Translate

Saturday, February 13, 2021

शहीद स्थलों पर महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह 16 फरवरी को

रायबरेली। शासन के निर्देशों के क्रम में वसंत पंचमी 16 फरवरी 2021 को महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह प्रदेश भर में मानये जायेगा। इसी प्रकार जनपद के समस्त शहीद स्थल/स्मारकों पर समारोह का भव्य आयोजन आयोजित किया जायेगा। पूर्वान्ह 11ः00 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी महाराजा सुहेलदेव स्मारक के शिलान्यास कार्यक्रम हेतु एन0आई0सी0 वेबलिंग के माध्यम से चित्तौरा बहराइच स्थित कार्यक्रम स्थल से जुड़ेगे जिसका सजीव प्रसारण भी किया जायेगा। महाराजा सुहेलदेव जी के शौर्य एवं बलिदान पर आधारित गौरव गीत के गायन एवं वृत्तचित्र प्रदर्शन के साथ ही मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी का उद्बोधन एवं जनपद के शहीद स्थलों पर वर्चुअल के माध्यम से दिखाया जायेगा। जनपद के महत्वपूर्ण शहीद स्मारको व शहीद स्थलों पर स्वाधीनता संग्राम की घटनाओं तथा जनपद के सम्बन्धित संवतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों पर आधारित गोष्ठियां एवं कवि सम्मेलन आदि कराये जायेंगे। महाराजा सुहेलदेव ने देश की राजनीतिक व सांस्कृतिक सुरक्षा के साथ-साथ जल संरक्षण, गो-संरक्षण एवं जन कल्याण के अनेक कार्य कराये, जिससे आमजन को अत्यन्त लाभ हुआ।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बजट में किसान, मध्यम वर्ग, गरीब महिलाओं, युवाओं, वृद्धों समाज सहित आमजनमानस के साथ सभी वर्गो का रखा गया है ख्याल: डाॅ0 दिनेश शर्मा

देश के गाँव, गरीब एवं किसान के कल्याण और हर भारतीय के सर्वांगीण विकास के सपने को समर्पित है आम बजट: उप मुख्यमत्री

बजट में सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास मंत्र का प्रभाव स्पष्ट रूप से है: डाॅ0 दिनेश शर्मा

रायबरेली। देश के बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है बजट में समाज के हर तपके के लिए बहुत कुछ प्राविधान किया गया है। भारतीय अर्थव्यवस्था के उन्नयन में बजट मील का पत्थर साबित होगा। इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गो का सर्वागीण विकास सुनिश्चित होगा। बजट लोक कल्याणकारी सेवा समावेशी तथा आत्मनिर्भर भारत की मंशा के अनुरूप है जिसमें किसान मध्यम वर्ग गरीब महिलाओ, युवाओं, वृद्धो व समाज के सभी वर्गो का खयाल रखा गया है। देश की आशा और आकांक्षाओं की पूर्ति वाले बजट के लिए केन्द्र में प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री सभी बधाई के पात्र है। बजट के सभी प्रस्ताव पर सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास मंत्र का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रहा है। देशवासियों के आशाओं को पूर्ण करने वाला बजट है बजट के साथ ही समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र बनाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व जनपद के प्रभारीमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने सारस होटल के सभाकक्ष में बताते हुए कहा कि बजट 2021-22 देश के गांव, गरीब एवं किसान के कल्याण और हर भारतीय के सर्वागीण विकास के सपने को समर्पित आम बजट है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान एवं ‘वोकल फाॅर लोकल’ की थीम के साथ न्यू इण्डिया की परिकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करता है। बजट छह स्तभों पर आधारित है। इनमें हेल्थ एण्ड वेलबिइगं वित्तीय पूंजी समावेशी विकास, मानव पूंजी, इनोवेशन एण्ड आरएण्डडी और मिनिमम इटंरवेंशन्स शामिल है जो सम्पूर्ण भारत के हर क्षेत्र के विकास पर आधारित है। बजट में रोजगार, इन्फ्ररास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर विशेष फोकस, स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार, एंश्योरेंस सेक्टर में एफडीआई नीति में बदलाव, एमएसएमईएस को मजबूती और शिक्षा एवं रिसर्च पर विशेष ध्यान देकर देश में रोजगार सृजन में बड़ी भूमिका निभाएगा। पहली बार स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को 137 फीसदी से बढ़ा कर पिछली बार के 92 हजार करोड़ के मुकाबले 2 लाख 32 हजार करोड़ रूपए किया गया है। 64,180 करोड़ रुपये आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के लिए दिए गए हैं। आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना से लगभग 75 हजार गांवों के वेलनसे सेंटर्स को मदद मिलेगी। 602 जिलों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल और हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर्स शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वाथ्य सिस्टम काफी मजबूत होगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नशेनल इंस्टीट्यूशन ऑफ वल्ड हेल्थ के साथ चार नए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और 9 बायो सेफ्टी लेवल 3 लैब खोलने का एलान पब्लिक स्वास्थ्य की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। कोरोना वैक्सीन पर 2021-22 में 35,000 करोड़ खर्च किए जाने का प्रावधान यह दिखाता है कि केन्द्र सरकार कोविड को भारत से जड़ से खत्म करने के लिए कितना गंभीर है। इतना ही नहीं, सरकार ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर इसके लिए और ज्यादा फंड दिया जाएगा। सरकार किसानों के कल्याण एवं उनकी आय को दुगुना करने के लिए कटिबद्ध है। एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड तक एपीएमसी की भी पहुंच होगी। इससे एपीएमसी और सुदृढ़ होगी। एमएसपी बढ़ाकर उत्पादन लागत का 1.5 गुना किया गया है। साथ ही, एमएसपी पर खरीद में भी यूपीए सरकार की तुलना में काफी वृद्धि हुई है और इससे अधिक किसानों को लाभ हुआ है। उन्होने कहा कि 2013-14 में गेहूं पर सरकार ने 33 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जबकि 2019 में 63 हजार करोड़ रुपए की खरीदारी की गई जो इस बार बढ़ कर लगभग 75 हजार करोड़ रुपए हो गई है अर्थात् किसानों को वित्त वर्ष 2020-21 में गेहूं पर 75,100 करोड़ रुपये की एमएसपी दी गई है जोकि एक रिकॉर्ड है। 2020-21 में 43 लाख किसानों को इसका फायदा मिला। 2020-21 में 43 लाख किसानों को इसका फायदा मिला। धान खरीदारी पर 2013-14 में 63 हजार करोड़ रुपए खर्च हए जो कि इस बार बढ़कर 1 लाख 45 हजार करोड़ रुपए हो चुका है। इस साल ये आंकड़ा एक लाख 72 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। 12 करोड़ किसानों को पिछले साल फायदा हुआ। इस बार 1.5 करोड़ किसानों को फायदा हुआ। इसी तरह दाल की खरीदारी में 236 करोड़ रुपए 2014 में खर्च हुए। सरकार इस साल 10 हजार 500 करोड़ रुपए की खरीदारी करेंगे। इसमें 40 गुना इजाफा हुआ है। ये आंकड़े बताते हैं कि एमएसपी पर विपक्ष द्वारा किसानों को लगातार गुमराह किया जा रहा है जबकि सच्चाई इसके ठीक विपरीत है। उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसानों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए 16.5 लाख करोड़ का फण्ड निर्धारित किया गया है। ऑपरेशन ग्रीन स्कीम में जल्द खराब होने वाली 22 फसलों को शामिल किया जाने का प्रावधान किया गया है जो काफी अच्छा कदम है। इश्योरेंस एक्ट 1938 में बदलाव एक सकारात्मक कदम है। इश्योरेंस सेक्टर में एफडीआई को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत किये जाने से भारत में बड़े पैमाने पर निवेश होगा। सरकारी बैंकों में 20,000 करोड़ का निवेश बैंकिंग सेक्टर को और मजबूत करेगा। एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी और एसेट मैनजेमेंट कंपनी बनाए जाने से बैंकों के एनपीए में सुधार होगा। जल जीवन के लिए सरकार जन-जन तक स्वच्छ पीने का पानी पहंचाने के लिए कटिबद्ध है। स्वच्छ जल के लिए देश भर में अगले पांच वर्षों में 2.87 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। शहरी इलाकों के लिए भी जल जीवन मिशन शुरू किया जाएगा। आदिवासी इलाकों में 38,000 करोड़ रुपये की लागत से 750 एकलव्य स्कूल खोले जाने का प्रयास भी काफी उत्तम है। शिक्षा की दृष्टि से यह काफी सराहनीय कदम है। महिला सशक्तिकरण, उज्ज्वला योजना का फायदा 1 करोड़ और महिलाओं तक पहुंचाने का एलान और वर्किगं वुमन के लिए सभी शिफ्ट में काम करने की इजाजत महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा। पश्चिम बगाल बगाल में 25 हजार करोड़ रुपए की लागत से 675कि0मी0 लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाने की घोषणा और कोलकाता-सिलीगुड़ी रोड के अपग्रेडेशन से पश्चिम बगाल में न केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा बल्कि रोजगार का भी सृजन होगा। पश्चिम बगाल और असम की महिला टी-वर्कर्स एवं उनके बच्चों के लिए 1,000 करोड़ रुपये दिए जाने का प्रावधान महिला टी-वर्कर्स को सशक्त बनाएगा। भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए 3.3 लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं। इसके तहत तमिलनाडु में 1.03 लाख करोड़ रुपये की लागत से 3,500 कि0मी0, केरल में 65,000 करोड़ रुपये की लागत से 1,100 कि मी और असम में 34,000 करोड़ रुपये की लगत से 1300 कि0मी0 लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जाने का निर्णय स्वागतयोग्य कदम है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि सीनियर सिटीजसं आजादी की 75वीं सालगिरह पर 75 साल और उससे ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजसं को आईटी रिटर्न से राहत देना और पेंशन से आय पर इनकम टैक्स से छूट एक अच्छा कदम है। यह हमारी सरकार के वरिष्ठ नागरिकों के प्रति संवेदना को प्रदर्शित करता है। स्टार्ट-अप को मिल रहे टैक्स छूट को मार्च 2022 तक आगे बढ़ाना भी एक अच्छा कदम है। सब के लिए घर सभी के लिए घर हमारे लिए प्रायोरिटी है। होम लोन पर ब्याज में 1.5 लाख रुपए की कटौती के प्रावधान को 31 मार्च 2022 तक बढ़ाना लोगों के अपने घर के सपने को साकार करने में सहायक होगा।एमएसएमईएस के लिए 15,700 करोड़ रुपये का बजट कोरोना संक्रमण के समय छोटे लघुए सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों को और मजबूत करेगा। छोटी कंपनियों की परिभाषा बदल कर इसके लिए पूंजीगत आधार को 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये किये जाने का प्रावधान एमएसएमईएस के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। हमारी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में इन्फ्रा सेक्टर के विकास के लिए आवटंन को बढ़ाकर 40,000 करोड़ रुपये कर दिया है। रेलवे के लिए 1.10 लाख करोड़ रुपए जबकि सडक परिवहन मंत्रालय के लिए 1,18,101 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। ये देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को नई मजबूती प्रदान करेंगे। सरकार की ओर से 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की स्कीम लॉन्च की जा रही है, जो देश में बिजली से जुड़े इफ्रांरास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम करेगा। सरकार की ओर से हाइड्रोजन प्लांट बनाने का भी ऐलान किया गया है। बिजली क्षेत्र में पीपीपी मॉडल के तहत कई प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा। ये हर घर में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने में सहायक सिद्ध होगी। न्यू स्पेस इडिया लिमिटेड इस बार पीएसएलवी एण्ड सीएस51 को लॉन्च करेगा जो अंतरिक्ष में हमारे बढ़ते कदम को रेखांकित करता है। गगनयान मिशन का मानव रहित पहला लॉन्च इसी साल दिसंबर में करने का निर्णय हमें अंतरिक्ष महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में सहायक होगा। ‘सबका साथ-सबका विकास और सबका विकास’ के मंत्र से प्रेरित केंर्दीय बजट 2021-22 गरीबों, किसानों, एमएसएमई को मजबूती देने वाला, राजकोषीय घाटे को काफी हद तक सीमा में रखने वाला और देश की आर्थिक गति को और तेज करने वाला बजट है। इस बजट से देश के साथ ही देश के सबसे बड़े उत्तर प्रदेश का जिसमें जनपद रायबरेली भी शामिल है जिसका चैमुखी विकास अधिक अग्रसर होगा।
इस मौके पर जिलाअध्यक्ष रामदेव पाल, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, डीडी सूचना प्रमोद कुमार, मो0 राशिद बड़ी संख्या में प्रेस प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दिव्ययांग बच्चों के सहायक उपकरण हेतु मापन शिविर का हुआ आयोजन

रायबरेली। दिव्ययांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए दो दिवसीय शिविरों में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के मूकबधिर ,दृष्टिबाधित , मानसिक विकलांग,अस्थि विकलांग तथा बहुविकलांग आदि को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए समेकित शिक्षा, समग्र शिक्षा अभियान जनपद इकाई रायबरेली एवं एलिम्को कानपुर के सहयोग से उपकरण मापन के दो दिवसीय शिविरों का आयोजन किया गया । कल दिनांक 10फरवरी ब्लाक संसाधन केंद्र गौरा में 185 तथा आज दिनांक 11 फरवरी को अमावां में आदि कुल 234 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण हेतु चिन्हित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी गौरा श्री राकेश कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी अमावां श्री वीरेंद्र कनौजिया ने की। तथा दोनों कार्यक्रमों का दिशा निर्देशन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्रीमती शुभा त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में अमावां सी.एच.सी. से डॉ विराट मिश्रा,डॉ कमलेश तथा मनोज कुमार ऑडियोलॉजिस्ट, एलिम्को कानपुर से अनिल नायक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्थापन क्रमशः शैलेश मौर्य, जितेंद्र सिंह, अभय प्रकाश श्रीवास्तव, मीना वर्मा, अजय कुमार,बृजेश यादव ने किया। कार्यक्रम में भिन्न भिन्न विकास क्षेत्रों से बच्चे लाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष शिक्षकों विशेष शिक्षकों सीता बाजपेयी, जया शुक्ला, महेश मोदनवाल, प्रेम बहादुर, नरेश, मल्लिका सक्सेना, मधू सिंह, सुमन देवी, नवीन पाण्डे, राजेश शुक्ल आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया।शिविर में विशेष शिक्षकों द्वारा इन उपकरणों के उपयोग और सावधानियों के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई ।प्राथमिक विद्यालय चकपीराशाह की प्रधानाध्यपिका सीमा दीक्षित बीआरसी की टीम से सत्येंद्र, अमित आदि ने सराहनीय योगदान दिया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शासन की मंशा अनुसार तरौंजा के आंगनबाड़ी केंद्र में हुआ सूखे दूध का वितरण

शिवगढ रायबरेली। विकास क्षेत्र शिवगढ के ग्राम पंचायत कुंभी अंतर्गत तरौजा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र कुम्भी प्रथम में शासन की मंशा के अनुरूप तीन वर्ष तक के आयु के बच्चों को शारीरिक पोषण प्रदान करने के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी बाल पोषाहार वितरण योजना के तहत सूखे दूध पाउडर का वितरण किया गया। वितरण स्वागत महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से हुआ। आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी कंचनलता ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल पोषाहार खाद्यान्न वितरण योजना के अंतर्गत एक से तीन वर्ष के बच्चों को सूखे दूध का वितरण किया गया है पीछे हाल ही में घी का वितरण किया जा चुका है।इस मौके पर समूह की सभी सदस्य व ग्रामीण महिला शैल कुमारी,गीता दीक्षित, प्रीति, संजू,श्यामा,राजपति,सोनी,आरती पांडे, रामदुलारी, संध्या,संतोष कुमारी,दीपा,प्रीति एवं आंगनबाड़ी सहायिका गीता शर्मा उपस्थित रही।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संकल्प मानव सेवा संस्था ने दूसरे दिन भी जरूरत मंद बच्चों को कलाल खेरिया में किये स्वेटर दान


आगरा। संकल्प मानव सेवा संस्था के द्वारा राजपूत फिजिकल एकेडमी कलाल खेरिया में आज दूसरे दिन भी जरूरत मंद बच्चों को स्वेटर वितरण किये गए। 
संकल्प मानव सेवा संस्था अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने बताया की संस्था का पंच दिवसीय कार्यक्रम है यह कार्यक्रम 16 फरवरी बसंतपंचमी तक चलेगा 12 फरवरी कुआंखेड़ा में स्वेटर वितरण कर चुके हैं आज पुनः लोधी फार्म हाउस कलाल खेरिया में स्वेटर वितरण किये गए संस्था के द्वारा रक्तदान से लेकर लॉक डाउन में खाद्य सामग्री मास्क वितरण किये गए संकल्प मानव सेवा संस्था ने लॉक डाउन में भी रक्तदान शिविर लगाकर सराहनीय कार्य किया था जो बीमारी से जूझ रहे थे जैसे केंसर पीड़ित थैलिसीमिया के बच्चे दुर्घटनाओं से पीड़ित मरीज किसी को भी खून के अभाव में जान नही जाने दी एवम अन्य जरूरत मंद असहाय लोगो की हर क्षेत्र में सेवा करती हैं आज के स्वेटर वितरण कार्यक्रम में उपस्थित अजीत सिंह नरवरिया, हरिकिशन लोधी,संतोष कुमार ,लोकेश कुमार,पूनम कुमारी, आदि रहे।

रिपोर्ट : सोनू सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चाणक्य फाउंडेसन द्वारा भरी गयी जरूरतमंद छात्रों की शुल्क

फिरोजाबाद। चाणक्य फाउंडेसन द्वारा गौरीशंकर इंटर कॉलेज में अध्ययनरत तीन जरूरत मंद छात्रों का पूरी शाल का शुल्क जमा किया। संस्था के प्रवन्धक पं. अखिलेश शर्मा जिलाध्यक्ष यतीन्द्र शर्मा बब्बू पंडित अंशुल तिवारी प्रवीण यादव सुशील जाट ने प्राचार्य दिनेश पचौरी को पूरी वर्ष की शुल्क का तीन छात्रों का नगद भुगतान कर रसीद प्राप्त की। सचिव अखिलेश शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था अन्य निर्धन तथा जरूरत मंद लोगो की मदद करने में अग्रणी रहती है जेल में निरुद्ध बंदियों जो जुर्माना न भर पाने में सजा काट रहे है अत्यंत बृद्ध हो चुके हैं उनके। जुर्माना भी हमारी संस्था द्वारा भरा जाता है। हर जरूरत मंद एवम प्रताड़ित लोगों को न्याय दिलाने का काम भी हमारी संस्था करती है।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मिड डे मील की तर्ज पर अब आंगनबाड़ी बच्चों को भी मिलेगा हॉट कुक्ड फूड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार नौनिहालों को सेहतमंद बनाने के लिए अनोखी पहल करने जा रही है। अब प्रदेश भर के आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से ताजा हॉट कुक्ड फूड दिया जाएगा। इसके लिए 3 से 6 सालों के बच्चों को नामांकित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस योजना को मीड डे मील के तर्ज पर चलाया जाएगा। इसके अलावा कोविड संक्रमण की वजह से बंद चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्रोटोकॉल के साथ खोलने के निर्देश भी दिए गए हैं।राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश भर के 75 जिलों में 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं। जहां पर 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों को शिक्षा देने के साथ, किशोर युवतियों, गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं की देखरेख करने वाली माताओं की आवश्यकताओं की पूर्ति कार्यकर्ता व सहायिकाओं के माध्यम से की जाती है। इसके अलावा 3 से 6 वर्ष के बच्चों को पुष्टाहार भी उपलब्ध कराया जाता है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों को अब चावल, दाल व गेहूं के साथ दूध पाउडर, दही, घी भी सरकार की ओर से दिया जा रहा है। अब आंगनबाड़ी केंद्रों से 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को हॉट कुक्ड फूड भी मुहैया कराया जाएगा। प्रदेश भर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर औसतन 20 से 25 बच्चे नामांकित हैं। हॉट कुक्ड फूड योजना के तहत जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब बच्चों को ताजा व गर्म भोजन दिया जाएगा। योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सुपोषित बनाना है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक हॉट कुक्ड फूड योजना को मध्यान्ह भोजन योजना के मेन्यु के अनुसार संचालित किया जाएगा। इसके लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को हर चौथे महीने अनाज भी उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राम स्तर पर हॉट कुक्ड फूड योजना को संचालित करने के लिए गठित लाभार्थी के माताओं के स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के संयुक्त खाते में हॉट कुक्ड फूड तैयार करने में खर्च होने वाली राशि (कन्वर्जन कास्ट) हस्तांतरित की जायेगी। आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों का खाना विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन (मिड-डे-मील) बनाने वाला रसोइया तैयार करेगा। प्रदेश सरकार ने कन्वर्जन मनी 4 रुपये 50 पैसे प्रति लाभार्थी प्रति दिन के हिसाब से दी जाएगी। इस कन्वर्जन मनी में 1.50 रुपए रसोइया का होगा।

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पहले बंजर भूमि पर कब्जा,अब खेतों को जाने वाले रास्ते को किया बन्द


रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूमाफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन किया है।लेकिन भूमाफियाओं के आगे प्रशासन की नही चलती है।जिसकी वजह से उनके हौसले बुलंद है।
मामला सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हरदासपुर ग्राम सभा का है।जहां पहले करोड़ो की बंजर भूमि पर मकान बनवाने जा रहे भूमाफिया को ग्रामवासी किसानों द्वारा रोक दिया गया,जिससे बौखलाए भूमाफिया ने सड़क मार्ग से खेतों की ओर जाने वाला लगभग 100 वर्ष से अधिक पुराने चकरोड (रास्ता) को ही बन्द करने का मन बना लिया,यहां तक पिलर भी बनने लगे।था,भूमाफिया कन्हैया लाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी गढ़ी खास रायबरेली है।उसने कुछ वर्ष पूर्व मिट्टी खनन करवा कर आधे से अधिक रास्ते को अपने खेत मे मिला लिया, किन्तु अब मकान का निर्माण करवाकर उक्त पुराने रास्ते को खत्म करना चाहता है।रास्ते के खत्म हो जाने से लगभग दर्जनों किसानों को आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। हरदासपुर निवासी किसानों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी रायबरेली से की है।ग्रामीणों की माने तो यह रास्ता 100 वर्षों से भी अधिक पुराना है।भूमाफिया ने बंजर भूमि पर हैंडपम्प भी लगवा रखा है।वहीं किसानों को सड़क मार्ग से खेतों की ओर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन देने में ओमप्रकाश मौर्य, बाबूलाल,गंगाचरण, गंगाराम,रामकुमार, मंगल,रामनाथ,सुखई, दुःखी लाल आदि सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नि:शुल्क वैक्सीनेशन कॅम्पस मे पुलिस कर्मियो हेल्थ चेकअप करवाया

कानपुर। पुलिस अधीक्षक पश्चिम के निर्देशन मे थाना नवाबगंज कानपुर मे तुलसी हॉस्पिटल इंडिया लिमिटेड कानपुर के द्वारा पुलिस हेल्थ चेकअप वैक्सीनेशन कैंप निःशुल्क आयोजित किया गया। जिसमे कुल 35 पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों का मेडिकल चेकअप किया गया। जिसमे सर्वश्रेष्ठ 3 स्वस्थ पुलिस आरक्षी पंकज कुमार,आरक्षी सत्यवीर सिंह महिला आरक्षी नीतू रहे।जिनको पुलिस अधीक्षक पश्चिम के द्वारा प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री अभ्यूदय कार्यशाल का किया गया शुभारम्भ

कानपुर।उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, लखनऊ के महानिदेशक (आई0ए0एस0) श्री वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता एवं मंडलायुक्त डॉ0राज शेखर की उपस्थिति में मर्चेंट चेंबर आडोटोरियम, में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की वृहद कार्यशाला आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश प्रशासन सनवं प्रबंधन अकादमी के महानिदेशक, श्री वेंकटेश्वर लू ने कार्यशाला में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से गरीब व निर्धन बच्चों को आगे आने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का भरपूर प्रयास है कि गरीब छात्रों को अपनी बौद्विक क्षमता का सर्वागंीण विकास करने का पूरा मौका मिलना चाहिये। इस महात्वाकांक्षी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के भी निर्धन एवं गरीब छात्रों को,जिनकी कमजोर आर्थिक स्थिति एवं मार्ग निर्देशन के अभाव के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का मौका नही मिल पाता है,जबकि उनके अन्दर योग्यता है। ऐसे छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत अभी मण्डल स्तर पर निःशुल्क आनलाइन/आफ लाइन कोचिंग की व्यवस्था एवं मार्ग निर्देशन की व्यवस्था की जायेगी,ताकि वह उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि यह बहुत बडा महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इससे निर्धन छात्रों को उन्हें आगे बढने के लिये सटीक गाइड लाइन्स भी मिलेगी। इस योजना के माध्यम से छात्रों को मैटेरियल उपलब्ध कराते हुये क्या पढ़ना है, और कैसी तैयारी करनी है, मे भी पथ-प्रर्दशक के रूप में मदद मिलेगी। यह योजना 18 मण्डलों में प्रथम चरण में शुरु की जा रही है। इस योजना का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 15 फरवरी, 2021 को किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेश में शिक्षा का सकारात्मक माहौल व नया वातावरण तैयार होगा। इस योजना के तहत भविष्य में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को भी शामिल किया जा सकता है। गरीब व निर्धन छात्रोें को आनलाइन मैटेरियल भी प्रोवाइड किया जायेगा। इस योजना में प्रतियोगी परीक्षाओ की कोचिंग द्वारा तैयारी कराने वाले संस्थान, विश्वविद्यालय, डिग्रीकालेज के प्रोफेसर, प्रशासनिक अधिकारी तथा शिक्षा क्षेत्र से जुडे लोग भी विभिन्न शैक्षिक विषयवस्तु पर नि;शुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अपना मैटेरियल/लेक्चर उपलब्ध करा कर अपना वांछनीय सहयोग प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिये स्लैबस का जनरल कैलेण्डर भी तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पासआउट बच्चों से भी उनके निजी अनुभव एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के संबंध में जानकारी ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस महात्वाकांक्षी योजना से निर्धन छात्रों के ज्ञान की क्षमता का भरपूर विकास होगा, जिससे वह ज्ञानार्जन कर और अधिक योग्य बनेंगे। उन्होंने उपस्थित सभी प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापकों को सेवा भावना से इस कार्य में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया।कार्यशाला में योजना के सफल संचालन हेतु प्रतियोगी परीक्षा एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के सुझाव भी आमंत्रित किये गये।मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना बहुत ही अच्छी योजना है। मा0 मुख्यमंत्री के दृढ़ संकल्प से गरीब तबकों के बच्चों एवं निर्बल आय वर्ग के सभी वर्गों के परिवारों के प्रतिभावान मेधावी बच्चों को सिविल सर्विस सेवा व उ0प्र0 लोक सेवा आयोग/अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, जे0ई०ई० (मेन्स), नीट, एन0डी0ए0, सी०डी०एस० अर्धसैनिक बल/केन्द्रीय पुलिस बल की भर्ती सम्बन्धी, बैंकिग, एस०एस०सी०, बी०एड०, टी0ई०टी /संघ लोक सेवा आयोग/उ0प्र0 लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षाओ/साक्षात्कार के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए स्थानीय सुविधा ना होने के कारण दूरस्थ क्षेत्रों में जाना पड़ता है, इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुये मा0 मुख्यमंत्री जी ने दृढ़ संकल्प लिया कि अब कोई बच्चा पढ़ाई के लिए इधर-उधर नहीं भटके और अपने क्षेत्र में रहकर के अच्छी पढ़ाई कर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करे, इसी परिकल्पना को साकार करने के लिये मा0 मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना लागू की है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुसार गरीब बच्चों को निःशुल्क कोचिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतुु पहले मंडल स्तर पर लागू किया जाएगा। पढ़ाई के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग की सुविधा दी जाएगी, इसके लिए स्टेट लेबल और मंडल स्तर पर कमेटी बनाई गयी है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से लाखों बच्चे पढ़ाई की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना से निर्धन छात्रों का सामाजिक उत्थान भी होगा। छात्रों को एक बेहतर दिशा देने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कानपुर नगर में पोटेन्शियल बहुत है सभी के सहयोग से छात्रों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि यह योजना निर्धन छात्रों का उनका जीवन स्तर ऊंचा करने वाली योजना है। इस योजना में कोर्स का मैटेरियल व लेक्चर निःशुल्क आनलाइन/आफलाइन के माध्यम से दिया जायेगा, जिससे सभी गरीब वर्ग के छात्रों को लाभ होगा।मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से किस तरह से हम आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को भी कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करा सके,यह योजना का मुख्य ध्येय है। आनलाइन/आफलाइन कोचिंग के माध्यम से कमजोर विद्यार्थियों को फायदा पहुंचेगा।उन्होंने कहा कि 10 फरवरी, 2021 से वेबसाइट abhyuday.up.gov.in पर छात्रों का पंजीकरण किया जा रहा है प्रभागीय अधिकारी,सामाजिक वानिकी श्री अरबिन्द यादव ने कहा कि यह योजना गरीब बच्चों के लिये बहुत लाभदायक होगी। इससे सभी छात्रों के लिये प्रतियोगी परीक्षा तैयारी हेतु समान अवसर मिलेंगे। इस मौके पर विषय विशेषज्ञों में डा0 प्रदीप दीक्षित, डा0 अतुल कुमार, डा0 सतेन्द्र कटियार, ए0के0 श्रीवास्तव आदि ने भी अपने-अपने विषयों के संबंध में जानकारी देते हुये सक्रिय सहयोग हेतु आश्वस्त किया। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) श्री वीरेन्द्र पाण्डेय, श्री दीपक कुमार एस0पी0 दक्षिण, उप जिलाधिकारी श्रीमती विजयलक्ष्मी, उप निदेशक पंचायत श्री ए0के0शाही,उप निदेशक समाज कल्याण सहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुधांशु राय द्वारा किया गया।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र