Translate

Saturday, March 9, 2024

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता: को ध्यान में रखते हुए कौशल विकास संस्थान रायबरेली जो कि भारत की तेल और गैस क्षेत्र की 8 प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की निगमित सामाजिक दायित्व निधि द्वारा संचालित देश के छः प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है, में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह आयोजित किया। इस समारोह में समाज के प्रमुख व्यक्तित्वों ने महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज में उनकी भूमिका के महत्व को बढ़ावा देने के लिए अपने विचार और अनुभव साझा किए। समारोह में महिला शिक्षा, स्त्री सुरक्षा, और समाज में महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गई। 
इस अवसर से महिलाओं को प्रेरित किया गया और समाज को भी महिलाओं के साथ समानिता की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। जिसमें कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथियों के तौर पर रायबरेली की वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीमती डॉ0 भावना श्रीवास्तव, राजकीय महिला आईटीआई रायबरेली की प्रधानाचार्या और जिला समन्वयक कौशल विकास, नेहा और अमेठी जिले में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ अनुश्री ने संस्थान के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। अनुश्री ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज महिलाएं शिक्षा, विज्ञान, तकनीकी शिक्षा और सारे ही क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहीं हैं। समाज पितृत्व सत्तात्मकता की ओर से सामाजिक समन्वयता की ओर अग्रसर है। उन्होंने छात्र छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें बिना किसी भेदभाव के निरंतर अपनी तैयारी करते रहना चाहिए ताकि वह जीवन में एक आदर्श नागरिक बन सके। जिले की वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ भावना श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को यह कहते हुए प्रेरित किया कि आज की तारीख में बहुत ढेर सारी वरिष्ठ पदों पर सशक्त महिलाएं कार्यरत हैं और रायबरेली की अधिकतर प्रशासनिक पदों पर भी महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर रखी है। साथी उन्होंने संस्थान में कार्यरत छात्रों को महिला सुरक्षा के की प्रतिबद्धता के लिए शपथ भी दिलाई। अपने उद्बोधन में राजकीय महिला आईटीआई कॉलेज से आई हुई प्रधानाध्यापिका नेहा ने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे नई विकसित टेक्नोलॉजी का, अपने अंदर प्रवाहित ऊर्जा का  सदुपयोग  अपने जीवन को सफलता के रास्ते पर अग्रसर करें न कि सोशल मीडिया और अन्य व्यर्थ के कामों में अपने समय और ऊर्जा को व्यर्थ करने में।
इसी अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन  की तरफ से पधारे हुए जिला प्रबंधक कौशल विकास राजीव कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की तारीख में लगभग सारे ही क्षेत्र में महिला और पुरुष की समानता बनी हुई है और मंच पर आसीन महिलाएं इस बात का प्रतीक हैं कि सच्चे मन यदि से यदि तैयारी की जाए तो सफलता दूर नहीं है। संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजेश मणि  त्रिपाठी ने कहा कि भारत में स्त्री पूजा की परंपरा सदियों से रही है और अब उसका नए रूप में भी परिमार्जन किया जा रहा है। उन्होंने संस्थान के छात्रों से नारी सम्मान हेतु प्रतिबद्धता दिखाने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के प्रधानाध्यापक योगेंद्र मिश्रा ने बताया कि स्त्री के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती। यहां तक की ईश्वरीय अवतार के लिए भी नारी रूप अर्थात मां की आवश्यकता होती है। एक मां बहन बेटी और पत्नी के रूप में स्त्री हमेशा ही समाज में  पुरुष की पूरक रही है। उन्होंने कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन पीएमकेवीवाई बैच की छात्रा आफरीन ने किया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात नेहा और अनुश्री द्वारा संस्थान की प्रयोगशाला और कक्षाओं का भ्रमण भी किया गया।

बाबा टेढेनाथ नाथ पर लगीं श्रद्धालुओ की भीड़ , पुलिस प्रशासन मुस्तैद

                                 
रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी /लखीमपुर खीरी। बाबा टेढेनाथ  शिव मंदिर में शान्ति सुरक्षा  व्यवस्था को लेकर सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह ने प्रातः काल मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाई रखी जाए  मंदिर में आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा तथा दिक्कत नहीं हो  महिला तथा पुरुषों की अलग-अलग लाइने लगवा दी। बाबा टेढेनाथ नाथ के शिव मंदिर में दर्शनार्थियो की बहुत भारी भीड़ लगी हुई है ।मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह मौके पर मौजूद है   और  बताया कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो मैं बैरियर पर बैठा हूं और फोर्स को सख्त निर्देश दिए हैं कि शरारती तत्वों पर कडी नजर रखी जाए।

थाना उचौलिया पुलिस द्वारा, 01 नफर वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 08.03.2024 को थाना उचौलिया पुलिस द्वारा अ0स0-2515/23 धारा 379/411 भादवि व 26 F.ACT थाना पसगंवा जनपद खीरी से संबंधित वारण्टी अभियुक्त फारूख खा पुत्र मजीद खां नि0 ग्राम बरैंची थाना उचौलिया जनपद खीरी, को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आबकारी विभाग की छापेमारी से क्षेत्र में मचा हड़कंप

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी। आबकारी निरीक्षक हृदय नारायण पांडे समस्त आबकारी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान की छापेमारी जिसमें नदी के किनारे अवैध कच्ची शराब निर्माण स्थल पर दबिश देकर लगभग 80 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त करते हुए लगभग 350 किलोग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया जिसमे में मुख्य आरक्षी अजय कुमार मनोज शर्मा सत्येंद्र कुमार सहित पूरी टीम रही ।

महा शिवरात्रि पर्व पर राज्य मंत्री ने की पूजा अर्चना

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। देश भर के साथ रायबरेली जिले में भगवान भोले नाथ की विशेष आराधना का पर्व महाशिवरात्रि परम्परागत तरीके से मनाया जा रहा है, भोलेनाथ के शिव भक्त रायबरेली शहर के विख्यात पुराने प्राचीन मंदिर चंदा पुर मंदिर, आस्तिकन मंदिर पर सुबह से ही दर्शन के लिए भक्त जुटे हुए हैं ।एक एक कर भोलेनाथ के मंदिर में पहुँच कर कांवड बेल पत्र , धतूरा को लेकर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं मांग रहे है। जहां राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह भी महादेव के दर्शन कर पूजा अर्चना की। वही मीडिया से बात करते हुए राज्य मंत्री ने जनपद को एक सुंदर और ऐतिहासिक जिला हो ऐसी कामना की है और उन्होंने यह भी कहा हमारे आदरणीय योगी जी मोदी जी पर सदैव भोले बाबा का आशीर्वाद बना रहे।आपको बता दें कि यह शिवरात्रि का पर्व साल में एक बार आता है, जिसका महत्व विशेष होता है, कहा जाता है भगवान भोलेनाथ भक्तो की पूजा अर्चना से प्रसन्न होकर भक्तो का बेडापार करते हैं, इसी को लेकर दर्शनार्थियों का रायबरेली के आस्तिकन मंदिर , चंदा पुर मंदिर पर तांता लगा हुआ है। वही मंदिरो के पुजारीयो ने बताया कि आज का दिन भगवान भोलेनाथ की आराधना करने का विशेष महत्व है, यह पर्व वर्ष में एक बार आता है, आज के दिन जो भी भक्त  सच्चे श्रद्धा भाव से भगवान शिव की पूजा अर्चना करता है, उनकी मुरादे पूरी होती है। फिलहाल महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भक्तों में भक्ति देखने को मिल रही है वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है चारों तरफ पुख्ता के कड़े इंतजाम किए गए हैं और साथ ही साथ अराजक तत्वों पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है।

शिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवलिंग स्वरूप झांकी के रूप में निकली गई भोले बाबा की बारात

मधुर संगीत के साथ निकल गई शिव बारात भूत प्रेत बने बाराती

रिपोर्ट : योगेश चौहान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। शिवरात्रि के पावन अवसर पर आगरा के प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से शिवलिंग रूप झांकी के रूप में शिव बारात निकल गई यह भोले बाबा की बारात राजेश्वर मंदिर से परषुराम आश्रम 100 फुटा शमशाबाद रोड आगरा तक निकाली गयी । शिव बारात में शिवलिंग के स्वरूप में झाकी एवं न्रत्य करते हुए कलाकार शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण रहे । भोले बाबा की बारात में चल रहे मधुर गीतों पर क्षेत्र की जनता भी अपने आप पर काबू नहीं रख पाई और भोले बाबा के मधुर गीतों पर झूमने लगे। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष डी०के० वशिष्ठ एवं शोभायात्रा अध्यक्ष कपिल नारायण मिश्रा ,उपाध्यक्ष विनय पचोरी , पंकज तिवारी , मनीष बंसल , आशीष कुमार भट्टे वाले , रानी परिहार ,राहुल पचोरी , कंचन राजपूत , राजू गोस्वामी , अरुण गु्प्ता , पवन शास्त्री जी , रोहित आदि उपस्थिति रहे ‌।

Friday, March 8, 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में जिला स्तरीय समिति डी एल सी की बैठक सम्पन्न हुई। जिला समिति समिति के समक्ष प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य द्वारा मछुआ कल्याण कोष अन्तर्गत एकल आवास सहित मछुआ आवास निर्माण हेतु मछुआ समुदाय के पात्र आवेदकों का चयन एवं मछुआ बाहुल्य ग्रामों में अवसंचरात्मक सुविधा अन्तर्गत सोलर स्ट्रीट लाइट व हाई मास्क लाइट लगाये जाने हेतु ग्रामों का चयन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा मछुआ कल्याण कोष अन्तर्गत एकल आवास सहित मछुआ आवास निर्माण हेतु मछुआ समुदाय के पात्र आवेदकों के चयन एवं एवं मछुआ बाहुल्य ग्रामों में अवसंचरात्मक सुविधा अन्तर्गत सोलर स्ट्रीट लाइट लगाये जाने हेतु ग्रामों का चयन का अनुमोदन एवं मछुआ आवास हेतु पात्र आवेदकों की सूची का रेण्डमाइजेशन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्नदाताओं को मुफ्त बिजली की सौगात

एनआईसी में संकल्प की सिद्धि कार्यक्रम का देखा गया सजीव प्रसारण

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। किसानों को सिंचाई के लिये मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए जाने के उपलक्ष्य में 'संकल्प की सिद्धि' कार्यक्रम का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंद्रा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ से किया। जिसका सीधा प्रसारण एनआईसी रायबरेली में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने  ऊर्जा और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ देखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि  यदि किसानों की खेती की लागत कम करना है तो  सिंचाई पर ध्यान देना होगा। यह तभी संभव है जब किसानों  की बिजली पर निर्भरता कम किया जाए। इसके लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 1 अप्रैल 2023 से अब तक  किसानों की बिजली का बिल माफ किया।उन्होंने ने कहा कि इससे किसानों का बोझ कम होगा और उनका मान सम्मान बढेगा। किसानों के घरों मे खुशहाली पहुचेगी। प्रदेश के  अन्नदाता किसानों के लिए डबल इंजन की सरकार ने लगातार कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन को धरातल पर उतारने के लिए आज मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि उ0 प्र0 देश का हृदय स्थल है यहाँ की भूमि बहुत ही उपजाऊ है। सबसे अधिक खाद्यान्न का उत्पादन उत्तर प्रदेश करता है अतः किसानों के प्रति हम सब की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। पीएम कुसुम योजना को इसी संदर्भ में देखा जा सकता है।

शिक्षकों का शोषण नही किया जाएगा बर्दाश्त - राजेश शुक्ला

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। डिजिटलाइजेशन को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रायबरेली की आपात बैठक जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बुलाई गई । जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि अधिकारियों द्वारा डिजिटलाइजेशन को लेकर शिक्षकों पर दबाब बनाया जा रहा है लेकिन शिक्षकों की व्यवहारिक मांगो व समस्याओं पर कोई ध्यान नही देना चाहता है । उन्होंने आगे कहा कि विकास क्षेत्र ऊंचाहार के तीन शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से चर्चा की गयी उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही शिक्षकों को सवेतन बहाल कर दिया जाएगा । 
जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनपद के किसी भी शिक्षक का शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा । जिला महामंत्री मुकेश द्विवेदी ने कहा कि विभागीय अधिकारियों के द्वारा शिक्षकों के वेतन रोकने की कार्यवाही कर दवाब बनाया जा रहा है जब कि शिक्षक अपनी निजी आईडी से सिम खरीदे यह नियमाकूल नही है । उन्होंने कहा प्रांतीय नेतृत्व द्वारा 30 अक्टूबर 2023 व 9 नवंबर को शासन से वार्ता की गई लेकिन अभी तक शिक्षकों की समस्यायों को हल नही किया गया । 

जिलाध्यक्ष संघर्ष समिति पंकज द्विवेदी ने कहा शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति एक कलेंडर वर्ष में 31 उपार्जित अवकाश के साथ अर्ध चिकित्सा अवकाश दिया जाए और अन्य व्यवाहरिक मांगो को पूरा किया जाए । उन्होंने आगे कहा अगर इसी तरह शिक्षकों पर वेतन रोकने की कार्यवाही कर दवाब बनाया जाएगा तो संगठन आंदोलन हेतु बाध्य होगा ।

इस अवसर पर सतांव अध्यक्ष डॉ  चंद्रमणि बाजपेई , गौरा अध्यक्ष शैलेश पांडे , हरचंदपुर अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी , डलमऊ अध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह , ऊंचाहार अध्यक्ष दिनेश सिंह , छतोह अध्यक्ष आदित्य पांडे , जगतपुर अध्यक्ष डॉ•संजय सिंह , राही अध्यक्ष गजेंद्र सिंह , खीरों अध्यक्ष नीरज हंस , रोहनियां अध्यक्ष पवन शुक्ला , सलोन अध्यक्ष राजेश पांडे , लालगंज अध्यक्ष शेखर यादव , महराजगंज अध्यक्ष विनोद अवस्थी , शिवगढ़ अध्यक्ष गयेन्दू सिंह , जनपदीय उपाध्यक्ष सत्येश सिंह , जटा शंकर बाजपेई , डॉ•  बृजकिशोर चौधरी , कार्यकारी अध्यक्ष जिला संघर्ष समिति सुरेंद्र सिंह यादव , मंत्री जिला संघर्ष समिति सुधीर सिंह , मंत्री सतांव सुधीर द्विवेदी , मंत्री शिवगढ़ आलोक मिश्रा , मंत्री महराजगंज मो• शगिर , मंत्री डीह ओमानंद श्रीवास्तव , रामेंद्र यादव , मनीष दीक्षित , नितिन सोनी , राहुल मौर्य , दीपक मौर्य , राहुल द्विवेदी समेत भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

ऋण लेने वाले लाभार्थी 20 मार्च तक बकाया किस्ते करें जमा: मोहन त्रिपाठी

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। जूम मीटिंग के माध्यम से आहूत बैठक में प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम लखनऊ के द्वारा उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम टर्म लोन मार्जिन मनी ब्याज रहित एवं शैक्षिक योजना के अन्तर्गत स्वीकृत ऋण की वसूली नगण्य होने पर रोष व्यक्त करते हुए विशेष वसूली अभियान चलाकर वसूली करने के निर्देश दिये गये है। 
जिला प्रबंधक उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने उपरोक्त के क्रम में ऋण लेने वाले सभी लाभार्थियों को सूचित किया है कि जिन्होने अपने ऋण की किश्तें नियमित रूप से न जमा की हो अथवा उनकी कई किस्ते जमा करने हेतु बकाया हो वह अपनी समस्त बकाया किस्तो की धनराशि 20 मार्च तक अनिवार्य रूप से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर रायबरेली में किसी भी कार्य दिवस में आकर जमा कर दें अथवा निगम के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा हाथी पार्क रायबरेली के खाता सं0 में जमा करते हुए जमा रसीद की कापी कार्यालय में उपलब्ध करा दें। अन्यथा की स्थिति में बकाये का भू-राजस्व की भांति वसूली हेतु उनके विरूद्ध तुरन्त आर सी जारी करने की कार्यवाही कर दी जाएगी इसके लिए लाभार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।