शाहजहाँपुर।। जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष हरनाम कुशवाहा ने राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों द्वारा डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को वापस लेने एवं आरक्षण में छेड़छाड़ के विरुद्ध संबोधित ज्ञापन भेजकर अपनी मांगों को रखा है। जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष हरनाम सिंह ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं । संविधान एवं विधि द्वारा प्रदत्त आरक्षण व्यवस्था को तार-तार कर रहा है किंतु सरकार कुछ भी सुनने-समझने व मानने को तैयार नहीं है। अपनी प्रमुख मांगों में पिछड़े दलितों, अल्पसंख्यकों की हत्या एवं उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाने संबंधित मांग की है ।संविधान एवं विधि सम्मत आरक्षण में किसी प्रकार की छेड़छाड़ ना की जाए और मेडिकल में भी आरक्षण प्रदान किया जाए जबकि वर्तमान सरकार द्वारा मेडिकल में आरक्षण बंद कर दिया गया है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से महंगाई बढ़ेगी, इसलिए पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत तत्काल वापस ली जाए। बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। किसानों को खाद बीज व कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएं। किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य दिलाना सुनिश्चित किया जाए, छोटे व मझले किसानों, दुकानदारों, व्यापारियों का कर्ज एवं बिजली का बिल माफ किया जाए। लॉकडाउन के कारण गरीब किसान व मजदूरों की जो भी आर्थिक स्थिति खराब हुई है। उनके बच्चों की अप्रैल-मई व जून की फीस सरकार द्वारा आपूर्ति की जाए। भाजपा सरकार द्वारा गायों के संबंध में निर्णय जोकि आवारा पशुओं के घूमने एवं गौशालाओं की व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जाए । किसानों की फसल का भुगतान तत्काल किया जाए। इस मौके पर राजीव कुमार कुशवाहा जिला महासचिव, योगेश सिंह, विधानसभा अध्यक्ष शिवांशु मौर्या, लियाकत अली, डॉक्टर सर्वेश,अयोध्या प्रसाद मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : राजीव कुमार कुशवाहा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र