जनपद शाहजहाँपुर को 5360 करोड़ के निवेश का लक्ष्य आवंटित किया गया था, जिसके सापेक्ष जनपद में 6911.62 करोड़ निवेश धरातल पर
जनपद शाहजहाँपुर पुरे प्रदेश में तीसरा सबसे अधिक निवेश करने वाला जिला
निवेश एवं नये उद्योगो से होगा 9000 से अधिक रोजगार का सृजन
शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 19.02.2024 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 4.0 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा उ०प्र० में 35.00 लाख करोड़ रूपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने हेतु डिजिटली शिलान्यास किया गया। जिसका सजीव प्रसारण जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सभी अधिकारियों एवं उद्यमियों ने देखा। कार्यक्रम के दौरान सभी उद्यमियों ने जनपद में निवेश करने हेतु अपने विचारो तथा अनुभवों को साझा किया तथा प्रशासन के सहयोग की सराहना की। इस दौरान उपायुक्त उद्योग ने जीबीसी कार्यक्रम में उपस्थित सभी निवेशको को सम्मानित किया तथा जनपद में निवेश करने व उनके विश्वास के प्रति आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जीबीसी 4.0 कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जनपद शाहजहाँपुर को 5360 करोड़ के निवेश का लक्ष्य आवंटित किया गया था, जिसके सापेक्ष जनपद में 6911.62 करोड़ का निवेश किया गया है, जिससे लगभग 6679 नव रोजगार सृजित होगे। जनपद शाहजहाँपुर जीबीसी हेतु प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। शाहजहाँपुर से रू0-10.00 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाली कुल 36 इकाईयाँ जिनका निवेश कुल 6709.00 करोड़ एवं रोजगार सृजन 4646 है, जो कि आज इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में प्रतिभाग कर रही है जहां उनको जनपद एवं प्रदेश में निवेश हेतु अग्रणी भूमिका निभायें जाने के लिए सम्मानित किया गया। जनपद शाहजहाँपुर से ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के आयोजन के अन्तर्गत 10.00 करोड़ से कम का निवेश करने वाली कुल 62 इकाईयों के द्वारा जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया गया। जिनके द्वारा कुल निवेश 202.00 करोड़ के सापेक्ष 2033 का रोजगार सृजन प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उक्त सभी उद्योगों के स्थापित होने से जनपद में निवेश, औद्योगिकीकरण के साथ ही जनपद में रोजगार सृजित होने की अपार सम्भावनाओं को भी बल मिलेगा। उन्होने निवेशकों को विश्वास रखने तथा जनपद में निवेश करने पर आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुये कहा कि उद्योगो को संचालित करने में सुरक्षा सहित किसी भी समस्या में प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी एसबी सिंह ने सभी निवेशकों का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद किया। उन्होने कहा कि निवेशको को जहां भी आवश्यकता होगी प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग किया जायेगा। उन्होने कहा कि यह उद्यमियों की आकाक्षाओं एवं विश्वास का निवेश है। शाहाजहाँपुर के प्रति विशवास से उद्यमियों में उत्साह बना है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उपायुक्त उद्योग सहित उद्यमी एवं निवेशक उपस्थित रहे।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र