कानपुर। परमट घाट पर परिषद द्वारा कार्तिक मास में गोपाष्टमी पर्व पर मां गंगे में दीप प्रज्वलित कर दीपदान किया गया दीपदान का उद्देश्य सर्व समाज में जागरूकता एवं ज्ञान का दीपक जलाना है । करोना महामारी से ईश्वर हम सबकी रक्षा करें एवं हम सबके स्वास्थ्य रक्षा करें। तेल के दीपक जलाने के प्रावधान जिससे सूक्ष्म कीड़े एवं जीवाणु अपने आप नष्ट होते हैं। ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा 21 सौ दीपको का दान अध्यक्ष केके शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रत्यूषद्विवेदी महामंत्री प्रीत पांडे प्रदीप मिश्रा, शिवाकांत शिवाकांत शुक्ला, केके त्रिपाठी, मनीष शर्मा, ओंमकान्त त्रिपाठी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ पूनम द्विवेदी रानी शुक्ला चंद्र लता मिश्रा,शुभा मिश्रा, संजू द्विवेदी,सुनीता शुक्ला, राजेश मिश्रा अनुराग त्रिपाठी के के मिश्रा संजय दुबे, अंजनी अवस्थीने सहभागिता की।
मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र