Translate

Tuesday, December 1, 2020

समाधान दिवस पर जनता की समस्या का किया निस्तारण


कानपुर । सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील नर्वल पर श्रीमान् मंडलायुक्त कानपुर, मण्डल कानपुर, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक कानपुर, परिक्षेत्र कानपुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर व जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा जनता की समस्याओ को सुनकर शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जमीनी विवाद को लेकर मारपीट चार घायल


ऊंचाहार। कोतवाली क्षेत्र के पूरे महीपत मजरे सराय हरदो गांव निवासिनी महिला ने चार नामजद समेत दस लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने व गले में पड़े मंगलसूत्र को छीनने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। क्षेत्र के पूरे महीपत मजरे सराय हरदो निवासिनी रामपति मौर्य पत्नी रामप्रताप ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि काफी दिनों से गांव के ही एक व्यक्ति से उसका जमीनी विवाद चल रहा है। रविवार की देर शाम युवक अपने कई साथियों के साथ उसके घर घुस आए। और उसके बहू के साथ छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करते हुए उसके सोने चांदी के आभूषण छीन कर चले गए। जिसमें रेनू देवी 35, दीपक मौर्य 14, रामपती 55, रामप्रताप 58 घायल हुए हैं। परिजनों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आभूषण छीनने की घटना गलत है। प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचर पत्र

अज्ञात मंदबुद्धि अधेड़ की ठंड से मौत

ऊंचाहार। कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात मंदबुद्धि व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर गांव में चार माह पूर्व एक अज्ञात मंदबुद्धि व्यक्ति आकर घूम रहा था। और रात्रि को विद्यालय में जाकर सो जाता था। गांव के एक व्यक्ति द्वारा उसको भोजन की व्यवस्था करा दी जाती थी। सोमवार की सुबह पड़ोसी गांव लोधौरा प्राथमिक विद्यालय के सामने ठंड लग जाने की वजह से अधेड़ व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। प्रधान प्रतिनिधि मिश्रीलाल ने कोतवाली में मामले की सूचना दी ,जिस पर पहुंचे कोतवाल ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्राम प्रधान माया देवी ने बताया कि युवक अर्दविक्षिप्त था और उसकी मौत ठंड लगने की वजह से हुई है जो 4 माह पूर्व कहीं बाहर से आया हुआ था जो पूरी तरह से अपना नाम भी नहीं बता पा रहा था। दिनभर गांव में इधर उधर घूमा करता था। सोमवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय के पास युवक मृत अवस्था में पाया गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि मिश्रीलाल की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वार्ड नंबर 9 के सभासद की हर और हो रही प्रशंसा बिजली विभाग की लापरवाही को लिया गंभीरता से

रायबरेली । ऊंचाहार। नगर के वार्ड नम्बर 09 में विगत दिनों से मोहल्ले में बिजली के तारों के बेतरतीब बँधे होने से मोहल्ले वालों को निजात मिल गई है जिससे उनके चेहरे खुल उठे। लोगों का हालचाल जानने पहुँचे सभासद प्रतिनधि को शुक्रिया से नवाजा गया। जानकरी के मुताबिक नगर के वार्ड नम्बर 09 मोहल्ला फाटक भीतर में विगत दिनों से बिजली के तार बेतरतीब बँधे थे जो इधर उधर लटक रहे थे जो मोहल्ले वालों के लिए कहीं न कहीं मौत का सबब साबित हो सकती थी मोहल्ले वालों की सूचना पर वार्ड के सभासद ने कई बार नगर पंचायत से बिजली के तारों सलीके से बंधवाने का अनुरोध किया था साथ ही सम्बंधित अधिकारियों से भी बात की थी किन्तु उस वक़्त उन्हें लटके तारों की समस्या का समाधान नही मिला था तब सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद शाहिद (राजू) ने क्षेत्रीय विधायक मनोज कुमार पाण्डेय से अपने वार्ड में बँधे बेतरतीब तारों को लेकर चिन्ता जताया था जिसपर क्षेत्रीय विधायक ने संज्ञान लेकर जटिल समस्या पर  विद्युत पोल मुहैय्या करवाया और जानलेवा तारों को बंधवाकर मोहल्ले वासियों को राहत की सांस दी। मंगलवार को अपने वार्ड का भ्रमण करने पहुँचे मोहम्मद शाहिद (राजू) को मोहम्मद सलीम, मोहम्मद यासीन, हैदर, मुन्ना राईनी मुरसलीन अंसारी, व हारून रियाज ने जहाँ धन्यवाद दिया वहीं खुशी भी ज़ाहिर की है। इस बावत नगर की सभासद तबस्सुम खातून व उनके पति मोहम्मद शाहिद (राजू) ने बताया कि मोहल्ले में विगत दिनों लोगों के लिए मौत बनकर बिजली के तार उधर में लटक रहे थे जिसको लेकर कई बार सम्बन्धित लोगों से बात कर समस्या का समाधान हेतु अनुरोध किया गया था किसी तरह का संतोषजनक जवाब न मिलने पर क्षेत्रीय विधायक मनोज कुमार पाण्डेय से इसपर चिंता जताया गया था जिसपर उन्होने संज्ञान लेकर विद्युत पोल उपलब्ध करवाकर लोगों की समस्या का समाधान किया है। सभासद तबस्सुम खातून व उनके पति ने विधायक मनोज कुमार पाण्डेय व नगर पंचायत अध्यक्षा का आभार व्यक्त किया साथ ही समस्या का समाधान में विलम्ब होने पर मोहल्ले वालों से माफी माँगी और आश्वासन दिया कि भविष्य में उनको कोशिश होगी सभी समस्या का समाधान समय सीमा के अंदर हो जाये।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आग लगाने का वीडियो हुआ वायरल

ऊंचाहार, रायबरेली। सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जो ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के क्षेत्र के शहजाद पुर रेलवे लाइन किनारे का बताया जा रहा है जानकारी के मुताबिक छोप नाला पुल के डगरा के पास से अराजक तत्वों द्वारा आग लगाई गई जो रेलवे लाइन के दोनों पटरियों की तरफ आग लगी हुई थी जो विकराल रूप धारण किए हुए थी वायरल हुए वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि वहां मौजूद कांसा, कुश, जंगली बबूल आदि में आग की लपटें अपना कहर बरपा रही हैं जिस वजह से वहां पर बसेरा लिए हुए पशु पक्षी त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं कुछ पक्षियों के तो बच्चे व उनके अंडे उन्हीं खरपतवार में बने हुए घोसलों में रखे हुए थे जो आग में जल गए साथ ही वीडियो में साफ-साफ दिखाई पड़ रहा है कि बहुत सारे पक्षी जैसे कोयल, गौरैया आदि पक्षी आग की लपटों में झुलस कर दम तोड़ रहे हैं आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि वह बुझाने की हिम्मत कर सके और दमकल की गाड़ियों का वहां तक पहुंच पाना नामुमकिन था इस बाबत पशु प्रेमी ,ऊंचाहार व्यापार मंडल अध्यक्ष व मंडी संचालक धर्मेंद्र मौर्य ने कहा की यह बहुत ही कायराना हरकत है हमें इंसान होने पर शर्म आती है जिसने भी यह कायराना हरकत की है उसे ईश्वर कभी बात करेगा और प्रशासन को आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए जिससे आने वाले समय में कोई इस तरीके का कृत्य करने की कोशिश ना कर सके मामले में अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है इसको लेकर पशु प्रेमियों में उबाल है एक तरफ जहां सरकार ने अल्टीमेट जारी किया है कि किसान पराली तक ना जलाने पाएं और पराली जलाने वाले किसानों पर एफ आई आर दर्ज करने का आदेश सरकार द्वारा दिया गया है और दूसरी तरफ जंगल चलाए जा रहे हैं और दिनदहाड़े पशु पक्षियों की जल कर उसी में मौत हो रही है और प्रशासन मौन है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवक ने गांव के ही एक आदमी पर केबल चोरी का लगाया आरोप थाने में दी तहरीर

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के सवैया हसन निवासी युवक ने गांव के ही शख्स पर केबल चोरी की आशंका जताते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। गांव निवासी राजू पुत्र शौकत अली ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया है कि उसने अपनी ट्यूबेल में मोटी केबल लगा रखी थी जिसे बीती रात गांव के ही अज्ञात शख्स द्वारा चोरी कर ले जाया गया है।वहीं दूसरी बार केबल चोरी की घटना घटित हुई है। फिलहाल पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्नातक चुनाव के लिए मतदान शुरू बीजेपी प्रत्याशी है प्रबल दावेदार


रायबरेली। प्रदेश में आज शिक्षक विधायक व स्नातक विधान परिषद का चुनाव आयोजित किया जा रहा है।इसी कड़ी में रायबरेली में भी जिला प्रशासन मतदान के लिए पूर्ण तैयारी के बाद आज इसे शुरू कराया गया है।जिले में 21 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।जिनकी सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।साथ ही मतदान केंद्रों पर कोरोना की भी गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है।सुबह का समय होने के कारण अभी मतदाता मतदान केंद्रों पर इक्का दुक्का ही पहुच रहे है।लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर के समय मे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये बड़ी संख्या में पहुचेंगे। बताते चले कि जिले में स्नातक मतदाताओ की संख्या 29933 है वही शिक्षक मतदाताओं की संख्या 3933 बताई जा रही है।दोनों पदों के लिए बैलेट पेपर से वोटिंग कराई जा रही है।जिले में कुल 21 मतदान केंद्र बनाए गए है।जिन्हें 6 जोनों में बांटा गया है और हर जोन के लिए एक जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।वही 62 बूथों पर मतदान किया जाएगा जिसके लिए 62 माइक्रो आब्जर्बर तैनात किए गए है।हर मतदान केंद्र के बाहर खाकी का कड़ा पहरा लगाया गया है।जिससे कि किसी भी तरह का व्यवधान न उतपन्न हो सके।मतदान सुबह 8 बजे से शुरू कराया जा चुका है जोकि शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ठंड से ठिठुर रहे असहायों को एसएस फाउंडेशन ने बाटें कम्बल


ऊंचाहार रायबरेली। कोरोना कॉल में लाकडाउन के दौरान निरंतर असहायों की की मदद और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने की मुहिम में एसएस फाउंडेशन ने ठंठ से ठिठुर रहे असहायों को कम्बल वितरित किया । फाउंडेशन के प्रबंधक सूरज शुक्ल व प्रधानाध्यापक अतीश कुमार गुप्ता ने ऊंचाहार क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जाकर जरूरत मंद व्यक्तियों मे कम्बल का वितरण किया। एसएस फाउंडेशन व मीडिया समूह के प्रबंधक सूरज शुक्ल ने बताया कि जब से कोरोना काल सुरु हुआ है तब से बराबर जरूरत मंदों तक पहुंच कर उनको माक्स ,सेनेटाइजर ,राशन किट,व आर्थिक सहायता दी जा रही है,जनसेवा के इसी कड़ी में आज गरीबों को कम्बल वितरित किया गया।हमारा प्रयास है कि हर जरूरत मंद तक हम पहुंचें और हर सम्भव उनकी मदद करें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपने मत का प्रयोग कर बाहर निकलते हुए सपा नेता ओ.पी. यादव व अन्य

रायबरेली। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओ.पी.यादव ने मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया है। श्री यादव ने कहा कि लगभग 60 प्रतिशत लोगों द्वारा मतदाता के बनने के लिए भरे गये आवेदन-पत्रों को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया गया तो दूसरी ओर एक-एक मतदाता का मतदाता सूची में दो-दो, तीन-तीन बार नाम रखा गया। मतदाता अपने मतदान का प्रयोग सुचारू रूप से न कर सकें, इस कारण मतदाताओं के मतदान केन्द्र पांच-दस किमी0 की दूरी में रखे गये, उदाहरण के लिए इन्दिरा नगर के पास मतदेय स्थल जिला पंचायत हाल व राही ब्लाक मतदेय स्थल लेकिन इन्दिरा नगर के मतदाताओं को केन्द्रीय विद्यालय दूरभाष नगर से जोड़ा गया, जिससे अधिकांश मतदाताओं ने सीधे साधन न होने के कारण अपने मतदान का प्रयोग करने से मायूस हुए। अपने मतदान का प्रयोग कर बाहर निकलते हुए मतदाताओं से अपील की कि अधिक से अधिक शीघ्र मतदान करें। इस अवसर पर श्री यादव के साथ मतदान करने वालों में मुख्य रूप से युवा सपा नेता सुशील मौर्या, धर्मेन्द्र दरियाबादी, के.के. शुक्ला, डी.पी. सिंह आदि लोग रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

औघड़ आश्रम में दीपोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

रायबरेली। सई नदी तट स्थित अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी देव दीपावली के पावन पर्व पर दीपोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मानव सेवा के लिए विश्वविख्यात धार्मिक संस्था अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में भक्तों द्वारा दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया। उल्लेखनीय है कि आश्रम परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली के दिन विगत डेढ़ दशक पूर्व दीपोत्सव के कार्यक्रम की शुरूआत की गयी, जो कि निरन्तर जारी है। इस अवसर पर आश्रम में पड़ाव, वाराणसी से पधारे औघड़ सन्त मगहिया राम ने भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देव दीपावली कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार है। यह विश्व के सबसे प्राचीन शहर काशी की संस्कृति एवं परम्परा है। यह दीपावली के पन्द्रह दिन बाद मनाया जाता है। प्राचीन परम्परा और संस्कृति में आधुनिकता की शुरूआत कर काशी ने विश्वस्तर पर एक नये अध्याय का अविष्कार किया था, जिससे यह विश्वविख्यात आयोजन लोगों को आकर्षित करने का एक क्रम है, आपने प्रत्येक व्यक्ति को अपने-अपने घरों में दीपोत्सव करने पर भी बल दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राघवेन्द्र मिश्र, डा. शशांक द्विवेदी, बृजेश सिंह, करूणा शंकर बाजपेयी, आर.के. यादव, अभिषेक विक्रम सिंह, दल बहादुर सिंह, राजन रस्तोगी, सचिन श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, धर्मेन्द्र यादव, विनोद जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र