शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक नगर कार्यालय खिरनी बाग में संपन्न हुई जिसमें नगर के सभी बाजारों के अध्यक्ष महामंत्री व प्रमुख व्यापारी शामिल हुए सभी ने एक स्वर में कहा की शनिवार व रविवार को शाहजहांपुर के सभी बाजार खुलने चाहिए क्योंकि रक्षा बंधन व बकरीद के त्यौहार है। हम सभी व्यापारी चाहते हैं कि त्योहारों पर बाजार खोलें जाएं। इस पर महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने व्यापारियों से कहा कि उन्होंने सभी व्यापारियों की मांग पर एक पत्र जिलाधिकारी महोदय को भेजा है जिसमें उन्होंने शाहजहांपुर के व्यापारियों की ओर से बदायूं के जिला अधिकारी द्वारा निर्गत आदेश की तर्ज पर शाहजहांपुर में भी बाजार खोलने की मांग की गई है। उस बैठक में अमित शर्मा नारायण दास अग्रवाल शशांक कौशिक पंकज टंडन कंचन गुप्ता रविंद्र सिंह गोविंद गुप्ता आनंद चांदना रुपेश बोरा उमंग गुप्ता हिमांशु गुप्ता अजय गुप्ता व गोविंद गुप्ता आदि लोग मौजूद रहें।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र