यवस्थित ढंग से खड़े किए जाए तथा एक दिन पूर्व ही सभी वाहनों पर नंबरिंग कर ली जाये जिससे पोलिंग पार्टियां समय से सकुशल रवाना की जा सके। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संजय कुमार पाण्डेय सहित संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों का प्रथम रैण्डमाइजेशन सम्पन्न

रिपोर्ट : आकाशदीप
शाहजहाँपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में कार्मिकों का प्रथम रैण्डमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। एनआईसी के वीसी कक्ष में आयोग के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से रैण्डामाइजेशन किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह , अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी  उपस्थित रहे।

Friday, March 22, 2024

होली व रमज़ान पर्व पर सफाई व्यवस्था रहे दुरुस्त, महापौर अर्चना वर्मा

रिपोर्ट  - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । रंगों के त्यौहार होली व रमज़ान के पावन पर्व के दृष्टिगत महानगरवसियों को बेहतर सफ़ाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति को सुचारू किए जाने हेतु वार्ड 19 ज़ियाख़ेल मोहल्ले में पार्षद वेद प्रकाश मौर्य के साथ अर्चना वर्मा ने निरीक्षण किया गया। इस मौक़े पर नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा स्थापित टीका स्टेशन पर रजिस्टर चेक कर समस्त सफ़ाई कर्मियों की उपस्थिति को भी चेक किया गया जिसमें 19 कर्मचारी मौक़े पर उपस्थित पाए गए। साथ ही महापौर अर्चना वर्मा ने नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। जिसमें क्षेत्रवासियों द्वारा सकारात्मक प्रमाण दिया गया। मौसम बदलने के दृष्टिगत संचारी रोगों से बचाव हेतु एंटीलार्वा का छिड़काव, फ़ॉगिंग इत्यादि कार्य युद्धस्तर पर किए जाने के निर्देश दिए गए। इस मौक़े पर वार्ड पार्षद वेद प्रकाश मौर्य, सफ़ाई एवं खाद्य निरीक्षक चन्द्रवीर सागर, अर्पित मौर्य के अतिरिक्त क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

अवैध कच्ची शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त व 01 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार


थाना कांट पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के रोकथाम अपराध अवैध कच्ची शराब इत्यादि से कसीदगी निर्माण करते हुए 01 नफर अभियुक्त व 01 नफर अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, मौके से शराब बनाने के उपकरण व करीब 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद एवं 200 ली0 लहन मौके पर नष्ट।
रिपोर्ट  - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर।  अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अवैध कच्ची शराब कसीदगी/निर्माणा बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में  संजय कुमार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व अमित चौरसिया क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी निरीक्षक थाना कांट  दयाशंकर के नेतृत्व में थाना कांट पुलिस द्वारा अलग अलग टीम बनाकर  मुखबिर की सूचना पर ग्राम नारायणपुर पाठक से एक नफर अभियुका प्रीति पत्नी आकाश निवासी ग्राम नारायणपुर पाठक थाना कांट जिला शाहजहाँपुर व ग्राम गंधार से एक नफर अभियुऊ रमाकांत पुत्र शंकर पासी उम्र करीब 29 वर्ष निवासी ग्राम गंधार थाना कांट जनपद शाहजहाँपुर को उनके मकान से अवैध कच्ची शराब की कसीदगी/निर्माण करते हुए मौके पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता प्रीती उपरोक्त के कब्जे से एक प्लास्टिक की पिपिया में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व अभियुक्त रमाकान्त उपरोक्त से एक प्लास्टिक की पिपिया में करीब 60 लीटर अवैध कच्ची शराब व उपरोक्त दोनो अभियुक्तगणों से कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये तथा मौके पर 200 लीटर लहन नष्ट किया गया। बरामदगी गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ई-रिक्शा चोर गैंग का पर्दाफाश तीन अभियुक्त गिरफ्तार

ई-रिक्शा चोर गैंग का पर्दाफाश, चोरी के एक ई-रिक्शा सहित 04 बैटरी, कन्वर्टर आदि सामान बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

रिपोर्ट  - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर ।  दिनांक 12.02.2024 को  सुधीरपाल पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम कनेंग थाना रामचन्द्र मिशन जिला शाहजहाँपुर द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि 11 तारीख में तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सवारी के रूप में उसके ई-रिक्शा बुक करके रौरा रोड से चोरी कर लिया गया है। उक्त सूचना पर तत्काल मु0अ0सं0 059/24 धारा 379 भा०८०वि० बनाम 03 अज्ञात अभि० पंजीकृत कर विवेचना प्रारभ की गयी। अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के द्वारा उक्त बाहन चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण हेतु एव ई- रिक्शा चोर गैंग को ट्रेस कर संपूर्ण गैंग बस्ट करने हेतु निर्देश दिये गये थे। निर्देशो के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निकट निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना से०म०द० पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभि० कमल कश्यप को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया व उससे की गयी पूछताछ के आधार पर अन्य 02 सहअभियुक्त व चोरी का अन्य सामान ई-रिक्शा इत्यादि सामान बरामद किया गया। तीनो अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 11.02.2024 की रात हम तीनो ने मिलकर प्लान बनाया कि कोई ई-रिक्शा चोरी कर लेते है और उससे अपने मतलब का सामान निकालकर रिक्शे को छोड देंगे प्लान के अनुसार कमल और कुलदीप कुमार मिश्रा उर्फ रिन्कू केरूगंज स्थित एक अस्पताल पर पहुंच गये तथा शिवम शुक्ला अपना ई-रिक्शा लेकर वहीं साईड में खड़ा रहा था। कमल ने रिन्कू को बीमार बताकर एक ई-रिक्शा बुक कर लिया तथा दोनो उस ई-रिक्शे मे बैठकर हरदोई चौराहा होते हुये सेहरामऊ की तरफ चल दिये। शिवम शुक्ला अपने ई- रिक्शे से पहले तो उनके पीछे पीछे चलता रहा फिर उनसे पहले हरदोई मोड आकर अपने ई-रिक्शे को खडा करके रिलायन्स फैक्ट्री मन्दिर गेट के सामने खड़ा हो गया तथा वह भी उसी रिक्शे मे कमल का भाई बनकर बैठ लिया। रिक्शे वाले के रिक्शे की बैट्री डाउन थी उसने फोन करके अपने गांव से एक दूसरा रिक्शा कनेंग तिराहे पर बुलाया तथा कनेंग तिराहे से हम तीन लोग बुलाये हुये ई-रिक्शे मे बैठ गये तथा उसे बहाने से रौरा रोड पर ले आये व घटनास्थल पर पहुंचकर मौका पाकर जब उसका ड्राइवर पेशाब करने लगा हम तीनो रिक्शा चुराकर चांदापुर चौहानापुर कुर्रिया कलां कांट की तरफ भाग गये व फिर उसी रात में बरेली मोड जाकर रिक्शे के स्टेपनी सहित तीन पहिये चारो बैट्री कन्वर्टर डिब्बी इत्यादि खोलकर रिक्शे को सडक किनारे खड़ा कर दिया। कमल व रिन्कू ने जब तक यह सामान खोला शिवम शुक्ला बरेली मोड से टेम्पो पकडकर अपना ई-रिक्शा ले आया था जो पहले से ही उसने हरदोई मोड पर खड़ा किया हुआ था फिर हम तीनो लोग उस ई-रिक्शे मे चुराया हुआ सभी सामान लेकर शिवम के घर पर आ गये थे बैट्री व पहिये शिवम के घर पर रख दिये थे कन्वेटर व डिब्बी कमल अपने साथ अपने घर ले गया था।

आगामी त्यौहारों और चुनाव से पहले अलर्ट मोड में आबकारी विभाग, निरंतर जारी है निरीक्षण और दबिश अभियान

रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बदायूं। जनपद में उप आबकारी आयुक्त बरेली प्रभार एसपी सिंह एवं जिलाधिकारी मनोज कुमार के आदेशानुसार गुरुवार को जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में आबकारी टीम ने क्षेत्राधिकारी बिसौली सुनील कुमार व उप जिलाधिकारी बिसौली कल्पना जायसवाल के साथ क्षेत्र 3 की मदिरा की दुकानों का निरीक्षण किया। साथ ही अलापुर, उसहैत, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर दो अभियुक्तों के कब्जे से 130 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 900 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। इस दौरान बिसौली थानाध्यक्ष परमेंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक सदर रोहित शर्मा, सर्वेंद्र सिंह व प्रकाश कुमार सहित स्थानीय पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Sunday, March 10, 2024

राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया 222973 वादों का निस्तारण, अर्थदण्ड के रूप में वसूल किया गया कुल मु०132125609/- रुपये

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/ जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लाेक अदालत का उदघाटन किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फिरोजाबाद राजीव सिंह ने किया और राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्ता व इसके लाभों के विषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह ने समस्त न्यायिक, बैंक व अन्य विभागों के अधिकारियों से अधिक से अधिक मुकदमों के निस्तारण का आहवान करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व, स्टाम्प, सिविल, धारा 138 एन०आर्इ०एक्ट, भरण पोषण व अन्य अपराधिक एवं वैवाहिक वाद में अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराये जाने पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश यजुवेन्द्र विक्रम सिंह ने समस्त पत्रकारों, बैंक व प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस और अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में दिये गये विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 222973 वादों का निस्तारण कर कुल मु०132125609/- रू० अर्थदण्ड के रूप में वसूल किया गया। इनमें से मुख्यतः जनपद न्यायालय द्वारा 30303 वाद, परिवार न्यायालयों द्वारा 172 वाद निस्तारित कर सुलह समझौते के आधार पर 10 जोडे एक साथ भेजे गये। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा 25 वादों का निस्तारण करते हुए 15456500/- धनराशि प्रतिकर के रूप में प्रदान की गयी है। राजस्व न्यायालय द्वारा 27806 वाद, बैंक द्वारा बसूली योग्य 652 वादों में  108615000/- धनराशि का सैटलमेंट किया गया तथा अन्य विभागों द्वारा 106979 वाद निस्तारित किये गये।जनपद न्यायालय फिरोजाबाद न्यायिक अधिकारीगण में जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह ने 3 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं० 1, नवनीत गिरी ने 1 वाद, स्पेशल जज पोक्सो एक्ट फिरोजाबाद विजय कुमार आजाद ने 5 वाद, स्पेशल जज एस०सी०/ एस०टी० एक्ट फिरोजाबाद इफराक अहमद ने 3 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं० 2 दीपा राय ने 21 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं० 11 फिरोजाबाद रवीन्द्र कुमार ने 516 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट नं० 2 फिरोजाबाद अवधेश पाण्डेय ने 1 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट नं० 1 फिरोजाबाद अवधेश कुमार सिंह ने 2 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट नं० 3 फिरोजाबाद संजय कुमार यादव ने 9 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं० 9 फिरोजाबाद राजीव सिंह ने 9 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी कोर्ट नं० 1 फिरोजाबाद पीयूष सिद्घार्थ ने 1 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी कोर्ट नं० 2 फिरोजाबाद अतुल चौधरी ने 2 वाद निस्तारित किये गये। मजिस्ट्रेट न्यायालयों में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिनाक्षी सिन्हा ने 47100 मुकदमों का निस्तारण, सिविल जज सी०डि० प्रेम बहादुर सिंह ने 24 मुकदमों का निस्तारण, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निधि यादव ने 2214 मुकदमों का निस्तारण, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिकोहाबाद सुव्रत पाठक ने 2407 मुकदमों का निस्तारण, अपर सिविल जज सी०डि० फिरोजाबाद नगमा खान ने 1041 मुकदमों का निस्तारण, सिविल जज सी०डि० एफटीसी फिरोजाबाद सुशान्त बहल ने 1165 मुकदमों का निस्तारण, सिविल जज जू०डि० फिरोजाबाद सौम्या मिश्रा ने 8 मुकदमों का निस्तारण, न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय सिंह ने 2264 मुकदमों का निस्तारण, अपर सिविल जज जू०डि० कोर्ट नं० 2 फिरोजाबाद मनीष कुमार सिंह ने 1150 मुकदमों का निस्तारण, अपर सिविल जज जू०डि० कोर्ट नं० 1 फिरोजाबाद जावेद ने 2005 मुकदमों का निस्तारण, अपर सिविल जज जू०डि० कोर्ट नं० 3 फिरोजाबाद प्रभात कुमार सिंह ने 1017 वादों का निस्तारण, ग्राम न्यायालय टूण्डला धर्मेन्द्र सिंह यादव ने 401 मुकदमों का निस्तारण, ग्राम न्यायालय जसराना शिरीश पटेल ने 76 मुकदमों का निस्तारण, अपर सिविल जज जू०डि० कोर्ट नं० 1 शिकोहाबाद अमित कुमार माैर्य ने 1223 मुकदमों का निस्तारण, अपर सिविल जज जू०डि० कोर्ट नं० 2 शिकोहाबाद उदायन कुमार गौतम ने 1205 मुकदमों का निस्तारण, सिविल जज जू०डि० एफ०टी०सी० कोर्ट नं० 1 सागर तायल ने 1505 मुकदमों का निस्तारण, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम मुनेश कुमार सिंह ने 3004 मुकदमों का निस्तारण व विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्री अनिल प्रताप सिंह द्वारा 3503 मुकदमों का निस्तारण किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्य रूप से पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) फिरोजाबाद, बार के अध्यक्ष उपस्थित रहे।