Translate

Saturday, September 26, 2020

सालों से बंद पड़ी पानी की टंकी हजारों लोग पानी को तरस रहे

अक्रॉस टाइम्स,आगरा।जनपद की तहसील एत्मादपुर के ग्राम खेड़ी 9 साल से बंद पड़ी पानी की टंकी इधर जल निगम के किसी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है।हजारों लोग पानी को तरस रहे हैं।जल स्तर काफी गिर गया है। जिसके कारण घरों में चल रही छोटी समर भी बिल्कुल बंद हो गई हैं।गांव के लोग नलकूपों से पानी लाने को मजबूर है। कई किलोमीटर जाकर पानी लेकर आते हैं।लेकिन गांव में बनी टंकी पर किसी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है।गांव वालों ने कई बार इसकी शिकायत प्रधान से भी की है।लेकिन प्रधान ने टंकी को चालू कराने की कोशिश नहीं की ग्रामीण बहुत परेशान है।इनकी सुनने वाला कोई भी नहीं है। जबकि पूरे गांव में टंकी की लाइन पढ़ी हुई है।अगर टंकी चालू हो जाए तो किसी कोई प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी सब को पानी मिलेगा पिछले एक हफ्ते से कस्बा बरहन में पानी की किल्लत है। कहीं यह किल्लत गांव खेड़ी मैं ना पहुंच जाए क्योंकि बरहन से मात्र दो से ढाई किलो मीटर की दूरी पर स्थित है।गांव खेड़ी खेड़ी में लगभग सभी समर सेविल पानी छोड़ चुकी है।गरीब जनता परेशान है।लेकिन ना तो प्रशासन के आला अधिकारी और ना ही पंचायत का मुखिया इस पर कोई संज्ञान ले रहा है। पूर्व प्रधान श्याम सुंदर शर्मा लोगों के साथ मिलकर टंकी को चालू करने के पूरे प्रयास कर रहे हैं। कि जल्द से जल्द गांव वालों को पानी मिल जाए अब यह देखना है।कि जल निगम के अधिकारी कब तक पानी की टंकी को चालू करा पाते हैं।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104 व जयंती मनाई गई

अक्रॉस टाइम्स,जैतीपुर,शाहजहांपुर। गढ़िया रंगीन जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। भाजपाइयों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प दोहराया। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी गढ़िया रंगीन मंडल के तत्वाधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बूथ स्तर पर मनाई गई कस्बा स्थित शिव भारत गैस एजेंसी स्थित जिला महामंत्री कमांडो अनिल सिंह चौहान के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपाइयों ने सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जिला महामंत्री कमांडो अनिल सिंह चौहान ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने भारतीय जनसंघ के नीव वर्ष 1951 में रखी थी 1967 में जनसंघ के अध्यक्ष का प्रभार भी संभाला छात्र जीवन से ही पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया था उन्होंने एकात्म मानववाद पर विशेष जोर दिया भाजपा आज उन्हीं के आदर्शों पर चल रही है उन्होंने यह भी कहा कि श्री उपाध्याय जी ने भारत की सनातन विचारधारा को  युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे और एक मजबूत व सशक्त भारत का निर्माण चाहते थे उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कई लेख लिखे जो विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए।वहीं मंडल अध्यक्ष जगदीश राठौर विधानसभा सह संयोजक सुमित कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया कार्यक्रम में मंडल प्रभारी राहुल देव सागर, राजेश मिश्रा, पप्पू सिंह, राम शंकर गुर्जर, पुष्पेंद्र गुर्जर, राहुल मिश्रा, मानवीर यादव, गुरुदेव यादव, राजेंद्र सिंह, लालू प्रजापति, बलवीर मौर्य, देवेंद्र सिंह, प्रदीप गुप्ता,विकाश सिंह,अगरपाल कश्यप, आदि भाजपा के कार्यकर्ता शामिल रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धन्ना सेठों के आगे नतमस्तक है भाजपा सरकार : इ. वीरेन्द्र यादव

अक्रॉस टाइम्स,रायबरेली । समाजवादी पार्टी रायबरेली ने जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव की अगुवाई में किसानों एवं श्रमिकों के हितों की सुरक्षा के लिए कृषि विधेयक एवं श्रम कानून को वापस लेने व राज्य में लागू न करने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदया को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।  ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष इ. वीरेन्द्र यादव, पूर्व विधायक सुरेन्द्र विक्रम सिंह, रामलाल अकेला, श्रीमती आशा किशोर, श्याम सुन्दर भारती, अरशद खान, श्रवण चैधरी, मुकेश रस्तोगी, ओ.पी. यादव, राजेश मौर्या, नीलू पाण्डेय, नारेन्द्र सिंह, चन्द्रराज पटेल, डा. आई. जावेद, जे.पी. यादव, देवेश यादव, शुभम सिंह, माताफेर सिंह, अरविन्द चैधरी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इ. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों को नमन एवं किसानों को दमन और मजदूरों का शोषण एवं धन्ना सेठों का पोषण करना चाहती है।  भाजपा सरकार देश के चन्द बड़े धन्ना सेठों के समक्ष नतमस्तक है।  यह सरकार किसानों एवं मजदूरों की हितैषी नहीं है।  इस अध्यादेश से बहुसंख्यक किसानों का भविष्य अंधकार में हो जायेगा।  देश की 60 प्रतिशत आबादी की रोजी-रोटी किसानों और मजदूरों पर निर्भर है। भाजपा श्रमिकों के हितों की हत्या कर मालिकों को मलाई बांटने का काम कर रही है। श्री यादव ने कहा कि भाजपा किसानों और श्रमिक वर्ग का मनोबल तोड़ने, उन्हें असहाय बनाने की साजिश में जुट गई है।  इससे साबित हो गया है कि किसानों को फायदा पहुंचाने और श्रमिकों को रोजगार देने के उसके दावे सिर्फ सफेद झूठ है। इन कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए। ऐसी झूठी और प्रपंच रचने वाली सरकार के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कप्तान की कार्यशैली से जनता का भरोसा बढ़ा : ओ.पी. यादव

अक्रॉस टाइम्स, रायबरेली । सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पूर्व डीजीसी (फौ0) ओ.पी. यादव ने कहा कि लालगंज थाने में पुलिस हिरासत में हुई दलित युवक की हत्या पर जिस प्रकार से तत्कालीन एस.पी. व डी.एम. ने लीपा पोती करने का प्रयास किया, पैसे व पद के दबाव में मुकदमा नहीं लिखा गया। नये कप्तान ने निष्पक्ष कार्यवाही करके मुकदमा लिखाया।  कप्तान की इस कार्यशैली की चारों ओर प्रशंसा हो रही है और कप्तान के प्रति जनता का भरोसा बढ़ा है। जिले के थाना प्रभारियों को कप्तान की निष्पक्ष कार्यशैली से सीख लेनी चाहिए।  थाना महराजगंज कोतवाली पंजीकृत पंजीकृत अ0सं0-0372 सन् 2018 अ0धारा 302, 467, 468, 471, 406, 120बी आईपीसी में नामजद अभियुक्त जगदीप कुमार की गिरिफ्तारी अभी तक नहीं की गई है।  जबकि जगदीप कुमार द्वारा मान्नीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद खण्ड पीठ लखनऊ में दायर याचिका में मिला स्थगन आदेश भी समाप्त हो चुका है।  थाना मिल एरिया में पंजीकृत मुकदमा अ0सं0-621 सन् 2019 अ0धारा-302/506 आईपीसी में नामजद अभियुक्त अनिल सिंह की गिरिफ्तारी अभी तक नहीं की गई है।  थाना जगतपुर में पंजीकृत मुकदमा अ0सं0-0396 सन् 2019 अन्तर्गत धारा-302 आईपीसी की विवेचना अभी तक लम्बित है, जबकि इसी थाने में पंजीकृत मुकदमा अ0सं0-0010 सन् 2020 अ0धारा- 308/342/323/504/506 आईपीसी के नामजद अभियुक्तों से हत्या का मुकदमा जुड़ा हुआ है। थाना खीरों की पुलिस तीन दलित युवकों को अ0सं0-240 सन् 2020 अ0धारा-188, 269, 270 आईपीसी व 51 (1) (1ए) वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में फर्जी ढंग से चालान कर दिया, जबकि तथाकथित जहर की शीशी की बरामदगी आज तक कहीं पता नहीं है। प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु कच्ची शराब भेजने की बात आरोप पत्र में कही गई है।  थाना खीरों श्रीमती ज्योति लोधी निवासी कमालपुर के साथ एक गांव के दबंग ने बलात्कार करने का प्रयास किया, पीड़िता एक वर्ष से दौड़ रही है।  उसका मुकदमा नहीं लिखा गया, उल्टे उसके परिजनों पर दबाव बनाने के लिए दो फर्जी मुकदमें लिखकर पुलिस ने गुन्डा एक्ट की कार्यवाही कर दी।  मुकदमों की लम्बी फेहरिस्त वाले व्यक्ति बड़ी-बड़ी गाड़ियों से घूमते हैं, उनके खिलाफ पुलिस कार्यवाही करने का साहस नहीं जुटा पाती है।  दूसरी ओर एम एन.सी.आर. लिखकर निर्दोषों पर गुन्डा एक्ट की कार्यवाही की जाती है। श्री यादव ने नये कप्तान से अपेक्षा की है कि उनके सेवाकाल में निर्दोषों का उत्पीड़न बन्द होगा साथ ही अपराधियों पर अंकुश लगाया जायेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन मनाया गया

अक्रॉस टाइम्स, आगरा। जैतपुर अंत्योदय के प्रणेता एवं  एकात्म मानववाद की प्रगतिशील विचारधारा देने वाले पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जन्मदिन भाजपाईयों ने बूथ स्तर पर मनाया। जैतपुर नगर और बाह नगर में जिलामहामंत्री संतोष कटारा, रविन्द्र भदौरिया, ब्रजेश शर्मा, अनिल नरवरिया, संतोष पुरोहित, डा0 वीपी मिश्र, गुड्डूूू बिधौलिया, रामवरन कुशवाह, बोधा भईया, कुल्दीप कुशवाह, विनोद कुशवाह, भोला कुशवाह, अभिषेक पहाडिया, सपन जैन आदिष रहे। बाह देहात में जिलामंत्री मानवेन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में राकेश कुशवाह, ‌शिव कुमार शर्मा, पंकज समाधिया, उत्तम सिंह भदौरिया, ब्रजेश शर्मा, दीवान सिंह कुशवाह आदि रहे थे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाने से चंद कदम की दूरी पर घर से बाहर खड़ी डिस्कवर बाइक चोरी

अक्रॉस टाइम्स, जैतीपुर,शाहजहांपुर। गढ़िया रंगीन कस्बे में चोरों के हौसले बुलंद हैं थाने से चंद कदम दूरी पर घर के बाहर खड़ी डिस्कवर बाइक चोर उठा ले गए जिसकी भनक थाना पुलिस को भी नहीं लगी वाहन मालिक ने थाना पुलिस को सूचना दी थाना पुलिस नाम मात्र को खोजबीन करती रही वाहन मालिक थाने तहरीर देने गया तो उसे सुबह आने की बात कहकर वापस कर दिया गया जब पीड़ित सुबह तहरीर लेकर थाने गया तो पुलिस टालमटोल करती रही तथा तहरीर लेने से साफ इनकार कर दिया गढ़िया रंगीन कस्बा निवासी आजाद सिंह पुत्र कृष्ण पाल सिंह ने बताया उसने अपनी बाइक गुरुवार शाम करीब 7:15 बजे घर के सामने खड़ी की थी उसने अपनी बाइक को समय करीब 7:40 तक घर के बाहर खड़ा देखा उसके बाद वह खाना खाने के लिए मकान में चला गया इसी बीच बाइक किसी ने चोरी कर ली काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का कोई पता नहीं लगा पीड़ित ने  बताया कि उसका घर थाने से बिल्कुल नजदीक है इसके बाद समय करीब 8:15 पर उसने थाना पुलिस को सूचना दी तथा 112 पुलिस को भी फोन किया तभी कुछ पुलिसकर्मी भी आए और जांच-पड़ताल कर थाने में तहरीर देने की बात कह कर चले गए जब वह सुबह को तहरीर देने गया तो थाना पुलिस टालमटोल करती रही और तहरीर लेने से इनकार कर दिया। थाना अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत ने बताया है उन्हें घटना की कोई भी जानकारी नहीं है तथा ना ही चोरी के संबंध में ना ही कोई प्रार्थना पत्र मिला है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र  

वाहनों की अवैध वसूली की कमाई से मलाई खाने वाले ट्रैफिक इंचार्ज हटे

आखिरकार जांच में दोषी पाए जाने पर हटाए गए ट्रैफिक इंचार्ज प्रशांत सिंह भदोरिया

अक्रॉस टाइम्स,रायबरेली। जनपद में ध्वस्त हो चुकी  ट्रैफिक व्यवस्था मैं सुधार लाने के लिए वर्षों से एक ही जगह पर जमे ट्रैफिक इंचार्ज प्रशांत सिंह भदौरिया को आखिरकार विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर हटा दिया गया उल्लेखनीय है कि अपनी कार्यशैली के चलते आए दिन चर्चा में बने रहते थे रुतबे और रवैया से उनके नीचे काम करने वाले मातहत भी बहुत पीड़ित व प्रताड़ित थे लेकिन कुछ ऐसे चेले भी पाल रखे हुए थे कि साहब का हिस्सा निकालने के बाद भी महीने का लाखों कमाते थे कहने को तो होमगार्ड थे लेकिन पावर ट्रैफिक इंचार्ज की तरह ही रखतेथे ट्रैफिक इंचार्ज रोबिया अंदाज रहने वाले व कार्यों में लापरवाही बरतने तथा शाम को सिर्फ 1 घंटे के लिए सिविल लाइन यातायात पुलिस चौकी पर आना और मातहतों को धमकाना वसूली में आए पैसे को ले जाना कार्यशैली बन गई थी जिसको लेकर पूर्व में रहे पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशांत सिंह भदोरिया के खिलाफ शिकायती पत्र शासन को भेजा गया था लेकिन अपनी पहुंच के चलते काफी दिन तक रुके रहे वही रायबरेली के नए एसपी श्लोक कुमार को जब यह जांच मिली तो काले कारनामों की  सच्चाई जब सामने आई  और जांच में दोषी पाए गए ट्रैफिक इंचार्ज प्रशांत सिंह भदौरिया को ट्राफिक पद से हटाकर सरेनी भोजपुर का चौकी इंचार्ज बना दिया गया अब रायबरेली ट्रैफिक इंचार्ज रेखा सिंह बनाई गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांग्रेसी नेता ने चौहान मार्केट की जमीन को अवैध बताने वाले को दिया मुंहतोड़ जवाब

मनीष सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सच से कराया रूबरू दिखाएं मीडिया को  कागजात

अक्रॉस टाइम्स , रायबरेली। कांग्रेसी नेता मनीष कुमार सिंह बीजेपी नेता एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह द्वारा लगातार बीते कई दिनों से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं जिससे सियासत भी काफी गरमाई हुई है स्मृति द्वार को लेकर बढ़ी रार के बाद एक दूसरे पर शब्दों और पत्रों के व सोशल मीडिया पर कर रहे पलटवार आज चौहान मार्केट स्थित  आवास पर कांग्रेसी नेता मनीष सिंह जारी प्रेस विज्ञप्ति ने बताया कि  मेरे द्वारा विदित था कि मेरे पिता जी के नाम पर बनाया गया द्वार एम.एल.सी दिनेश प्रताप सिंह द्वारा सिर्फ और सिर्फ अपनी खोखली राजनीतिक करने के मकसद से लगाया गया है।जमीन को पाने की लालसा के लिए ही निर्मित किया गया था वही अब एम. एल.सी. दिनेश प्रताप सिंह द्वारा चौहान मार्केट को अवैध कब्जा बताया जा रहा है जिस पर कांग्रेसी नेता मनीष सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर यह अवैध कब्जा है और स्वर्गीय अशोक सिंह व धुन्नी सिंह भू माफिया थे तो उनके नाम का सहारा क्यों लिया जा रहा है जिस पर एमएलसी द्वारा मीडिया के माध्यम से उदघाटन के मौके पर उनके बयान के अनुसार पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि चौहान मार्केट जहाँ अभी कुछ दिन पूर्व ही एक प्रेस वार्ता हुई थी.वह अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई है और यदि उस मार्केट का बैनामा भी है तो उसे स्व0 अशोक सिंह के पुत्र मनीष सिंह सार्वजनिक करें। जिस पर कांग्रेसी नेता मनीष सिंह ने कहा सवाल सीधा सदस्य विधान परिषद दिनेश प्रताप सिंह से हैं।कि यदि उनकी जानकारी में ये चौहान मार्केट जहाँ स्व0 अशोक सिंह निवास करते थे। वो अवैध भूमि कब्जा करके बनी है तो उनके नाम से उन्हें श्रद्धांजलि देने के नाम पर द्वार का निर्माण क्यों किया गया, क्या दिनेश प्रताप सिंह स्व0 धुन्नी सिंह और स्व0 अशोक सिंह को अवैध भूमि कब्जा करने वाला मानते हैं, यदि हाँ तो स्व० अशोक सिंह के सम्मान में द्वार निर्मित करके वो कौन सा उदाहरण आम जनमानस के सामने प्रस्तुत करना चाहते हैं, और यदि वो इन दोनों दिवंगत लोगों को अपना प्रेरणाश्रोत मानते हैं, आम जनमानस का लोकप्रिय नेता मानते हैं तो क्या जो आरोप उन्होनें लगाया है. महज आवेश में आकर लगाया गया है। मनीष कुमार सिंह ने कहा कि मैं दिनेश प्रताप सिंह जी से मांग करता हूँ कि यदि उन्होनें रायबरेली की जनता को गुमराह करने के लिए कई दशकों तक जन प्रतिनिधि रहे एक भूमि कब्जा करने वाले नेता स्व० अशोक सिंह जी के सम्मान में बोर्ड लगाया है, तो तत्काल उस बोर्ड को हटाकर स्वयं विधान परिषद सदस्य के पद से और जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए, और यदि उन्होनें बिना किसी आधार और साक्ष्य के ये झूठ बोला है तो  दिनेश प्रताप सिंह अपने सम्मानित जन नेता स्व0 अशोक सिंह के समर्थकों और उन्हें वोट देकर जनप्रतिनिधि बनाने वाले मतदाताओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। जहाँ तक बात चौहान मार्केट के अवैध जमीन पर बने होने की है तो ये आपकी और सर्वमान्य जनता की जानकारी के लिए बताना चाहता हूँ कि इस जमीन का बैनामा सन् 1970 में हुआ था, जिसे भोलानाथ सिकरिया सेबाबा द्वारा खरीदा गया था। सदस्य विधान परिषद बैनामा की कापी जब भी चाहें अपने किसी प्रतिनिधि को भेज कर दिखवा सकते हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार ने छह फसलों का न्यूनतम मूल्य किया तो कांग्रेस ने भारत बंदी का मांगा समर्थन निकाला जुलूस


अक्रॉस टाइम्स, आगरा। जैतपुर में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ज़िन्दा वाद के नारे लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा मोदी सरकार तेरी ताना सही नहीं चलेगी नहीं चलेगी  सरकार द्वारा संसद भवन में पारित रबी की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर संसद भवन में पारित होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिरोद प्रर्दशन किया जैतपुर में शुक्रवार के दिन कांग्रेसी पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित ने दर्जनों कार्यकर्ता के साथ जैतपुर कलां के बांह रोड के पहाड़पुरा नाकें से लेकर इटावा रोड स्थित गांधी चबूतरा तक झंड़ी बैनर के साथ जैतपुर कलां के व्यापारियों  की दुकानों पर जा जा कर भारत बंदी का समर्थन की मांग करते हुए अपील की कहा मोदी सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन बिल संसद में छह फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य रेट सही नही किया गया देशव्यापी भारत के आवाहन पर जैतपुर कस्बे में जुलूस निकाल कर समर थन मांगा है।और अधिकतम मूल्य रासी बड बाने की मांग की इस मौके पर अरूण शर्मा रामदास सिंह शिव वीर सिंह गुर्जर सोनू कुशवाहा गुड्डू सागर मोहनलाल संजय विमला देवी मोहन सिंह मुन्नालाल पाराशर श्याम किशोर सरोज देवी आदि लोग मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत हुई पेंटिंग प्रतियोगिता


अक्रॉस टाइम्स,शाहजहांपुर। नेहरू युवा केन्द्र शाहजहांपुर द्वारा जिला युवा समन्यक श्री धिरंजन कुमार के नेतृत्व में विकास क्षेत्र कलान के ग्राम चरनोक एवं मोहनपुर कलुआपुर के गंगादूतों, युवा मंडल सदस्यों एवं युवा ग्रामवासियों के मध्य कलुआपुर मंदिर प्रांगण में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत युवाओं की सहभागिता हेतु पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय मां गंगा की साफ सफाई, प्लास्टिक मुक्त ग्राम, जल संरक्षण, कोरोना वायरस से सुरक्षा आदि रहा।कार्यक्रम में विभिन्न युवाओं द्वारा रचनात्मक रूप से प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता उपरान्त निर्णायक मंडल द्वारा परिणाम घोषित किया गया कि ग्राम मोहनपुर कलुआपुर के श्री गोविंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं ग्राम चरनोक की सुश्री राधा ने द्वितीय स्थान व चरनोक के श्री अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना एवम् राष्ट्रीय स्वयं सेवक श्री अनूप यादव द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सहयोग गंगा दूत श्री आशीष कुमार, अंकुर कुमार, अनूप यादव, अभिषेक आदि का रहा।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र