Translate

Tuesday, June 8, 2021

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्र के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 8 जून 2021 को थाना दमोह पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अंबिका प्रसाद सोनकर पुत्र फूलचंद निवासी लालीपुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर को एक अदद तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर तथा एक अदद मिस कारतूस 12 बोरका थाना क्षेत्र के डलमऊ घाट के पास से पुलिस टीम डलमऊ द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिस के विरुद्ध थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हेल्थ कचव के रूप में कराये कोविड वैक्सीन टीकाकरण

मीडिया बन्धुओं ने निर्धनों को केला आम फल किये वितरण

रायबरेली। जहानाबाद पंचमुशी मन्दिर व उसके इर्द-गिर्द कोविड संक्रमण-19 बचाव को देखते हुए एक दर्जन मीडिया बन्धुओं ने संयुक्त रूप से बड़ा मंगलावार को निर्धनों तथा आत-जाते हुए लोगों को केला, आम, फल, लड्डू, बिस्कुट आदि भक्ति भाव से वितरित किया। कार्यक्रम का आयोजन पत्रकार नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, संदीप मिश्र, ज्ञान प्रकाश तिवारी, सिराज अहमद, वरूण बाजपेयी आदि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पत्रकार नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि केला, फल आदि वितरण का उद्देश्य निर्धनों आम आदमी के प्रति प्रेम त्याग परोकार भक्ति भाव की भावना को आधिक तीव्र कर जनकल्याण मानव कल्याण को बढ़ाना है। मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि निर्धनों-गरीबों की सेवा सबसे बड़ी सेवा के साथ ही पुण्य का काम भी है। मीडिया बन्धुओं द्वारा निर्धनों को फल मुहैय्या कराया जाना प्रशसनीय कार्य है। उपस्थित जनों व आने जाने वाले लोगों को उ0प्र0 सरकार की कल्याणकारी लाभपरक योजनाओं की पुस्तके भी भेट की और कहा कि सरकार की योजनाओं को जाने और उसका लाभ लेने के साथ ही स्वास्थ्य रक्षा के कवच रूपी कोविड वैक्सीन टीकाकरण भी अवश्य लगवाये।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

18 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट निकट पर्यवेक्षण में अवैध मादक द्रव्य की बिक्री व तस्करीके विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 8 जून 2021 को थाना मिल एरिया पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रंजीत वर्मा पुत्र राजाराम वर्मा निवासी गड़हरा पुरवा थाना हरचंदपुर जनपद रायबरेली व दीपक शुक्ला पुत्र रामकिशोर शुक्ला निवासी शक्तिनगर थाना मिल एरिया रायबरेली को 18 ग्राम अवैध इस समय के साथ थाना क्षेत्र के शारदा नहर पुल के पास से पुलिस टीम मिल एरिया द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना अस्थानी पर क्रमशः संबंधित धाराओं में पदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 से बचाव व इलाज की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखे: डीएम

कोविड वैक्सीन टीकाकरण कराये शत-प्रतिशत: वैभव श्रीवास्तव

रायबरेली। प्रदेश सरकार की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में सफल रही है। प्रदेश सहित जनपद में भी कोरोना संक्रमण की दर में कमी और किवरी दर में लगातार वृद्धि के साथ ही निरन्तर एक्टिव मामलों में कमी हो रही है। सभी के सहयोग व जागरूकता के प्रयास से कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम में सफलता मिली है इसे निरन्तर बनाये रखना है तथा संक्रमण चैन को हर स्तर पर तोड़ कर प्रभावी प्रसास भी जारी रखना है। जनपद में कोरोना वैक्सीन बूथो पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है जागरूक व्यक्ति होने के नाते कोरोना वैक्सीन शत-प्रतिशत लगाने में आगे आये तथा जनपद प्रदेश व देश कोरोना से मुक्त कराये। यह बात जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने एन0आई0सी0 में आयोजित अधिकारियों की बैठक में बताते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव ओर इलाज की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखते हुए कोविड वैक्सीन टीकाकरण्ण शत-प्रतिशत कराये। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि मीडिया बंधुओं, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों आदि के टीकाकरण आदि के साथ ही आम जनता के सर्वाधिक सम्पर्क में आने वाले कामगारों जैसे ठेला खोमचे वाले, सब्जी बेचने वाले, दुकानदार, रिक्शा, ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर चालक, दूध विक्रेताओं आदि के टीकाकरण के भी विशेष प्रबंध किये जाए। कोरोना वाॅरियर और हेल्थ वर्कर आदि जिन्होंने कोविड टीकाकरण टीके की दूसरी डोज नहीं ली है उन्हें प्रेरित कर टीकाकरण की दूसरी डोज भी समय से लगवा दे। उन्होंने कहा जनपद में कोरोना अनलाॅक के तहत अनावश्यक लोग न घूमे तथा मास्क व सोशल डिस्टेन्स का पालन अवश्य करे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी दिनों में होने वाले सघन वृक्षारोपण की भी सभी तैयारी दुरूस्त रखे। समयबद्ध तरीके से विकास व निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर भी नियमानुसार पूरा करवाले। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, ईओ नगर पालिका परिषद, डीएफओ, डीडी सूचना प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शाहजहाँ पुर बाल विकास विभाग में पौष्टिक आहार घोटाला

शाहजहांपुर। बाल विकास परियोजना शाहजहांपुर शहर क्षेत्र में लाभार्थियों को दिया जाने वाला पौष्टिक आहार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है बीते माह खाद्यान्न सामग्री सभी केंद्रों पर वितरण की गई थी किंतु इस माह जून में बाटी जाने वाली खाद्य सामग्री नगर क्षेत्र के मात्र 26 केंद्रों पर ही उपलब्ध कराई गई जबकि नगर क्षेत्र में 300 से अधिक आंगनवाड़ी केंद्र हैं बाकी केंद्रों पर अभी तक कोई भी सामग्री नहीं दी गई है जबकि लाभार्थी सामग्री पाने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं विभागीय अधिकारी सब कुछ जानने के बावजूद कानों में तेल डाले बैठे हैं अपुष्ट सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन का लाभ उठाकर बताया जा रहा है बाकी केंद्रों की सामग्री विभागीय अधिकारियों ने बाजार में बेच दी है इन आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता लगेगा लेकिन यह सत्य है कि अभी तक किसी भी केंद्र पर खाद्य सामग्री नहीं पहुंची है लाभार्थी भटक रहे हैं विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

रिपोर्ट : रमेश शंकर पांडेय
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व दलित परिषद ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन और अवैध कब्जा दरियों पर कसा जाए शिकंजा की मांग की

लेखपाल व गुरवारा चौकी इंचार्ज की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर किया जा रहा है अवैध कब्जा

रायबरेली। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेशों के बाद भी भू माफिया हैं सक्रिय लेखपाल व चौकी इंचार्ज की मिलीभगत से लगातार भू माफिया जमीनों पर कर रहे हैं कबजा कल दिनाँक 8 जून 2021 को सुबह ११ बजे से जिला अधिकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विश्व दलित परिषद् उत्तर प्रदेश के द्वारा अवैध कब्जेदारो से सरकारी जमीन बचाओ अभियान कार्यक्रम के तहत डलमऊ तहसील के अन्तर्गत ग्राम टोंक में स्थित सरकारी वन विभाग की जमीन को क्षेत्रीय लेखपाल, और घुरवारा पुलिस चौकी इंचार्ज की सांठ गांठ से स्थानीय भू-माफियाओं के द्वारा अवैध कब्जा करवाने के विरोध में उक्त सरकारी वन विभाग की जमीन को अवैध कब्जेदारो से मुक्त कराने हेतु किया जायेगा सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार के नोडल प्रधानाचार्य आर एन तिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत जनपद में स्थित समस्त राजकीय /निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में प्रशिक्षणरत निम्न सूचना तत्काल अपने संबंधित संस्थान में दें

रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार के नोडल प्रधानाचार्य आर एन तिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत जनपद में स्थित समस्त राजकीय /निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में प्रशिक्षणरत निम्न सूचना तत्काल अपने संबंधित संस्थान में दें अट्ठारह वर्ष की उम्र तक ऐसे सभी प्रशिक्षर्थी जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से महामारी में हो गई हो उनके माता-पिता में से एक की मृत्यु 1 मार्च 2020 से पूर्व हो गई थी तथा दूसरे की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण महामारी के दौरान हो गई हो जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु 1 मार्च 2020 से पूर्व हो गई तथा उनके वैध संरक्षक की मृत्यु कोविड-19 में महामारी के दौरान हो गई हो तथा 18 साल की उम्र तक के सभी प्रशिक्षणार्थी जिन्होंने कोविड-19 के कारण माता-पिता ऐसे आय अर्जित करने वाले अभिभावक को खो दिया हो तथा वर्तमान में जीवित माता-पिता सहित परिवार की आय ₹200000 प्रति वर्ष से अधिक ना हो ऐसे शिक्षार्थी अपने अभिलेखों के साथ शिक्षण संस्थान में जमा कर दें जिसे उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके तथा अधिक से अधिक शिक्षार्थी लाभ उठा सकें।।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीड़ित ने दिया तहरीर बताया कि विपक्षीगढ़ ने मोटरसाइकिल छीनी और जान से मारने की कोशिश की 4500 रु भी छीने

महराजगंज,रायबरेली। क्षेत्र में अपराध कम नही हो रहा है एक के बाद एक वारदातें आ रही सामने, कोतवाली क्षेत्र में लूट की घटना से सनसनी फैल गयी। क्षेत्र में अपराधियों के हौंसले बुलंद है अपराध नियंत्रण करने में कोतवाली पुलिस पूरी तरह फैल हो गयी है। पीड़ित प्रार्थी पवन कुमार पुत्र चौहान निवासी ग्राम नहर कोठी जमालपुर थाना फुरसतगंज जिला अमेठी ने आरोप लगाया है बृजेश कुमार यादव, अमरेश यादव, राजू यादव निवासी ग्राम पूरे गुमान मजरे ओनई जंगल के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। प्रार्थी द्वारा कोतवाली पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में कहा प्रार्थी अपनी दवा के लिये थुलवासा आ रहा था तभी जेतुआ टप्पे के पास फोन आ गया था प्रार्थी बात करने लगा इसी बीच विपक्षीगण व कई अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी की मोटरसाइकिल ले जाते देखा विपक्षीगण लूट के उद्देश्य से मोटरसाइकिल ले जा रहे थे जब प्रार्थी वहां पर गया तो विपक्षीगणों द्वारा प्रार्थी को लात घूसों से मारने लगे गाली गलौज करते हुए मोबाइल फोन व 4500 रुपए भी निकाल लिया जब प्रार्थी चिल्लाया तो सभी व्यक्ति वहां से भाग निकले इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी थूलवासा पर की गई लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है, जिससे प्रार्थी काफी हैरान व परेशान है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जेल से छूटकर आए अभियुक्त ने आरोप लगाने वाली 35 वर्षीय महिला को कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी

महराजगंज, रायबरेली। दिन ब दिन अपराध बढ़ता जा रहा है कब कहां लाठी डंडा चल जाए, कब किसकी हत्या हो जाए, कब लूट हो जाए पता ही नही चलता, इन दिनों महराजगंज कोतवाली चर्चा में है, एक के बाद एक वारदातों से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। जानकारी के अनुसार बीती रात कोतवाली क्षेत्र के ककरहिया मजरे दौतरा में जमानत पर जेल से छूटकर आए अभियुक्त ने आरोप लगाने वाली 35 वर्षीय महिला को कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी। घटना की जानकारी होते ही महराजगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँची। कई घंटे बाद कड़ी मशक्कत करने पर आरोपी अभियुक्त रामखेलावन को गांव से गिरफ्तार कर लिया। गीता देवी पत्नी रामफेर सोमवार की देर शाम अपने घर पर बाहर बैठी हुई थी तभी अभियुक्त रामखेलावन पुत्र चौहान कुल्हाड़ी लेकर आ गया और उसे देखते ही गालियां देते हुए उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला करना शुरू कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव कोतवाली पहुंचे उसके बाद प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह के साथ घटना स्थल पहुंच कर जांच पड़ताल किया और पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा संबंधित मामले में कड़ी कार्यवाही की जायगी और गहनता से जांच पड़ताल किया जा रहा है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

10 हजार का इनामिया शातिर अपराधी अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के गुजर नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के अंतर्गत आज दिनांक 8 जून 2021 को थाना हरचंदपुर पुलिस टीम द्वारा थाना गुरबक्श गंज पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 26/2000 की धारा 307 भादवी धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम का वांछित तथा ₹10000 का इनाम है शातिर अपराधी धीरज पासी पुत्र रामहेत पासी निवासी ग्राम कासोखास थाना हरचंदपुर जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र के सोहाईबाग तिराहा बात से पुलिस टीम हरचंदपुर द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया है के जामा तलाशी पर कब्जे से 01अदद देसी तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद कर जिसके संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना हरचंदपुर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र