सलोन,रायबरेली।। कोरोना महामारी के चलते इस महामारी को देखते हुये राष्ट्रीय विकलांग महासभा द्वारा सलोन क्षेत्र के बघौला ग्राम पंचायत के मजरे फरीदगढ़ में दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं को राशन सामग्री का वितरण किया गया तथा उन्हें घर में रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें का संदेश दिया। जिसमें विशेष रूप से अपने घरों के बुजुर्गों एवं बच्चों पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया।राष्ट्रीय विकलांग महासभा के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार गौड़ ने कहा कि राहत सामग्री रामकृपाल, सावित्री देवी, संगीता देवी, शिव शंकर, धूप रानी सहित अन्य लोगों को दी गई। राष्ट्रीय विकलांग महासभा के अध्यक्ष अरविंद मौर्य बघौला ने संयुक्त रूप से गांव वासियों से कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी लोग घर पर ही रहे। किसी भी दशा में बाहर न जाए। आवश्यकता पड़ने पर यदि जाना पड़े तो बिना मास्क, गमछा, रुमाल मुंह पर बांधकर न निकले दिन में कई बार अपने हाथ साबुन से धोएं सामाजिक दूरी बनाकर रखें। तभी इस भयंकर वायरस से बच सकते हैं। रमेश गौड़ ने कहा राष्ट्रीय विकलांग महा सभा आगे भी दिव्यांग, असहाय विधवा एवं अन्य कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करता रहेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा सशक्तिकरण संघ के अध्यक्ष हंसराज राजावत अमित प्रताप उपस्थित रहे।
कोरोना से युद्ध में सहयोग दे रहे सफाईकर्मियों का हुआ सम्मान
चन्द्रशेखर आजाद पार्क में व्यापार मण्डल एवं समाजसेवी व्यक्तियों ने सफाईकर्मियों का किया स्वागत
रायबरेली।। कोरोना को हराने के लिए जहाँ एक तरफ देश के चिकित्सक दिन-रात ड्यूटी पर मुस्तैद हैं तो पुलिसकर्मी भी कानून व्यवस्था का पालन कराने और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुँचाने के लिए सड़कों पर तैनात हैं। कोरोना से जारी युद्ध में सफाईकर्मियों का योगदान भी अतुलनीय है उक्त उद्गार उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने शहर के चन्द्रशेखर आजाद पार्क में सफाईकर्मियों का स्वागत करते हुए कही। सम्मान कार्यक्रम की शुरूआत आजादी के महानायक चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर की गयी। श्री रस्तोगी ने सफाईकर्मियों को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिये गये निर्देशों के आधार पर स्वास्थ्यकर्मी हों या पुलिस कर्मी या फिर सफाईकर्मी इनके प्रति आभार जताने का यह वक्त है, वैश्विक महामारी के बीच हमारे सफाईकर्मी घर-घर जाकर कूड़ा उठाने का जो काम रहे हैं, उसके प्रति हम सब लोग उनके बहुत कृतज्ञ हैं और हम उनके आभारी भी हैं कि वह ऐसे समय में अपनी जान की परवाह न करते हुए हमारे बीच में हमारे मोहल्लों में फैली हुई गंदगी को साफ कर कोरोना से लड़ाई में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। सफाईकर्मियों को माल्र्यापण कर स्वागत करते हुए संत गाडगे सेवक कमलेश चैधरी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जब सभी लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, वहीं सफाईकर्मी बिना किसी भेदभाव के अपनी सेवायें दे रहे हैं, इनका सम्मान कर गर्व की अनुभूति हो रही है। व्यापारी नेता अशोक गुप्ता ने समस्त जनपदवासियों से लाकडाउन का पालन करने, घरों से बाहर न निकलने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। श्री गुप्ता ने कहा कि इन फील्ड वर्करों की मेहनत सड़कों पर दिखाई दे रही है। व्यापारी नेता सुरेश सोनी एवं डी.बी. गुप्ता ने कहा कि अपने बेहतरीन कामों के लिए मेडिकल कर्मियों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों और सफाईकर्मियों की भी तारीफ की जा रही है। मेडिकल कर्मियों के साथ-साथ सफाईकर्मियों का सम्मान किया जा रहा है, लोगों का ये बदला हुआ बर्ताव सफाईकर्मियों का उत्साह बढ़ा रहा है। इस अवसर पर सफाई नायक राम विलास सोनकर, अम्बर हुसैन, चन्दन बाल्मीकी, मनोज कुमार, मंजू, सुमित्रा, दीपमाला, कामिनी, सुनीता, मीना, लक्ष्मी देवी, रूपा देवी, राकेश, विमल, किशोर, हीरा, सोना आदि लोगों को मास्क पहनाकर एवं माल्र्यापण कर स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी व उनके सहयोगियों द्वारा लाकडाउन के प्रारम्भ से अब तक निरन्तर गरीब, असहाय लोगों के मध्य लंच पैकेट, खाद्य साम्रग्री वितरण एवं कोरोना फाइटर्स का सम्मान किया जा रहा है। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व सभासद संजय श्रीवास्तव, आशीष द्विवेदी, राजेश श्रीमाली, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, राघवेन्द्र प्रताप, सुरेश गुप्ता, आलोक श्रीवास्तव आदि लोग रहे।
शिवगढ,रायबरेली।। लाकडाउन 3 को सफल बनाने में जिलेभर के प्रशासन ने कमर कस ली है इसी क्रम में शिवगढ़ पुलिस ने भी कस्बे में घूम कर पैदल गस्त कर लोगों से घरों में रहने की अपील की।शासन-प्रशासन की अपील के बावजूद अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालों की सेवा के लिए अब शिवगढ़ पुलिस ने हाथों में डंडा थाम लिया है। विदित हो कि, लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के मामले में शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश सिंह जिले में सर्वाधिक चर्चा में हैं। निष्पक्षता और सख्ती के लिए जाने-जाने वाले राकेश सिंह की कार्यशैली की सब तारीफ करते है।अपनी ड्यूटी के प्रति वफादार राकेश सिंह स्वयं माइक से अलाउंस मेंट करके लगातार लोगों से लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं।
नसीराबाद रायबरेली।। कहते है कि नोटों की खड़क के आगे जब फर्ज की धार कुंद हो जाए तो शराब के अवैध धंधे पर लगाम लगाना मुश्किल हो जाता है। नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगभग दो दर्जन गांवों में अवैध शराब का धंधा कुटीर उद्योग की तरह जोरों पर चलता रहा है। जिस पर लगाम कसने में खाकी की लापरवाही रवैया हमेशा से ही सामने आता रहा है। आखिर एक थाना, उसकी दो से तीन पुलिस चौकियों के होते हुए भी कैसे चल रहा है शराब का यह अवैध कारोबार? कैसे बांटा जा रहा है नशे के नाम पर जहर?यह अपने आपमें कई तरह के सवाल पैदा करता हैं। जिनके जवाब इन्हीं सवालों में मिल जाया करते हैं। पर खाकी वाले हैं कि अपनी आदत से मजबूर हैं। शराब के अवैध कारोबार की सूचना मुखबिर से मिली तो सलोन सीओ रामकिशोर सिंह की मौजूदगी में पुलिस फोर्स सहित छापेमारी किया। श्रीमती मीरा पत्नी गोविंद पासी निवासी परैया नमकसार एवं रामरूप पुत्र राजाराम व सुमन पत्नी रामराज निवासी समेत कुल तीन अवैध शराब की बिक्री करने वालों से करीब 75 लीटर कच्ची शराब व कुंतलों लहन समेत भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण को जप्त कर लिया गया। पुलिसिया कार्रवाई में तीनों पर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। आखिर ऐसी कितनी कार्रवाइयों को दिखाकर पुलिस बचती रहेगी अपनी जिम्मेदारी से। शराब के अवैध कारोबार पर कब लगेगा लगाम? आखिर कब तक चलता रहेगा जहर का अवैध धंधा? जिसमें बर्बाद होती रही हैं सैकड़ों-हजारों जिंदगियां। कार्रवाई के कोरम से कच्ची शराब का बनाना और बिक्री बंद न होना अपने आप में बड़ा सवाल है। इसका जवाब पुलिस और प्रसाशन को ढूँढना होगा ।जिनके कंधे पर थानाक्षेत्र के लोगों को सुरक्षा का भरोसा है और जिम्मेदारी भी।
डीह,रायबरेली।।जहाँ एक तरफ पूरे विश्व मे कोरोना महामारी फैली है इस इस वैश्विक महामारी को देखते हुये प्रधानमंत्री के निर्देशन में पूरे देश को लॉक डाउन रखा गया है क्षेत्रीय लेखपाल संदीप तिवारी(लेखपाल) ने कहा कि लॉकडाउन का पालन करने के बाद ही हम सभी कोरोना महामारी से निजात पा सकते हैं संदीप तिवारी ने सभी लोगों से अनुरोध किया कि अपने -अपने घरों में रहकर ही कोरोना महामारी को हराया जा सकता है संदीप तिवारी ने लोगों से उक्त अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करें और मुह पर मास्क ,रुमाल व गमछा लगाकर रहें यह अभियान लोगों की जिंदगी बनाने का हिस्सा है ।इसमे शासन प्रशासन का सहयोग कर खुद व समाज को सुरक्षित रखने में योगदान दें और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की संदीप तिवारी ने कहा कि देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी सरकार द्वारा लॉक डाउन के दौरान जारी नियमों का पालन करते हुए मुँह ढ़ककर सोशल डिस्टेंसिंग को सख्ती से अपनायें।
सलोन,रायबरेली।। सई नदी में नहाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में डूब कर मौत हो गई मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक सलोन कोतवाली के पूरे बहेलिया मजरे माधवापुर नीनैया निवासी राम लखन वर्मा का 19 वर्षीय पुत्र जितेंद्र वर्मा सई नदी में गांव के छोटे-छोटे बच्चों के साथ नहाने गया था तभी अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा तब बच्चों के जोर-जोर से चिल्लाने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब जितेंद्र की नदी में डूबने से मौत हो चुकी थी । मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह व कोतवाली प्रभारी बृजमोहन सिंह ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया । इस संबंध में जब कोतवाली प्रभारी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि एक बच्चे की डूबने की खबर मिली है जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को गहरे पानी से निकाला गया है एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा ।
नसीराबाद,रायबरेली।। लॉकडाउन मेंं लोगों के गुटखा की लत का कई व्यापारी पूरा फायदा उठा रहे हैं और निर्धारित दर से दो गुनी तिगुनी कीमत में गुटखा की बिक्री कर रहे है। गौरतलब है लॉकडाउन की वजह से बाजार में गुटखा की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया है लेकिन नसीराबाद थाना क्षेत्र में इसके बाद भी अधिकांश गली-मोहल्लों और चोराहों की किराना की दुकानों में पान-गुटखा धड़ल्ले से बिक रहे ।प्रथम दृष्टया तो किसी भी किराना की दुकान में गुटखा नहीं रहता है, मगर ज्यादा कीमत देने पर वह तुरंत उपलब्ध हो जाता है। हालात यह है कि गुटखा की कालाबाजारी रोकना प्रशासन की प्राथमिकता में नहीं होने के कारण ग्राहकों को इसे तीन से चार गुना अधिक कीमतों पर बेंचा जा रहा है। गौरतलब है कि लॉकडाउन का असर हर क्षेत्र में हुआ है। प्रशासन ने खाद्य सामग्री और सब्जी पर अपना ध्यान फोकस किया है। इनकी कीमतें अधिक न हो इसलिए जांच और निगरानी की जा रही है। लेकिन किराना दुकान और कुछ गुटखा वाले अपने यहां से गुटखा बेच रहे हैं और ग्राहकों से वे अधिक कीमत वसूल रहे हैं। लॉकडाउन के दूसरे दौर में पान मसाला की कीमतें दोगुनी और तिगुनी हो चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि जैसे-जैसे दिन बीतेंगे, वैसे-वैसे पान मसाला की कीमतें और बढ़ सकती हैं। जबकि प्रशासन की नजर फिलहाल इस व्यापार पर नहीं है इसके कारण खुलेआम कालाबाजारी चल रही है बड़े-बड़े थोक विक्रेताओं के पास गुटखा का अच्छा स्टॉक उपलब्ध है। जिसे वे मनमानी कीमत पर खुदरा दुकानदारों को बेच रहे हैं। ऐसे में खुदरा दुकानदारों के लिए ज्यादा कीमत वसूलना भी मजबूरी है। पूंछने पर दुकानदार लोग बताते हैं कि ग्राहक मांगते हैं तो हमें सामान रखना ही पड़ेगा प्रशासन द्वारा गुटखा उत्पादन तथा भंडारण पर अंकुश नहीं लगाया जाता है। ऐसे में तो गुटका पान मसाला के प्रतिबंध का कोई खास असर देखने को नही मिल रहा है ।
उन्नाव।। बांगरमऊ तहसील के गंज मुरादाबाद क्षेत्र के ब्योली इस्लामाबाद गांव का एक युवक जिसका नाम श्याम है वह लखनऊ में चंदन हॉस्पिटल में काम करता था जिसके साथ काम करने वाली दो नर्सो की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आई थी जिसके आधार पर 30 अप्रैल को गांव लखनऊ मेडिकल टीम आई और युवक को गांव से ले जाकर उसका सैम्पल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पाजेटिव आई रिपोर्ट सूचना लखनऊ सूत्र दे रहे है उसे लखनऊ में ही भर्ती किया गया है। इस प्रकार उन्नाव में यह चौथा पाजेटिव केस होगा । सूचना के बाद से ही गांव एवं आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी भय व्याप्त है।
लखीमपुर खीरी।। लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जनपद खीरी में पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा स्वयं भी जनपद मुख्यालय स्तर पर प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट धारण कर पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। इसके साथ ही प्रत्येक सर्किल स्तर पर उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की गई।
बिलारी,मुरादाबाद।। हर वर्ष की भांति जानकी नवमी पर मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा सीता नवमी का कार्यक्रम विधि-विधान पूर्वक मनाया गया। इस बार कोरोना महामारी के चलते सभी बहनों ने अपने अपने घरों पर सीता नवमी का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया। सर्वप्रथम राम दरबार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। 13 बार श्री राम जय जय राम विजय मंत्र का विधिवत उच्चारण किया गया और माता सीता की आरती गाई गई। सनातन संस्कृति में माता सीता अपने त्याग एवं समर्पण के लिए पूजनीय हैं। वैशाख मास शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राजा जनक की पुत्री एवं भगवान श्री राम की पत्नी माता सीता का प्राकट्य हुआ था। विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा हर वर्ष यह कार्यक्रम धूमधाम से किया जाता रहा है लेकिन इस बार लोक डाउन के चलते संगठन के शीर्ष आदेश के अनुसार सभी को अपने अपने घरों पर सीता नवमी कार्यक्रम मनाने के लिए कहा गया था। मातृशक्ति जिला संयोजिका मुरादाबाद ग्रामीण राधा सिंह राघव ने बताया की धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम सहित माता जानकी की पूजा अर्चना करने से समस्त दुखों ,रोगों व संतापों से मुक्ति मिलती है। सुहागिन महिलाएं सीता माता से अपने पति की दीर्घायु तथा वैवाहिक जीवन की सफलता की कामना करती हैं। माता सीता हर भारतीय नारी का आदर्श है। जानकी नवमी कार्यक्रम मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा अमरपुरकाशी, फत्तेहपुर नीवरी, रुस्तम नगर सहसपुर,पीपली और आरीखेड़ा आदि गांवों में हर्षोल्लास से मनाया गया।