Translate

Thursday, July 30, 2020

शनिवार व रविवार को बाजार खोलने की व्यापारियों ने प्रशासन से की मांग


शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक नगर कार्यालय खिरनी बाग में संपन्न हुई जिसमें नगर के सभी बाजारों के अध्यक्ष महामंत्री व प्रमुख व्यापारी शामिल हुए सभी ने एक स्वर में कहा की शनिवार व रविवार को शाहजहांपुर के सभी बाजार खुलने चाहिए क्योंकि रक्षा बंधन व बकरीद के त्यौहार है। हम सभी व्यापारी चाहते हैं कि त्योहारों पर बाजार खोलें जाएं। इस पर महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने व्यापारियों से कहा कि उन्होंने सभी व्यापारियों की मांग पर एक पत्र जिलाधिकारी महोदय को भेजा है जिसमें उन्होंने शाहजहांपुर के व्यापारियों की ओर से बदायूं के जिला अधिकारी द्वारा निर्गत आदेश की तर्ज पर शाहजहांपुर में भी बाजार खोलने की मांग की गई है। उस बैठक में अमित शर्मा नारायण दास अग्रवाल शशांक कौशिक पंकज टंडन कंचन गुप्ता रविंद्र सिंह गोविंद गुप्ता आनंद चांदना रुपेश बोरा उमंग गुप्ता हिमांशु गुप्ता अजय गुप्ता व गोविंद गुप्ता आदि लोग मौजूद रहें।



शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Tuesday, July 21, 2020

समाजसेवी ने बांटे मास्क दूल्हापुर निवासी समाजसेवी वीरेश कुमार ने गांव में मास्क वितरण किए ।


सिंधौली,शाहजहाँपुर।। अक्रॉस टाइम्स समाचार पत्र के पत्रकार समाज सेवी बीरेश कुमार ने दूल्हापुर ग्रामवासियो को वितरित किए मास्क।बताते चले लखीमपुर खीरी के समाज सेवी पत्रकार शिबेन्द्र सिहँ सोमवंशी के निर्देश पर उन्हीं के टीम के कार्यकर्ताओ और सहयोगीयों द्वारा जनपद -जनपद ब्लाँक बार प्रदेश में फैली भयंकर वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आम जनमानस को जागरूक कर महामारी से बचने के उपाय और प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन करने की सलह देने के लिए चलाया गया अभियान दी गई जानकारी सुत्रों के मुताबिक इसी तरह प्रदेश के तमाम जनपद व ब्लाक स्तर पर शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की युवा टीम वा सहयोगीयों के द्वारा यह कार्यक्रम चलाया गया है बीरेश कुमार पत्रकार भी उन्हीं के टीम के एक बरिष्ठ और होनहार कार्यकर्ता हैं!यह पूर्ण जानकारी सुत्र के माध्यम से प्राप्त हुई है।

रिपोर्ट : बिरेश कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोटेदार की धांधली को लेकर की उप जिलाधिकारी से शिकायत


बण्डा, शाहजहाँपुर।। विकास खण्ड बन्डा के एक गाँव में कोटेदार द्वारा राशन वितरण में धांधली को लेकर उपजिलाधिकारी से राशनकार्ड धाराकों ने शिकायत कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विकास खण्ड बण्डा के गाँव नटिउरा निवासी दिनेश, रामलड़ैते, बाबू साहब, कमलेश, ईश्वर दयाल, रामभजन, महेश कुमार, गणेशा, तौलेराम, वीर सिंह, सतनाम सिंह, गुरमीत सिंह, चंचल सिंह, मक्खन सिंह, दिलबाग सिंह समेत ग्राम पंचायत प्रधान सरजीत सिंह व कई अन्य राशनकार्ड धाराकों ने उप जिलाधिकारी को दिए शपथ पत्र सहित प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत नटिउरा का कोटेदार सर्वजीत सिंह राशन कार्ड धारकों को अपनी मनमर्जी से 4 किलो प्रति यूनिट की दर से राशन का वितरण करता है। वह अशिक्षित लोगों से अंगूठा लगवा कर अपनी मर्जी से राशन का वितरण करता है। कोटेदार ने अपनी बहू अमनजीत कौर के नाम फर्जी रूप से अंत्योदय राशन कार्ड बनवा रखा है जबकि गांव के अन्य पात्र व्यक्तियों को छोड़ दिया। राशन कार्ड धारकों ने कई बार कोटेदार के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिससे सभी राशन कार्ड धारक परेशान हैं। इस दौरान राशन कार्ड धारकों ने मांग की है कि कोटेदार के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए उसका कोटा तत्काल रूप से निरस्त करके किसी अन्य व्यक्ति को कोटा दिलवाया जाए । इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी पुवायां दशरथ कुमार को फ़ोन पर बात करनी चाही तो फोन रिसीव नहीं हुआ ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

Monday, July 20, 2020

बीस हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। कोतवाली मोहम्मदी में वांछित चल रहे एक 20 हजार का  इनामी बदमाश को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाजायज असलहा के साथ अमीन नगर के मुजहा रोड पर गिरफ्तार किया है, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने पूरी टीम को बधाई दी है ,वही प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि रफीक एक मुकदमे मे काफी दिन से फरार चल रहा था ,तथा इस पर गैगस्टर की कारवाई भी हो चुकी थी,रफीक जो एक मुकदमे में वाछित भी चल रहा था तथा उस पर 20 हजार का इनाम घोषित था ,आज मय नाजायज असलहे के गिरफ्तार किया गया है , जो जेल भेजा जा रहा है,उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी, अमीर नगर चौकी इंचार्ज लल्ला गोस्वामी ,आरक्षी दीपक सिंह, जयेंद्र सिंह और गौरव सिंह प्रमुख है।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टोल प्रबंधक के साथ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज


बिलारी,मुरादाबाद।। चंदौसी मार्ग पर सफील पुर गांव के निकट स्थित टोल प्लाजा के मैनेजर के साथ मारपीट करके ₹32000 की लूट के मामले में एक नामजद व एक अज्ञात पर केस दर्ज कराया है। मैनेजर मुरादनगर गाजियाबाद के ओमपाल ने रिपोर्ट में कहा कि रिपोर्ट में कहा कि 16 जुलाई की रात लगभग 11:00 बजे काले रंग की स्कार्पियो टोल प्लाजा पर आकर रुकी। जिसमें वैभव अग्रवाल नाम का युवक अपने साथियों के साथ रिवाल्वर लेकर ऑफिस में घुस आया और उनके साथ मारपीट की। टोल प्रबंधक ने टोल वसूली का ₹32000 भी लूट कर ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने वैभव के अलावा एक अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया इसकी जांच सहसपुर चौकी प्रभारी सचिन कुमार ने की। चौकी इंचार्ज सहसपुर ने प्रथम दृष्टया लूट के आरोप को झूठा पाया और कोतवाली में सूचना दर्ज कराई कि वैभव व ओमपाल आपस में दोस्त है और दोनों ही एक साथ बैठकर खाते पीते हैं। वैभव की गाड़ियां टोल से पहले कम पैसों में गुजरती थी लेकिन अब शुल्क बढ़ा दिया है इसी बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट हुई।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्रावण माह के पवित्र माह में तीसरे एवं सोमवती अमावस्या को किया रुद्राभिषेक




अमरपुर काशी, बिलारी।। पवित्र श्रावण माह के तीसरे सोमवार सोमवती अमावस्या के अवसर पर विद्यालय उत्थान हेतु पूरे क्षेत्र के कल्याण के लिए एवं कोरोना वायरस की मुक्ति हेतु प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र की प्रेरणा से वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य प्रशासनिक भवन के बरामदे में पुरातन छात्र विद्वान पुरोहित आचार्य ओम शास्त्री के द्वारा विधि विधान पूर्वक नर्वदेश्वर महादेव के सम्मुख दुग्ध अभिषेक पवित्र पतित पावनी गंगा जल के द्वारा जलाभिषेक   दही सुगंधित इत्र बिल्वपत्र ओम शिव राम अंकित शमी पत्र पीत कनेर पुष्प दूर्वा श्वेतार्क पुष्प धतूरा विजया भांग धूप दीप नैवेद्य आदि स्वस्तिवाचन शिवाष्टक रुद्राष्टाध्याई के द्वारा श्रद्धा भाव से पूजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी श्रीमान प्रभु सिंह जी बिलारी कॉलेज के प्रबंधक श्री श्री राम अग्रवाल जी कोषाध्यक्ष श्री अभिनव अग्रवाल जी सक्रिय अभिभावक श्री मेघराज सैनी जी ठाकुर सोमपाल सिंह तोमर एवं सभी आचार्य बंधुओं आचार्य दीदी शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए सभी ने रुद्राभिषेक कार्यक्रम में श्रद्धा भाव से भाग लेकर पूजन अर्चन किया अंत में क्षमा प्रार्थना पुष्पांजलि आरती करने के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में राघव अग्रवाल ओम अग्रवाल दिव्यांशी सैनी लक्ष्मी यादव काजल सैनी शिव मौर्य ने विशेष सहयोग किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री के विरुद्ध पोस्ट पर भड़के भाजपाई


बिलारी, मुरादाबाद।। प्रधानमंत्री के विरुद्ध फेसबुक पर की गई पोस्ट को लेकर भड़के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और कोतवाली प्रभारी से मिलकर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की। नगर की खुर्शीद आलम ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री की इमेज को लेकर एक पोस्ट की जिसमें प्रधानमंत्री को मृत अवस्था में दिखाया गया है। इसको लेकर टिप्पणी भी की गई। जैसे ही भाजपा नेताओं को यह पता लगा तो भाजपा के नगर अध्यक्ष केके गुप्ता के नेतृत्व में बहुत से भाजपाई कोतवाली पहुंचे और टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताते हुए आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की। भाजपा कार्यकर्ताओं में संजू गुप्ता सुबोध गुप्ता मनोज ठाकुर आदित्य प्रताप शाक्य महेश कुमार सुनील आर्य आदि थे। कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी ने सभी को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गुजारा करने को महिला ने चूल्हा छोड ऑटो का स्टेरिंग थामा


उन्नाव । लॉक डाउन के चलते अब लोगों को घर के ख़र्च चलाने में बड़ी से बड़ी मुस्किलो से लड़ना पड़ रहा है इसी तरह का एक मंजर सामने आया जब भुखमरी कि कगार पर पहुँचा, परिवार तब घर से बाहर निकल महिला ने अपने परिवार के पालन पोषण हेतु उठाया कदम और रोड पर ई रिक्शा लेकर निकल पड़ी। पूछने पर पता चला कि तकरीबन 5 महीने से कोई काम न होने के कारण परिवार का खर्च चलना मुश्किल होता जा रहा है और तो ओर 3 -3 दिन घरो में चूल्हे नही जलते तो बच्चो का पेट पालने के लिए के कुछ तो करना ही पड़ेगा।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगामी त्योहारों को देखते हुए तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला की अध्यक्षता में शांति सभा की बैठक आयोजित हुई


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। अगस्त माह में ईद से लेकर नाग पचमी और  रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को देखते हुए तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला की अध्यक्षता में शांति सभा की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सभी वक्ताओं ने आपसी भाईचारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ त्यौहार मनाने की बात कही, उप जिला अधिकारी स्वाति शुक्ला ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली बार भी बकरा ईद में सभी का महत्वपूर्ण योगदान मिला था ,इस बार भी सहयोग कर तयौहार मनिऐ,इस बार शासन से मिले गाइडलाइन के अनुसार सामूहिक रूप से ईदगाह में नमाज अदा नहीं होगी ,मस्जिदों में 4 से 5 लोग ही नमाज अदा करेगे तथा घर पर ही नमाज अदा करे, कुर्बानी को लेकर जो मदरसे पहले से तय है वहीं पर कुर्बानी करे, सभी लोग साफ-सफाई से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, उप जिलाधिकारी ने कहा  प्रतिबंधित  पशुओं  के मालिकों को  पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया है तथा  इस पर  नियंत्रण किया जाएगा, पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने सभी से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की तथा उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अगर कोई नई गाइडलाइन आती है तो उसका सभी को पालन करना पड़ेगा ,बैठक को तहसीलदार विकास घर दुबे प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने संयुक्त रूप से सभी से शांति व्यवस्था में पूर्ण सहयोग करने की बात  करते हुए सभी से पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की बात कही बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अब्बास नकवी ने किया बैठक में अधिशासी अधिकारी  डीके मिश्रा पेशे इमाम असजद सिद्दीकी, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मुबीन खा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, भाजपा नगर महामंत्री रवि शुक्ला ,समाजसेवी शिवम राठौर डॉ रमा गुप्ता ,सगीर आलम सिद्दीकी,इतेजार खा सहित काफी लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीजी जेल आनंद कुमार ने किया एत्मादपुर कोतवाली का निरीक्षण, कमियों को सुधारने के दिए निर्देश


आगरा।। जनपद में अपराध को रोकने के लिए आगरा में नोडल अधिकारी बनाए गए डीजी जेल आनंद कुमार ने एत्मादपुर कोतवाली का निरीक्षण किया और थाना अध्यक्ष और सीओ के साथ बैठक की निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए है। आगरा के थाना एत्मादपुर में इस वक्त खलबली मच गई जब आगरा में अपराध पर लगाम के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए डीजी जेल आनंद कुमार ने एसएसपी आगरा के साथ थाना एत्मादपुर का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने क्षेत्राधिकारी और इंसपेक्टर के साथ साथ बैठक की नोडल अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ कमी मिली है। जिनमें जल्द सुधार के लिए निर्देश दिए गए हैं। नोडल अधिकारी आनंद कुमार का कहना था। कि एत्मादपुर थाने की बिल्डिंग मानक के अनुरूप नहीं है।इसके लिए एसएसपी आगरा बबलू कुमार को निर्देशित कर दिया गया है। जल्द जगह चिन्हित कर नया थाना बनाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। स्थानीय थाना क्षेत्र में दुर्घटनाओं के मामले अधिक दर्ज हुए हैं। इन पर अंकुश लगाने के प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र