Translate

Tuesday, June 8, 2021

विश्व दलित परिषद ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन और अवैध कब्जा दरियों पर कसा जाए शिकंजा की मांग की

लेखपाल व गुरवारा चौकी इंचार्ज की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर किया जा रहा है अवैध कब्जा

रायबरेली। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेशों के बाद भी भू माफिया हैं सक्रिय लेखपाल व चौकी इंचार्ज की मिलीभगत से लगातार भू माफिया जमीनों पर कर रहे हैं कबजा कल दिनाँक 8 जून 2021 को सुबह ११ बजे से जिला अधिकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विश्व दलित परिषद् उत्तर प्रदेश के द्वारा अवैध कब्जेदारो से सरकारी जमीन बचाओ अभियान कार्यक्रम के तहत डलमऊ तहसील के अन्तर्गत ग्राम टोंक में स्थित सरकारी वन विभाग की जमीन को क्षेत्रीय लेखपाल, और घुरवारा पुलिस चौकी इंचार्ज की सांठ गांठ से स्थानीय भू-माफियाओं के द्वारा अवैध कब्जा करवाने के विरोध में उक्त सरकारी वन विभाग की जमीन को अवैध कब्जेदारो से मुक्त कराने हेतु किया जायेगा सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार के नोडल प्रधानाचार्य आर एन तिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत जनपद में स्थित समस्त राजकीय /निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में प्रशिक्षणरत निम्न सूचना तत्काल अपने संबंधित संस्थान में दें

रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार के नोडल प्रधानाचार्य आर एन तिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत जनपद में स्थित समस्त राजकीय /निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में प्रशिक्षणरत निम्न सूचना तत्काल अपने संबंधित संस्थान में दें अट्ठारह वर्ष की उम्र तक ऐसे सभी प्रशिक्षर्थी जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से महामारी में हो गई हो उनके माता-पिता में से एक की मृत्यु 1 मार्च 2020 से पूर्व हो गई थी तथा दूसरे की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण महामारी के दौरान हो गई हो जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु 1 मार्च 2020 से पूर्व हो गई तथा उनके वैध संरक्षक की मृत्यु कोविड-19 में महामारी के दौरान हो गई हो तथा 18 साल की उम्र तक के सभी प्रशिक्षणार्थी जिन्होंने कोविड-19 के कारण माता-पिता ऐसे आय अर्जित करने वाले अभिभावक को खो दिया हो तथा वर्तमान में जीवित माता-पिता सहित परिवार की आय ₹200000 प्रति वर्ष से अधिक ना हो ऐसे शिक्षार्थी अपने अभिलेखों के साथ शिक्षण संस्थान में जमा कर दें जिसे उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके तथा अधिक से अधिक शिक्षार्थी लाभ उठा सकें।।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीड़ित ने दिया तहरीर बताया कि विपक्षीगढ़ ने मोटरसाइकिल छीनी और जान से मारने की कोशिश की 4500 रु भी छीने

महराजगंज,रायबरेली। क्षेत्र में अपराध कम नही हो रहा है एक के बाद एक वारदातें आ रही सामने, कोतवाली क्षेत्र में लूट की घटना से सनसनी फैल गयी। क्षेत्र में अपराधियों के हौंसले बुलंद है अपराध नियंत्रण करने में कोतवाली पुलिस पूरी तरह फैल हो गयी है। पीड़ित प्रार्थी पवन कुमार पुत्र चौहान निवासी ग्राम नहर कोठी जमालपुर थाना फुरसतगंज जिला अमेठी ने आरोप लगाया है बृजेश कुमार यादव, अमरेश यादव, राजू यादव निवासी ग्राम पूरे गुमान मजरे ओनई जंगल के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। प्रार्थी द्वारा कोतवाली पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में कहा प्रार्थी अपनी दवा के लिये थुलवासा आ रहा था तभी जेतुआ टप्पे के पास फोन आ गया था प्रार्थी बात करने लगा इसी बीच विपक्षीगण व कई अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी की मोटरसाइकिल ले जाते देखा विपक्षीगण लूट के उद्देश्य से मोटरसाइकिल ले जा रहे थे जब प्रार्थी वहां पर गया तो विपक्षीगणों द्वारा प्रार्थी को लात घूसों से मारने लगे गाली गलौज करते हुए मोबाइल फोन व 4500 रुपए भी निकाल लिया जब प्रार्थी चिल्लाया तो सभी व्यक्ति वहां से भाग निकले इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी थूलवासा पर की गई लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है, जिससे प्रार्थी काफी हैरान व परेशान है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जेल से छूटकर आए अभियुक्त ने आरोप लगाने वाली 35 वर्षीय महिला को कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी

महराजगंज, रायबरेली। दिन ब दिन अपराध बढ़ता जा रहा है कब कहां लाठी डंडा चल जाए, कब किसकी हत्या हो जाए, कब लूट हो जाए पता ही नही चलता, इन दिनों महराजगंज कोतवाली चर्चा में है, एक के बाद एक वारदातों से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। जानकारी के अनुसार बीती रात कोतवाली क्षेत्र के ककरहिया मजरे दौतरा में जमानत पर जेल से छूटकर आए अभियुक्त ने आरोप लगाने वाली 35 वर्षीय महिला को कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी। घटना की जानकारी होते ही महराजगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँची। कई घंटे बाद कड़ी मशक्कत करने पर आरोपी अभियुक्त रामखेलावन को गांव से गिरफ्तार कर लिया। गीता देवी पत्नी रामफेर सोमवार की देर शाम अपने घर पर बाहर बैठी हुई थी तभी अभियुक्त रामखेलावन पुत्र चौहान कुल्हाड़ी लेकर आ गया और उसे देखते ही गालियां देते हुए उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला करना शुरू कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव कोतवाली पहुंचे उसके बाद प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह के साथ घटना स्थल पहुंच कर जांच पड़ताल किया और पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा संबंधित मामले में कड़ी कार्यवाही की जायगी और गहनता से जांच पड़ताल किया जा रहा है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

10 हजार का इनामिया शातिर अपराधी अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के गुजर नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के अंतर्गत आज दिनांक 8 जून 2021 को थाना हरचंदपुर पुलिस टीम द्वारा थाना गुरबक्श गंज पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 26/2000 की धारा 307 भादवी धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम का वांछित तथा ₹10000 का इनाम है शातिर अपराधी धीरज पासी पुत्र रामहेत पासी निवासी ग्राम कासोखास थाना हरचंदपुर जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र के सोहाईबाग तिराहा बात से पुलिस टीम हरचंदपुर द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया है के जामा तलाशी पर कब्जे से 01अदद देसी तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद कर जिसके संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना हरचंदपुर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जीआरपी प्रभारी राम मोहन रॉय को उनके स्थानांतरण होने पर दी गई विदाई

कानपुर। सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के अंतर्गत संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा जीआरपी प्रभारी श्री राम मोहन राय का स्थानांतरण होने उन्हें माला पहनाकर व बुके देकर उन्हें विदाई दी गई इस विदाई समारोह के दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर समन्वयक गौरव सचान द्वारा बताया गया कि जीआरपी प्रभारी श्री राम मोहन राय का रेलवे चाइल्ड लाइन को उनका संपूर्ण सहयोग हमेशा मिलता रहा है वह बच्चों के मामलों को बहुत ही गहनता से देखते थे ताकि किसी बच्चे के साथ कुछ गलत ना हो और उन्होंने हमेशा रेलवे चाइल्ड लाइन की गतिविधियों और कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और कार्य करने में सही गलत की पहचान बताई है रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर उनका हमेशा आभारी रहेगा इस विदाई समारोह मै रेलवे चाइल्ड लाइन निदेशक श्री कमल कांत तिवारी सीओ माननीय कमरुल हसन आरपीएफ प्रभारी श्री प्रद्युम्न कुमार ओझा रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे उमाशंकर प्रदीप पाठक अमिता तिवारी दिनेश सिंह रीता सचान संगीता सचान अनामिका मिश्रा विनीता वर्मा व समस्त जीआरपी आरपीएफ स्टाफ उपस्थित रहा।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, June 4, 2021

शुक्रवार से अस्पतालों में चालू हो जायेगी ओपीडी-डीएम

गोंडा। शासन के निर्देशों के क्रम में डीएम मार्कंडेय शाही ने जनपद के सभी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं शुरू करने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस का संकमण कम हुआ है किन्तु लगातार सावधानी बरतने की आवश्यकता है । यह सुनिश्चित करना होगा कि कोविड प्रोटोकाल का पालन हर जगह आवश्यक रूप से करवाया जाय । कोविड के साथ- साथ नान कोविड पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि अस्पतालों की गतिविधियों को सीमित किये जाने के कारण लोगों को चिकित्सकीय सुविधायें प्राप्त करने में कठिनाई का अनुभव हो रहा है । इसलिए समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल के साथ ओपीडी एवं आईपीडी सेवाएं 04 जून , 2021 से प्रारम्भ कर दी जाएंगी। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि सभी केन्द्रों में फीवर क्लीनिक पृथक से स्थापित की जायेगी, जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हांकित किया गया है , वहाँ नान कोविड के ओपीडी एवं आईपीडी सेवाएं प्रारम्भ कर दिये जाएंगे । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोई कोविड मरीज भर्ती हो तो उसे जनपद के एल-2 स्तर के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा एवं सेनाटाईजेशन की कार्यवाही करते हुए नान कोविड चिकित्सा का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। इसके अलावा समस्त प्रसव केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं के प्रसव का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा तथा उनके एन्टेनेटल परीक्षण का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया जाएगा। समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर यथास्थिति आपरेशन एवं प्रसव में सीजेरियन (सी सेक्शन) का कार्य भी प्रारम्भ करने के साथ ही जिला अस्पताल में सर्जिकल ओपीडी प्रारम्भ कर दिया जाएगा तथा मरीजों के आपरेशन भी प्रारम्भ कर दिये जाएँगे। जिला चिकित्सालयों में आपरेशन हेतु भर्ती भी प्रारम्भ कर दी जाएगी। आपरेशन से पूर्व रोगियों की टूनेट /आरटीपीसीआर जॉच करवाई जायेगी । ईएनटी एवं आँख के उपचार की ओपीडी के लिए पूर्व में ही आदेश दिये जा चुके है । अब इन ओपीडी को 02 घण्टे के बजाए अस्पताल के खुलने के पूरे समय तक चलाया जाएगा। अस्पतालों में पोस्ट कोविड केयर सेन्टर भी चलायें जाएँगे, जिनमें पूर्व में दिये गये आदेश के अनुसार फिजीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट एव मानसिक रोग विशेषज्ञ की टीम कार्य करेगी। जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर क्लीनिक/फ्लू कार्नर अवश्य स्थापित किया जाएगा। कोविड लक्षणमुक्त रोगियों का परीक्षण यहीं कराया जाए ताकि वे अन्य रोगियों से पृथक रहें । इन स्थानों पर परीक्षण किये जाने वाले रोगियों का कोविड टेस्ट अनिवार्य रूप से टूनेट अथवा एन्टीजेन के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा तथा समस्त स्वास्थ्य उप केन्द्र भी सुचारू रूप से कार्य करेंगे तथा लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध कराएँगे। वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सभी अस्पतालों की रंगाई-पुताई का कार्य 07 जून तक अवश्य पूर्ण हो जाए तथा कोई भी चिकित्सालय बिना चिकित्सक वा स्टाफ के ना हो।

रिपोर्ट : रशिम श्रीवास्तव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण 03 जून से 15 जून तक घटतौली या निर्धारित यूनिट के अनुसार खाद्यान्न न देने वाले कोटेदारों के खिलाफ होगी कार्यवाही

गोंडा। जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत माह जून 2021 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (फेज -3) के अन्तर्गत आवंटित खाद्यान्न का प्रथम चक्र में 03 जून से आगामी 15 जून तक सम्पन्न होने वाले वितरण के सम्बन्ध में सख्त निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी श्री शाही ने बताया कि पीएमजीकेएवाई(फेज -3) योजनान्तर्गत आवश्यक वस्तुओं का वितरण प्रथम चक्र माह जून 2021 की 03 तारीख से प्रारम्भ हो चुका है और 15 जून तक सम्पन्न होगा । वितरण के इस चक्र में अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों से सम्बद्ध यूनिटों पर 05 किग्रा प्रति यूनिट खाद्यान्न (03 कि ग्रा गेंहूँ , 02 कि ग्रा चावल) का निःशुल्क वितरण लाभार्थियों में किया जायेगा।। पीएमजीकेएवाई (फेज -3) के अन्तर्गत राशन कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा 13 जून 2021 से 15 जून के मध्य अनुमन्य वितरण की अन्तिम तिथि 15 जून होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण किया जायेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम -2013 के अन्तर्गत नियमित खाद्यान्न का वितरण माह जून 2021 के द्वितीय वितरण चक्र में सम्पन्न होना है। जिलाधिकारी ने समस्त उचित दर विकेताओं को निर्देशित किया है कि वे खाद्यान्न वितरण के प्रथम चक्र माह की 03 तारीख से 15 तारीख के मध्य तथा वितरण के द्वितीय चक्र में प्रत्येक दिन प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक अपनी दुकान खोलकर वितरण कराने हेतु नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में निर्धारित मानक के अनुसार आवश्यक वस्तुओं का वितरण करना सुनिश्चित करेगें। नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी द्वारा अपने आवंटित दुकान पर उपस्थित रहकर वितरण का कार्य कराया जा रहा है , अथवा नहीं की सतत निगरानी हेतु नोडल अधिकारियों को भी तैनात किया गया है, जो भ्रमणशील रहकर अपने क्षेत्रों में वितरण कार्य की समीक्षा करेगें तथा वस्तुस्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते रहेगें। डीएम ने कहा है कि यदि किसी उपभोक्ता अथवा जनसामान्य को विकेता के विरूद्ध किसी प्रकार की शिकायत हो, तो जिला पूर्ति कार्यालय / सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि किसी उचित दर विकेता द्वारा खाद्यान्न वितरण के सम्बन्ध में घटतौली / अनियमितता किये जाने की शिकायत प्रकाश में आती है, तो उसके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी ।

रिपोर्ट : रशिम श्रीवास्तव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, May 30, 2021

डीएम-एसपी ने देसी, विदेशी, बीयर शराब की दुकानों पर छापा, मचा हड़कंप

आबकारी अधिकारी समेत तहसील स्तरीय गठित समितियों ने चेक की लाइसेंसी दुकाने

लखीमपुर खीरी। रविवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ एलआरपी स्थित मॉडल शॉप एवं मेला रोड स्थित देशी शराब की दुकान पर छापा मारा। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर व आबकारी निरीक्षक (सदर) पंकज विवेक मौजूद रहे। सर्वप्रथम डीएम-एसपी एलआरपी स्थित मॉडल शॉप पहुंचे, जहां उन्होंने शराब की विभिन्न ब्रांड की बोतलों पर लगे बारकोड को स्वमं चेक किया। स्टॉक पंजिका को भी देखा। इसके बाद मेला रोड पर स्थित देसी शराब की दुकान पर जा पहुंचे। जहां डीएम-एसपी ने गंदगी देखकर घोर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए दुकान को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। वही स्टॉक रजिस्टर समेत बारकोड की जांच की। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने तहसील सदर, गोला व मोहम्मदी के देसी, विदेशी व बियर की दुकानों पर सघन छापेमारी की। उन्होंने शराब की दुकानों पर मौजूद ग्राहकों से भी वार्ता की। इस दौरान ग्राहकों ने प्रिंट रेट पर शराब मिलने की पुष्टि की। लाइसेंसी दुकानदारों के अभिलेख एवं स्टॉक कभी गहनता से परीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब विक्रय पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। श्री दिनकर ने निरीक्षण के दौरान देसी शराब की दुकानों पर गंदगी मिलने पर कड़ी फटकार लगाई।

# प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने जिले भर में चलाया विशेष प्रवर्तन अभियाान#

अपर मुख्य सचिव गृह, उप्र शासन के अनुपालन में जनपद खीरी में अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने के क्रम में डीएम एसपी के दिशा निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत रविवार को पूरे जिले में अभियान चला। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 पंकज विवेक द्वारा ग्राम चिमनी थाना खीरी में दबिश एवं 10 देशी शराब दुकान, 03 विदेशी मदिरा दुकान और 2 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रुद्र कांत मिश्र मय स्टाफ़ व थाना पसगवां स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से ग्राम सुखबसा थाना पसगवां में दबिश दी एवं साथ ही 10 देशी शराब दुकान, 04 विदेशी मदिरा दुकान और 03 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप मल्ल व जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 गिरीश कुमार मय स्टाफ और तिकोनिया एसओ ज्ञान प्रकाश व उपनिरीक्षक हुसैन रिजवी के साथ मय स्टाफ संयुक्त रूप से ग्राम रघुनगर, मझरा एवं कड़िया में दबिश दी। साथ साथ 04 विदेशी मदिरा दुकानों, 05 देशी शराब दुकानों व 04 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 केपी सिंह व क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने ग्राम पंजाब घाट चौराहा थाना संपूर्णानगर में दबिश दी और आबकारी दुकानों 07 देशी शराब, 06 विदेशी मदिरा दुकान एवं 03 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 पंकज विवेक ने ग्राम सहसपुर थाना गोला में दबिश दी। दबिश के दौरान आबकारी दुकानों 10 देशी शराब दुकानो, 02 विदेशी मदिरा दुकान और 01 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 रुद्र कांत मिश्र व एसडीएम मितौली दिग्विजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मितौली संदीप सिंह के साथ संयुक्त रूप से आबकारी दुकानों 01 देशी शराब दुकानों, 01 विदेशी मदिरा दुकान, 01 बीयर दुकानो का औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 संजय कुमार, एसडीएम धौरहरा, क्षेत्राधिकारी धौरहरा पीएन दुबे व प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल के साथ संयुक्त दबिश दी गई। मौके पर 01 देशी शराब, 01 विदेशी मदिरा दुकान और 01 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि जनपद में कुल 427 लीटर अवैध कच्ची शराब और 12500 किग्रा लहन बरामद किया गया। लहन मौके पर बरामद कर नष्ट कर दिया गया। कुल 17 अभियोग पकड़े गए जिनमे से 8 गिरफ्तार किए गए और 2 जेल भेजे गए। साथ ही साथ जनपद में आबकारी दुकानों का क्षेत्र में स्थित आबकारी निरीक्षको और एस डी एम सदर, एस डी एम धौरहरा और एस डी एम मितौली एवं जिला आबकारी अधिकारी खीरी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिनमे 31 देशी शराब दुकान, 22 विदेशी मदिरा दुकान, 15 बीयर की दुकाने शामिल है।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उप्र ने ली वर्चुअल बैठक

पीएम कौशल विकास योजना-3.0 में छह जॉब रोल के होने वाले प्रशिक्षण की समीक्षा, दिए निर्देश
लखीमपुरर खीरी। शनिवार को राज्यमंत्री, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उप्र कपिल देव अग्रवाल ने लखनऊ मण्डल के संयुक्त निदेशक, जिला समन्वयक व एम.आई.एस. मैनेजर के साथ वर्चुअल बैठक कर विभागीय समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यमंत्री ने कोविड-19 दृष्टिगत ज़िले के इच्छुक युवक व युवतियों को पीएम कौशल विकास योजना-3.0 के तहत इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन-बेसिक, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जी.डी.ए.), जी.डी.ए. एडवांसड (सर्टिकल केयर), होम हेल्थ ऐड, मेडिकल इक्यूपमेंट टेक्नोलाॅजी असिस्टेंट व फ्लोमोटोमिस्ट जाॅब रोल में अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण एवं दो माह की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य सरकारी चिकित्सालय पर ऑन जॉब ट्रेनिंग कराया जाना है।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेने वाले युवा पूरे मनोयोग से कोविड वैश्विक महामारी के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करें। इसके लिये युवाओं को 02 माह का आन जाॅब प्रशिक्षण देकर सरकार सीएचसी, पीएचसी व अन्य सरकारी चिकित्सालय में तैनाती देने का मन बना रही, जहां पर वह प्रशिक्षण के बाद आवश्यकता पड़ने पर पैरामेडिकल स्टाफ के रूप में काम लेगी। जिसका प्रशिक्षण माह जून से शुरू होगा। प्रशिक्षण को लेकर कौशल विकास के प्रशिक्षण केन्द्रों की व्यवस्था को परखने के साथ-साथ उनके ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर के प्रमाण-पत्र प्रशिक्षक है। इसकी जांच कर ली जाए, ताकि कम समय में युवाओं को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में पूरी जानकारी हो सके। लखनऊ मण्डल के संयुक्त निदेशक एस.सी. तिवारी ने राज्यमंत्री को अवगत कराया कि जनपद खीरी में 28 मई तक 70 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण हेतु आवेदन जमा किया है।आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है। इस वर्चुअल बैठक में उप्र कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक डॉ ओम प्रकाश गुप्त, व एम.आई.एस. मैनेजर आशीष कुमार त्रिपाठी भी जुड़े।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र