Translate

Friday, May 14, 2021

मासूम सहित भटक रही, मानसिक रूप से कमजोर महिला का पता ज्ञातकर अपनों से मिलाया

उन्नाव। जनपद के अमित तिवारी निवासी 43/52 मेस्टन रोड चौक सर्राफा थाना कोतवाली कानपुर नगर नें एक किता प्रार्थना पत्र बाबत स्वंय की पत्नी अंजू तिवारी और उसका पुत्र शिवेन्द्र उम्र 03 वर्ष के गुम हो जानें के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कानपुर नगर में दाखिल किया था । दाखिला प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कानपुर नगर पर रपट संख्या 16 समय 07.25 बजे दिनांक 14.05.2021 को गुमशुदगी अंकित की गई थी । आज दिनांक 14.05.2021 को पीआरवी 2936 थाना गंगाघाट को समय करीब 10.33 बजे हरिओम निवासी गांधी नगर मो0नं0 9795555516 नें सूचना दी कि मिलन पैलेस के सामनें वाली गली निषाद मार्केट गांधी नगर में एक विक्षिप्त अज्ञात महिला अपनें बच्चे उम्र करीब 03 वर्ष के साथ लावारिस हालत में इधर उधर घूम रही है । इस सूचना पर तत्काल पीआरवी 2936 मौके पर पहुँचकर महिला आरक्षियों की उपस्थिति में उपरोक्त महिला को थाना गंगाघाट पर लाकर महिला हेल्पडेस्क के सुपुर्द किया।थाना गंगाघाट की महिला हेल्प डेस्क की म0का0 उपासना पाठक व म0का0 शीलू पाल व म0का0 प्रिया सिंह नें उपरोक्त विक्षिप्त महिला से गहनता से पूँछताँछ की गई । महिला द्वारा बताये गये पते को महिला हेल्प डेस्क के महिला कर्मचारियों द्वारा गूगल पर सर्च किया गया । जिसमें पाया गया कि महिला द्वारा बताया गया पता कानपुर नगर में आता है । पूंछताँछ पर महिला उपरोक्त नें अपना नाम श्रीमती अन्नू तिवारी पत्नी अमित तिवारी निवासी 43/52 मेस्टर्नरोड कोतवाली कानपुर बताया । थाना गंगाघाट महिला हेल्पडेस्क नें थाना कोतवाली कानपुर नगर से सम्पर्क किया जिस पर थाना कोतवाली कानपर नगर को उपरोक्त गुमशुदगी के आधार पर महिला उपरोक्त को थाना कोतवाली कानपुर नगर 1.उ0नि0 शिवराज सिंह चौकी इंचार्ज गिलिश बाजार थाना कोतवाली कानपुर नगर, 2.म0उ0नि0 महावेदी थाना कोतवाली कानपुर नगर , 3.हे0का0 जयवीर सिंह थाना कोतवाली कानपुर नगर को सुपुर्द किया ।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अजब गजब कहानी जिला पंचायत वार्ड नंबर 10 एटा की

एटा। जनपद एटा में वार्ड नंबर 10 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह धनगर को 998 वोटों से विजय श्री हासिल हुई लेकिन उससे पहले जीत का प्रमाण पत्र समाजवादी पार्टी वार्ड नंबर 10 की प्रत्याशी साधना सिंह को दे दिया गया यह कमाल की बात थी कि ए टी न्यूज की टीम ने डीएम से मुलाकात की और सीडीओ के साथ बैठकर पुनः काउंटिंग कराई तो जो जीत का प्रमाण पत्र समाजवादी पार्टी साधना सिंह को दिया गया था उस प्रमाण पत्र को डीएम विभा चहल ने निरस्त किया और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को 998 वोटों से विजई घोषित किया गया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार होते हुए भी जीते हुए प्रत्याशी को हरा दिया जाए ऐसा पहली बार देखने को मिला यह बात श्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को विधायक टूंडला श्री प्रेमपाल सिंह धनगर द्वारा अवगत की गई। उसके बाद जो हुआ उसमें भारतीय जनता पार्टी के सारे पदाधिकारी डिस्टिक मजिस्ट्रेट ऑफिस पहुंचे और उसके बाद रात को 1:00 बजे तक काउंटिंग चली जीत का प्रमाण पत्र भारतीय जनता पार्टी गजेंद्र सिंह धनगर को दिया गया 

एटा जिला के जलेसर विधान सभा से गजेंद्र सिंह धनगर जलेसर वार्ड नं 10 से जिला पंचायत सदस्य विजई हुए

इस जीत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कासगंज व एटा के मुख्य दानसहाय जी , खंड कार्यवाह जलेसर विनोद कुमार भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रजापति जी, एमएलसी श्री पप्पू जी जलेसर , जिला अध्यक्ष एटा संदीप जैन , एटा विधायक डेविड जी टूंडला विधायक प्रेम पाल धनगर जी , विधायक जलेसर संजीव दिवाकर जी , जिला उपाध्यक्ष पम्मी ठाकुर जी जलेसर ,एटा के सभी पदाधिकारियों/विधायक मौजूद रहे। राष्ट्र निर्माण संघ व युवाओं की टीम ने काम किया है बीएस बघेल, जीतू बघेल,सोनू बघेल, योगेश बघेल, राकेश बघेल, सौरव बघेल , सुमित दीक्षित जलेसर और सभी जलेसर के युवाओं ने साथ मिलकर मेहनत की और उस मेहनत का रिजल्ट मिला इतिहास में पहली बार धनगर समाज का जलेसर में जिला पंचायत सदस्य बना मैं अपने सभी युवाओं से निवेदन करूंगा इसी तरह आगे मेहनत करते रहें सब समाज के लिए काम करें और अपनों का कभी साथ ना छोड़े साथ में भारतीय जनता पार्टी का हृदय से धन्यवाद करना चाहूंगा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिसकी हमेशा अहम भूमिका रहती है उन्होंने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया और जीत का श्रेय भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व राष्ट्र निर्माण संघ के कार्यकर्ताओं को जाता है इस तरह से संगठन काम करता रहेगा तो निश्चित ही आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश में ही नहीं अपितु पूरे भारत में अपना झंडा बुलंद करने में कामयाब रहेगा ही उसको कोई रोक नहीं सकता।

रिपोर्ट : बी एस बघेल 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सुभाष चिल्ड्रन होम में मनाई गई ईद ,बाटी गई सेवइयां

कानपुर। हिंदू मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक ईद का त्यौहार आज सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी ,चाइल्ड लाइन कानपुर 1098 एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संयुक्त तत्वाधान में सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रहने वाली अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाया गया और उन्हें ईद के बारे में जानकारी दी गई तथा उन्हें सेवइयां पूरी सब्जी भी खिलाई गई और आपस में गले मिलकर उन्होंने एक दूसरे बच्चों को बधाई भी दी अवगत हो कि सुभाष चिल्ड्रन होम बिना किसी जाति धर्म भेदभाव सभी धर्मों का सम्मान करता है और सभी धर्मों एवं जातियों के अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क आश्रय भी प्रदान करता है बच्चों ने समाज में प्रेम सौहार्द भाईचारा बनाए रखने की लोगों से प्रार्थना भी की और ऐसे बच्चों के प्रति लोगों से भी अपील की गई कि अपना प्रेम ,समय ,उपहार एवं जरूरत की चीजें देकर समय-समय पर अपने प्रेम और स्नेह का इजहार करते रहे। इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की सर्वांगीण प्रगति ,खेलकूद के साधन, चिकित्सा सेवाएं, फिजियोथेरेपी की सेवाएं, मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षक, डांस कॉर्नर ,पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की इंचार्ज आशा सचान सुभाष चिल्ड्रन होम की इंचार्ज संजुला पांडे, यस सचान ,रुचि सचान ,अनीता ,मुन्नी देवी, कुमारी ज्योति, कुमारी सरोज ,शेफाली सचान, रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक गौरव सचान चाइल्ड कानपुर समन्वयक प्रतीक धवन आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

योगी सरकार में सुरक्षित नहीं महिलाएं दहेज की बलि चढ़ी आज फिर बेटी

सीतापुर। जनपद के लहरपुर थाना क्षेत्र के टांडा खुर्द निवासी जय नारायण अवस्थी पेशे से किसान हैं की बेटी प्रिया की शादी लखनऊ के चौक क्षेत्र के चौपटिया निवासी ऋषभ तिवारी के संग हुई थी। गुरुवार सुबह ३० वर्षीय प्रिया अवस्थी का शव घर के अन्दर फंदे पर लटका मिला। बीते दिसंबर में प्रिया का विवाह हुआ था । सीतापुर निवासी प्रिया के परिवारीजनों ने पति समेत अन्य ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर शव फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है । पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की बात कही है। सीतापुर जनपद के लहरपुर टांडा खुर्द निवासी जय नारायण अवस्थी ने बताया कि बेटी प्रिया अवस्थी का विवाह बीते एक दिसम्बर को चौपटिया चौराहे के पास रहने वाले ऋषभ तिवारी के साथ हुआ था। जय नारायण ने बताया कि गुरुवार सुबह प्रिया के ससुर मुरालीलाल तिवारी ने फोन कर बताया कि बेटी ने फांसी लगा ली है । इस सूचना पर पहुंचे तो शव घर पर था । बेटी के गले में कसाव के निशान थे । इसके अलावा शरीर पर भी चोटें थीं। प्रिया के पति ऋषभ और ससुरालीजनों ने मिलकर उसे पीटा और फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया। इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह ने बताया कि सुबह प्रिया के ससुरालीजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो कमरे में फंदे पर शव लटक रहा था । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी। प्रिया के पिता जय नारायण अवस्थी का आरोप है कि शादी के बाद से प्रिया के पति और ससुराली जन कार की मांग कर रहे थे आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उनकी यह मांग पूरी करने में असमर्थ रहा इसके पहले-पहले उन्होंने कई बार रुपयों की मांग की तो बेटी की खुशी के लिए वह भी पूरी की। प्रिया के ससुर सेवानिवृत्त शिक्षक हैं । अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शादी के बाद से ससुराली जनों ने बेटी को मायके नहीं भेजा था । उसे फोन पर भी बात नहीं करने देते थे । बेटी अकेले कभी बात नहीं कर पाती थी । वह जब फोन पर भी घर वालों से बात करती तो ससुराली जन आस पास ही बैठे रहते थे । जय नारायण अवस्थी ने बताया कि वह बीते जनवरी माह में बेटी के घर गये थे। तब प्रिया रो रही थी । उससे पूछने की कोशिश की तो कुछ बताया नहीं क्योंकि ससुराली जन सब आस पास ही थे । बेटी बहुत परेशान थी । अब देखना ये होगा की अपराधियों पर कोई कार्यवाही होती है या नहीं क्योंकि ससुराल पक्ष के लोग जंडेल किस्म के थे साथ ही पिता का कहना है की गुरुवार सुबह ही शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गया था लेकिन पुलिस प्रशासन का ढीले पन की वजह से शुक्रवार दोपहर एक बजे तक भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया इसी के चलते मौके पक्ष के लोगों का आरोप है की कही इसमें प्रशासन की मिली भगत तो नहीं है।अब देखना यह होगा कि गरीब पिता को अपनी इकलौती बेटी की मौत का प्रशासन सही तरीके से केस की देख रेख करता है या नहीं फिलहाल समाचार लिखने तक शव पोस्टमार्टम हाउस में ही मौजूद था।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री के आदेशों व लाँक डाउन का उल्लघंन कर हरगांव के कालाबाजारी अपनी तिजोरियां को भरने में लगे


सीतापुर। आदर्श नगर पंचायत हरगाँव में कालाबाजारी अपनी चरम सीमा पर चल रही है यहां के कालाबाजारी आपदा में अवसर ढूंढ कर पूरी तरह से अपनी तिजोरियों को भरने में लगे हैं। जब कि पूरा विश्व कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा है तब यहां के व्यापारी लॉकडाउन व कोविड-19 के प्रोटोकाल को ताक पर रखकर अपने व्यवसाय को चमकाने में मस्त हैं। बार बार समाचारों के प्रकाशन के बाद भी जिम्मेदारों के द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से स्पष्ट हो रहा है कि उच्च स्तरीय संरक्षण में लाँक डाउन का फायदा उठा कर यहां के कालाबाजारी आपदा में नगर के अवसर तलाशने में जुटे हुए हैं। ऐसे कालाबाजारी शटर के नीचे से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।आदर्श नगर पंचायत हरगांव जिला मुख्यालय से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है आदर्श नगर पंचायत हरगांव जो कि पड़ोसी जिला लखीमपुर खीरी को भी जोड़ता है। आदर्श नगर पंचायत मेन हाईवे पर स्थित है जिस कारण कई बड़े आला अधिकारीयों का आना जाना लगा रहता है। उसके बावजूद भी प्रशासन की नजर इन काला बाजारी करने वालों पर न पड़ना संदेह के घेरे में है। हरगाँव के दुकानदार आधा शटर खोल कर बेझिझक निरंतर काला बाजारी कर गरीब जनता को लूटने का कार्य कर रहे हैं और अपनी तिजोरिया पैसों से भर रहे हैं ऐसी आपदा के समय में जब छोटे से छोटा व्यक्ति भी किसी ना किसी रूप में किसी ना किसी की मदद के लिए हर समय तैयार रहता है ऐसे में यह व्यापारी लोग कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ताक पर रखकर किसी की मदद करना तो दूर खुदरा मूल्य से अधिक मूल्य पर स्टाक की हुई वस्तुओं को बेचकर इस करोना कॉल को अपना आमदनी का जरिया बना बैठे हैं । कैमरे में कैद तस्वीरें जिम्मेदारों के मुंह पर तमाचा की तरह है ऐसी आपदा के समय में भी यह लोग सरकार की गाइड लाइन न मानकर लॉक डाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। थाना हरगांव के प्रभारी निरीक्षक की नजर कालाबाजारी करने वाले कालाबाजारियों पर क्यों नहीं पड़ रही है क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।नगर पंचायत के आस पड़ोस में सैकड़ों ग्राम सभाएं हैं जहां से मजदूर दिन भर मजदूरी करके 100 ₹200 कमा कर इन खाने की वस्तु लेने के बाद यदि गुटखा की आवश्यकता महसूस होती है तो उसको खुदरा मूल्य से कई गुना अधिक मूल्य पर खरीदना उसकी मजबूरी बन जाती है । यह व्यवसायी कोविड-19 की गाइड लाइन का भी पालन नहीं करते।इन व्यापारियों पर जिम्मेदारों के द्वारा कोविड-19 के तहत कार्रवाई क्यों नहीं नहीं की जाती है। इनकी लापरवाही एक न एक दिन सैकड़ों ग्राम सभाओं में करोना अपना बम फोड़ेगा।सूत्रों की मानें तो कमला पसंद की एजेंसी होल्डर कमाल अहमद के द्वारा 17400/- रू० का बोरा बड़ी शान से 22000/- रू० में बेचा जा रहा है इनके आगे बहार गुटखा भी डेढ़ से दो गुने दाम पर बेचा जा रहा है।अब देखना यह है कि लगातार कालाबाजारी के खिलाफ समाचार प्रकाशन के बाद क्या जिम्मेदार प्रशासन इनके विरुद्ध कार्यवाही करके गरीब जनता को राहत दिलाने का कार्य करेगा या यूं ही गरीब जनता इसी तरह लूटती रहेगी।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसान भाई मागवली की खेती कर मुनाफा कमा सकते है : अशोक कूमार

कानपुर। ग्रीष्मकालीन मूंगफली की खेती मूंगफली खरीफ और जायद दोनों मौसम की फसल है।ग्रीष्मकालीन मूंगफली की खेती मूंगफली खरीफ और जायद दोनों मौसम की फसल है। मूंगफली की खेती करने से भूमि की उर्वरता बढ़ती है। यदि किसान भाई मूंगफली की खेती करता है तो उससे भूमि सुधार के साथ-साथ किसान की आर्थिक स्थिति भी सुधर जाती है. इसका प्रयोग तेल के रूप मे, कपड़ा उद्योग मे तथा बटर बनाने मे किया जाता है..। निराई -गुड़ाई : बुवाई के 20 दिन बाद पहली निराई गुड़ाई एवं दूसरीनिराई -गुड़ाई 40 से 50 दिन में करनी चाहिए तथा दूसरी निराई के समय जिप्सम की 150 किलोग्राम मात्रा का बुरकाव कर मिट्टी में मिला देना चाहिए। खूंटिआ बनते समय निराई गुड़ाई कदापि. नहीं करनी चाहिए। खरपतवार नियंत्रण हेतु हेतु पेंडीमेथलीन 30% की3.3लीटर मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से 800 से 1000 लीटर पानी में घोलकर बुवाई के दूसरे या तीसरे दिन जमाव से पहले छिड़काव करना चाहिए। सिचाई : मूंगफली की अच्छी पैदावार के लिए फसल की बुवाई पलेवा करने के बाद करनी चाहिए। ग्रीष्मकालीन मूंगफली में 4:00 से 5:00सिंचाई करनी चाहिए.। पहली सिंचाई जमाव पूर्ण होने के पश्चात बुवाई के 20 से 22 दिन बाद दूसरी सिंचाई 35 दिन की फसल होने पर तथा तीसरी सिंचाई 50 से 55 दिन बाद अवश्य करनी चाहिए। चौथी सिंचाई फली बनते समय बुवाई के 65 से 70 दिन बाद तथा पांचवी सिंचाई बुवाई के 80 से 85दिन बाद फलिओ में दाना भरते समय करनी चाहिए। खुदाई एवं भण्डारण : सामान्य तौर पर जब पत्तियों का रंग पीला करने लगे या पत्तिआ झरने लगे तो समझ लेना चाहिए कि मूंगफली पूरी तरह पक गई है। पकी मूंगफली में छिलके पर नशे उभर आती है एवं भीतरी भाग कत्थई रंग का तथा दाने गुलाबी रंग के हो जाते हैं। तुड़ाई के बाद फलियों को अच्छी तरह तब तक सुखाएं जब तक इस में पानी की मात्रा 10% ना रह जाए तत्पश्चात भंडारण करना चाहिए.। मूंगफली की खेती करने से भूमि की उर्वरता बढ़ती है। यदि किसान भाई मूंगफली की खेती करता है तो उससे भूमि सुधार के साथ-साथ किसान की आर्थिक स्थिति भी सुधर जाती है. इसका प्रयोग तेल के रूप मे, कपड़ा उद्योग मे तथा बटर बनाने मे किया जाता है..। निराई -गुड़ाई : बुवाई के 20 दिन बाद पहली निराई गुड़ाई एवं दूसरीनिराई -गुड़ाई 40 से 50 दिन में करनी चाहिए तथा दूसरी निराई के समय जिप्सम की 150 किलोग्राम मात्रा का बुरकाव कर मिट्टी में मिला देना चाहिए। खूंटिआ बनते समय निराई गुड़ाई कदापि. नहीं करनी चाहिए। खरपतवार नियंत्रण हेतु हेतु पेंडीमेथलीन 30% की3.3लीटर मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से 800 से 1000 लीटर पानी में घोलकर बुवाई के दूसरे या तीसरे दिन जमाव से पहले छिड़काव करना चाहिए। सिचाई : मूंगफली की अच्छी पैदावार के लिए फसल की बुवाई पलेवा करने के बाद करनी चाहिए। ग्रीष्मकालीन मूंगफली में 4:00 से 5:00सिंचाई करनी चाहिए.। पहली सिंचाई जमाव पूर्ण होने के पश्चात बुवाई के 20 से 22 दिन बाद दूसरी सिंचाई 35 दिन की फसल होने पर तथा तीसरी सिंचाई 50 से 55 दिन बाद अवश्य करनी चाहिए। चौथी सिंचाई फली बनते समय बुवाई के 65 से 70 दिन बाद तथा पांचवी सिंचाई बुवाई के 80 से 85दिन बाद फलिओ में दाना भरते समय करनी चाहिए। खुदाई एवं भण्डारण : सामान्य तौर पर जब पत्तियों का रंग पीला करने लगे या पत्तिआ झरने लगे तो समझ लेना चाहिए कि मूंगफली पूरी तरह पक गई है। पकी मूंगफली में छिलके पर नशे उभर आती है एवं भीतरी भाग कत्थई रंग का तथा दाने गुलाबी रंग के हो जाते हैं। तुड़ाई के बाद फलियों को अच्छी तरह तब तक सुखाएं जब तक इस में पानी की मात्रा 10% ना रह जाए तत्पश्चात भंडारण करना चाहिए.।    

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

18 मई से सफ्ताहिक बंदी कर पूर्ण रूप से बाजार खोलने की मुख्यमंत्री जी से मांग

फिरोजाबाद। व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने जिलाधिकारी फ़िरोज़ाबाद के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र भेजकर मांग की है कि आपके द्वारा उत्तर प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिये लॉकडाउन लगाकर सम्पूर्ण बाजारों को बंद करा दिया । व्यापारियों ने आपके आदेश का स्वागत करते हुए सहर्ष स्वीकार किया आपकी मेहनत व दृण्ड संकल्प व जिला प्रशासन की मेहनत व सहयोग से कोरोना महामारी पर तेजी से रोक लगाकर ग्राफ को गिरा दिया है । एक वर्ष में दो बार कोरोना के कारण व्यापारी बाजार बंदी से आर्थिक मंदी से कराह रहा है। मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा की सप्ताह में 2 दिन बाजार बंद कर वीकली बंदी के तहत सम्पूर्ण बाजार खोलने के आदेश प्रदान करें तथा व्यापार मंडल महानगर अध्य्क्ष ने पत्र के माध्यम से ही जिलाधिकारी जी से निवेदन किया है कि फ़िरोज़ाबाद में आपकी मेहनत से कोरोना के 1000 से भी कम मरीज जनपद में है तथा प्रतिदिन कोरोना के मरीज निकल रहे है उससे दुगनी रफ्तार से ठीक हो रहे है वह अपने स्तर से भी जैसे मिठाइयों की दुकान खोलने का निर्णय लिया है उसी प्रकार से वीकली बंदी करते हुए बाजार खोलने के आदेश प्रदान करने की कृपा करें।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डिजिटलाइज का लाभ उठा आन लाईन आभूषण बेचे : पुष्पेन्द्र जायसवाल

कानपुर। अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद के अध्यक्ष पुष्पेंद्र जयसवाल ने बताया कई ज्वेलर्स भाइयों ने अपनी अक्षय तृतीया के पर्व पर डिजिटल शोरूम app और दुकान ऑनलाइन app पर अपनी दुकान का शोरूम बनाकर ज्वैलरी का डिस्टल प्रदर्शन कर ग्रह को को व्हाट्सएप के द्वारा मैसेज भेज कर अक्षय तृतीया के पर्व पर ऑर्डर बुक किए लोगों ने शगुन के हिसाब से 1 ग्राम सोने की चैन गणेश लक्ष्मी के क्वाइन चांदी के भगवान की मूर्ति पेंडल वगैरा के ऑर्डर दिए जिनको दुकानदारों ने डिलीवरी किए ।           


रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंगा के इस तट पर अंत्येष्टि की परंपरा बहुत पुरानी : हृदयनारायण दीक्षित

लखनऊ। उन्नाव जिले के बक्सर में गंगा तट पर मिले शवों पर तमाम तरह की टिप्पिणयां की जा रही हैं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि गंगा के इस तट पर अंत्येष्टि की परंपरा बहुत पुरानी है। अंत्येष्टि के तीन तरीके अपनाएं जाते रहे हैं। ज्यादातर शवों का अग्निदाह संस्कार होता रहा है। अब भी होता है। कम उम्र के लोगों व अविवाहित कन्याओं के लिए भूमि को समर्पित करने या जल में प्रवाहित करने की भी परंपरा है। गंगा जल को निर्मल बनाने के लिए शवों के जल प्रवाह को बंद करने का संकल्प भी 5-10 साल पुराना है। श्री दीक्षित इसी क्षेत्र के सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ता व विधायक हैं। दीक्षित के अनुसार इस केन्द्र पर तीन जिलों से लगभग 100 कि0मी0 दूरी से अंत्येष्टि के लिए लोग आते रहे हैं। मेरा अपना गांव 65 कि0मी0 दूरी पर है। हमारे गांव के लोग भी अंत्येष्टि के लिए इसी तट पर अब भी लाए जाते हैं। इसी तरह रायबरेली व फतेहपुर जिले के लोग भी यहीं आते हैं। यहां तीन जिलों का संगम है। सामान्य दिनों में भी यहां प्रतिदिन 10-12 शवों की अंत्येष्टि होती रही है।उन्होंने बताया कि लगभग 5-6 वर्ष पहले कानपुर के बिठूर घाट के पास गंगा में कुछ शव देखे गए थे। उस दफा भी बड़ा शोर हुआ था। यह शव सामान्य स्थिति में गंगा की धारा में बहाए गए थे। तब समाजवादी पार्टी की सरकार थी। इस पर कोई प्रभाव जांच निष्कर्ष उपलब्ध नहीं है। उन्नाव के ताजे मामले को मुख्यमंत्री योगी जी ने स्वयं गम्भीरता से लिया है। जिला प्रशासन सक्रिय है। सुनिश्चित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति गरीबी या अभाव के कारण शव को गंगा में प्रवाहित न करें। अंत्येष्टि का व्यय सरकार उठाएगी। दीक्षित ने अपील की है कि हम सब महामारी के इस हमले में कोरोना शिष्टाचार, मास्क और शारीरिक दूरी के अनुशासन का पालन करें। अफवाहों से सजग रहें।

रिपोर्ट : अमित सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अक्षय तृतीया पर किया गया दान होता है अति फलदाई

बिलारी,मुरादाबाद। यूं तो हमारा देश पर्वों से परिपूर्ण है ।उन्हीं पर्व में एक पर्व है अक्षय तृतीया इसी तिथि पर महर्षि परशुराम जी का भी जन्म तथा ब्रह्मा जी के पुत्र अक्षय कुमार का अवतरण हुआ था। इसलिए इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है तथा किए गए दान का अक्षय फल प्राप्त होता है। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बहुत ही महत्व है। उक्त विचार गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने अक्षय तृतीया पूजा के समय व्यक्त किए। शुक्रवार को प्रेम शांति सदन में अक्षय तृतीया पर्व पर भगवान विष्णु, मा लक्ष्मी और गणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर उनसे प्राप्त फल के विषय में बताते हुए आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने कहा कि अक्षय तृतीया पर शांत चित्त होकर नैवेद्य गेहूं का सत्तू, चने की दाल से विधि विधान से भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी की पूजा करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। अक्षय तृतीया के दिन जल से भरे घड़े, छाता ,चावल, नमक, चीनी आदि वस्तुओं का दान पुण्य कार्य माना गया है। ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर अपने अच्छे आचरण और सद्गुणों से दूसरों का आशीर्वाद लेना अक्षय रहता है। भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा से इस दिन किया गया आचरण और सत्कर्म अक्षय फलदाई रहता है। इस अवसर पर आदित्य राघव कुमारी सजल राघव,रुचि राघव के साथ परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र