Translate
Sunday, May 9, 2021
परिवार वालों ने हॉस्पिटल के स्टाफ पर इलाज में अनदेखी और गहने चोरी करने का आरोप लगाया
अवैध असलहे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
Wednesday, April 28, 2021
युवा सर्व कल्याण समिति कोरोना काल के लिए चिकित्सा, शिक्षा, वैधानिक, कराधान व विद्यार्थियों की समस्या के समाधान हेतु गठित करेगी हेल्पलाइन
Thursday, April 22, 2021
हुलास नगरा रेलवे फाटक पर हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, कई वाहन चपेट में आये, 5 लोगों की मौत
शाहजहाँपुर/मीरानपुर कटरा। लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग पर आज सुबह गेटमैन की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। क्रासिंग पर फाटक खुला रहा जिससे ट्रेन की चपेट में कई वाहन आ गए जिससे पांच लोगों की मौत हो गई व कई घायल हो गए। गुरुवार को सुबह चंडीगढ़ से लखनऊ जा रही चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस के वहां पहुंचने तक गेट बंद नहीं हो सका। जिस कारण तेज रफ्तार ट्रेन ने क्रासिंग से गुजर रहे ट्रक, डीसीएम व दो बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि कुछ राहगीर घायल हैं। घटना के बाद ट्रेन भी पलटते-पलटते बची। हादसे की जानकारी पाकर डीएम, एसपी व रेलवे के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना हुलासनगरा क्रासिंग पर तैनात गेटमैन जितेंद्र यादव को सुबह पांच बजकर छह मिनट पर सूचना मिली कि तीन मिनट बाद वहां से चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन गुजरेगी। उस समय क्रासिंग से वाहन गुजर रहे थे। अपने तय समय पर ट्रेन वहां पहुंच गई, लेकिन जितेंद्र गेट बंद नहीं कर सका। ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन क्रासिंग से गुजर रहे वाहनों में एक के बाद एक टक्कर मारते हुए कुछ दूर आगे जाकर रुकी। घटना के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस और आरपीएफ पहुंची। आसपास के गांव के लोगों की मदद से वाहनों में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। सीओ तिलहर परमानंद पांडेय ने बताया कि पांच लोगों के शव मिले हैं, जिनकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। घायलों के बारे में अभी सही स्थिति नहीं बता सकते। उधर हादसे की जानकारी पाकर डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसपी एस आनंद के अलावा रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र