Translate

Sunday, September 27, 2020

युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के प्रिंस गुप्ता बने जलालाबाद नगर अध्यक्ष

अक्रॉस टाइम्स,शाहजहाँपुर। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से उपाध्यक्ष श्री निखिल कपूर व कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में हुई ऑनलाइन बैठक में जलालाबाद के सदस्य श्री प्रिंस गुप्ता को समिति के कार्यो व उद्देश्यों को विस्तृत करने के उद्देश्य से जलालाबाद का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।जिलाध्यक्षा श्रीमती ख़ुशबू रानी राठौर व उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राय ने जैसे ही जलालाबाद अध्यक्ष के नाम की घोषणा की सभी सदस्यों ने उर्जावान अभिवादन कर नए अध्यक्ष के मनोनयन की संतुति प्रदान की। इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष श्री प्रिंस गुप्ता ने कहा कि समाज के लोगो की सेवा करने का मौका बहुत कम व्यक्तियों को मिलता है, सेवा भाव से होती है, और इसी सेवा भाव से ज़रूरतमंद व्यक्तियों के अभाव को मिटाने का प्रयास सदस्यों के माध्यम से जलालाबाद ईकाई करेगी| ऑनलाइन कार्यक्रम का संयोजन प्रभारी प्रांजल मिश्र व महामंत्री मनीष वर्मा ने किया| सभी के प्रति आभार गाज़ियाबाद की जिलाध्यक्षा प्रिया मिश्रा ने दिया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ रूपक श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी कुलदीप कनौजिया, सदस्य श्री प्रकुल सिंह, श्री श्वेत रस्तोगी, श्री हेमंत सैनी, श्री शशांक श्रीवास्तव अभिषेक गोयनका आई टी प्रमुख भरत बल्लभ गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : आशीष कुमार वैश्य
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बनवारी लाल सोनी का निधन स्वर्णकार समाज की अपूर्णनीय क्षति : मुकेश रस्तोगी

अक्रॉस टाइम्स, रायबरेली। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ नेता बनवारी लाल सोनी के निधन को समाज की अपूर्णनीय क्षति बताया।  श्री रस्तोगी ने कहा कि होनी को कौन टाल सकता है, ईश्वर की इच्छा के सामने इन्सान बेबस हो जाता है।  श्री रस्तोगी ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि ईश्वर मृत आत्मा को शान्ति प्रदान करे।  पूर्व प्रधान भौमेश कुमार स्वर्णकार ने कहा कि बनवारी लाल सोनी के आकस्मिक निधन पर कहा कि ‘‘बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रूत ही बदल गई, इक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया’’  बनवारी लाल सोनी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये। इस अवसर पर मुख्य रूप से ओरी लाल वर्मा, राजेश सोनी, अम्बुज सोनी, केदार सोनी, सुरेश सोनी, सूरज बर्फानी, रजत वर्मा, राजकिशोर सोनी, प्रमोद कुमार वर्मा, गोविन्द रस्तोगी, शिवशरण लाल वर्मा आदि लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेलवे कर्मचारी पर जानलेवा हमला, जान से मारने का प्रयास

अक्रॉस टाइम्स, शाहजहाँपुर।  बहादुरपुरा हाल्ट में रेलवे कर्मचारी पर हुआ जानलेवा हमला, लाठी डंडों से पीट कर किया घायल। बताते चले कि वारदात के बाद कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है. ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने कहना है  रेलवे ट्रैक की मरम्मत के लिए बंद किए गए गेट से जबरन निकलने को लेकर ग्रामीण का गुरुवार शाम रेल कर्मचारियों से विवाद हो गया। रेलवे कर्मी पर हमला बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला  के रेलवे विभाग में सामने आया है। आरोप है कि ग्रामीणों ने कर्मचारियों को पीटा अपलाइन जहां पर फाटक नंबर 331/C पर तैनात रेलवे कर्मचारी और उसके साथी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। वहीं वारदात के बाद कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ  ग्रामीण बदमाशो ने कर्मचारियों को पीटा।  इस मामले में शुक्रवार को 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया, जिनमें पांच नामजद हैं। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर आशुतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार को लखनऊ-दिल्ली रेल मार्ग पर बहादुरपुर हाल्ट की गेट संख्या 331/C को बंद कराया गया था। वहां पर अप लाइन की पटरी व स्लीपर बदलने का काम हो रहा था। इस बीच वहां से दो ग्रामीण निकलने के लिए गेट खुलवाने लगे। जब कर्मचारियों ने मना किया तो उनसे गाली गलौज करने लगे। उस समय कर्मचारियों के गेट न खोलने पर चले गए, लेकिन कुछ ही देर में गांव से अपने साथियों को लेकर वहां पहुंच गए। उन लोगों ने लाठी-डंडों से कर्मचारियों की पिटाई की। वहां रखा लॉक रजिस्टर व टेलीफोन सेट तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि सेक्शन इंजीनियर की तहरीर पर ग्राम ढकिया शोभा निवासी जगपाल, कल्लू, सचिन, अर्जुन व जगपाल को नामजद किया गया है। जबकि 12 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।

रिपोर्ट : नीरज शर्मा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्राइम इंटेलिजेंस कोर्स ट्रस्ट का मनाया गया चौथा स्थापना दिवस

अक्रॉस टाइम्स,कौशाम्बी। क्राइम इंटेलिजेंस कोर्स ट्रस्ट का चौथा स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । श्री आनंद जी द्वारा संस्थान के पीछे कार्य को बताया गया और संस्था किस प्रकार से अपना समाज में योगदान देती हैं इस बारे में बखूबी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया।इसी कड़ी में आये गढ़मान्य लोगों ने संस्थान को इस प्रकार से आपने कामो से समाज मे अपना योगदान और बेहतर तरीके से कर सके अपना अपना मत रख कर  कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन और मनोबल बढ़ाया।संस्था के संस्थापक चेयरमैन श्री आनंद कुमार त्रिपाठी जी तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कमलेश साहू जी के संयोजन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बार एसोसिएशन कौशांबी के जिलाध्यक्ष श्री नरनारायण मिश्रा, विशिष्ट अतिथि में राष्ट्रीय मीडिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री इश्तियाक अहमद  , NMC मण्डल उपाध्यक्ष श्री सुरेश सिंह , कुलदीप सिंह खालसा GG news, नरेंद्र सिंह जीजी न्यूज़,CIF जिला प्रभारी दीपक कुमार वर्मा, दिनेश कुमार ब्यूरो चीफ VOK news,कार्यक्रम में उपस्थित वालंटियर टीम पुनीत त्रिपाठी, धीरेंद्र सिंह यादव, अली अहमद, मैहर लाल, संजय सिंह, संतलाल, मुकेश कुमार, जगदीप सिंह, आशीष, गुड्डू सोनी, जैगम हलीम, उमेश मिश्रा, कमलेश कुशवाहा, अमजद अली, अजीत जयकर, अशोक कुमार आदि टीम उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कौशांबी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड चिकित्सालय की व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे नोडल अधिकारी

मरीजों ने व्यवस्थाओं पर जताया अपना संतोष, बोले चिकित्सालय में बेहतर व्यवस्थाएं

अक्रॉस टाइम्स,लखीमपुर खीरी । शनिवार को शासन से भेजे गए वरिष्ठ नोडल अधिकारी आवास आयुक्त अजय चौहान एवं नोडल अधिकारी विशेष सचिव बेसिक शिक्षा मनीष कुमार वर्मा ने डीएम के साथ नकहा के जगसड स्थित कोविड चिकित्सालय पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानी। उन्होंने एडमिट संक्रमित मरीजों से सीधी बात करके उन्हें प्रदान की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं सहित चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के संबंध में गहनता से जानकारी हासिल की। उन्होंने चिकित्सालय की साफ सफाई, चिकित्सकों की उपलब्धता एवं उन्हें प्रदान किए जाने वाले भोजन के संबंध में जानकारी ली। जिस पर एडमिट सभी मरीजों ने एक स्वर में चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के संबंध में संतोष व्यक्त किया। कहा कि प्रतिदिन चिकित्सीय स्टाफ उन्हें प्रतिदिन देखने आता हैं, चिकित्सालय में साफ सफाई रहती है। पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता परक भोजन भी उन्हें प्राप्त होता है। यही नहीं चिकित्सालय में एडमिट दो जुड़वा बच्चों से नोडल अधिकारियों ने बातचीत की। उनसे रोस्टर के अनुसार दिए जाने वाले भोजन की पुष्टि की। उन्होंने निर्देश दिया कि चिकित्सालय में एडमिट बच्चों के खेलने हेतु तत्काल इंडोर गेम उपलब्ध कराए जाएं। इसके उपरांत उन्होंने चिकित्सालय में सीसीटीवी के कंट्रोल रूम के माध्यम से आईसीयू कक्ष का भी जायजा लिया। गत दिनों की सीसीटीवी फुटेज भी देखी। जिससे उन्होंने चिकित्सकों के चिकित्सालय में राउंड के संबंध में भी पुष्टि की। नोडल अधिकारियों के साथ नोडल चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ ने मरीजों से उन्हें दी जाने वाली दवा के संबंध में जानकारी प्राप्त की। नोडल अधिकारियों ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आगे भी इसी प्रकार से चिकित्सालय में बेहतर व्यवस्थाओं को बनाएं रखा जाए। इसके उपरांत उन्होंने चिकित्सालय के भोजनालय का भी निरीक्षण किया। मौके पर रोटी मेकिंग मशीन क्रियाशील मिली और वहां रात की शिफ्ट का भोजन तैयार किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल, चिकित्सालय के व्यवस्थापक डॉ बलवीर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर डॉ अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानों ने की नहर में पानी छोड़े जाने की मांग

अक्रॉस टाइम्स,पिनाहट,आगरा। बारिश ना होने के कारण वह समुचित वह समुचित बिजली न मिल पाने के कारण समूचे क्षेत्र में बाजरे की फसलें सूखने के कगार पर खड़ी हैं खेतों में मुंह बाए खड़ी बाजरे की फसलें पानी की एक बूंद का इंतजार कर रही हैं जिन्हें देख देखकर किसान का जी घबरा रहा है फसलों को पानी की भीषण आवश्यकता होने पर भी नहर संचालित ना होने के कारण किसानों में भारी रोष है बता दें कि पिनाहट घाट चंबल नदी से संचालित होने वाली चंबल डाल नहर परियोजना इटावा तक के क्षेत्र में  हजारों बीघा जमीन को सिंचित कर फसल उगाने में सहायक होती है किंतु ऐसे समय में जब बाजरे की फसलों को पानी की अत्यधिक आवश्यकता है तो यह नहर बंद पड़ी है जिससे किसान भारी परेशान हैं किसानों ने नहर के जल्द चालू करवाने की मांग की है जिससे बाजरे की फसलों को समय से पानी मिल सके और उनकी पैदावार सही हो सके। विगत वर्षों में इस समय पर बारिश हो जाने के कारण बाजरे की फसलों को नहर या नलकूप के पानी की आवश्यकता नहीं पड़ती थी किंतु इस समय करीब 2 सप्ताह से बारिश की एक बूंद भी नीचे ना आने के कारण बाजरे की फसल है पानी के लिए तरस रही हैं जिन्हें देख देखकर किसान का मन भी भारी विचलित हो रहा है क्षेत्र में भीषण विद्युत समस्या के कारण  नलकूपों का चलना असंभव हो रहा है इस कारण किसान नहर के चलने की मांग कर रहे हैं जिससे फसलों को समय से पानी मिल सके और पैदावार भी समुचित हो सके। किसानो में रामनरेश परिहार , सत्यनारायण परिहार , रामजीलाल , सुरेंद्र तोमर , आलोक शर्मा , रामसरन सिंह आदि किसान है।

रिपोर्ट विष्णु परिहार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंगो ने घर मे घुसकर की मारपीट

अक्रॉस टाइम्स,पिनाहट, आगरा। थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव करकौली में पड़ोसी दबंगों ने पीड़ित पक्ष को दौड़ा दौड़ा कर बुरी तरह पीटा वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।गांव करकौली में शनिवार दोपहर करीब 1 बजे शराब के नशे में धुत्त शेरसिंह सोनू रामकिशन पूत्रगण मूलचंद व मूलचंद पुत्र नत्थी ने पडोसी रामभरोसी मायाराम ग्याराम को जाति सूचक शब्दो से गंदी गंदी गालिया देते हुए गली मे दौडा दौडा कर बुरी तरह पीटा जिससे ये तीनो बुरी तरह घायल हो गये।वही सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को सीएससी पिनाहट पर लाकर भर्ती कराया जहां इनका इलाज हुआ।वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट : विष्णु परिहार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांसद रेखा वर्मा बनी भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर मोहम्मदी को पहली बार मिला भाजपा की राष्ट्रीय टीम में स्थान
अक्रॉस टाइम्स,मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। तहसील मोहम्मदी के ग्राम मकसूदपुर में निवास करने वाली तथा धौराहरा लोक सभा की सांसद श्रीमती रेखा अरुण वर्मा को भाजपा नेतृत्व द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई मोहम्मदी क्षेत्र के किसी नेता को पहली बार राष्ट्रीय टीम में स्थान मिलना गौरव की बात है श्रीमती रेखा वर्मा को भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि  मोहम्मदी क्षेत्र के किसी जनप्रतिनिधि का भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनना  मोहम्मदी का गौरव  बढ़ाने वाला है  इससे निश्चित ही  संगठन की दृष्टि से और विकास कार्यों की दृष्टि से मोहम्मदी को  लाभ होगा  जिला उपाध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया ने कहा  कि राष्ट्रीय टीम में पहली बार  मोहम्मदी निवासी धौराहरा सांसद श्रीमती रेखा वर्मा ने स्थान बनाकर  मोहम्मदी का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा कि श्रीमती रेखा अरुण वर्मा  के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने से  मोहम्मदी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उत्साह की एक नई लहर दौड़ गई है श्रीमती रेखा में बर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर जिला महामंत्री मनोज वर्मा नगरपालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा नगर अध्यक्ष भाजपा सौरभ गुप्ता नगर महामंत्री रवि शुक्ला नीरज रस्तोगी मनोज गुप्ता सत्य प्रकाश शुक्ला अखिलेश त्रिवेदी राहुल दीक्षित मधुर बरबर मंडल अध्यक्ष मुकेश पांडे राजापुर मंडल अध्यक्ष रामभरोसे बर्मा संजय सिंह संजय चतुर्वेदी सुशील त्रिवेदी आलोक वर्मा सुशील वर्मा राजेश वर्मा् प्रधान शाहपुर राजा प्रदीप वर्मा् उर्फ्फ पप्पू सहित तमाम भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टायर फटने से भीषण दुर्घटना टली

अक्रॉस टाइम्स,कानपुर। जनपद के दादा नगर पुले के पास एक कार का टायर फटने से कार डिवाइडर पर जा टकराई सड़क पर जा रहे राहगीर बाल बाल बचे वही तेज रफ्तार कार जब डिवाइडर से टकराई तो ऐयर बैग खुलने से ड्राइवर की जान बची वही ड्राइवर के मामूली चोट आई हैं। राहगीरों ने कार से ड्राइवर को बाहर निकाला पूछताछ पर कार मालिक का नाम पवन मिश्रा बताया पंजाब के नंबर की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से उन्नाव की जनता लाभान्वित

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीब निर्धन मां बाप खुश

अक्रॉस टाइम्स,उन्नाव। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन 1 अप्रैल 2016 से ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें नगरीय क्षेत्र में रु0 56460 या बीपीएल कार्ड धारक एवं ग्रामीण क्षेत्र में रु0 46080 वार्षिक या बीपीएल 2002 की सूची में नाम सम्मिलित हो ऐसे आवेदन कर्ता पेंशन बनवाने हेतु अपना आवेदन पत्र sspy-up.gov.in  पर 1 अप्रैल 2016 से ऑनलाइन कर 30 दिन के अंदर सभी शर्तो  को पूर्ण करते हुए आवेदन पत्र संबंधित उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है इस योजना में लाभार्थी को रु0 500 प्रति माह की दर से त्रेमासिक पेंशन धनराशि पी0एफ0एम0एस पोर्टल के माध्यम से दी जाती है। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद  में 124298  वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी हैं जिसमें से द्वितीय त्रैमास के 117406 लाभार्थियों को धनराशि निदेशालय से पी0एफ0एम0एस0 सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रेषित की जा चुकी है  (श्री अलोपी प्रसाद पुत्र गोविन्द नि0-अभूसा असोहा, श्री अलीबक्स पुत्र नवीबक्स नि0-अरगूपु बांगरमऊ, श्री अंगनू पुत्र गंगादीन नि0-बाराबुजुर्ग हसनगंज, श्री बाबू पुत्र बदरी नि0-दिलवल नवाबगंज, श्री सुखई पुत्र कन्हई नि0-भटौली पुरवा) उन्होंने कहा कि इस इस योजना की धनराशि से मुझे बहुत राहत मिल रही है सरकार द्वारा इस प्रकार की संचालित योजनाओं से हमें समय-समय पर लाभ मिलता रहता है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कन्या के अभिभावक उत्तर प्रदेश के निवासी हो कन्या के अभिभावक निराश्रित ,निर्धन, जरूरतमंदों आवेदक के परिवार की आय 02 लाख की वार्षिक होनी चाहिए विवाह हेतु किए गए आवेदन पत्र पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष व पुत्र की आयु 21 वर्ष पूर्ण हो जानी चाहिए विवाह हेतु निराश्रित कन्या विधवा महिला की पुत्री दिव्यांग जनों की पुत्री दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांगों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।वित्तीय वर्ष 2019-20 में जनपद उन्नाव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत कुल 662 जोड़ों का सामूहिक विवाह करा कर जिन पर 337.62 लाख की धनराशि व्यय हुई । जिसमें (ममता पुत्री श्रीपाल नि0- अर्जुनपुर म0 गडाई वि0ख0 फतेहपुर-84 श्यामकुमारी पुत्री शिवलाल नि0- हीरामनपुरवा नेवल बांगरमऊ रोशनी पुत्री रमेश नि0 लहतपुर गंजमुरादाबाद पूजा पुत्री गुडडी नि0-पतारी सि.सिरोसी  सोनी पुत्री छोटेलाल नि0- ग्रा0 पहाडपुर असोहा) शादी होने पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अगर इस संचालित योजना न होती तो हमारा विवाह न होता उन्होंने सरकार की इस माव मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को बहुत ही सराहना की और इसका जन-जन में प्रचार किया कन्याओं के गरीब निर्धन मां बाप ने कहा कि इस योजना से हम अपनी बेटियों का विवाह सकुशल कर पाए और उनका घर बसा पाये ।राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत परिवार के मुख्य कमाओ मुखिया की मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु के उपरान्त एक वर्ष के अन्दर आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है, इस योजनांतर्गत को उसके परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में रु0 30000 की धनराशि दी जाती है । जिसमें उम्र 18 से 59 वर्ष के व्यक्ति की मृत्यु हो जाने में दी जाती है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में जिस की आय रु0 46080 वार्षिक तथा शहरी क्षेत्र में रु0 56460 से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्नाव में वित्तीय वर्ष 2020-21 में उक्त योजना अंतर्गत कुल 1173 लाभार्थियों को 351.90 लाख की धनराशि दी गई है। जिसमें (श्रीमती फूलमती पत्नी स्व0 राजेश नि0-कटरा दिवान खेड़ा गौरी बीघापुर श्रीमती राजवती पत्नी स्व0 रामअवतार नि0-अकवाबाद बीघापुर श्रीमती प्रियंका पत्नी स्व0 उमेश नि0-शिवपुरी फतेहपुर-84 श्रीमती मनोरमा पत्नी स्व0 लक्ष्मीकान्त नि0-रुस्तमपुर फतेहपुर श्रीमती जगराना पत्नी स्व जगदीश नि-मवईघनश्याम गंजमुरादाबाद)  आदि को  आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की गई।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र