Translate

Monday, May 4, 2020

साई सामाजिक न्याय समिति द्वारा पत्रकार एव सफाई कर्मियों का स्वागत किया गया


कानपुर।। कोरोना संक्रमण के दौरान अपने संक्रमण की सम्भावना को दरकिनार कर शहर के वार्ड मे डिप्यूड सफाई कर्मियों को आज श्री साई सामाजिक न्याय समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष रूबी जायसवाल ने अग वस्त्र दे माथे पर तिलक लगा भाव पूर्ण स्वागत किया इस मौके पर अक्रास टाइम्स के जिला क्राइम रिपोर्टर विकास कुमार को खास तौर पर स्वागत किया लगभग तीन घण्टे चले इस कार्यक्रम मे सोशल डिस्टेसि ग का खयाल रक्खा गया 

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद ग्रीन जोन में भले ही शामिल हो गया हो लेकिन संकट अभी टला नहीं

जगह-जगह इकट्ठे लोग और बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ बहुत बड़े खतरे की घंटी

लोगों के मन में अभी भी भय की आशंका
  


पुवायाँ,शाहजहाँपुर। कोरना संकट की घड़ी में जहाँ पूरा विश्व बहुत बड़े लाॅकडाउन से गुजर रहा है। वहीं कुछ जनपदों को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है। जिसे लेकर ग्रीन जोन में शामिल जनपद शाहजहाँपुर भी खुशी मना रहा है। जिसे लेकर शाहजहाँपुर की पुवायाँ तहसील के कुछ जागरूक नागरिकों से हमने परिचर्चा की।

युवाओं के विचार

कुछ लोगों को अभी भी भय है ग्रीन जोन में आने से लोग प्रशासन से मिली छूट का  जमकर नाजायज़ फायदा उठाएंँगे।जिससे  कोरोना  संकट को बढ़ावा मिल सकता है।अधिकांशतः आए दिन  लोगों को जुआँ और क्रिकेट मैच सहित कई क्रियाकलापों में झुंड लगाए आसानी से देखा जा सकता है। जिसकी ख़बरें समाचार पत्रों और  दूरदर्शन पर  आये दिन खबरें प्रसारित होती रहती है। पुवायांँ में आलम कुछ यह है कि कोरोना संकट मैं जनपद को ग्रीन जोन में शामिल किया जाना तो खुशी की बात है।लेकिन लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही किसी बड़े संकट को दावत दे रही है।

जनपद के चर्चित राष्ट्रवादी युवा कवि और साहित्यकार प्रदीप वैरागी ने कहा है कि," भले ही जिले को ग्रीन जोन में शामिल कर दिया गया है लेकिन जगह-जगह इकट्ठा लोग और बाजारों में  उमड़ने वाली भीड़  किसी खतरे की घंटी से कम नहीं हैं। 

भाजपा कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा किग्रीन जोन में शामिल  होने के बावजूद  अभी काफी दिन तक हमें लॉक डाउन का पालन करना चाहिए अन्यथा की स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है।

भाजपा मीडिया प्रभारी सत्येंद्र शुक्ला ने कहा कि, अभी हमें किसी भी प्रकार खुश होने की जरूरत नहीं है जितना हो सके घर के अंदर ही रहें। अधिक आवागमन ठीक नहीं है क्योंकि सरकार ने जनपद को ग्रीन जोन में शामिल जरूर कर दिया है लेकिन संकट अभी टला नहीं।

गृहणी गायत्री शर्मा ने कहा कि,  बहुत खुशी की बात है कि हमारा जनपद ग्रीन जोन में शामिल कर दिया गया है लेकिन  अभी भी बहुत सावधानी की जरूरत है। सरकार के बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करने के साथ हमें पूर्णतयः लाउड डाउन का पालन करना चाहिए।

शिक्षक अमित दीक्षित ने कहा कि, "हम सबका दायित्व है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचकर रहें ।ग्रीन जोन में शामिल होना ही पर्याप्त नहीं है ,सावधानी अभी भी जरूरी है।"

विद्युत बिल संग्राहक राकेश सैनी ने कहा कि, "बहुत ही खुशी की बात है कि हमारा जनपद ग्रीन जोन में शामिल हो गया है फिर भी कोरोना संकट की घड़ी में सावधानी अभी भी आवश्यक है। हम सबको सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए।

भाजपा युवा मोर्चा के नेता राजकमल शर्मा ने कहा कि, "जनपद का ग्रीन जोन में शामिल होना किसी खुशी से कम नहीं है लेकिन अभी भी हम पूर्ण सावधानी बरत रहे हैं।"

भाजपा के जिला मंत्री प्रशांत पटेल ने कहा कि, "बहुत ही खुशी है कि हम सब ग्रीन जोन में शामिल हो गए हैं और हमारे यहाँ कोई भी कोरोना का पाॅजिटिव केस नहीं है ।लेकिन सावधानी हटी दुर्घटना घटी। इसलिए अभी भी संँभल कर रहना है। 

पुवायां,शाहजहाँपुर से अनन्त राम की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सेनेटाइजर 40 मशीनों का कार्यालय में विधायक ने किया निरीक्षण


कानपुर। पेशे से 'एडवोकेट' गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना को समूल नष्ट करने के उद्देश्य से गोविन्द नगर विधान सभा मे कोने कोने को सेनेटाइज करने को लेकर अभी चालिस स्प्रे मशीनो को रवाना किया है कुल 100 मशीनो का टार्गेट है उन्होने प्रधानमंत्री मोदी जी एवं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी की भूरी भूरी प्रसंसा करते हुए कहा कि उनकी कर्मगति और बुद्धि मता के चलते आज संक्रमण से बहुत कम लोगो की दुःख मौत हुई वरना इस त्रासदी का बहुत बुरा असर देखने को मिलता इसी के चलते उन्होने शहर वासियो से भी अपील की कि बताए गये नियमो का पालन कर शासन और प्रशासन का सहयोग करे हमारे जिला संवाददाता विकाश कुमार ने बताया कि इस मौके पर विधायक जी ने क्षेत्रीय लोगो से शोसल डिस्टेसिंग का पूरा खयाल रखने चेहरे पर मास्क और हाथो मै दस्ताने पहनने के निर्देश दिये।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीमारो से बेरूखी शराबियों से भाईचारा वाह री उन्नाव पुलिस


उन्नाव । गंगाघाट पुलिस ने फिर एक बार दवा लेने जा  वृद्धा को फटकार कर भगायाअपने बेटे के साथ बाइक पर बैठकर दवा लेने जा रही वृद्ध महिला को फटकारा और वापस भेज दिया।कंचन नगर मोड़ पर बेरिकेडिंग लगाए बैठे पुलिसकर्मियों ने वृद्धा और उसके बेटे को भगाया जहां एक ओर वीआईपी लोगो को निकलने में कोई आपत्ति नहीं होतीदूसरी ओर अतिमहत्वपूर्ण कार्य से निकलने वाली जनता को पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का रुतबा दिखाते हैं कंचन नगर के पास ड्यूटी पर लगे कर्मी किसी भी कार्य से जाने वाले लोगो को नहीं जाने देते हैंजबकि लॉकडाउन में जारी हुई एडवाइजरी में शराब की दुकानों को खोलने के निर्देश दिए है परंतु उससे भी आवश्यक कार्य मरीज की दवा, घरेलू उपयोगी सामान लाने व के जाने के लिए पुलिसकर्मी अपना खौफ दिखाते है।गंगाघाट पुलिस लगातार मरीजो व दैनिक उपयोगी अतिमहत्वपूर्ण सामान लेने जा रही जनता पर कड़े रुख व डंडे का प्रहार कर उन्हें धमकाती व डराती है अधिकारियों के आने की सूचना पर स्थिति सामान्य कर खुद को अव्वल दर्शाने में नहीं चूकती है गंगाघाट पुलिस बताते चले बीते दिन जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने हिदायत दी थी बीमार या उससे सम्बन्धित परिजनों पर थोडी नर्मी बरतने की है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक ने जरूरत मन्दो बांटा राशन


उन्नाव।। लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से गरीबो में बढ़ी परेशानी को देखते हुए सदर विधायक पंकज गुप्ता ने राशन सामग्री व सब्ज़ियां बांटी।सदर विधायक पंकज गुप्ता ने राजमार्ग स्थित ओपीजेडी विद्यालय में गरीबो में वितरित की राशन सामग्री व सब्ज़िया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर गरीबो में राशन सामग्री व सब्जियों के पैकेट बंटे गए। कडाउन में निर्देशों का पालन कर सफेद गोले में एक मीटर की दूरी पर बैठाल कर बांटी गई सामग्रीइस दौरान नगर के भाजपा नेत्री सोनी अशोक शुक्ला, भाजपा नेता आशीष त्रिपाठी सभासद प्रतिनिधि विजय पासी धीरज सिंह मौजूद रहे।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई और दोनों बाइक सवारों की मौके पर मौत


उन्नाव  । क्या ऐसा था भगवान राम का राम राज्य  फिलहाल आज की लोमहर्षक घटना जिसमे शराब की खुशी में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई और दोनों बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई।  बताते चले उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में कालूखेड़ा रोड़ अंतर्गत थाना असोहा क्षेत्र में अचानक तेज रफ्तार से आ रही बाइक पेड़ से टकरा गई जिस कारण बाइक सवारो की मौके पर मौत हो गई मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना की जांच करते हुए बाइक की डिग्गी खोली तो शराब के दो क्वार्टर मिले, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चौकी प्रभारी सहसपुर ने फ्लेक्सी के माध्यम से लोगों से की अपील


बिलारी,मुरादाबाद।।क्षेत्र बिलारी की ग्राम पंचायत रुस्तम नगर सहसपुर में चौकी प्रभारी सचिन कुमार ने लोगों को लॉक डाउन का पालन  कराने का एक नया तरीका अपनाया है। उन्होंने सहसपुर में जगह-जगह अपने फ्लेक्सी बोर्ड लगवाए हैं उन फ्लेक्सी बोर्ड के माध्यम से लोगों से लॉक डाउन को सफल बनाने की अपील की है फ्लेक्सी के माध्यम से उन्होंने कहा है की बेवजह अपने घरों से बाहर न निकले बहुत जरूरी हो तभी मास्क लगाकर बाहर निकले पुलिस प्रशासन का सहयोग करें पुलिस द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। साथ ही चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ सहसपुर में दिन-रात भ्रमण कर अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हंसने से बढ़ता है प्राण वायु का संचार : विजय राघव


बिलारी,मुरादाबाद।। हंसना और हंसाना एक योग कला है ।विश्व हास्य दिवस की शुरुआत मन को शांत और सद्भाव के लिए हुआ था।  मनुष्य में सकारात्मक और शक्तिशाली भावना उत्पन्न करने के लिए हास्य की अति आवश्यकता होती है।  हंसने से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है और शरीर में प्राणवायु का संचार अधिक होता है। उक्त विचार समाजसेवी व प्रेम शांति इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राघव ने विश्व हास्य दिवस पर व्यक्त किए। रविवार को विश्व हास्य दिवस के विषय में बताते हुए समाजसेवी विजय पाल सिंह राघव ने कहा कि विश्व हास्य दिवस की शुरुआत 11 जनवरी 1998 को मुंबई से हुई ।मनुष्य में सकारात्मक और शक्तिशाली भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से इस दिवस की शुरुआत की गई। जिसका श्रेय डॉ मदन कटारिया को है। तब से विश्व भर में मई माह का पहला रविवार विश्व हास्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस समय अधिकांश विश्व वैश्विक बीमारी व आतंकवाद के डर से भयभीत है। ऐसी स्थिति में मनुष्य के लिए हंसना हौसला और शक्ति प्रदान करता है ।विश्व हास्य दिवस के महत्व को बताते हुए कहाकि विश्व हास्य दिवस की शुरुआत संसार में शांति की स्थापना और मानवों में भाईचारा और सद्भाव के उद्देश्य के लिए हुआ। इस दिवस की लोकप्रियता हास्य योग आंदोलन द्वारा पूरे विश्व में फैल गई और आज पूरे विश्व में हजारों हास्य क्लब हैं। हास्य विश्व दिवस के अवसर पर रैलियां गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं बताया कि जब व्यक्ति समूह में हंसता है तो यह सकारात्मक ऊर्जा संपूर्ण क्षेत्र में फैल कर नकारात्मक ऊर्जा को हटा देती है और हंसने से प्राणवायु का संचार अधिक होता है जिससे दूषित वायु बाहर निकल जाती है ।नियमित रूप से खुलकर हंसना शरीर को ताकतवर और पुष्ट बनाने के साथ-साथ शरीर में रक्त संचार की गति बढ़ा देता है जिससे पाचन तंत्र मजबूत हो जाता है पेट फेफड़े और यकृत का व्यायाम भी हो जाता है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि


बिलारी,मुरादाबाद।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक जीतू शर्मा के निवास स्थान पर जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सेना के वीर जवानों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सह संयोजक जीतू शर्मा ने कहा कि कोरोना से उपजी संकट की इस घड़ी में राष्ट्र जहां एक और महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ हमें जेहादी मानसिकता का दंश भी झेलना पड़ रहा है हंदवाड़ा में कर्नल शर्मा और उनके दल की शहादत की खबर अत्यंत पीड़ादायक और दुखदाई है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र पाल सिंह राजीव कुमार रमेश कुमार अजय सिंह राहुल सिंह उपस्थित रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना योद्धा को किया सम्मानित


अमरपुर काशी,बिलारी।।कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के भीषण संकट की घड़ी में 24 घंटा अनवरत सेवा के लिए 108 आपातकालीन चिकित्सा सेवा के कोरोना योद्धा अंशुल शर्मा एवं पायलट मुकेश कुशवाहा को विद्या भारती से संबद्ध जन शिक्षा समिति द्वारा संचालित श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र अपने सभी आचार्य बंधुओं के साथ माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा करते हुए फल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया सभी ने उनके अथक परिश्रम की सराहना किए इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य विनोद कुमार शर्मा वरिष्ठ आचार्य विजेंद्र वर्मा दिन अधिकारी निर्मल प्रजापति एवं सभी आचार्य गण मौजूद रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र