Translate

Saturday, March 2, 2024

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक , लखनऊ जोन द्वारा जनपद खीरी का भ्रमण कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। अपर पुलिस महानिदेशक , लखनऊ जोन, लखनऊ, श्री अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा जनपद खीरी का भ्रमण कर आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में तृतीय वाहिनी, एसएसबी लखीमपुर स्थित सभागार में समीक्षा गोष्ठी की गई एवं चुनाव को देखते हुए समस्त तैयारियों को समयबद्ध रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त समीक्षा गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) , अपर पुलिस अधीक्षक(पश्चिमी) , जनपद खीरी के समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं एसएसबी के अधिकारीगण ने प्रतिभाग किया। इस दौरान पूर्व के चुनावों में घटित घटनाओं की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने, चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराने, हिस्ट्रीशीटरों की जांच कर सक्रिय एचएस के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने, अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों/किसी भी प्रकार के मुकदमें के अभियुक्तों के शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही कराने, गंभीर अपराधों में जमानत पर बाहर आए अभियुक्तों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही कराने, अवैध शराब के निष्कर्षण, ब्रिकी व परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने, पुलिस के मददगार व्यक्तियों की सूची बनाकर उनसे लगाकर संपर्क में रहकर लाभप्रद सूचनायें संग्रहित कराने, समस्त बूथों का भौतिक निरीक्षण करके आवश्यक मूलभूत भौतिक सुविधायें जैसे- बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने निर्देश दिए गए। चुनाव के दौरान कलस्टर मोबाइल, पिकेट डियूटी, बैरियर डियूटी, बूथ डियूटी आदि समस्त डियुटियों में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्धारित साफ-सुथरी वर्दी धारण करने एवं डियुटी के दौरान नागरिकों से शालीन एवं मृदुभाषी व्यवहार करने तथा सभी प्रकार की डियुटियों पर समय से पूर्व उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टी रखते हुए किसी भी प्रकार के अफवाहों/भ्रामक सूचनाओं का खंडन करने हेतु निर्देश दिए गए। जनपद खीरी की सीमा नेपाल राष्ट्र से लगे होने के कारण सीमा पर एसएसबी से समन्वय स्थापित करके विशेष सतर्कता बरतने तथा बैरियर व पिकेट ड्यूटी व सीमावर्ती थाना क्षेत्र में सीमा पर स्थापित कवच आउटपोस्ट के माध्यम से सतत निगरानी व सघन चेकिंग के संबंध में निर्देश दिए गए। तत्पश्चात लखीमपुर शहर स्थित सेठ एम० आर० जयपुरिया स्कूल व लखनऊ पब्लिक स्कूल का भ्रमण करके केंद्रीय सुरक्षा बलों व पीएसी के रुकने के दृष्टिगत भौतिक मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बिगड़ी हुई क़ानून व्यवस्था के विरोध में जिला मुख्यालय दबरई पर किया गया प्रदर्शन

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद। आज जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद के अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की बिगड़ी हुई क़ानून व्यवस्था के विरोध में जिला मुख्यालय दबरई पर प्रदर्शन किया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री अजय राय जी तथा राष्ट्रीय महासचिव तथा यूपी के प्रभारी अविनाश पांडेय के आहवान पर आज प्रदेश की बिगड़ी हुई क़ानून व्यवस्था के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद द्वारा मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया है।संदीप तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से  प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार,पेपर लीक करवा कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तथा bhu (iit) की छात्रा के बलात्कारीयो का दुःसाहस,न्याय न मिलने पर महिला जज को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना,नाबालिग बहनों के लटके हुए शव ये सब बिगड़ी हुई क़ानून व्यवस्था के कारण है लेकिन यूपी की सरकार और मोदी मीडिया यूपी की असली क़ानून व्यवस्था की तस्वीर न दिखाकर झूठी वाह वाही कर रहे हैं और जनता के सामने झूठ परोस रहे हैं।जिस प्रकार से 10 वीं का इम्तिहान देकर लौट रहे रामपुर के सिलाइवारा गांव में पार्क में अम्बेडकर जी की तस्वीर लगवाने की मांग कर रहे लोगो से विवाद में पुलिस द्वारा गोली चलाने पर छात्र सुमेश की हत्या होने पर उसकी जाँच का आश्वाशन देकर आननफानन में उसका अंतिम संस्कार करवा दिया गया जैसा हाथरस काण्ड में किया गया था ये सभी यूपी की लचर क़ानून व्यवस्था की पोल खोलता है।और जनता के सामने कांग्रेस पार्टी हकीकत लाकर रहेगी और पीड़ितों को इन्साफ दिलवाने तक संघर्ष करती रहेगी।पीसीसी सदस्य धर्म सिंह यादव जी ने कहा आज यूपी की स्थिति बहुत ही दयनीय है और गोदी मीडिया कोरी वाहवाही में लगा है।जनता जल्द ही इस सरकार को उखाड़ देगी।प्रदर्शन करते समय मनोज भटेले,संत कुमार,राम शंकर राजौरिया,खजांची दिवाकर,मान सिंह दिवाकर,आरिफ़ खान,सोमी यादव आदि लोग उपस्थित थे।

थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 480/2023 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व 3/4 डीपीएक्ट में वांछित 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी । पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 01.03.2024 को थाना हैदराबाद पुलिस टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी महोदय के कुशल मार्गदर्शन में थाना हैदराबाद पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.03.2024 को मु0अ0सं0 480/2023 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट मे वांछित 03 नफर अभियुक्तों 1.मुकेश कुमार वर्मा पुत्र स्वामीदयाल वर्मा उम्र करीब 32 वर्ष 2.पवन कुमार वर्मा पुत्र स्वामीदयाल वर्मा उम्र करीब 25 वर्ष 3.स्वामीदयाल वर्मा पुत्र स्व0 रामरतन वर्मा उम्र करीब 61 वर्ष नि0गण ग्राम हर्रैया पोस्ट भल्लिया बुजुर्ग थाना हैदराबाद जिला खीरी को केशवापुर चौराह से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

थाना खीरी पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 66/24 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभि0 ओमकार पुत्र गोपी को गिरफ्तार किया गया, चोरी के आभूषण व नगदी बरामद

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 01.03.2024 को क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल मार्गदर्शन में थाना खीरी पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 66/24 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभि0 ओमकार पुत्र गोपी नि0 ग्राम बेदौरा थाना रेउसा जिला सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय भेजा गया। उल्लेखित है कि दिनांक 12/13.02.2024 की रात्रि में थाना खीरी पर सूचना प्राप्त हुई कि मो0 हनियाटोला में कुछ चोर घर के अन्दर घुस कर चोरी कर रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुँचा तो पुलिस को देखकर उन चोरों ने पुलिस पर असलहे से फायर कर दिया, पुलिस बल द्वारा स्वयं को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ फायर किया था। सभी चोर छत से कूदकर भागने लगे। तत्पश्चात चोरों का पीछा किया गया, झाड़ियो व फसल होने के कारण चोर भागने में सफल रहे व एक चोर घायल अवस्था में घर के किनारे पड़ा हुआ था पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम ओमकार पुत्र गोपी नि0 ग्राम बेदौरा थाना रेउसा जिला सीतापुर बताया।  घायल व्यक्ति ओमकार के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ व बताया कि छत के कूदने के कारण मुझे चोट लग गयी है तथा घायल होने के कारण अन्य साथियों व चोरी की घटनाओं के बारे में नही बता पाया। घायल व्यक्ति को सुरक्षार्थ पुलिस बल की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दिनांक 29.02.2024 को स्वास्थ्य ठीक होने पर जिला चिकित्सालय के डा0 द्वारा डिस्चार्ज किया। तत्पश्चात गहन पूछताछ के दौरान अभि0 की निशांदेही पर मु0अ0सं0 65/24 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित एक जोड़ी पायल , मु0अ0सं0 0055/24 धारा 457/380/411 से सम्बन्धित 1200 रूपये तथा थाना कोतवाली सदर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0103/24 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित एक जोड़ी झाला बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही कर अभि0 को मा0 न्यायालय भेजा गया।

बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर /मोहम्मदी खीरी । आज बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री माननीय लोकेंद्र प्रताप सिंह विधायक 144 मोहम्मदी रहे ।खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदी राकेश कुमार ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा रखी ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख महेंद्र बाजपेई रहे, प्रधान संगठन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अवस्थी के साथ विकासखंड के सैकड़ो ग्राम प्रधान उपस्थित रहे, साथ ही परिषदीय विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधान अध्यापक और एसएमसी के अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन आशीष मिश्रा एआरपी के द्वारा किया गया। बैठक में संजीव पाल ,सुरंजन मंडल, जबीउल्ला , मारूफ अहमद, सुधीर पांडे, सचिन दीक्षित, विनीत शुक्ला, सुरेंद्र वर्मा,अतीक खान, रिजवान, विवेक कुमार विवेक कुमार मोहम्मद खालिद मनीष राठौर मनीष राठौर विजय प्रताप सिंह, नितीश भारद्वाज, अमित अवस्थी सुधीर कुमार जियाउल रहमान, सत्येंद्र अवस्थी, सौरभ मिश्रा अंकित गुप्ता, सर्वजीत सिंह ,संतोष अवस्थी जितेंद्र सिंह सुरेंद्र तिवारी सुरेश अवस्थी राजकुमार ,प्रदीप राठौर, अजीत सिंह संजीव सिंह किशोरी लाल गौतम, करुणा सागर राजदीप अनुपम राणा, क्षमा बाजपेई ,शिल्पी वर्मा ,विभा गौतम ,अर्शी सुल्ताना आदि उपस्थित रहे कस्तूरबा गांधी की बालिकाओं के द्वारा एवं बैदा स्कूल की बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए । कार्यकर्म में प्रदीप वर्मा प्रधान ,समोद सिंह प्रधान,अतुल मिश्रा , गुरु चरन सिंह प्रधान,निशा ,पल्लवी ,कविता गुप्ता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एसएमसी अध्यक्ष व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। सम्मानित ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। निपुण विद्यालय बनाने वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओ को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Thursday, February 29, 2024

मंद बुद्धि नाबालिक बालक के साथ हैवानियत की हद की पार

मंद बुद्धि बालक के साथ अमानवीय घटना।
गुप्तांग के रास्ते डाला पेन, माता-पिता रहे इस घटना से अनजान
पीड़ा बढ़ाने पर माता-पिता ने कराया इलाज, सर्जरी कर पेट से निकला पेन

रिपोर्ट : योगेश चौहान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। एक तरफ आगरा पुलिस अपराध पर शिकंजा करते हुए अपराधियों को जेल के सलाखों के पीछे भेजने का कार्य बखूबी तौर से निभा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अपराध किसी न किसी रूप में घट रहे हैं एक ऐसी ही घटना आगरा के थाना ताजगंज तोरा चौकी क्षेत्र ग्राम लकावली मैं घटी जहां 16 वर्ष बालक विष्णु पुत्र दीवान सिंह के साथ ग्राम पंचायत स्कूल के प्रांगण में बच्चे के साथ एक ह्रदय विदारक अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया। ये बालक जन्म से मंदबुद्धि है और कोई भी बात साफ-साफ बोलने में असमर्थ है सिर्फ इशारों के जरिए अपनी परेशानी दर्शाता था । बालक की मां ने बताया कि 5 फरवरी शाम के 5:00 बजे वह बुरी हालत में घर आया था हमने सोचा किसी से लड़के आया है पूछने पर बालक इशारों से कुछ कहने का प्रयास कर रहा था लेकिन हम नहीं समझ पा रहे थे उस दिन के बाद से ही विष्णु की तबीयत खराब रहने लगी थी शुरुआत में बालक का इलाज घरेलू डॉक्टर से कराया गया था लेकिन कोई आराम न मिलने पर बालक को शहीद नगर में मौजूद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसके शरीर की जांच मै पता चला कि पेट में कोई नुकीली वस्तु है लेकिन डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया था इसके प्रचार परिवार वाले बालक को बसई स्थित पाठक हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसके उपचार के दौरान पेट की सर्जरी करके अंदर से एक बॉल पेन निकाला  गया डॉक्टर का कहना है यह बॉल पेन बालक के गुप्तांग के रास्ते अंदर डाला गया था जो बालक की बड़ी आंतों को चीरते हुए अंदर घुस गया था। बालक की सर्जरी के बाद माता-पिता को बालक के साथ घटी घटना की जानकारी हुई तब माता-पिता को समझ में आया आखिर उनका बेटा इशारों में क्या कहने का प्रयास कर रहा था सिर्फ दो और छोटा बाबा कहता था बालक परिवार वालों का कहना है उनका लंबे समय से जमीन का विवाद छोटे भाई से चल रहा है इससे पूर्व में बालक के पिता दीवान सिंह के ऊपर भी जानलेवा हमला किया था। इसके बाद बालक के पिता ने थाना ताजगंज में राजेश, दिनेश, कुंज बिहारी, एवं अन्य लोगों के खिलाफ नाम दर्ज शिकायत पत्र दिया था इसके पश्चात उन सभी व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है। इस घटना के विषय में थाना अध्यक्ष से बात की तो बताया दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है एवं अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।अब देखना है कि पुलिस कठोर करवाई कब करती है और कब दोषी सलाखों के पीछे होंगे।

लखनऊ मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आजमगढ़ की किलेबंदी करने के लिए तैयारियों में जुटे अखिलेश यादव
रिपोर्ट: आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ। आजमगढ़ बसपा के कद्दावर नेता गुड्डू जमाली हाथी से उतर कर साईकिल पर सवार, अखिलेश और गुड्डू जमाली के प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में आते ही लगने लगे नारे गुड्डू जमाली के अलावा बसपा के तमाम नेता जिसमे अबरार अहमद, महफूज़ बेग, सुहेल बेग, फैजान अहमद,अनवर अहमद,सुलेमान अंसारी,नुमान प्रधान, सलीम उर्फ गुड्डू, पप्पु प्रधान, दिनेश मौर्या, मोहम्मद असलम, जमशेद आलम, सतीश सिंह, रहमान प्रधान,नशिम प्रधान समेत तमाम नेताओ ने ली सपा में शामिल हुए
शिवपाल यादव का बयान
शिवपाल यादव ने गुड्डू जमाली के साथ आये सभी बसपा के नेताओं का किया स्वागत गुड्डू जमाली के साथ आये तमाम साथियों का समाजवादी पार्टी में सम्मान रहेगा 
भारती जनता पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या की है, PDA के लोग इन लोगों को सबक सिखाएंगे। भारतीय जनता पार्टी जितनी बेईमान सरकार मैने आज तक नहीं देखा। ये लोग राम की कसम खाते है और राम के नाम पर झूठ बोलते है
गुड्डू जमाली का बयान
समाजवादी पार्टी की मैने दिल से सदयस्ता ली है, मैं और मेरे लोग सपा के हमेशा वफादार रहेंगे। जब हम लोग मिल कर लड़ेंगे तो कोई ताकत हमें रोक नहीं सकती, बीजेपी के लोग डरे हुए है
सामाजवादी पार्टी राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान
अखिलेश यादव ने गुडू जमाली के साथ आये सभी नेताओं का किया स्वागत जिस तरीक़े से कभी समुद्र मंथन हुआ था अब सविंधान मंथन होगा, एक तरफ संविधान के रक्षक होंगे, दूसरी तरफ संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले लोग है। हमारा PDA परिवार बढ़ता जा रहा है, हम जितना परिवार बढ़ा लेंगे हम उतना ही बढ़ते जाएंगे। गुड्डू जमाली को मैंने बुलाने का काम किया है आपको यहां घर जैसा माहौल मिलेगा । नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी बागियों पर Bjp और rss की सूचना वे लोग हमको देते थे मुझे दुख है अब कौन सूचना देगा। कुछ लोग जान बचाने के लिए कुछ लालच में गए है जाने वाले को कोई नहीं रोक सकता पल्लवी पटेल ने जो x पर लिखा उसका मतलब नहीं निकाल पा रहे हैं

निखिल टाउन गेट के पास ऑटो चालक का ऑटो में मिला शव मिलने ऑटो चालक के घर मे मचा कोहराम

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के अर्न्तगत नगला परमसुख के पास निखिल टाउन के गेट के पास  ऑटो चालक का गुरुवार की  सुबह ऑटो में मिला शव ऑटो चालक बंटू यादव पुत्र छोटे लाल यादव ने बुधवार की रात अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। पार्टी देर रात तक चली। बंटू यादव नगला परमसुख में ही रहता है। उसके साथ के लोग भी गांव के ही थे। पार्टी के बाद बंटू अपने घर नहीं आया। उसका मोबाइल भी नहीं लग रहा था। गुरुवार को सुबह उसका शव निखिल टाउन के मुख्य गेट पर आटो में पड़ा मिला। सुबह शव को देखकर खलबली मच गयी। आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गये। लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। एत्मादपुर थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए जांच की। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बंटू के पिता ने हत्या का आरोप रात्रि में पार्टी में शामिल लोगों पर लगाया है। मृतक बंटू विवाहित था। उसके दो बच्चे हैं। बंटू की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। लोग बंटू के घर पर एकत्र हो गये। एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि नगला परमसुख के ऑटो चालक का शव मिला है। मृतक के शरीर में चोट के कोई निशान नहीं है। परिवार वालों ने दोस्तों पर शक जताया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।

हिंदू धर्म के प्रति अपशब्द एवं अश्लील टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध थाना पसगवां में दर्ज हुआ मुकदमा

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी । बृजेश कुमार पाण्डेय पुत्र श्री रामभरोसे पाण्डेय निवासी ग्राम सुखवसा  ने हिंदू धर्म पर टीका टिप्पणी करने वालों पर दर्ज कराई रिपोर्ट। वही आपको बताते चलें बृजेश कुमार पांडे ने थाना पसगवां एप्लीकेशन देकर कुलदीप के विरुद्ध धारा 506 आईपीसी एवं धारा 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना दिनांक 26.2.2024 को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुलदीप पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम मुल्लापुर थाना पसगवां हिन्दू धर्म को गाली देकर अपमानित कर रहा तथा एक पोस्ट में ब्राहमणो के प्रति काफी अपमाने जनक टिप्पणी की कुलदीन ने हमारे धर्म को अपमानित किया प्रार्थी को यह भी ज्ञात हुआ है कि कुलदीप ने हिन्दू धर्म त्याग कर अनुचित लाभ लेकर ईसाई धर्म अपना लिया था। इस लिए वेखौफ होकर हिन्दू धर्म व खाश कर ब्राह्मणों के प्रति अपमान जनक वाते की जव प्रार्थी ने पसगवां में मिलने पर यह सव न करने के लिए कहा तो कहा कि मुझे जानता नही। दोवारा कहने पर जान से मारने की धमकी दी प्रार्थी कुलदीप पुत्र रामऔतार से काफी भयभीत है तथा जान माल का सख्त खतरा बना हुआ है।

थाना पसगवां पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर 01 नफर अभियुक्त प्रशान्त कुमार पुत्र राधा कृष्ण को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 29.02.2024 को थाना पसगवां पुलिस द्वारा एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद करके अभियुक्त 1. प्रशान्त कुमार पुत्र राधा कृष्ण नि0ग्राम सुखबसा थाना पसगवां जिला खीरी को सुखबसा से पांडेवारी की ओर सड़क मार्ग वहद ग्राम सुखबसा थाना पसगवां जनपद खीरी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 87/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत चालान माननीय न्यायालय किया गया I