उन्नाव। रेलवे की बड़ी लापरवाही आई सामने, कानपुर सेंट्रल से कासगंज जा रही माल गाड़ी की कपलिंग टूटी, दो डिब्बे लेकर मालगाड़ी आईआईटी क्रासिंग तक पहुची। ट्रेन का बाकी हिस्सा गोवा गार्डेन के पास ही छूट गया। कल्यानपुर और आईआईटी क्रॉसिंग के बीच हादसा हुआ, कपलिंग टूटने से मालगाड़ी का ब्रेकिंग सिस्टम खराब हुआ। कपलिंग सही होने में अभी दो घण्टे का समय लग सकता है। दो घण्टे से कल्यानपुर क्रॉसिंग और आईआईटी क्रासिंग बन्द होने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा वही रेलवे की गलती का खामियाजा भुगत रही आम जनता ट्रेन ड्राइवर की सूझ बूझ से हादसा टल गया।
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र