प्रेस क्लब के संरक्षक सूरज शुक्ल ने कहा मामले में कड़ी कार्यवाही के साथ पीड़ित परिवार को मिले राहत राशि
अक्रॉस टाइम्स,रायबरेली। ऊँचाहार|शनिवार को ऊँचाहार प्रेस क्लब के सदस्यों ने सुल्तानपुर में पत्रकार की पुत्री के जिंदा जलाए जाने के मामले में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर कड़ी कार्यवाही व पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग की।उपजिलाधिकारी केशवनाथ गुप्ता को ज्ञापन सौंपते हुए। प्रेस क्लब ऊंचाहार के संरक्षक सूरज शुक्ल व अध्यक्ष विन्देश्वरी तिवारी ने कहा कि पत्रकार की पुत्री को घर मे रजिंशन जिंदा जलाना अत्यंत ही घिनौना एंव क्रूरतम है। इस मामले की ऊँचाहार प्रेस क्लब निंदा करता है। और सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करता है। दिए गए ज्ञापन में पीड़ित पत्रकार परिवार की सुरक्षा आरोपियों की गिरफ्तारी सहित पत्रकरो ने मुआबजे के मांग की । इस अवसर पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालजी शुक्ल, उपाध्यक्ष मो0 उवैश मंसूरी, विपुल शुक्ला , जितेंद्र यादव,सर्वेश त्रिपाठी,सचिव सागर त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष धीरज सिंह,संग़ठन मंत्री मो जुबैर, रोहित उपाध्याय, राकेश कुमार,हीरालाल कनौजिया विधिक सलाहकार धर्मेश पाठक, डॉ युशूफ मंसूरी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र