रायबरेली। जिला प्रशासन द्वारा लगातार दिए जा रहे संदेश घर पर रहें सुरक्षित रहें कोरोना से डरे और डराए नहीं लोगों को जागरूक करें अपील को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच की सुगमकर्ता टीम द्वारा लगातार नए-नए तरीकों से चार्ट पोस्टर रंगोली गीत मॉडल पपेट मेहंदी पेंटिंग बनाकर जागरूकता संदेश देकर आम जनमानस को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में सभी सुगम करता समर्पण भाव से अवकाश के दिनों में भी कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए अभियान जारी रखा जागरूकता टीम में विकास खंड ऊंचाहार से बहुत ही सक्रिय सुगम करता श्वेता शर्मा बछरावां से अंजू भटनागर डलमऊ से रश्मि यादव एवं अनामिका तिवारी राही से कांति देवी एवं वंदना श्रीवास्तव तथा सताव से सुमनलता वर्मा द्वारा इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आम जनमानस से काढा पीने की सलाह दी गई है।चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के संयोजक बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन शिक्षक एस.एस पाण्डेय ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए बहुत ही प्रभावशाली एवं प्रेरणादायक संदेश जागरूकता अभियान के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंचाने का जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में सुगम करता टीम के साथ साथ बच्चे भी घर पर रहकर चार्ट पर संदेश देकर अपने घर परिवार एवं गांव के लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसकी सराहना आम जनमानस द्वारा की जा रही है। बच्चों की टीम अमन यादव सोनम आरती मिताली साक्षी नेहा अंजू सविता सरिता द्वारा संदेश दिया गया है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र