Translate

Tuesday, May 11, 2021

दो अभियुक्त अवैध शस्त्र व कारतूस सहित गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश मेंतथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर में क्षण में अवैध शस्त्र के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 10 मई 2021 को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर 02 अभियुक्तगण आशीष तिवारी पुत्र कमला शंकर तिवारी उर्फ छेदी निवासी हाजीपुर थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ तथा गौरव बरनवाल पुत्र शिव शंकर बरनवाल निवासी हाजीपुर थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर आज थाना क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर बर्नवाल भट्ठा मोड़ से पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशाह मुकदमा अपराध संख्या 81, 82/ 2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट :  जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीसीटीएनएस संबंधी तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया


रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में आज दिनांक 10 मई 2021 से 10 मई 2021 तक चलने वाले सीसीटीएनएस (CCTNS- Crime and Criminal Tracking network & System) एवं पुलिस विभाग में प्रचलित महत्वपूर्ण एवं संबंधी तकनीकि प्रशिक्षण का शुभारंभ रिजर्व पुलिस लाइन स्थित डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग यूनिट में किया गया जिसमें ऑपरेटर श्री अनिल सेन मैं टीम द्वारा जनपद रायबरेली के समक्ष स्थानों से तिथि वार नामित निरीक्षक व उपनिरीक्षक को प्रातः 10:00 से 5:30 बजे तक तकनीकी कार्यों की जानकारी दी जा रही है बाद समाप्त प्रशिक्षण सभी संबंधित की परीक्षा का आयोजन भी प्रस्तावित है प्रशिक्षण में सभी को सीसीटीएन व अन्य संबंधी सभी ऐम्स की पूर्ण जानकारी दी जा रही हैं।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधुत संविदा कर्मचारी मार्ग दुर्घटना में घायल

हरगाॅव।  सीतापुर मार्ग पर कलयानपुर के पास पेट्रोल पम्प के सामने दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़न्त हो गयी घाटना लगभग 5/15 की है मोटरसाइकिल सवार लखनऊ निवासी विवेक किशोर श्रीवास्तव पुत्र अजीत किशोर श्रीवास्तव निवासी लखनऊ जो कि 33/11के वी विधुत उप केन्द्र जानकीपुरम मे संविदा कर्मचारी है लखीमपुर की तरफ से सीतापुर की ओर जा रहा था उधर सीतापुर की ओर आ रहे मोटरसाइकिल सवार से भिड़ंत हो गयीं जिसमें विवेक किशोर श्रीवास्तव घायल हो गये जो कि सिर पर हेलमेट लगा रखे थे जिन्हे पी आर बी 112 पुलिस ने एम्बुलेन्स बुलाकर सीतापुर जिला अस्पताल भेज दिया तथा घायल की मोटरसाइकिल पेट्रोल पम्प पर रखवा दी अज्ञात मोटरसाइकिल सवार घटना से भाग निकला।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए फल व सब्जियों की बिक्री दर निर्धारित


रायबरेली। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व बचाव हेतु जनपद में कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए फल, सब्जी की बिक्री दर जारी कर दी गई। जिलाधिकारी ने मण्डी सचिव को निर्देश दिये है कि समस्त वार्डों में डोर-टू-डोर डिलीवरी की जाए तथा बिक्री दर तालिका के अनुरूप ही सामानों की आम जनमानस को दें। मण्डी समिति रायबरेली द्वारा सब्जी व फल की दर निर्धारित की है कि जिसमें आलू थोक भाव 600-800 कु0 व फुटकर 12-16 किग्रा0, प्याज थोक 800-1200 व फुटकर 12-20 किग्रा0, टमाटर थोक 400-500 कु0 व फुटकर 06-10 किग्रा0, हरा मिर्चा थोक 1000-1300 कु0 व फुटकर 15-20 किग्रा0, लहसुन थोक 3500-4500 कु0 व फुटकर 50-60 किग्रा0, अदरख थोक 2000-2500 कु0 व फुटकर 25-30 किग्रा0, नींबू थोक 3000-4000 कु0 व फुटकर 50-60 किग्रा0, खीरा थोक 400-600 कु0 व फुटकर 07-12 किग्रा0, भिन्डी थोक 1000-1200 कु0 व फुटकर 15-18 किग्रा0, तरोई थोक 800-1200 कु0 व फुटकर 15-20 किग्रा0, लौकी थोक 400-600 कु0 व फुटकर 06-10 किग्रा0 दर निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार फल में सेब थोक भाव 12000-14000 कु0 व फुटकर 150-180 किग्रा0, अंगूर थोक 3500-4000 कु0 व फुटकर 60-80 किग्रा0, केला थोक 1000-1300 कु0 व फुटकर 60-80 प्रति दर्जन, तरबूज थोक 800-1000 कु0 व फुटकर 14-18 किग्रा0, खरबूजा थोक 1000-1300 कु0 व फुटकर 20-25 किग्रा0, आम थोक 3500-4200 कु0 व फुटकर 50-60 किग्रा0 दर निर्धारित किया गया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद में कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से सफाई, सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता का कार्य लगातार जारी

रायबरेली। शासन के निर्देशों के अनुपालन व जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर जनपद रायबरेली में कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कंटेनमेंट जोन सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, फागिंग व स्वच्छता का कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जनपद के नगर पालिका परिषद एवं सभी नगर निकायों के वार्डो में नियमित साफ-सफाई के लिये नगर निकायों में कार्यरत सफाई कर्मियों व फायर टैंकर की गाड़ियों के माध्यम से सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिये गये है। ग्रामीण क्षेत्रो में भी सफाई कर्मचारी के माध्यम से लगातार सफाई अभियान चलाने, सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये है। उन्होने बताया है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित कर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। इसके साथ ही कन्टेनमेन्ट जोन में भी नियमित सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। उन्होने ग्रामीण क्षेत्र में सफाई, सैनिटाइजेशन हेतु नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी तथा शहरी क्षेत्र में समस्त अधिशासी अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों की टीम गठित कर प्रतिदिन निर्धारित कन्टेनमेन्ट जोन के साथ सम्बन्धित क्षेत्र में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुये सैनिटाइजेशन व सफाई कराने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया है कि जनपद की सभी ग्राम पंचायतों के साथ प्रमुख स्थानों पर फायर टैंकर के सहयोग से वृहद सैनिटाइजेशन कराने तथा नालियों में एन्टी लार्वा स्प्रे, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव सहित वृहद स्तर पर सफाई कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये है। इसके साथ ही जन सामान्य को भी कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु क्या करें, क्या न करें के सम्बन्ध में जागरूक करने के निर्देश दिये है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कमालगंज में धड़ल्ले से झोलाछाप डॉक्टर चला रहा अवैध क्लीनिक कब होगी कार्यवाही

सलोन, रायबरेली । सीएचसी सलोन के डॉक्टरों की भ्रष्ट कार्यशैली का फायदा उठाकर सलोन क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध क्लीनिक संचालक जमकर मलाई काट रहे हैं हालांकि यदि देखा जाए तो इस कोरोना काल में मजबूरी वश अवैध क्लीनिको से क्षेत्रीय ग्रामीण नजदीक में दोगुने दाम पर दवाइयां भले ही खरीद ले रहे हो किंतु यदि बात डिग्री और जानकारी की की जाए तो झोलाछाप डॉक्टरों के पास न ही डिग्री है और ना ही रजिस्ट्रेशन है कुछ झोलाछाप डॉक्टर डिग्रियां भी बनवा लिए हैं पर क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन नहीं है जिससे यदि इलाज के दौरान किसी भी मरीज की मौत हो जाती है झोलाछाप डॉक्टर साफ-साफ अपना बचाव करते नजर आते हैं ऐसा सलोन क्षेत्र में कई मामला सामने आया है झोलाछाप डॉक्टर अपने अवैध क्लीनिकों पर उपकरण आदि रख मरीजों का इलाज भले ही करते हो किंतु कहीं ना कहीं झोलाछाप डॉक्टरों की अनुभव हीनता क्षेत्रीय ग्रामीणों के जान के साथ खिलवाड़ कर रही है वर्तमान समय में तो झोलाछाप डॉक्टर अपने अवैध क्लीनिकों में किसी अस्पताल से कम सुविधा नहीं दे रहे हैं जिसके नाम पर झोलाछाप डॉक्टर क्षेत्रीय जनता को जमकर लूट रहे हैं ऐसा ही एक अवैध क्लीनिक आपको सलोन तहसील क्षेत्र के कमालगंज चौराहे से कुछ कदम दूर पर मिलेगा जिस पर जिसे बाहर से देखने में भले ही एक किराने की दुकान लगे किंतु यदि आप अंदर प्रवेश करेंगे तो वह झोलाछाप डॉक्टर सब्जी की तरह दवाओं को खुले में रख मरीजों को ग्लूकोस तक चढ़ाता नजर आएगा जिसकी जानकारी लेने पर यह पता चला कि यह कुछ और नहीं बल्की एक क्लीनिक है जो कि वर्मा क्लीनिक के नाम से चल रही है इसका संचालन राकेश कुमार नाम के झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से कर रहे हैं तथा मौके पर यह भी देखने को मिला कि एक छोटे से कमरे के अंदर कई लोगों का एक साथ जमा होना जिसमें कुछ लोग बिना मास्क के भी जिससे स्पष्ट है कि जिस तरह जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अवैध क्लीनिक को वह झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने का दावा किया करते हैं उसका सलोन तहसील क्षेत्र में किस तरह पालन हो रहा है झोलाछाप डॉक्टर गरीब जनता को मनमाने तरीके से इलाज के नाम पर लूट रहे हैं अब देखना यह है कि सलोन तहसील क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रही अवैध क्लीनिकों पर जिम्मेदार करेंगे कार्यवाही ? आखिर कब तक जनपद के सीएचसी व पीएचसी के डॉक्टरों कि भ्रष्ट कार्यशैली का फायदा उठाकर क्षेत्रीय ग्रामीणों को झोलाछाप डॉक्टर व अवैध क्लिनिक संचालक उठाते रहेंगे फायदा आखिर कब तक मरीज दोगुने दाम में इलाज करा कर अपनी जान को जोखिम में डालते रहेंगे स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली को यह पूरा मामला कटघरे में खड़ा कर रहा है ।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, May 10, 2021

कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु उपाय

उन्नाव। जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी,डॉ कप्तान सिंह ने इंटीग्रेटेड कोविड-19 राहत कंट्रोल रूम के माध्यम से कोविड-19 वैश्विक महामारी के बचाव हेतु आम जनमानस को अवगत कराते हुए बताया कि सभी को हल्का गर्म पानी पीते रहना चाहिए, ठंडे पानी के सेवन से यथासंभव बचना चाहिए, घर में कपूर लोहवान नीम के पत्ते इत्यादि का धूपन करें। गर्म पानी की भाप अजवाइनध् नीम की पत्तीध् पुदीना डालकर दो-तीन लें।
उन्होंने बताया कि गले में खराश होने पर दो-तीन काली मिर्च एक से दो लॉन्ग अदरक के कुछ टुकड़े मुंह में रखकर चूसें। रात को सोते समय एक गिलास गर्म दूध आधा चम्मच हल्दी डालकर सेवन करें, समय-समय पर हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोते रहें। आपस में उचित दूरी के निर्देशों का पालन करें, मुंह को मास्क से अच्छी तरह ढक कर रखें। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित औषधियों के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि संशमनी वटी दो गोली सुबह,दो गोली दोपहर,दो गोली शाम लेना चाहिए। आयुष 64 दो गोली सुबह, दो गोली शाम, अगस्त्य हरीतकी एक चम्मच रात को सोते समय, अणु तेल रात को सोते समय दोनों नासिका में एक-एक बूंद, आयुष क्वाथ भावानुसार सुबह शाम लेते रहना चाहिए।
हल्के लक्षण, ज्वर, सिरदर्द व कास हेतु औषधियों के बारे में उन्होंने बताया कि सितोपलादि चूर्ण 03 से 06 ग्राम शहद में सुबह, दोपहर, शाम सेवन करें व त्रिभुवनकीर्ति रस एक एक गोली सुबह दोपहर शाम लें,गिलोय घन वटी दो-दो गोली सुबह-शाम कफ केतु रस एक एक गोली सुबह दोपहर शाम सेवन करें। उन्होंने बताया कि सामान्य रूप से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु तुलसी, आमला, अश्वगंधा, निंबू गिलोय, दालचीनी, हल्दी इत्यादि का सेवन करते रहें। शुद्ध शाकाहारी व पौष्टिक भोजन ग्रहण करें डिब्बाबंद भोजन से बचें। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के अधीनस्थ समस्त राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित औषधियां उपलब्ध हैं। उक्त औषधियां आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार होम क्वॉरेंटाइन रोगियों हेतु ही उपलब्ध होंगी।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जीत का लड्डू न लेने पर दबंगों ने मचाया उत्पात सलोन पुलिस कर रही आरोपियों का बचाओ

सलोन, रायबरेली। अभी हाल ही में जनपद में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद कहीं हार की रंजिश में या कहीं जीत की खुशी में दबंग छवि के लोग ग्रामीणों पर कहर ढाने से नहीं चूक रहे हैं किंतु खाकी पर सवाल उस समय खड़ा हो जाता है जब दबंगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के बजाय खाकी दबंगों के साथ ही खड़ी नजर आती है ताजा मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के मिर्जाहापुर गांव की है जहां शिकायतकर्ता हरिश्चंद्र ने बताया कि 7 मई को प्रधानी जीतने के खुशी में जीते हुए प्रत्याशी सब्बन के कहने पर राजेंद्र नाम के व्यक्ति द्वारा लड्डू खाने को दिया जाता है जिसको लेने से इनकार करने पर दबंग छवि के प्रधानी जीतने वाले सब्बन द्वारा अपने लगभग 12 से 15 समर्थकों के साथ मिलकर जीत के लड्डू लेने से इंकार करने वाले ग्रामीण समर्थकों के ऊपर लाठी डंडों से कहर बरपाना चालू कर दिया जाता है जिसमें हरिश्चंद्र खुशबू फूल कली को चोटें आई हैं तथा सुनैना नाम की लड़की भी मारपीट में गंभीर रूप से घायल है शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि इस मामले की तहरीर सलोन थाने में लगातार तीन बार दी गई किंतु तीनों ही बार सलोन थाने से तहरीर वापस कर तहरीर से सब्बन प्रधान का नाम काटने का दबाव बनाया जाता था इस पूरे मामले की शिकायत जब एसपी रायबरेली से कि गई तो उनके निर्देश पर जब चौथी बार सलोन थाने में तहरीर दिया गया तो मामले के मुख्य दोषी सब्बन प्रधान सहित कई लोगों का नाम तहरीर में देने के बावजूद मुकदमे से मुख्य दोषियों का नाम हटाकर कुछ लोगों के विरुद्ध मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों का बचाव किया गया मामले में शिकायतकर्ता द्वारा यह भी बताया गया कि पंचायत चुनाव में मतदान से पूर्व हमला करने वाले आरोपियों द्वारा गांव में मतदाताओं को लुभाने हेतु शराब बांटी जा रही थी जिसे कोतवाली पुलिस को सूचना देकर मौके पर पकड़वा दिया गया था जिसमें पुलिस ने शराब बरामद होने के बावजूद आरोपियों का बचाओ कर कथित कार्यवाही की जिससे कुपित होकर सब्बन प्रधान द्वारा प्रधानी जीतने के बाद समर्थकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया अब सवाल यह उठता है कि आखिर सलोन कोतवाली पुलिस कब तक अपराधियों के पीठ पर अपना वरदहस्त रखे रहेगी आखिर पुलिस व अपराधियों के बीच ऐसा कौन सा रिश्ता है जिससे कि सलोन कोतवाली पुलिस आए दिन अपराधियों पर मेहरबान रहती है यह पूरा मामला सलोन कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है वहीं जब इस बाबत सलोन थाने से जानकारी ली गई तो बताया गया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉकडाउन का फायदा उठा पंचायत मित्र द्वारा बनाए गए अवैध मकान को तहसीलदार ने किया सील

सलोन, रायबरेली। एक वर्ष पूर्व आये कोरोना के प्रथम पडाव के लाकडाउन से लेकर अब तक में लोग भले ही परेशान हो गए हो किंतु कुछ लोगों के लिए लाख डाउन घातक बना तो वही भू माफिया के लिए लाकडाउन वरदान साबित हुआ कुछ भू माफियाओं ने कोरोना के प्रथम पड़ाव में सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण कर लिया तो वहीं वर्तमान समय में कोरोना के चल रहे दूसरे पड़ाव में भी कुछ भू माफियाओं ने आपदा को अवसर में बदल सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण कार्य के कार्य को अंजाम देने कि ताक में लगे हैं सलोन तहसील की मटका गांव निवासी ग्राम रोजगार सेवक (पंचायत मित्र) ने अपने रसूख के दम पर मटका ग्राम सभा के ही पूरे दीन गांव के बाहर तालाब के समीप बंजर की भूमि पर अवैध निर्माण कर लिया था जबकि उक्त अवैध निर्माण को आज से लगभग 3 वर्ष पूर्व सलोन तहसील प्रशासन ने पूर्ण रूप से रुकवा दिया था तथा उक्त पंचायत मित्र वीरेन की माता फूल कली के विरुद्ध उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 67 /1 बेदखली का भी वाद तहसीलदार कोर्ट में प्रचलित था जिसके बावजूद अपनी रसूख के दम पर पंचायत मित्र वीरेंद्र ने पिछले वर्ष लगे lock-down का फायदा उठाते हुए प्रशासन की आंखों में धूल झोंक उक्त अवैध निर्माण को रुकवाने के बावजूद अवैध निर्माण में छत डाल दिया था और उसी के 1 वर्ष बाद अब वर्तमान में कोरोना के दूसरे पड़ाव में लगे लाकडाउन का फायदा उठाकर बिना प्रस्ताव के गलत तरीके से अपनी बेटी का खर्च लगाकर लोगों को गुमराह करते हुए अपने मकान के बगल से इंटरलॉकिंग का निर्माण करवा रहे थे जिसकी शिकायत गांव के रामनरेश पुत्र बच्चों ने उच्चाधिकारियों से की किंतु उसके परिणाम स्वरूप मौके पर क्षेत्रीय हल्का लेखपाल आशीष विक्रम सिंह मौके पर आए परंतु लेखपाल आशीष विक्रम सिंह ने उल्टा शिकायतकर्ता को ही अभद्र शब्दों का प्रयोग कर मौके से भगा दिया जिसकी शिकायत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव से की गई तो मौके पर सलोन तहसील के तेजतर्रार छवि के तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता मौके पर आए और उक्त भूमि की पैमाइश करवाया जिसमें रसूख के दम पर पंचायत मित्र वीरेन द्वारा किये गए अवैध मकान के निर्माण को तत्काल सील कर दिया जिससे मौके पर हड़कंप मच गया अब देखना यह है कि तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता द्वारा उक्त अवैध निर्माण को सील करने के बाद क्या पंचायत मित्र वीरेंद्र अपने रसूख के दम पर पुनः सील को खुलवाने में कामयाब हो जाता है या नहीं क्या?


रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लाखों की चोरी कर चोर फरार पुलिस नहीं लगा सकी कोई सुराग

हरगांव,सीतापुर। जनपद के थाना हरगांव के एक गांव में बेखौफ चोरों ने रात को पाँच लाख से अधिक का माल पार कर चंपत हो गए ।गृहस्वामी को चोरी का पता सुबः आंख खुलने पर लगा ‌। चोरी से पीड़ित परिवार के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दी गई लेकिन पुलिस की कार्यवाही शून्य रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरगांव क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी नीरज जायसवाल पुत्र सकटू ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि बीते दिनों अज्ञात चोरों ने दीवाल फांद कर खिड़की दरवाजा खोल कर घर में मौजूद दुकान में रखे नकद रू०रेज़गारी सहित पचासों हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। नीरज जायसवाल द्वारा थाने पर दी गई तहरीर के मुताबिक अज्ञात चोर नकदी के अलावा दुकान से आठ बोरी अरहर की दाल व उरद की दाल, दो टीन कडुवा (सरसों) का तेल सैंतालिस हजार चार सौ अस्सी रुपए नकद तीन हजार रुपए की रेजगारी तथा घर के बक्शे में रखी जेवर आदि लेकर फरार हो गये फोन के माध्यम से बात की गई तो बताया कि तहरीर देने के बाद थाना हरगांव से अपने हमराही आरक्षी के साथ क्षेत्रीय उप निरीक्षक रमेश चन्द्र त्रिपाठी घटना स्थल पर आये थे और उन्होंने चोरी गए सामान का विवरण लिखा उन्होंने पूंछा यदि किसी व्यक्ति पर शक हो तो बताओ पीड़ित के बताने के अनुसार किसी पर कोई शक न होने पर पीड़ित ने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया तो पुलिस बिना किसी कार्यवाही के वापस चली आई। वैसे अधिकांश चोरियों का खुलासा करने में स्थानीय पुलिस नाकाम रहती है। अब इस चोरी का खुलासा करने में पुलिस कामयाब होगी या नहीं।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र