Translate

Saturday, May 29, 2021

कोरोना मुक्त करने के लिए सभी अधिकारी निष्ठा के साथ कार्य करें : डीएम

उन्नाव। सजग प्रहरी जिस तरह से अपने संरक्षक को सुरक्षित रखता है उसी तरह से सजग शासक अपनी सक्रियता और लगन से अपने निवासियों की रक्षा करता है, जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की कोशिश है कि इस महामारी के दौर में उनके नागरिक सुरक्षित रहे, इसी कारण प्रतिदिन वह टीम -9 की (कोविड-19 के प्रबन्धन से जुड़ी टीम है) उसकी  समीक्षा करते है, इस समीक्षा के दौरान उन पहलूओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है जो इस महामारी को रोकने में अवरोध पैदा कर रहा है, साथ ही इस बात से जिलाधिकारी अवगत होते है कि जनपद में आज इस महामारी से कितने मरीज ठीक हुए और कितने मरीज ग्रसित हुए, साथ ही अस्पतालों की व्यवस्था और मरीजों के लिए स्थापित कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, निगरानी समिति इत्यादि की कार्यप्रणाली कैसी है और कैसे इसे और बेहतर बनाया जा सकता है। समीक्षा के दौरान यह मालूम चला कि जनपद में कुल 783 मरीज एक्टिव बचे है जो हमारे बेहतर प्रबन्धन को दर्शाता है, हमारे यहां एल-1 में कोई मरीज नही है, जबकि एल-2 में चार मरीज और प्राइवेट में तीन मरीज है, होमआइसोलेशन में 48 है, इसके अलावा कुल आज 5352 सैम्पल लिए गये, जिसमें 33 पाॅजिटिव मरीज पाये गये, इस समय जनपद में 57 कन्टेन्टमेन्ट जोन है, जहां पर कोविड-19 के समस्त नियमों का पालन कराया जा रहा है, सेनेटाइजेशन लगातार हो रहा है, इस समय जनपद में 72 आरआरटी सक्रिय है, साथ ही आईसीसीसी से लगातार काॅल की जा रही है, जिलाधिकारी ने इस पर आईसीसीसी के डाक्टरों, उप जिलाधिकारी प्रभारी आईसीसीसी अंकित शुक्ला और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इनकमिंग काॅलों को और बढ़ाया जाये जिससे सही स्थितियों का पता चल सके, साथ ही जिलाधिकारी ने इस बात पर बेहद नाराजगी जताई कि आशाओं को मेडिकल किट नही मिल रही है, 2659 आशायें जनपद में कार्य कर रही है कि उनके पास मेडिकल किट नही है इससे जनपद की छवि धूमिल हो रही है। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका ने शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि अब निगरानी समितियों को नव निर्वाचित प्रधान लीड करेंगे, इस समय जनपद में 1301 निगरानी समितियां सक्रिय है। इस तरह से इस समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद को कोरोना मुक्त करने के लिए सभी अधिकारियों को निष्ठा के साथ कार्य करने की हिदायत दी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी0बी0भट्ट, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट चन्दन कुमार पटेल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 नरेन्द्र  आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेखौफ दबंगों ने महिला के परिजनों को घर में घुसकर पीटा,नहीं हुई कार्यवाही एसपी से लगाई न्याय की गुहार

सलोन रायबरेली। सूची चौकी क्षेत्र में कुछ दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि कहीं और नहीं बल्की एक महिला के ही घर में घुसकर उसके परिजनों कि जमकर पिटाई कर देते हैं जिसकी शिकायत सूची चौकी पर करने के बावजूद महिला को न्याय नहीं मिल पाता जिससे कहीं न कहीं सूची चौकी के जिम्मेदारों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है यह पूरा मामला सूची के मियां का पुरवा गांव का है पीड़िता शिव देवी ने बताया कि बीते दिनों बेवजह रंजीशन हमारे घर में घुसकर विपक्षी नीरज ,बबलू ,धर्मेश ,गीता ने घर में मौजूद हमारे दामाद सत्येंद्र को पहले गन्दी गन्दी गालियां दिया और जब विरोध किया तो लात-घूंसों से भी पीटा जब हमारे जेठ शिवराम बीच बचाव करने आये तो उन्हें भी पीटा यदि मौके पर इस घटना कि सूचना देने पर यूपी 112 न आ जाती तो हम लोगों की जान भी जा सकती थी पीड़िता ने यह भी बताया कि मामले में सूची चौकी व थाना सलोन में शिकायती पत्र दिया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई पीड़िता ने एसपी श्लोक कुमार को प्रार्थना पत्र दे न्याय की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अहिल्याबाई होल्कर का जयंती उत्सव पटना पक्षी विहार जलेसर एटा में मनाया गया

एटा। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्र निर्माण संघ के तत्वाधान में अहिल्याबाई होल्कर का जयंती उत्सव पटना पक्षी विहार जलेसर एटा में मनाया गया।आरएसएस खंड कार्यवाह विनोद कुमार जी जलेसर एटा , जीतू बघेल एक्टर और योगेश बघेल जलेसर , नरेंद्र सिंह फौजी बुधेरा, राकेश धनगर कोसमा, विकास बघेल मुड़ई प्रहलाद नगर, दाऊ दयाल बघेल खेरिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरेंद्र सिंह धनगर पटना पक्षी विहार जलेसर, सोनू धनगर , सुनील धनगर जलेसर एटा सभी लोग मौजूद रहे अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाते हुए और सभी देशवासियों से अपील है कि 31 मई को अपने अपने घर शाम को २१ दीपक अवश्य जलाएं।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कार्यवाह जलेसर विनोद कुमार जी ने संगठन पर अधिक बल दिया गया जब तक आपका संगठन मजबूत नहीं होगा तब तक आप राजनीति में या किसी भी स्तर पर पहुंचने में सक्षम नहीं हो पाएंगे बार-बार आपसे संगठन के लिए निवेदन के साथ राष्ट्र निर्माण संघ को मजबूत करने पर बल प्रदान किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी हार्दिक अभिनंदन व्यक्त किया कि वह राष्ट्र निर्माण की बात करते हैं और और जीतू बघेल ने राष्ट्र निर्माण संघ के द्वारा के द्वारा गरीब और बेसहारा कन्याओं के लिए मदद करने का भी आश्वासन दिया गया निकट भविष्य में ऐसी बहुत सारी क्रियाएं संगठन के द्वारा संचालित की जाती रहेंगी और आने वाले समय में बेसहारा गरीब शोषित मजदूर व्यक्तियों का सर्वांगीण विकास के लिए संगठन कार्य कर्ता रहेगा।बी एस बघेल ने देवी अहिल्याबाई होलकर का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि दुनिया कहती है जिसका ‘उदय’ होता है उसका ‘अस्त’ होना तय है लेकिन जो ‘अस्त’ होता है उसका ‘उदय’ होना भी तय है। 18वीं शताब्दी में धनगरों का इतिहास वैभवशाली और कीर्तिमान स्थापित करने वाला था जिसका अन्त "होलकर साम्राज्य" के पतन के साथ हो गया और आज आज़ादी के 73 सालों बाद भी धनगरों का उदय उस वैभव के साथ नहीं हो सका। लेकिन अब धनगर गड़रिया वैसा नहीं रहा जैसा पहले था। अब धनगरों ने मन बना लिया है। 29 साल आदर्श राज्य कारभार करने वाली, सर्वोत्तम महिला, राज्यकर्ता, राजमाता, राष्ट्रमाता, पुण्यश्लोक अहिल्याबाई खंडेराव होलकर जी को कोटि कोटि नमन करते हुए अपने समाज को यह बताकर जागरूक करना है कि जिस प्रकार छत्रपति शिवाजी महाराज पुरुषों में सर्वोत्तम राजा थे ठीक वैसे पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर स्त्रियों में सर्वश्रेष्ठ शासिका थीं। कहा जाता है कि जब-जब इस सृष्टि में अन्याय, अत्याचार और अधर्म का जन्म होगा तब तब इनको खत्म करने के लिए कोई न कोई इस देश की मिट्टी में जन्म लेगा। इसी का नतीजा दुनिया ने अपनी आँखों से देखा और 31 मई 1725 में अहमदनगर जिले के "चौड़ी" गाँव में धनगर (गड़रिया) मराठा वतनदार माणकोजी और सुशीला शिंदे के यहाँ एक कन्या का जन्म हुआ। जिसके तेज के साक्षात सूर्य भी शरमा गया।यह वही "अहिल्या" हैं जिन्होंने सत्य का मंत्र इस्तेमाल करते हुए विकास का तंत्र इस हिन्दुस्तान की मिट्टी से जोड़ा। यह वही "अहिल्या" हैं जो चूल्हा चौका से बाहर निकल कर एक हाथ में शस्त्र व दूसरे में शास्त्र लेकर पूरे 29 साल कुशलतापूर्वक राज्य कारभार किया। साल 1733 में सिर्फ 8 साल की उम्र में महापराक्रमी सरदार "मल्हारराव होलकर" के सुपुत्र "खंडेराव" का विवाह अहिल्याबाई के साथ हुआ। पुण्यश्लोक अहिल्याबाई के राज्य कारभार की छाप उस मल्हारराव होलकर की ज्यादा रही जो सामर्थ्यवान, पराक्रमी और विश्वासपात्र अपनी प्रजा के लिए रहे। अपने कौशल पराक्रम के बल पर मल्हारराव ने अपनी 8 साल की बहू को युद्धनीति के साथ ही साथ तलवारबाज़ी और निडरता का जौहर सिखाया जो कालान्तर में उनके पति खंडेराव ने आगे बढ़ाते हुए उन्हें पराक्रम के साथ ही साथ धर्मशास्त्र, नीतिशास्त्र और राजनीति शास्त्र में मजबूत किया। लेकिन होलकर साम्राज्य के पतन के बाद के कुछ इतिहासकार खंडेराव के बारे गलत धारणायें रखीं मगर खंडेराव होलकर एक पराक्रमी योद्धा थे जो मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। पति की मृत्यु हो जाने के बाद अहिल्याबाई होलकर के ससुर मल्हाररव ने उनके अंदर जौहर का वो बीज बोया कि उस दौर की सामाजिक कुप्रथा सतीत्व को रानी ने दरकिनार कर दिया। मल्लारराव ने बताया कि होलकरों ने यह "होलकर साम्राज्य" अपनी वीरता और पराक्रम के दम पर हासिल किया है न कि गुलामगीरी करके। होलकरों के राज्य मे उस समय कश्मीर के नंदनवन से लेकर मलईगिरी के चंदनवन तक और काटेवाड़ से लेकर कलकत्ते तक अहिल्याबाई ने करीब 4000 से अधिक मंदिर बनवाये। मंदिरों का जीर्णोध्दार करवाया, घाट और धर्मशालायें बनवाये और इन सबका निर्माण राजकोष से नहीं बल्कि व्यक्तिगत कोष से किया गया। 

रिपोर्ट - बी एस बघेल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जलशक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने लखीमपुर-खीरी में बाढ़ कार्यो का किया निरीक्षण


लखीमपुर खीरी । गुरुवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह जनपद लखीमपुर खीरी पहुंचे। जहां सांसद अजय मिश्र टेनी, विधायक शशांक वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह सहित डीएम-एसपी ने उनके जनपद आगमन पर उनका अभिनंदन किया। जल शक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने बाढ़ एवं कटाव निरोधक कार्यो की जमीनी हकीकत परखने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद खीरी के तहत पलिया पुल के डाउन स्ट्रीम में शारदा नदी के दायें किनारे पर स्थित ढकिया खुर्द, ढकिया कला व शाहपुर ग्राम समूह की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्यो की अतिरिक्त लम्बाई की परियोजना कार्यो का निरीक्षण किया।उन्होंने परियोेजना के तहत 230 मी. लम्बाई में 50-50 मीटर के अन्तराल पर 04 नग परक्यूपाईन स्टड के साथ 10 मीटर चैड़ाई में लांचिग एप्रन का कार्य किया गया है, इसी परियोजना के डाउन स्ट्रीम में 780 मीटर की लम्बाई में 50-50 मीटर के अन्तराल पर 16 नग परक्यूपाईन स्टड के साथ 10 मीटर चैड़ाई मे लांचिग एप्रन का कार्य कराया गया है। कबीना मंत्री ने जंगल नं0-7 के अपस्ट्रीम में शारदा नदी को मुख्य धारा में लाने हेतु ड्रेजिंग कार्यो का मोटर बोट से निरीक्षण किया।इसके बाद काबीना मंत्री ने जनपद लखीमपुर खीरी में शारदा नदी के दायें किनारे पर स्थित समूह कुँवरपुर कला, बझेड़ा तथा मिस्त्रीपुरवा की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्यो की परियोजना का भी निरीक्षण किया। जिसके अन्तर्गत 930 मीटर की लम्बाई में 50-50 मीटर के केन्द्रीय अन्तराल पर 18 नग परक्यूपाईन स्टड के साथ 10 मीटर की चौड़ाई में लांचिग एप्रन का निर्माण कार्य कराया। कबीना मंत्री ने जनपद में कराये जा रहे बाढ़ एवं कटान से सम्बन्धित निर्माणाधीन परियोजनाओ के कार्य 15 जून 2021 तक प्रत्येक दशा मे मानकीकृत एवं गुणवत्तारक ढ़ग से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। जनपद खीरी बाढ़ की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील जनपद है। जनपद में प्रवाहित होने वाली प्रमुख नदिया शारदा, घाघरा, मोहाना, कौड़ियाला व सुहेली आदि का उद्गम नेपाल व उत्तराखण्ड से होता है। उक्त नदियों मे भारी सिल्ट लोड व तीव्र वेग होने के कारण मेन्डरिंग की प्रवृत्ति अत्याधिक रहती है, जिससे बाढ़ एवं कटान का भारी खतरा रहता है। वर्ष 2020 बाढ़ खण्ड शारदानगर लखीमपुर खीरी द्वारा जनपद लखीमपुर खीरी में कुल 06 अद्द बाढ़ परियोजनाए लागत रू0 40.55 करोड. के कार्य कराकर 20 ग्रामों, 38,100 आबादी व 1341 हेक्टेअर कृषि योग्य भूमि को बाढ़ एवं कटान से सुरक्षा प्रदान की गई है। वर्ष 2021 मे जनपद लखीमपुर में कुल 10 अदद बाढ़ परियोजनाएं लागत रू0 53.00 करोड़ के कार्य कराकर 37 ग्रामों, 70,300 आबादी व 2080 हेक्टेअर कृषि योग्य भूमि को बाढ़ एवं कटान से सुरक्षा प्रदान की जायेगी। खण्ड के अन्तर्गत जनपद सीतापुर में कुल 02 अद्द बाढ़ परियोजनाएं लागत रू0 17.59 करोड़ के कार्य कराकर 06 ग्रामों, 10000 आबादी व 711 हेक्टेअर कृषि योग्य भूमि को बाढ़ एवं कटान से सुरक्षा प्रदान की जायेगी। उपरोक्त के अतिरिक्त जनपद लखीमपुर खीरी में बाढ़ व कटान की दृष्टि से अन्य संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थलों पर जहां बाढ एवं कटान से खतरा उत्पन्न होने की सम्भावना है को भी मंत्री ने मानसून से पूर्व मानकीकृत व गुणवत्तापरक कार्य कराकर सुरक्षित कर लिया जाय। उन्होंने मानसून से पूर्व जनता को बाढ़ से सुरक्षा प्रदान किये जाने के दृष्टिगत बाढ़ परियोजनाओं के कार्य आसन्न मानसून पूर्व 31 मई तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही बाढ़ सम्बन्धी समस्त तैयारियां मानसून से पूर्व सुनिश्चित किये जाने व ग्रामीण क्षेत्रों में नालों की सफाई भी वर्षा काल से पूर्व पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के बावजूद सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ की तैयारियों के समस्त कार्य समयानुसार कराये जा रहे है। वर्ष 2020-21 में जनपद खीरी के अन्तर्गत 08 बाढ़ परियोजनाएं संचालित थीं। जिनमें से 01 परियोजनाओं के कार्य बाढ़ काल 2020 के प्रारम्भ होने से पूर्व माह जून तक पूर्ण कर लिए गये थे तथा शेष परियोजनाओं के कार्य सुरक्षित स्तर तक इस प्रकार सम्पादित कराये गये कि उनका लाभ जनता को प्राप्त हो सके।अतिसंवेदनशीन स्थलों जिन पर बाढ़ परियोजनाएं स्वीकृत नहीं थी उन स्थलों पर अनुरक्षण मद से अति आवश्यक कार्य कराकर बाढ़ से सुरक्षा प्रदान की गयी। माह दिसम्बर, 2020 तक 02 परियोजनाएं पूर्ण की गयी तथा वर्ष के अन्त तक अर्थात माह मार्च, 2021 तक 06 परियोजनाएं पूर्ण की गयी। वर्तमान वर्ष में अब तक कुल 06 परियोजनाएं पूर्ण हुई है। शेष परियोजनाओं के कार्य प्रगति में हैं तथा आसन्न मानसून से पूर्व पूर्ण किये जाने हैं। कबीना मंत्री ने अवगत कराया कि सरकार निरन्तर इस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध है कि बाढ़ बचाव कार्य समय से प्रारम्भ हों, गुणवत्तापरक हों तथा पूर्ण पारदर्शिता से सम्पादित कराये जाएं। इस वर्ष 2020-21 के बाढ़ काल की तैयारियों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने एक साहसिक एवं अभूतपूर्व निर्णय लेते हुए पिछले वर्ष के माह जनवरी, 2021 में ही बाढ़ कार्य हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से धनराशि उपलब्ध करायी गयी, जिसके अन्तर्गत 10 नई बाढ़ परियोजनाओं पर धनराशि स्वीकृत की गयी तथा समस्त कार्य माह फरवरी, 2021 में प्रारम्भ कर दिये गये थे। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के संकट काल में भी और पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बावजूद बाढ़ परियोजनाओं में तेजी से कार्य किया, जिसके फलस्वरूप 03 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है, शेष अधिकांश परियोजनाएं पूर्णता की ओर अग्रसर है। सभी परियोजनाओं के कार्य आसन्न मानसून पूर्व 31 मई तक कराये जाने हेतु लक्षित है। परियोजनाओं के कार्य मानसून के पूर्व होने से जनता बाढ़ से सुरक्षित होगी। जनधन की हानि नहीं होगी। यदि दूरदृष्टि रखकर समय से धनराशि निर्गत करने का यह निर्णय नहीं लिया गया होता तो वर्तमान कोरोना महामारी के कारण बाढ़ कार्यो को समय से क्रियान्वयन में कठिनाई का सामना करना पड़ता। जनपद खीरी में शारदा नदी पर स्थित जंगल नं0-7 की बाढ़ से सुरक्षा हेतु ग्राम ढकिया खुर्द के पास ड्रेजिंग एवं चैनलाइजेशन कार्य की परियोजना स्वीकृत है जिसके अन्तर्गत 3 किमी की ड्रेजिंग एवं चैनलाइजेशन का कार्य प्राविधानित है। वर्तमान में परियोजना की भौतिक प्रगति 98 प्रतिशत है, फिनिशिंग कार्य प्रगति पर है। ड्रेजिंग कार्य के फलस्वरूप 3,50,000 घन मी0 ड्रेज्ड मैटेरियल निकाला गया, जिसकी नीलामी की कार्यवाही प्रगति में है। इस परियोजना के कार्य पूर्ण होने से ग्राम ढकिया खुर्द में बाढ़ का प्रभाव कम हो जाएगा।उन्होंने बताया कि जनपद लखीमपुर-खीरी के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा के दौरान जलप्लावन की समस्या के निराकरण करने के उद्देश्य से समस्त ड्रेनों/नालों की सफाई कराये जाने का अभियान भी प्रारम्भ किया गया है। ड्रेनों/नालों के इस सफाई कार्यक्रम में उन पर निर्मित क्षतिग्रस्त पुल/पुलियों के जीर्णोद्धार भी कराया जायेगा। जनपद लखीमपुर-खीरी के अन्तर्गत कुल 127 नाले है जिनकी कुल लम्बाई 749.15 किमी0 है। इनमें से वित्तीय वर्ष 2019-20 में 62 नालों की 362.395 किमी0 लम्बाई, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 22 नालों की 98.880 किमी0 लम्बाई में सफाई कराई गयी। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में 46 नालो की 317.08 किमी0 लम्बाई में सफाई करायी जा रही है। नालों पर सफाई के कार्यो से ग्रामीण क्षेत्रों की कृषि भूमि जलप्लावन से मुक्त हो सकेगी जिससे कृषको की फसलों की क्षति को रोका जा सकेगा। उन्होंने कार्याे में लगे अधिकारियों को कार्याे की गुणवत्ता, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा आगाह किया कि बाढ़ कार्यो में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के द्वारा कदापि कोई शिथिलता न बरती जाये। यदि इन कार्याे में किसी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा कोई लापरवाही की जाती है तो उनकेे विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। ठेकेदारों को भी सचेत किया गया कि महामारी की आड़ में यदि किसी ठेकेदार के कार्य में गुणवत्ता प्रभावित होती है तो उनका भुगतान बिल्कुल नहीं किया जायेगा। कार्य स्थल पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए डा0 महेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत कार्य स्थल पर प्रोटोकाल के निर्देशों का कड़ाई से सतत् अनुपालन सुनिश्चित किया जाये तथा श्रमिकों को मास्क, सेनेटाईजर आदि उपलब्ध कराते हुए उन्हे बार-बार इसके प्रयोग के निर्देश भी दिये जाये। निरीक्षण उपरान्त जलशक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह जी कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता से संतुष्ट नजर आये।निरीक्षण के दौरान सांसद अजय मिश्र टेनी, विधायक शशांक वर्मा, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी विजय दुल, सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियन्ता (परि0 एवं नियो0) अशोक कुमार सिंह, मुख्य अभियन्ता (शारदा) बरेली सूरज पाल सिंह, प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड नवीन कपूर, अधिशासी अभियन्ता राजीव कुमार, परियोजना प्रबन्धक पंकज वर्मा आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, May 27, 2021

कोविड टेस्टों की कुल संख्या 429719 है


शाहजहांपुर। जिलाधिकारी ने कहा है कि कोविड-19 की रोगथाम एवं बचाव हेतु बहुत तेजी के साथ अधिक मात्रा में कोविड टेस्ट किये जा रहे है। जनपद में कोविड टेस्टों की कुल संख्या 429719 है। यह जानकारी जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में कोविड-19 की आहूत बैठक के दौरान दी। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक दिवस 3000 हजार कोविड टेस्ट करने का लक्ष्य है। जनपद में लक्ष्य से अधिक टेस्ट लिये जा रहे है। प्रतिदिन लगभग 6 हजार से 7 हजार के मध्य टेस्ट लिये जा रहे है। ताकि अधिक से अधिक लोगो का कोविड टेस्ट करके कोरोना की चैन पर बे्रक लगाई जा सकें। उन्होंने कहा कि 24 घण्टों के अन्तराल में 37 कोरोना पाॅजिटिव केस मिले है। इसी प्रकार एक्टिव केसों की संख्या 694 है तथा 19350 लोग ठीक हो चुके है।
 जिलाधिकारी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रो में रैपिड रिस्पाॅन्स टीम और निगरानी समिति घर-घर जाकर एसे व्यक्तियों की पहचान कर रही है जो कोरोना से संक्रमित है या जिनमें कोरोना के लक्षण प्रतीत होते है। उन्होने कहा है कि निगरानी समितियों के द्वारा गाॅव में संदिग्ध मरीजों को जिनमे खासी, जुखाम और बुखार के लक्षण है उनको कोरोना के संदिग्ध मानते हुए आवश्यक दवाओं की किट प्रदान कराई जा रही है। अबतक आर0आर0टी टीमों द्वारा 19148 लोगों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई गयी है। कल दिनांक 26.05.2021 को निगरानी समितियों द्वारा 249 गांवों का भ्रमण किया गया। श्री सिंह ने कहा है कि आॅक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है  ऑक्सीजन की किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि जनपद के चार अस्पतालो में कोरोना का इलाज हो रहा है, जो क्रमशः जिला अस्पताल, सत्यानन्द, वरूण अर्जुन, ओ0सी0एफ आदि है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त कोविड हाॅस्पिटलों में बेडों की पर्याप्त संख्या है। अस्पतालों में मरीजों का उपचार सुव्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है। मरीजों से इस बात का भी फीडबैक विभिन्न माध्यमों से लिया जाता है कि उपचार में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं हों रही है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा मरीजों के उपचार करते हुए सत्यापन हेतु वीडियों फुटेज मगवाए जाते है। उन्होंने कहा है कि कोविड के मरीज अपना इलाज कोविड हाॅस्पिटल में करवाए। हमारे पास पर्याप्त मात्रा में दवायें एवं सुविधाएं है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाकर किया जा रहा है। टीकाकरण के कार्य में गति लाने हेतु सभी सीएचसीध्पीएचसी के चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश दिए गये है कि प्रधान, कोटेदार आदि के माध्यम से प्रत्येक गांव के लगभग 5 से अधिक व्यक्तियों का वैक्सीनेट किया जाए। ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोविड की वैक्सीन लग जाए और वह कोराना से सुरक्षित हो सकें। उन्होंने कहा कि जनपद में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो में 203890 को कोविड की वैक्सीन लग चुकी है। इसी प्रकार 18 प्लस में 40613 लोगों का टीका हुआ है। जिलाधिकारी ने अपील की है कि टीका लगवाने के उपरान्त भी कोविड नियमों को पालन आवश्य करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गिरिजेश कुमार,अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आदि अधिकारी उपस्थित रहें।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना से बचने के लिए सभी टीका लगवाएं ,खुद बचें और अपनों को बचाएं

शाहजहाँपुर। कोरोना से बचने के लिए सभी टीका लगवाएं ,खुद बचें और अपनों को बचाएं निगरानी समिति की बैठक में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को किया जागरूक। कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासन के निर्देश पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना से बचाने के लिए टीका अभियान चलाकर आम लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। 18 से वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से अधिक आयु के कॉमरविड( किसी बीमारी से पीड़ित ) लोगों टीकाकरण शुरू किया गया था। अब 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को निःशुल्क कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। इसको शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए ब्लॉक भावलखेड़ा के ग्राम शाहगंज में टीकाकरण सत्र पर निगरानी समिति के सदस्यों के साथ 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड वेक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक किया गया। डीपीएम इमरान खान ने जनपद के समस्त आम जन से शत प्रतिशत टीकाकरण कराने की अपील की है। डीसीपी एम पुष्पराज गौतम ने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए सभी लोग अपना टीकाकरण जरूर करवाएं टीका लगवाने के लिए सभी लोग टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंचें और जिले में टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाएं।अमित कुमार मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण जनपद के सभी ब्लाक स्तरीय प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कुछ चिन्हित हेल्थ वेलनेश सेंटर और रिलायंस हेल्थ सेंटर, मिलेट्री हॉस्पिटल कैंट और जिला अस्पताल शाहजहांपुर में प्रतिदिन टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। भुवनेश कुमार दीक्षित ने बताया कि टीकाकरण दो सत्रों में आयोजित किया जा रहा है जिसमें एक सत्र में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का और दूसरे सत्र पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का भी टीकाकरण हो रहा है। सभी से अपील है कि कोरोना को मात देने के लिए शत प्रतिशत लोग अपना टीकाकरण जरुर करायें। इस अवसर पर इमरान खान डीपीएम, पुष्पराज गौतम डीसीपीएम, भुवनेश कुमार दीक्षित पीएमएमवीवाई समन्वयक अमित कुमार दुबे मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, सीएचओ, बीपीएम एवं बीसीपीएम उपस्थित रहे ग्राम प्रधान ,कोटेदार सहित निगरानी समिति के लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट : आशीष कुमार वैश्य
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हो रहे निर्माण कर्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गुणवत्तापूर्ण जल्द से जल्द हो रहे निमार्ण कार्य को पूर्ण किया जाये। इसी क्रम में उन्होने डी0एस0ओ0 ऑफिस व उसके पीछे स्थित विद्युत कक्ष का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिये कि विद्युत कक्ष और उसके पास वाले कक्षो की छत को हाइड्रोलिक स्सिटम की मदद से उठा कर दिवारे ऊंची करवायी जाये। डी0एस0ओ0 ऑफिस व कलेक्ट्रेट कर्यालय की छत को अलग अलग किया जिससे की किसी और कार्य में उसका उपयोग किया जा सके। डी0एस0ओ0 ऑफिस में अनावश्यक फर्नीचर अलमारी आदी को हटाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ऑफिस के बाहरी क्षेत्र में बने अबरोध का हटा दिया जाये व रास्ते में बने टैंक को जमीन से बराबर करने के निर्देश दिये। डी0एस0ओ0 कार्यालय के बाहर स्थित बरगद के पेड़ के निचे बने चबुतरे पर टाइल्स लगाकर सही करने के निर्देश दिये जिससे कि कार्यालय में आने वाले जनसामान्य को बैठने में सुबिधा हो। इसी क्रम में उन्होने एन0आई0सी0 आॅफिस व कोविड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया कोविड कन्ट्रोल सेन्टर के बहार की ओर गैलरी में लगे अनावश्यक जाल को हटाने के निर्देश दिये।

रिपोर्ट : सुहेल शाह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा ददरौल पी0एस0सी0 में ऑक्सीजन पाइपलाईन विछाने व प्लेटफार्म तैयार किये जाने हेतु अपने विधायक निधी खाते से 6 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की

शाहजहाँपुर। ददरौल विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा ददरौल पी0एस0सी0 में ऑक्सीजन पाइपलाईन विछाने व प्लेटफार्म तैयार किये जाने हेतु अपने विधायक निधी खाते से 6 लाख रुपए की धनराशी प्रदान की। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि बीते कोरोना काल में आक्सीजन को लेकर जनपद जो बाधा उत्पन्न हुयी थी अगामी समय में इस तरह के संकट से निपटने के लिये तैयारी की जा रही है। ददरौल क्षेत्र के विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा विधयक निधी खाते से 6 लाख रुपए की धनराशी प्रदान की गयी है। जिससे ददरौल में ऑक्सीजन पाइपलाइन विछाई जाएगी व  ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के लिये प्लेटफार्म तैयार किया जायेगा। उन्होने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा कोरोना से निपटने के लिये कई योजनाए तैयार की जा रही जिससे कि यदि आगामी समय में कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उससे आसानी से निपटा जा सके। उन्होने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने में सहायक उत्पाद बनाने वाली औद्योगिक इकाइयों के विस्तार के लिए सरकार ने उ0प्र0 कोविड इमरजेंसी वित्त पोषण योजना शुरू की है। इस योजना के तहत इकाई को प्लांट मशीनरी व इक्यूपमेंट की सथापना में व्यय होने वाली राशि का 25 फीसदी अथवा 10 करोड़ रूपये में से जो राशि कम होगी, वित्तीय सहायता के रूप में उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होने बताया कि अधिासूचित मेडिकल इकाईयां भी काम कर सकती है।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सामाजिक दूरी के नियमों व कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सेवा प्रदान की जा रही : जिलाधिकारी

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, गृह गोपन अनुभाग-3, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पत्र के अन्तर्गत जैसा कि यहाँ विदित किया गया हैं कि वर्तमान में कोरोना की स्थिति के दृष्टिगत बैंकों, बीमा कम्पनियों, भुगतान प्रणालियों व अन्य वित्तीय सेवा प्रदाता कम्पनियों की शाखाएं व कार्यालय खुले एवं क्रियाशील रखे गये हैं। अपने ग्राहकों के लिए गतिशीलता के साथ सामाजिक दूरी के नियमों व कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सेवा प्रदान की जा रही है तथा बैकिंग उद्योग को गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अनुसार आवश्यक सेवाओं के प्रदाताओं के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इस कार्यालय के पूर्व पारित आदेश के अन्तर्गत दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में तद्नुसार आंशिक संशोधन करते हुए उक्त संदर्भित शासनादेश में दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में कोरोना कर्फ्यू अवधि में बैंक / वित्तीय सेवाओं के कर्मचारियों को उनकी आई0डी0 के आधार पर आने जाने हेतु रोका न जाये तथा बैंक की अवधि में खुले रहने पर उनके कामकाज में बाधा न डाली जाये।उक्त के अतिरिक्त पूर्व पारित आदेश दिनांक 09.05.2021 में बाजार संचालन व्यवस्था हेतु प्रतिपादित शर्ते यथावत् रहेंगी। कृपया उपरोक्त निर्देशों का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करे।

रिपोर्ट : आशीष कुमार वैश्य
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पहली बार हो रहे ऑनलाइन शपथ ग्रहण समाहरोह के दूसरे दिन 150 ग्राम प्रधानों ने ली शपथ,,नेटवर्क ने रुलाया

उन्नाव। संगठित ग्राम पंचायतों में प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण का पूरा हुआ। बुधवार को वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण के दौरान नेटवर्क ने खूब रलाया। किसी तरह शेष प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ ली।जिले की 1040 ग्राम पंचायतों में 596 ग्राम पंचायतें ही इस बार संगठित हो पाई हैं। शेष ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों का जरूरी कोरम पूरा नहीं हो सका है। इसलिए यहां अभी यहां के नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों व प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई गई है। दो दिनों तक चले शपथ ग्रहण के पहले दिन 446 ग्राम प्रधानों को गूगल मीट के माध्यम से शपथ दिलाई गई थी।शेष ग्राम पंचायतों में बुधवार को शपथ ग्रहण हुआ। बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से 150 प्रधानों को शपथ दिलाई गई। पहली बार ऑनलाइन हो रहे शपथ ग्रहण में नेटवर्क ने खूब रुलाया। दूसरे दिन भी नेटवर्क की वहज से कई प्रधानों को मैन्युअली शपथ लेनी पड़ी। यहां शपथ का कोरम ग्राम पंचायत सचिवों ने पूरा कराया।

रिपोर्ट :  अमित सिंह
अक्रॉस टाइम समाचार पत्र