Translate
Saturday, September 26, 2020
वाहनों की अवैध वसूली की कमाई से मलाई खाने वाले ट्रैफिक इंचार्ज हटे
कांग्रेसी नेता ने चौहान मार्केट की जमीन को अवैध बताने वाले को दिया मुंहतोड़ जवाब
सरकार ने छह फसलों का न्यूनतम मूल्य किया तो कांग्रेस ने भारत बंदी का मांगा समर्थन निकाला जुलूस
नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत हुई पेंटिंग प्रतियोगिता
पंडित दीन दयाल समाज के सच्चे हितैषी
अक्राॅस टाइम्स ,रायबरेली। पीएसी निकट स्थित सभासद आवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह दाढ़ी, विजय सिंह,जिला मंत्री भाजपा, सभासद संजय सिंह ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।मुख्य अतिथि ने कहा कि पंडित दीनदयाल समाज के सच्चे हितैषी थे। उन्होंने देश हित के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया। पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा आज की पीढ़ी को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। सभासद संजय सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए हर किसी को उनके आदर्शों को अपनाने और देश हित में समर्पण का भाव रखने की बात कही। इसके अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता विजय रस्तोगी, शिवेंद्र सिंह, बुद्धि राम भाजपा नामित सभासद भगवत कौर सिंह ने भी विचार व्यक्त किये।इस मौके पर अजय सिंह सोनू, तिलक नगर सेक्टर के बूथ अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला जी, दिनेश प्रताप सिंह जी, अजय तिवारी जी, एवं गोरा बाजार सेक्टर के बूथ अध्यक्ष मौसम शुक्ला जी, अजय सिंह जी मौजूद रहे। साथ में ही तिलक नगर सेक्टर गोरा बाजार सेक्टर के बूथ कमेटी के सदस्य महेंद्र सिंह, संत बाजपेई गंगा प्रसाद शास्त्री, हरिओम श्रीवास्तव, शिव प्रसाद श्रीवास्तव, यू बी सिंह, सी एन सिंह, मानसिंह फौजी आदि लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता जावेद आरिफ
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र