उन्नाव। किसानों के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीना, जिला पंचायत राज अधिकारी राम मोहन मीना, उप कृषि निदेशक डा मुकुल तिवारी, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास शुक्ला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य बाल किशोर दूबे, परियोजना अधिकारी (नेडा) नेपाल सिंह, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड सुमित कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी विकास किशोर तथा अन्य विभिन्न विभागों से अन्य अधिकारी उपस्थित रहे,किसान दिवस की शुरुआत उप कृषि निदेशक डा मुकुल तिवारी ने जिलाधिकारी महोदया की अनुमति से विगत किसान दिवस में आयी 22 शिकायतों के विभिन्न विभागों द्वारा किये गये निदान से किये।
सफीपुर विकास खण्ड से किसान चन्द्र पाल ने किसान दिवस में जनपद बागवानी क्षेत्र अधिक और बागों में हल्दी और अदरख की उपज और बाजार की मांग को देखते हुए हल्दी बीज और अदरख के बीज की मांग जिला उद्यान अधिकारी से की । विकास खण्ड बीघपुर के कृषक राजू सिंह उर्फ बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि विगत वर्ष उद्यान विभाग से अनुदान पर प्राप्त टिश्यू कल्चर केले के पौध के अनुदान का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है । प्रतिउत्तर में उद्यान विभाग से उद्यान निरीक्षक ने अवगत कराया कि कुछ तकनीकी कारणों से अनुदान का भुगतान नहीं हो सका लेकिन अतिशीघ्र भुगतान करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी महोदया ने विगत किसान दिवस में आयी शिकायतों के निदान एवं आज की शिकायतों की विस्तृत चर्चा करते हुए उप कृषि निदेशक उन्नाव डा मुकुल तिवारी को निर्देशित किया कि किसान दिवस में उन कृषकों से शिकायतों को स्वीकार करें जो कृषक उपस्थित हुए हैं तथा शिकायत से संबंधित विभा से अधिकारी को अवश्य बुलाया जाए। जिल उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुए बोली की किसानों की मांग को देखते हुए हल्दी और अदरक के बीज के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए।
रिपोर्ट : कुन्दन कुमार,उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र