अक्रॉस टाइम्स,आगरा।जनपद की तहसील एत्मादपुर के ग्राम खेड़ी 9 साल से बंद पड़ी पानी की टंकी इधर जल निगम के किसी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है।हजारों लोग पानी को तरस रहे हैं।जल स्तर काफी गिर गया है। जिसके कारण घरों में चल रही छोटी समर भी बिल्कुल बंद हो गई हैं।गांव के लोग नलकूपों से पानी लाने को मजबूर है। कई किलोमीटर जाकर पानी लेकर आते हैं।लेकिन गांव में बनी टंकी पर किसी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है।गांव वालों ने कई बार इसकी शिकायत प्रधान से भी की है।लेकिन प्रधान ने टंकी को चालू कराने की कोशिश नहीं की ग्रामीण बहुत परेशान है।इनकी सुनने वाला कोई भी नहीं है। जबकि पूरे गांव में टंकी की लाइन पढ़ी हुई है।अगर टंकी चालू हो जाए तो किसी कोई प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी सब को पानी मिलेगा पिछले एक हफ्ते से कस्बा बरहन में पानी की किल्लत है। कहीं यह किल्लत गांव खेड़ी मैं ना पहुंच जाए क्योंकि बरहन से मात्र दो से ढाई किलो मीटर की दूरी पर स्थित है।गांव खेड़ी खेड़ी में लगभग सभी समर सेविल पानी छोड़ चुकी है।गरीब जनता परेशान है।लेकिन ना तो प्रशासन के आला अधिकारी और ना ही पंचायत का मुखिया इस पर कोई संज्ञान ले रहा है। पूर्व प्रधान श्याम सुंदर शर्मा लोगों के साथ मिलकर टंकी को चालू करने के पूरे प्रयास कर रहे हैं। कि जल्द से जल्द गांव वालों को पानी मिल जाए अब यह देखना है।कि जल निगम के अधिकारी कब तक पानी की टंकी को चालू करा पाते हैं।
सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र