Translate

Thursday, February 22, 2024

जनपद के विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन


उन्नाव। किसानों के साथ जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, किसान दिवस में  मुख्य विकास अधिकारी  प्रेम प्रकाश मीना, जिला पंचायत राज अधिकारी राम मोहन मीना,  उप कृषि निदेशक डा मुकुल तिवारी, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास शुक्ला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य बाल किशोर दूबे, परियोजना अधिकारी (नेडा) नेपाल सिंह, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड सुमित कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी विकास किशोर तथा अन्य विभिन्न विभागों से अन्य अधिकारी उपस्थित रहे,किसान दिवस की शुरुआत उप कृषि निदेशक डा मुकुल तिवारी ने जिलाधिकारी महोदया की अनुमति से विगत किसान दिवस में आयी 22 शिकायतों के विभिन्न विभागों द्वारा किये गये निदान से किये। 
सफीपुर विकास खण्ड से किसान  चन्द्र पाल ने किसान दिवस में जनपद बागवानी  क्षेत्र अधिक और बागों में हल्दी और अदरख की उपज और बाजार की मांग को देखते हुए हल्दी बीज और अदरख के बीज की मांग  जिला उद्यान अधिकारी से की । विकास खण्ड बीघपुर के कृषक राजू सिंह उर्फ बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि विगत वर्ष उद्यान विभाग से अनुदान पर प्राप्त टिश्यू कल्चर केले के पौध के अनुदान का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है । प्रतिउत्तर में उद्यान विभाग से उद्यान निरीक्षक  ने अवगत कराया कि कुछ तकनीकी कारणों से अनुदान का भुगतान नहीं हो सका लेकिन अतिशीघ्र भुगतान करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी महोदया ने विगत किसान दिवस में आयी शिकायतों के निदान एवं आज की शिकायतों की विस्तृत  चर्चा करते हुए उप कृषि निदेशक उन्नाव डा मुकुल तिवारी को निर्देशित  किया कि किसान दिवस में उन कृषकों से  शिकायतों को स्वीकार करें जो कृषक उपस्थित हुए हैं तथा शिकायत से संबंधित विभा से अधिकारी को अवश्य बुलाया जाए। जिल उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुए बोली की किसानों की मांग को देखते हुए हल्दी और अदरक के बीज के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार,उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, February 21, 2024

चांदी सफाई के प्लांट में गैस रिसाव होने से दो कारीगरों की मौत हो

आगरा। नमक की मंडी सर्राफा बाजार में स्थित महल शॉपिंग कांप्लेक्स मंगलवार की शाम को  एक दर्दनाक हादसा हुआ। चांदी सफाई के प्लांट में केमिकल गैस रिसाव से दो कारीगरों की मौत हो गई और कारखाना मालिक का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसा मंगलवार की शाम सवा सात बजे के करीब हुआ। जयपुर हाउस निवासी मुरारी लाल वर्मा का महल शॉपिंग कांप्लेक्स में तीसरी मंजिल पर चांदी सफाई का प्लांट है। मंगलवार को कारीगर रवि बरौली अहीर और आकाश सेवला प्लांट में चांदी की सफाई कर रहे थे। मुरारी लाल अपने बेटे अजय वर्मा के साथ कार्यालय में बैठे थे। चांदी की सफाई में कई रसायनों का प्रयोग होता है। कारीगरों द्वारा रसायनों का मिश्रण करने के दौरान तेजी से गैस बनने लगी। इससे कारीगरों और अजय की हालत बिगड़ गई। गैस के प्रभाव से काफी देर तक लोग गैलरी में पड़े कारीगरों के पास जाने का साहस नहीं जुटा सके।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गए और घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी ले गई। वहां रवि और आकाश को मृत घोषित कर दिया गया। अजय की हालत गंभीर है।और उनका इलाज जारी है। पुलिस ने प्लांट से दो कट्टियां बरामद की हैं। जिनकी जांच की जा रही है।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, February 20, 2024

थाना नीमगांव पुलिस द्वारा,03 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी । पुलिस अधीक्षक  खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 20.02.2024 को थाना नीमगांव पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त 1. नन्हे पुत्र सटल्ले 2. सरुचे पुत्र वंशी सर्वनिवासीगण ग्राम मुडिया थाना नीमगांव जनपद खीरी को मु0नं0 1846-15 राज्यप्रित सियाराम धारा 380 आईपीसी थाना नीमगांव जनपद खीरी व अभियुक्त 3. मतीउल्ला उर्फ कल्लू पुत्र अतीउल्ला निवासी ग्राम सरैया थाना नीमगांव जनपद खीरी को मु0नं0 38-22/अप0सं0 218/21 राज्यप्रति मतीउल्ला उर्फ कल्लू धारा 8/2 NDPS एक्ट थाना नीमगांव जनपद खीरी को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा, 08 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी  
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 20.02.2024 को थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा 08 नफर वारण्टी अभियुक्तों 1. छंगा पुत्र त्रिलोकी निवासी सरैया विलियम थाना मोहम्मदी जनपद खीरी 2. बलराम पुत्र लालाराम निवासी रजवापुर थाना मोहम्मदी खीरी 3. मलिखान पुत्र कन्धई निवासी भोगियापुर थाना मोहम्मदी खीरी 4. सिपाहीलाल द्विवेदी पुत्र स्व0 लालबहादुर निवासी बरा रोड पूर्वी लखपेडा कस्बा व थाना मोहम्मदी जनपद खीरी 5.अरुण कुमार पुत्र रमेशचन्द्र निवासी रेहरिया थाना मोहम्मदी जनपद खीरी 6. गोलाई पुत्र श्री प्रकाश निवासी शिवपुर थाना मोहम्मदी जनपद खीरी 7. रामरतन पुत्र श्यामलाल निवासी रछेला वाजिदपुर थाना मोहम्मदी जनपद खीरी 8. सरवन उर्फ सरनाम पुत्र निरंजन निवासी फरेन्दा थाना मोहम्मदी जनपद खीरी को गिरफ्तार कर वेधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

मोहम्मदी तहसील सभागार में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी - खीरी। आज दिन मंगलवार को मोहम्मदी तहसील सभागार में  संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। खीरी जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा मोहम्मदी तहसील सभागार में उपस्थित रहकर संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की गई। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 33 शिकायतें प्राप्त हुई। राजस्व विभाग की 04 शिकायतों का तो हम भी पूजा अधिकारी डॉ0 अवनीश कुमार के द्वारा मौके पर ही विस्तार किया गया। प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग की 12, पुलिस विभाग की 08, नगर पालिका की 02,  विकास विभाग की 04, पूर्ति विभाग की 06, गन्ना विभाग की 01 कुल 33 शिकायतों में सर्वाधिक राजस्व विभाग की 12 शिकायतें प्राप्त हुई। आज संपूर्ण समाधान दिवस में सभी विभागों के जिला एवं मोहम्मदी तहसील व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नगर निगम कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया

रिपोर्ट - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर ।  नगर आयुक्त महोदय कामता प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आज दिनांक 20.02.2024 दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे से 02 बजे तक सिस्टेमैटिक एडमिनस्ट्रेटिव, मैकेनिज्म, ब्रिगिंग, हैपीनेन्स एण्ड वैल्यू (सम्भव) के अन्तर्गत नगर निगम कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर क्षेत्र के जन-सामान्य द्वारा जन-सुनवाई दिवस में सम्मलित होकर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश बिन्दू एवं कर विभाग से सम्बन्धित अपनी-अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को रखा गया। जन-सुनवाई दिवस में नगर क्षेत्र से प्राप्त जन समस्याओं-शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना गया व जन-समस्याओं का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुये संबन्धित विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर जन-सामान्य की संतुष्टि, समदृष्टि को ध्यान में रखते हुये ससमय निस्तारण कराया जायें। जन-सुनवाई दिवस में 04 समस्यायें / शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर ही 03 समस्यायों / शिकायतों का निस्तारण कराया गया। जिसके उपरान्त जन-मानस द्वारा सम्भव के अन्तर्गत कराई गई समस्या के शीघ्र निस्तारण हेतु नगर निगम के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। 
समस्त नगरवासियों से अपील की गई कि प्रत्येक मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित होने वाले जन-सुनवाई दिवस में सकिय प्रतिभाग कर नगर निगम शाहजहाँपुर द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं से सम्बन्धित समस्याओं को रख सकते है, जिनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा। जन सुनवाई दिवस में अपर नगर आयुक्त एस0के0 सिंह, उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी, मुख्य अभियंता सिविल एस0के0 अम्बेडकर, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, अधिशासी अभियंता निर्माण आशीष त्रिवेदी एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील तिलहर में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न

शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश। राशन कार्ड की अधिक शिकायतें आने पर आपूर्ति निरीक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही के दिये निर्देश।

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील तिलहर में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों व समस्याओं को सुना तथा उनका गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। तहसील तिलहर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 75 शिकायतें प्राप्त हुयी, जिसमें से 6 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जिलाधिकारी ने शेष प्रकरणों को ससमय निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्यतः राजस्व, आपूर्ति,  पुलिस, कृषि विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, समाज कल्याण, कृषि आदि विभागों से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए। राशन कार्ड सम्बन्धित अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर आपूर्ति निरीक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर प्रभावी समाधान किया जाना शासन की प्राथमिकता है, जिसके क्रम में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। किसी भी दशा में पात्रों को योजनाओं से बंचित नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करके शिकायतकर्ताओं को अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि जो प्रकरण मौके पर निस्तारित होने वाले है उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण मौके पर ही सुनिश्चित कराया जाए तथा लाभार्थीपरक योजनाओं से मौके पर ही पात्रों को लाभन्वित कराया जाये। उन्होने कहा कि जिन प्रकरणों में फील्ड विजिट की आवश्यकता है उनका निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुये कहा कि लापरवाही करने वालों और निस्तारण में शिथिलता बरतने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शिकायतकर्ताओं की शिकायतों एवं समस्याओं को सुने तथा उनका प्रभावी निस्तारण कराने के साथ उन्हें पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक  अशोक मीणा, डीएफओ  प्रखर गुप्ता, उप जिलाधिकारी तिलहर  अंजलि गंगवार, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अवधेश राम, जिला पंचायत राज अधिकारी  घनश्याम सागर, तहसीदार तिलहर जेपी यादव, डीएसओ ओम हरी उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
महराजगंज रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ तहसील महाराजगंज में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने बारी-बारी से लोगो की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में जनता की समस्याओं का निस्तारण करें। जिससे कि लोगों को बार-बार समाधान दिवस में न आना पड़े। जिलाधिकारी के सामने बिजली, पानी, सड़क,सुरक्षा,पेंशन, विकास, राजस्व से संबंधित मामले आए। उन्होंने इन मामलों को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की जनता की समस्याओं का गुणवत्ता परक निस्तारण किया जाए। लोगो को बेवजह परेशान ना किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने लोगों की सुरक्षा संबंधी मामलों को सुनते हुए निर्देश दिया कि सभी पुलिस अधिकारी अपने थानों में लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुने। महिलाओं और बच्चों के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए। लोगों की सुरक्षा पुलिस विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वीरेंद्र सिंह,उप जिलाधिकारी महाराजगंज, सीओ महाराजगंज, तहसीलदार नायब तहसीलदार तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की नगर कार्यकारणी का हुआ विस्तार सन्दीप मिश्रा एडवोकेट बने विधिक सलाहकार

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रायबरेली इकाई की नगर कार्यकारिणी का विस्तृत विस्तार नगर अध्यक्ष केके गुप्ता और नगर महामंत्री अब्दुल वाहिद के नेतृत्व में एक स्थानीय होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री राज नारायण अग्रहरि एवं प्रदेश मंत्री सोनू वर्मा एवम प्रदेश नगर कार्यकारणी सदस्य के तौर पर रहे। इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष के के गुप्ता और महामंत्री अब्दुल वाहिद ने कहा कि जिले में तमाम व्यापारी संगठन चल रहे हैं लेकिन जिले में सामाजिक और व्यापारियों की समस्याओं को सबसे ज्यादा उठाने का काम अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा के अनुरूप जिले से लेकर शहर तक और शहर के बाद प्रदेश तक के व्यापारियों को अपने संगठन में जोड़ने का उद्देश्य लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने जो कदम उठाया है ।उसके लिए हम सब उनके कदम से कदम मिलाकर साथ चलने के लिए कटिबद्ध हैं। इस विस्तार समारोह में उपस्थित व्यापारियों से प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा ने कहा कि किसी भी संगठन को मजबूत करने के लिए उसकी सबसे निचली इकाई को मजबूत होना बहुत ज्यादा जरूरी है और केके गुप्ता को जब से नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है उसके बाद से लगता है कि नगर कार्यकारणी राष्ट्रीय नीति पर सबसे मजबूती से काम कर रही है और लगातार व्यापारियों के हितों में संघर्ष को अपना संघर्ष बनाकर न्याय दिलाने का भी काम भी कर रही है। नगर कार्यकारिणी के विस्तार में मोहम्मद शकील कोषाध्यक्ष, मनोज दुबे एवं वीके रावत को वरिष्ठ  उपाध्यक्ष बनाया गया। वही आलोक सिंह ,सोम प्रकाश अग्रहरि, स्वप्निल गुप्ता ,चंद्रिका शर्मा, रितेश रस्तोगी, दोस्त मोहमद राईनी ,प्रशांत मिश्रा, स्वप्निल गुप्ता, अभिषेक गुप्ता,शिवेंद्र सिंह,विनोद कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष का पद दिया गया है। इसी क्रम में विधिक सलाहकार एवम मीडिया प्रभारी के रूप में सन्दीप मिश्रा एडवोकेट को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है । जबकि सुधीर निगम ,दिनेश चंद्र ,आशीष शर्मा एवं अमित साहू को संगठन मंत्री के तौर पर नियुक्त किया गया है।  इसी तरह दिनेश शर्मा एवं अरविंद कुमार को मंत्री मनोनीत किया गया है।इस अवसर पर जिला वरिष्ठ महामंत्री संदीप शुक्ला,जिला महामंत्री प्रभाकर गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता, महिला जिला अध्यक्ष  राजकुमारी सिंह, युवा जिला महिला अध्यक्ष प्रियंका अवस्थी, युवा नगर अध्यक्ष दिलदार राइनी ,संदीप जैन मुकेश अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा काफिले के साथ राहुल गांधी पहुंचे रायबरेली

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। पूरे भारत सहित जहां प्रत्येक जनपद में इस वक्त राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चरम स्तर पर है तो वही आज 60 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए अमेठी से रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी जहां उनका सबसे पहले कांग्रेसियों ने राही में स्वागत किया तत्पश्चात रायबरेली के गोल चौराहा सिविल लाइन डिग्री कॉलेज कहारों का अड्डा त्रिपुला चौराहा, गंगागंज, हरचंदपुर, बछरावां में समस्त लाखों की संख्या में उपस्थित होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर फूल मालाओं व ढोल नगाड़े के साथ अपने प्रिय राहुल गांधी का स्वागत किया।जहां उनकी न्याय यात्रा में कांग्रेस प्रतिनिधि के एल शर्मा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं ऐसे तमाम उच्च नेता उनकी न्याय यात्रा में उपस्थित रहे।।सांसद सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में राहुल गांधी के पहुंचेते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखने को मिला। वही वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांग्रेस कार्यकर्ता और नौजवान युवकों से खास बातचीत कि जहां सभी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और तमाम आरोप लगाए और कहा अबकी बार कांग्रेस सरकार।