Translate

Sunday, May 9, 2021

परिवार वालों ने हॉस्पिटल के स्टाफ पर इलाज में अनदेखी और गहने चोरी करने का आरोप लगाया

शाहजहांपुर। एक चर्चित कहावत है आपदा में अवसर इस कहावत को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने सच करके भी दिखा दिया covid 19 जैसी वैश्विक महामारी में जहां एक तरफ देश त्राहि-त्राहि कर रहा है। वहीं इन सबके बावजूद इतनी भयानक महामारी में कुछ डॉक्टर अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर भी लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं और सामाजिक लोग भी गरीबों, मजदूरी पेशा लोगों, मीडियम क्लास के लोगों की हर तरीके से मदद करने में भी खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मगर जिनके अंदर की इंसानियत मर चुकी होती है उन लोगों को किसी भी बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। ऐसा ही एक मानवता को शर्मसार और अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दिनांक 7 मई 2021 दिन शुक्रवार को प्रेमवती को उनके पति प्रमोद कुमार वर्मा निवासी ऐमन जई जलाल नगर और परिवार वालों ने अचानक कोविड-19 की चपेट में आने पर प्रेमवती को फैक्ट्री स्टेट हॉस्पिटल शाहजहांपुर में भर्ती कराया। फैक्ट्री हॉस्पिटल के डॉक्टरों से जब मामला कंट्रोल में नहीं आया मरीज की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उन लोगों ने वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के लिए प्रेमवती को रेफर कर दिया। प्रेमवती को जब फैक्ट्री स्टेट हॉस्पिटल से वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे तो प्रेमवती ने अपने सारे गहने, जेवर पहने हुए थी वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने पर भी प्रेमवती की जान बच नहीं पाई अचानक तबीयत बिगड़ने से प्रेमवती के घर वालों ने उनके द्वारा पहनी हुई कोई भी ज्वेलरी नहीं निकाल पाई थी ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर सभी लोग सुध बुध खो बैठे थे। वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने जब प्रेमवती की डेड बॉडी को उनके परिजनों को सौंपा तो उनके द्वारा पहने हुए सभी जेवर ,गहने गायब थे प्रेमवती के परिवार वालों ने हॉस्पिटल के स्टाफ पर इलाज में अनदेखी और गहने चोरी करने का आरोप लगाया है। प्रेमवती के परिवार वालों की तरफ से संबंधित थाने और जिला अस्पताल के सीएमओ को इस बात से अवगत करा कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

रिपोर्ट : सुहेल शाह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध असलहे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

हरगांव सीतापुर । पुलिस गस्त के दौरान शारदा सहायक नहर के पास हरगांव पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचे के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में न्यायालय के सुपुर्द किया गया पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर पी सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा राजीव दीक्षित के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के कुशल संचालन मे थाना प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में चलाये जा रहे अवैध शस्त्र व कारतूस बरामदगी के क्रम में उपनिरीक्षक हरगांव रमेश चंद्र त्रिपाठी अपने हमराही आरक्षी रोहित सिंह व रंजीत कुमार के साथ वाहन चैकिंग के दौरान शनिवार को शाम 6:15 बजे के लगभग शारदा सहायक नहर के राजेपुर पुलिया के पास एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया पूंछने पर उसने अपना नाम बीरबल गौतम पुत्र रामपाल निवासी खेदरापुर थाना हरगांव बताया उसकी जामा तलाशी में उसके पास से एक अदद 315बोर अवैध असलहा व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद हुए ।अभियुक्त को मु-अ-संख्या 277/21धारा 25(ए-बी)आर्म्स एक्ट के अंतर्गत संबंधित न्यायालय के सुपुर्द किया गया है 

रिपोर्ट : अजय सिंह संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, April 28, 2021

युवा सर्व कल्याण समिति कोरोना काल के लिए चिकित्सा, शिक्षा, वैधानिक, कराधान व विद्यार्थियों की समस्या के समाधान हेतु गठित करेगी हेल्पलाइन

 

 
 
 
आम जन घर बैठे ले सके जानकारी
शाहजहाँपुर। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से उपाध्यक्ष निखिल कपूर व मिडिया प्रभारी कुलदीप कन्नौजिया के संयुक्त नेतृत्व में पदाधिकारियों की बैठक हुई जहाँ पर गाज़ियाबाद इकाई की जिलाध्यक्ष प्रिया मिश्रा व विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष याहिया ने सुझाव रखा, कि कोरोना काल में आमजन को मोबाइल पर सुविधा व परामर्श के लिए चिकित्सा, शिक्षा, वैधानिक, व विद्यार्थियों की समस्या के समाधान हेतु समितिया गठित जाये, जो कोरोना काल में आमजन को चिकित्सा, वैधानिक, कराधान, विद्यार्थियों के लिए विषय अध्यापक, प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा सम्बन्धी जानकारी व परामर्श घर बैठ फोन पर उपलब्ध हो जाएगी| बस उनको समिति द्वारा गठित विशेषज्ञो को उनके निर्धारित नंबर पर कॉल करनी होगी| पदाधिकारियों द्वारा दिए गए सुझाव पर अध्यक्ष डॉ रूपक श्रीवास्तव के साथ उपाध्यक्ष निखिल कपूर, कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा प्रभारी प्रांजल मिश्र, सदस्य हेमंत सैनी, सदस्य नाजिश खान समेत सभी की सहमती से अनुमोदन प्रदान किया| प्रभारी प्रांजल मिश्र ने बताया एक हफ्ते के भीतर समितिया गठित होकर कार्य प्रारंभ कर देगी मीटिंग में आई.टी. प्रमुख भरत बल्लभ गुप्ता सदस्य प्रकुल सिंह मंगल, श्वेत रस्तोगी, रवि कश्यप, अजय वर्मा, शशांक श्रीवास्तव, सोनू मौर्या, प्रदीप मौर्या, केशव गुप्ता , प्रसून कपूर, अनुपम कपूर, राहुल खन्ना, आदि ने  सहभागीता की।
 
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Thursday, April 22, 2021

हुलास नगरा रेलवे फाटक पर हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, कई वाहन चपेट में आये, 5 लोगों की मौत

 






 शाहजहाँपुर/मीरानपुर कटरा। लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग पर आज सुबह गेटमैन की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। क्रासिंग पर फाटक खुला रहा जिससे ट्रेन की चपेट में कई वाहन आ गए जिससे पांच लोगों की मौत हो गई व कई घायल हो गए। गुरुवार को सुबह चंडीगढ़ से लखनऊ जा रही चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस के वहां पहुंचने तक गेट बंद नहीं हो सका। जिस कारण तेज रफ्तार ट्रेन ने क्रासिंग से गुजर रहे ट्रक, डीसीएम व दो बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि कुछ राहगीर घायल हैं। घटना के बाद ट्रेन भी पलटते-पलटते बची। हादसे की जानकारी पाकर डीएम, एसपी व रेलवे के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना हुलासनगरा क्रासिंग पर तैनात गेटमैन जितेंद्र यादव को सुबह पांच बजकर छह मिनट पर सूचना मिली कि तीन मिनट बाद वहां से चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन  गुजरेगी। उस समय क्रासिंग से वाहन गुजर रहे थे। अपने तय समय पर ट्रेन वहां पहुंच गई, लेकिन जितेंद्र गेट बंद नहीं कर सका। ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन क्रासिंग से गुजर रहे वाहनों में एक के बाद एक टक्कर मारते हुए कुछ दूर आगे जाकर रुकी। घटना के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस और आरपीएफ पहुंची। आसपास के गांव के लोगों की मदद से वाहनों में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। सीओ तिलहर परमानंद पांडेय ने बताया कि पांच लोगों के शव मिले हैं, जिनकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। घायलों के बारे में अभी सही स्थिति नहीं बता सकते। उधर हादसे की जानकारी पाकर डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसपी एस आनंद के अलावा रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, March 15, 2021

हरगांव थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता युवक का शव मिला थाना तालगांव क्षेत्र से निकली शारदा नहर में

 सीतापुर(हरगांव)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव का एक युवक विगत दिनों से अपने मौसा के घर साइकिल से अपने घर जाने के लिए निकला परन्तु वह अपने घर नहीं पहुंचा। दूसरे दिन उसकी साइकिल लहरपुर के पास शारदा नहर के पुल के पास खडी पायी गयी । इसी आधार पर गायब युवक के परिजनों की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना हरगांव में दर्ज करा दी गई थी। गुमशुदगी की तहरीर के आधार पर हरगांव पुलिस उसी दिन से युवक को तलाश रही थी। युवक की लाश तालगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत न्यामू पुर के पास से निकली शारदा नहर में उतरा थी हुई मिली लाश को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और नहर के किनारे काफी भीड़ इकट्ठा हो गई लोगों ने लावारिस लाश मिलने की सूचना थाना तालगांव पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने लावारिस शव को नहर से निकलवाया शव निकलवाने के बाद शव की शिनाख्त थाना सकरन क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित ग्राम धनपुरिया निवासी प्रेम शंकर मिश्र के 24 वर्षीय पुत्र सुमित मिश्र के रूप में हुई। युवक बीते कई वर्षों से थाना हरगांव के अन्तर्गत अपने मौसा के यहां ग्राम कटेसर में निवास कर रहा था। प्रथम दृष्टया मृतक के गले व कमर में चोट के निशान मालूम पड़ रहे थे। तालगांव पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु सीतापुर भेज दिया। जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कटेसर में थाना सकरन के ग्राम धनपुरिया निवासी प्रेम शंकर मिश्र का 24 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार मिश्र अपने मौसा राम मनोहर तिवारी के घर में लगभग 4 वर्षों से रहता था 11मार्च 2021को शाम लगभग 3.30 बजे वह अपने घर धनपुरिया जाने के लिए साइकिल से निकला था परन्तु अपने घर धनपुरिया नहीं पहुंचा। काफी खोज बीन के बाद परिजनों ने हरगांव थाने में दूसरे दिन गुमशुदगी दर्ज करा दी ।केस दर्ज होने पर हरगांव पुलिस ने उसकी खोजबीन प्रारम्भ कर दी थी उसी दिन पुलिस ने लहरपुर तम्बौर मार्ग पर शारदा नहर पुल के पास उसकी साइकिल खड़ी मिली थी ।जिससे पुलिस को उसके नहर में डूबने की शंका घर कर गयी । बीते दिवस तालगांव पुलिस को उसकी लाश क्षेत्र के ग्राम न्यामू पुर के पास निकली शारदा नहर पुल के पास के पास से शाम लगभग 4.00 बजे बरामद हुई । लाश को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पीएम हेतु सीतापुर भेज दिया। इस संबंध में तालगांव थाना के प्रभारी निरीक्षक आरबी सुमन ने बताया कि युवक की शिनाख्त करने के बाद पंचनामा भरकर शव को शव विच्छेदन हेतु शव विच्छेदन गृह सीतापुर भेज दिया गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।


रिपोर्ट  : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कच्ची शराब के धंधे में लिप्त महिलाओं को रोजगार से जोड़ेगा प्रशासन, डीएम ने शुरू की मुहिम

लखीमपुर खीरी। खीरी में प्रशासन ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी विजय दुल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में आबकारी-पुलिस-एनआरएलएम के अधिकारियों ने कच्ची शराब का धंधे में जड़ें जमाए हुए गांवों को चिन्हित किया। वहा जनजागरूकता से महिलाओं को रोजगार से जोड़कर स्वाबलंबी व आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम शुरू की।सोमवार को इन चिन्हित ग्रामों में एक सैधरी गांव में डीएम-एसपी ने स्वयं पहुंचकर कच्ची शराब के धंधे में लिप्त महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए न केवल प्रेरित किया। बल्कि कच्ची शराब से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कच्ची शराब का गोरख धंधा दो परिवारों को बर्बाद करता। एक तो पीने वालों को, दूसरा पिलाने वालों को। उन्होंने बताया कि मान सम्मान से जीवन जीने हेतु इस धंधे को छोडना होगा। आजीविका के लिए दूसरे रास्तों को चयनकर महिलाएं स्वावलंबी एवं सशक्त बने। इसके लिए प्रशासन आपकी हर संभव मदद करेगा। आजीविका के रास्ते में एनआरएलएम समूह संजीवनी साबित होगा। एसपी ने कहा कि गांव में लोगों ने कच्ची शराब के धंधे को अपनी आजीविका का साधन बना रखा। जिससे वह बदनामी का दंश भी झेल रहे। ना चाहते हुए भी बच्चे व उनके परिवारीजन भी इस धंधे में संलिप्त होते जा रहे। इस कुचक्र को तोड़ने में प्रशासन ने इन घरों की महिलाओं को एनआरएलएम समूहों से जोड़कर स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने का बीड़ा उठाया। महिलाओं से आवाहन किया कि गांव पर लगे इस कलंक को अपनी मेहनत ईमानदारी, निष्ठा से मिटाए। इस धंधे को छोड़कर आजीविका के अन्य साधनों चुने। तभी आपका सर्वांगीण विकास होगा। उन्हें विश्वास है कि यह गांव इस कुचक्र को तोड़कर अन्य गांव के लिए एक मिसाल पेश करेगा। कार्यक्रम की आवश्यकता व प्रासंगिकता के बारे में जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर, डीसी-एनआरएलएम अजय प्रताप सिंह ने विस्तार से बताया। इस जागरूकता कार्यक्रम में जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर, उपायुक्त, स्वतः रोजगार-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अजय प्रताप सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ राज किशोर, बीडीओ संतोष कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक (सदर) पंकज विवेक, निवर्तमान प्रधान दिव्या सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद रही। 

*जागरूकता रैली को डीएम एसपी ने दिखाई हरी झंडी* 
*महिलाओं को लिया कच्ची शराब के धंधे से मुक्ति का संकल्प* 

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ गांव की महिलाओं की जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कच्ची शराब के धंधे से मुक्ति का संकल्प दिलाकर रवाना किया। महिलाओं की यह जागरूकता रैली गांव के गलियारों से होकर गुजरी। इन महिलाओं के हाथों में जागरूकता संदेश लिखी तख्तियां थामे हुए थी। इस जागरूकता रैली मे सैकड़ो की संख्या में महिलाएं शामिल हुई।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पिनाहट ब्लाॅक प्रमुख ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

ग्रामीणों को समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने का दिया आश्वासन
पिनाहट। पिनाहट ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने अपने केम्प कार्यालय पर जनता की समस्याएं चौपाल लगाकर सुनी। समस्याओं का जल्द समाधान कराने के लिए ग्रामीणों को ब्लॉक प्रमुख ने आश्वासन दिया है।जानकारी के अनुसार रविवार को ब्लाॅक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने पिनाहट शंकर सुमन कार्यालय पर जनता की समस्याएं सुनने के लिए चौपाल लगाई। चौपाल में कई गांव से ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर सैकड़ों की संख्या में कार्यालय पर पहुंचे। ब्लाक प्रमुख में शिकायतों को उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर निस्तारण करेया। कुछ समस्याओं को जल्द निस्तारण करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि बाह में विकास नहीं हो पा रहा है। गांव की सड़कें कई वर्षों से नहीं बनी है जिससे आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ब्लाक प्रमुख ने ग्रामीणों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी ग्रामीणों से बातचीत कर हालचाल जाना इसी दौरान विद्युत, पानी, हैडपम्प, रिबोर, सिंचाई आदि की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद उन्होंने संबंधित अफसरों से बातचीत कर उनका समाधान भी कराया। इस मौके पर रामब्रज परिहार, दिलीप समाधिया, प्रधान नंदू, प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र वर्मा, सुनील कुमार, कैप्टन सिंह, भरत सिंह, रामकेश तोमर, रामशरण परिहार, हरेंद्र पंडित, वीर सिंह, आदि सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।


रिपोर्ट : विष्णु परिहार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कई मुकदमों में वांछित अपराधी को किया गया गिरफ्तार

कानपुर। जनपद में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धड़ापकड़ हेतु चलाए जा रहे 72 घंटे के अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी सदर जनपद कानपुर एवं थानाध्यक्ष महाराजपुर के निकट मार्गदर्शन में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन चेकिंग व वांछित जिलाबदर अभियुक्तों की तलाश के दौरान थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा दिनांक 14-3-21 को थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा थाना महाराजपुर के जिलाबदर अपराधी मुईया उर्फ अमरनाथ पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ निवासी ग्राम जाना थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्ध थाना महाराजपुर पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शालिनी वर्मा बनी बिडला कालेज की एक दिन की प्रधानाचार्य

हरगाँव, सीतापुर। बिडला इंटर कालेज में आज नारी शसक्तीकरण को बढ़ाने हेतु कालेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें छात्रा शालिनी वर्मा एक दिन के लिये प्रधानाचार्य बनाई गईं।शालिनी वर्मा ने सभी छात्र,छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी नियमित स्कूल आएं,माता पिता की आज्ञा का पालन करें।जिससे जीवन मे किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।छात्राओं एवं छात्रों को अपने आप मे एक आत्मविश्वास जगाना होगा, तथा छात्राओं को अपनी सुरक्षा हेतु खुद को तैयार करना होगा। जिससे हमें समाज को दिशा देने व शिक्षा के स्तर को मजबूत बनाना होगा।इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामचेत,प्रमोद कुमार अवस्थी,सुभाष राजपूत,दीपशिखा गुप्ता,हरिप्रसाद दीक्षित,सहित कालेज के अध्यापक सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होली की जगह पर रखी गयी होली,असमाजिक तत्वों के द्वारा की गयी फायरिंग

रामलीला मैदान के पास में देर रात्रि चली गोली पुलिस कर रही है जांच 
पिनाहट,आगरा।  कस्बा में बीती रात मे चौघान वाली माता मंदिर के पास होली जलाने के स्थान पर होली रखने पर असमाजिक तत्वों के द्वारा फायरिंग करदी गयी जिसकी वजह से कस्बे का माहौल गरमा गया।कस्बा के रामलीला मैदान के पास चौघान वाली माता मंदिर के सामने खाली पडी भूमि पर चैयरमैन पति द्वारा निर्माण कार्य कराया गया था।जिसकी ढहा दिया गया।वही मुहल्लावासी का कहना है इस धार्मिक स्थल की जमीन पर वर्षो से होलिका जलती रही है।वही शनिवार को थाने मे लिखित ज्ञापन देने के बाद मुहल्ला बासियो ने इस रविवार रात इस जमीन पर होलिका रखी तो कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा रात करीब दस बजे स्थल पर फायरिंग कर दी गयी।जिससे भारी तनाव हो गया।मोके पर पुलिस पहुच गयी।वही पुलिस ने दोनो पक्षो से बातचीत कर उक्त स्थान पर ही होलिका को रखवा दिया।इस बात पर चैयरमैन पति प्रभाकर गुप्ता ने बताया कि कस्बा का माहौल न बिगडे हालात शांति पूर्ण रहै।इसलिये उन्हे होली रखने मे कोई आपत्ति नही है।वही थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि दोनो पक्षो से बातचीत कर होलिका रखवा दी गयी है।जिससे हालात सामान्य है।

रिपोर्ट : विष्णु परिहार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र