कानपुर।। रायपुरवा व अनवर गंज थाने में तैनात सिपाही एक के बाद एक लगातार करोना जांच में पॉजिटिव निकल रहे हैं।आपको बताते चलें कि पहले अनवर गंज थाने से सिपाही सुभाष यादव उम्र लगभग 35 वर्ष जो रायपुरवा थाने में सरकारी आवास में रहते थे जिनकी जांच में पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है फिर कुछ ही दिनों बाद मैं रायपुरवा थाने में सिपाही अश्विनी यादव उम्र लगभग 32 वर्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए और अब रायपुरवा थाने मैं तैनात सिपाही राजकुमार यादव की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिस तरह जनहित में कार्य करने वाले जनता के रक्षक सिपाहियों को कोरोना जैसी वैश्विक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन के आला अधिकारी थाने व सिपाहियों को सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं।ऐसे में सवाल उठता है कि जब प्रशासन द्वारा जनहित में कार्य करने वाले तैनात सिपाहियों की सुरक्षा नहीं होगी तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे करेंगे। क्या प्रशासन के आला अधिकारी कोरोना जैसी वैश्विक समस्या का क्षेत्र व रायपुरवा थाने में बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं
अमरपुर काशी, बिलारी।। आर्य समाज के आह्वान पर आज संपूर्ण देश में एक साथ पूरे देश के वैश्विक महामारी संकट से मुक्ति पाने के लिए प्रातः 9:30 यज्ञ का आयोजन किया गया इसी क्रम में युवती शुगर फैक्ट्री देवरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सम्मुख पूरे देश समाज क्षेत्र के सुख समृद्धि मंगल कामना एवं कोरोना वायरस महामारी से निजात पाने के लिए वैशाख शुक्ल पक्ष दशमी तिथि रविवार को यज्ञ किया गया जिसमें गायत्री महामंत्र सूर्य आवाहन मंत्र महामृत्युंजय मंत्र दुर्गा सप्तशती मंत्र से सर्व कल्याण हेतु आहुति समर्पित की गई अंत में भगवान की आरती संपन्न हुई प्रसाद वितरण हुआ इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र विजेंद्र आर्य एवं मंदिर के पुजारी पंडित विनोद कुमार शर्मा जी शारीरिक दूरी के साथ यज्ञ करते हुए अंत में सभी के कल्याण हेतु जयघोष किया गया धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो
बिलारी,मुरादाबाद।। उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद जिला रेड जोन में आने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने सभी थानों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए हैं। लोगों को लॉक डाउन के प्रति जागरूक करने के लिए बिलारी क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रुस्तम नगर सहसपुर में कोतवाली बिलारी से सीओ महेंद्र कुमार शुक्ल ब कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी के नेतृत्व में बाइकों को पर सवार होकर फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च किला चौक से होते हुए बड़ी मस्जिद, मोहल्ला मालियान, हलवाई चौक होते हुए नई बस्ती आदि क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए कोतवाली बिलारी पहुंचा। सीओ बिलारी महेंद्र कुमार शुक्ल कोतवाली निरीक्षक गजेंद्र त्यागी ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के प्रति जागरूक करना एवं उसका कड़ाई से पालन कराना है। उन्होंने कहा कि जनता अनावश्यक रूप से बाहर न निकले बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकले। बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। सहसपुर चौकी इंचार्ज सचिन तोमर ने सहसपुर की जनता से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
आगरा।। डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज और उनकी देखभाल कर रहे हैं लिहाजा सेना के तीनों अंगों के जवानों ने कोरोना योद्धाओं को सलामी दी और फूल बरसाए वही उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में भारतीय वायु सेना ने कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार जताने के लिए आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज के ऊपर से फ्लाई पास्ट किया और स्वास्थ्य कर्मियों पर फूल बरसा कर उनका सम्मान किया।
एटा। लॉकडाउन में राशन वितरण व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को डीएम सुखलाल भारती व एसएसपी एसके सिंह जलेसर पहुंचे। उन्होंने सैनिटाइजर का उपयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने डीलर को घटतौली की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। इस दौरान साधन सहकारी समिति लिमिटेड महानमई गेहूं क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां आवंटित 6000 क्विंटल के लक्ष्य के सापेक्ष 1200 क्विंटल की खरीद हुई है। केंद्र प्रभारी दीपक सिंह को केंद्र पर किसानों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के भी निर्देश दिए। डीएमए ने जलेसर ब्लाक के ग्राम क्यार में छत्रपाल की राशन की दुकान पर पहुंच कर राशन वितरण का जायजा लिया। जहां 550 कार्ड धारकों में से 150 कार्ड धारकों द्वारा राशन लिया गया। निर्देश दिए कि राशन की दुकान पर स्पेशल डिस्टेंस का पालन करते हुए निर्धारित मूल्य पर समस्त कार्ड धारकों को राशन मुहैया कराया जाए। इस दौरान एसडीएम जलेसर अरुण कुमार, तहसीलदार आरके त्यागी, थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।
महराजगंज,रायबरेली।।आखिरकार स्थानीय डीआर सर्जिकल नर्सिंग होम का संचालक डॉ राकेश कुमार यादव महराजगंज कोतवाल अरुण कुमार सिंह के हत्थे चढ़ गया आरोप है विगत 7 फरवरी को गलत इंजेक्शन लगाने के मामले में हुई रामदुलारे की मौत के मामले में वह वांछित चल रहा कोतवाली पुलिस ने उसे उस समय दबोच लिया जब वह सील किए हुए नर्सिंग होम के अंदर से सामान लदवा कर कहीं और ले जा रहा था पुलिस ने उसे पकड़ने के साथ साथ माल लदा वाहन भी जब्त कर लिया है आपको बता दें विगत 7 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र के गांव महापत गंज मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला के रहने वाले 60 वर्षीय राम दुलारे यादव की गलत इंजेक्शन लगाने स मौते हो गई थी आरोप है कि इंजेक्शन डीआर सर्जिकल नर्सिंग होम में एक अकुशल कर्मचारी द्वारा लगाया गया था मौत के बाद काफी को हंगामा हुआ था मौके पर पुलिस थी मामले में मामले में मृतक के पुत्र राहुल ने डॉ राकेश यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी तथा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था प्रशासन ने घटना के तत्काल बाद इस नर्सिंग होम को सील करा दिया था और डॉक्टर राकेश यादव की खोजबीन की जा रही थी यह मामला विगत 3 मार्च को डीम सुभ्रा सक्सेना के सामने मृतक के परिजनों ने उस समय उठाया था जब वह तहसील दिवस की अध्यक्षता करने महाराजगंज आई थी परिजनों का आरोप था डॉ राकेश यादव अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है तो डीएम ने मौजूद एसीएमओ को लताड़ लगाते हुए एफ आई आर सरकारी तौर पर और दर्ज कराने का निर्देश दिया था साथ ही पुलिस को निर्देश दिया था अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाए किंतु अभियुक्त छुप छुप कर पुलिस को चकमा देता रहा इसके बाद पुलिस संपूर्ण लाक डाउन लागू होने से उसमें व्यस्त हो गई उधर बीती रात कोतवाल को सूचना मिली श्कि राकेश यादव नर्सिंग होम के पिछले दरवाजे से सामान निकाल कर कहीं ले जाने मे जुटा है कोतवाल अरुण कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और डॉक्टर राकेश कुमार को माल निकालते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और माल सहित वाहन को कोतवाली ले आई कोतवाल ने वाहन भी सीज कर दिया है कोतवाल अरुण कुमार सिंह का कहना है कि मामले में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी अभियुक्त का चालान कर दिया गया है रायबरेली आखिरकार स्थानीय डीआर सर्जिकल नर्सिंग होम का संचालक डॉ राकेश कुमार यादव महाराजगंज कोतवाल अरुण कुमार सिंह के हत्थे चढ़ गया आरोप है विगत 7 फरवरी को गलत इंजेक्शन लगाने के मामले में हुई रामदुलारे की मौत के मामले में वह वांछित चल रहा कोतवाली पुलिस ने उसे उस समय दबोच लिया जब वह सील किए हुए नर्सिंग होम के अंदर से सामान लदवा कर कहीं और ले जा रहा था पुलिस ने उसे पकड़ने के साथ साथ माल लदा वाहन भी जब्त कर लिया है आपको बता दें विगत 7 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र के गांव महापत गंज मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला के रहने वाले 60 वर्षीय राम दुलारे यादव की गलत इंजेक्शन लगाने स मौते हो गई थी आरोप है कि इंजेक्शन डीआर सर्जिकल नर्सिंग होम में एक अकुशल कर्मचारी द्वारा लगाया गया था मौत के बाद काफी को हंगामा हुआ था मौके पर पुलिस थी मामले में मामले में मृतक के पुत्र राहुल ने डॉ राकेश यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी तथा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था प्रशासन ने घटना के तत्काल बाद इस नर्सिंग होम को सील करा दिया था और डॉक्टर राकेश यादव की खोजबीन की जा रही थी यह मामला विगत 3 मार्च को डीम सुभ्रा सक्सेना के सामने मृतक के परिजनों ने उस समय उठाया था जब वह तहसील दिवस की अध्यक्षता करने महाराजगंज आई थी परिजनों का आरोप था डॉ राकेश यादव अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है तो डीएम ने मौजूद एसीएमओ को लताड़ लगाते हुए एफ आई आर सरकारी तौर पर और दर्ज कराने का निर्देश दिया था साथ ही पुलिस को निर्देश दिया था अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाए किंतु अभियुक्त छुप छुप कर पुलिस को चकमा देता रहा इसके बाद पुलिस संपूर्ण लाक डाउन लागू होने से उसमें व्यस्त हो गई उधर बीती रात कोतवाल को सूचना मिली श्कि राकेश यादव नर्सिंग होम के पिछले दरवाजे से सामान निकाल कर कहीं ले जाने मे जुटा है कोतवाल अरुण कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और डॉक्टर राकेश कुमार को माल निकालते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और माल सहित वाहन को कोतवाली ले आई कोतवाल ने वाहन भी सीज कर दिया है कोतवाल अरुण कुमार सिंह का कहना है कि मामले में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी अभियुक्त का चालान कर दिया गया है।
महराजगंज रायबरेली।। महराजगंज मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्रामसभा पुरासी में कोटेदार खुलेआम गरीबों के साथ कर रहा मनमानी पुरासी कोटेदार संतराम पुत्र बाबू की कार्यशैली से पूरी ग्राम सभा में है नाराजगी विगत पिछले बटे राशन में पूरे 1 महीने का राशन गरीबों का काट लिया गया दबंग कोटेदार का आलम यह है कैमरे पर खुलेआम कुबूल कर रहा है सप्लाई इंस्पेक्टर के कहने पर उसने 1 महीने का राशन काटा और दिलचस्प बात यह है कि इस दबंग कोटेदार की दबंगई इसी बात से साबित होती है ऑन कैमरा जो कोटेदार इस बात को स्वीकार कर रहा है तो इस बात को समझना मुश्किल नहीं कि कोटेदार की दबंगई किस हद तक है वही खुलेआम सप्लाई इंस्पेक्टर का नाम लेने से यह भी साबित होता है कि कोटेदार के इस खेल में फूड विभाग महकमा भी पूरी तरह से शामिल है आश्चर्य तब हो गया कि पूरे भारत में कोरोना जैसी महामारी पांव पसार रही है तो वही इस दबंग कोटेदार द्वारा सरकार द्वारा निशुल्क जॉब कार्ड धारकों को दिए गए आदेश को धता बताते हुए लगभग तीन दर्जन जॉब कार्ड धारकों से पैसा लेकर राशन दिया गया तथा प्रति राशन कार्ड धारक से घटतौली भी इस कोटेदार के लिए आम बात है पत्रकार जब इस कोटेदार के कोटा बांटने के स्थल पर पहुंचे वहां नजारा यह सोशल डिस्टेंसिंग का कोई नामोनिशान नहीं अपनी नाकामी को कोटेदार द्वारा यह कहकर छुपाया जाना कि वह सिर्फ पांचवी पास है किसी तरह इस मशीन को चला लेता है यही बहुत बड़ी बात है यानी उसके कहने का तात्पर्य यह हुआ वह कोई बेईमानी नहीं करता मशीन ही बेईमानी कर रही है पुरासी गांव का ही एक मजरा है सुखलिया जाने पर तमाम ग्रामीणों ने इस कोटेदार के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए अब क्योंकि यह पांचवी पास यह कोटेदार विगत 8 वर्ष से इस धांधली को लगातार कर रहा है सप्लाई इंस्पेक्टर का नाम लेने का मतलब सप्लाई इंस्पेक्टर का इसके ऊपर पूरा पूरा हाथ है जिसका फायदा यह कोटेदार गरीब लोगों का राशन डकार अपनी व फूड विभाग की जेब भर रहा है इस लॉक डाउन में जहां कमिश्नर के सीधे-सीधे आदेश हैं किसी भी कोटे में घटतोली या किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई कर मुकदमा लिखने के आदेश अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रायबरेली में कमिश्नर ने दिए लेकिन फूड विभाग है गरीबों के मुंह से निवाला छीनने वाले इस कोटेदार के खिलाफ कोई भी कार्यवाही न कर पाना इस बात को मजबूती प्रदान करता है कि कोटेदार फूड इंस्पेक्टर की छत्रछाया में अपना खेल चला रहा है जहां अनपढ़ होने की बात है तो क्या पूरासी ग्राम सभा में ऐसा कोई सक्षम व्यक्ति नहीं है जो कि कोटा चला सके अब यहां यह देखना दिलचस्प होगा कोटेदार के विरुद्ध किस तरह की कार्रवाई प्रशासन करता है मामले में संवाददाता द्वारा जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना से बात करने पर डी एम साहिबा ने बताया मामले की जांच पूर्ति निरीक्षक को दी गई है जांच रिपोर्ट आने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी
घायल अधेड़ को सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर
सरेनी,रायबरेली।। वाह रे दबंगों!लाॅकडाउन के दौरान भी मारपीट। आखिर अपनी हरकतों से क्यों नहीं बाज आ रहे दबंग।मौजूदा समय में दबंगों की दबंगई इस कदर बढ गई है कि वह बेवजह व अकारण ही जब चाहे जिसको चाहे पीट देते हैं, उन्हें इस दौरान प्रशासन का भी जरा सा भय नहीं रहता।जहां देश में वैश्विक महामारी के चलते प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश में लाॅकडाउन घोषित है,शासन प्रशासन लगातार मुस्तैदी के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने की कवायद में जुटा है वहीं दबंग हैं कि शासन प्रशासन की मदद करने की बजाय अपनी हरकतों से प्रशासन के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। उन्हें यह भी ज्ञात नहीं कि इन विषम परिस्थितियों में प्रशासन की मदद करनी चाहिए बल्कि वह प्रशासन के लिए लगातार चुनौतियां खड़ी कर रहे हैं।एक ऐसा ही मामला सरेनी क्षेत्र से प्रकाश में आया है जहां दबंगों की दबंगई का शिकार हुआ एक बेकसूर अधेड़ घायल होकर सीएचसी से जिला अस्पताल पहुंच गया है।मामला सरेनी क्षेत्र के अन्तर्गत धूरेमऊ गांव का है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात माधुरी तिवारी पत्नी अखिलेश तिवारी अपने मकान के कमरे में भूसा भर रही थी कि तभी अचानक परिवार के ही शीतलादीन द्विवेदी(50) पुत्र स्व.शिव दीन द्विवेदी, नवनीत द्विवेदी (27) व अभिषेक द्विवेदी (24) पुत्रगण शीतलादीन द्विवेदी और दीपा (22) पत्नी अभिषेक द्विवेदी आये और तमाम प्रकार गालियां देने लगे और भूसा ना भरने की बात कही और जब माधुरी तिवारी ने गालियां देने से मना किया तो उक्त लोगों ने माधुरी को लात घूँसों व डंडे से मारना शुरू कर दिया और जब पिटाई के दौरान माधुरी चिल्लाई तो उसकी आवाज सुनकर माधुरी का भतीजा बृजेन्द्र कुमार द्विवेदी (40) भागकर आये और माधुरी को बचाने लगे तो उक्त लोगों द्वारा बृजेन्द्र कुमार द्विवेदी को लाठी डंडों व लात घूंसों से मारा पीटा गया और जान से मारने की धमकी भी उपरोक्त दबंगों द्वारा दी गई।पिटाई के बाबत पीड़िता माधुरी व उनके भतीजे बृजेन्द्र कुमार द्विवेदी के शरीर में चोंटे भी आई हैं।इस दौरान बृजेन्द्र कुमार द्विवेदी को परिजनों द्वारा सीएचसी सरेनी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।उक्त सम्बन्ध में पीडिता माधुरी तिवारी द्वारा थाना सरेनी में तहरीर दे दी गई है।अब देखने वाली बात होगी कि उक्त दबंगों पर कब और किस प्रकार की कार्यवाही की जाती है,फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
रायबरेली। जहां एक तरफ कोरोना को लेकर पुलिसकर्मियों से लेकर सफाई कर्मियों पर फूल बरसाए जा रहे हैं वहीं कुछ पुलिसकर्मी रोड पर लॉक डाउन तोड़कर घूमने वाले को थाने के थानेदार दरोगा नहीं बल्कि सिपाही होमगार्ड रोककर उसके कागजात लेकर अपना मोबाइल नंबर पर्ची पर लिखकर आगे मिलने की बात करते हैं। जी हां यह नजारा है खीरो थाना क्षेत्र के अतरहर रोड का जहां एक सिपाही इस समय चर्चा का विषय बना हुआ कई लोगों की शिकायत के बाद आज फिर उसकी एक हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जहां सिपाही उमेश व रामू होमगार्ड द्वारा बाइक सवार तीन लोगों से सिर्फ कागज लेकर चलते बने, ना जांच ना पूछताछ बस बस वाहन का एक कागज दो बाकी सिस्टम का खेल कहां होता है यह कोई नहीं जानता कॉन्स्टेबल कलुआ खेड़ा मोहनपुर हल्का क्षेत्र में तैनात बताया जा रहा वहीं क्षेत्र में कच्ची शराब की वसूली की भी चर्चाएं आए दिन सुनने को मिलती हैं। अब इन चर्चाओ में कितनी हकीकत है यह तो जांच के विषय हैं, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है बाइक पर सवार तीन लोगों से वाहन का एक कागजात लेकर साहब थाने की ओर रवाना हो गए। जबकि अच्छे कार्यो को लेकर खीरों थानाध्यक्ष की चर्चा दबी जुबान से सुनी जा सकती है ऐसे में अच्छे कार्य करने वाले थानाध्यक्ष के कार्यों पर कॉन्स्टेबल द्वारा बट्टा लगाया जा रहा है। यही नहीं हाल ही मे एक दिन पूर्व खीरों थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार मे पुलिस की छापेमारी मे एक जुए के फड़ से 8 लोगो की गिरफ्तारी के बाद मुकदमा दर्ज किया गया।वही सभी जुआड़ियों को थाने से मुचलके पर छोड़ दिया गया।अब इस जुए की चर्चाये क्षेत्र मे जोरों पर है कि आखिर पुलिस ने पैसा लिया तो मुकदमा क्यो दर्ज किया?साथ ही थाने के एक सिपाही व पूर्व प्रधान के माध्यम से पैसे के लेनदेन कि बात उजागर हो रही है।वही जुआड़ियों के दो परिजनो की माने तो थाने के सिपाही राजकुमार व पूर्व प्रधान(खीरों) पर यह आरोप लगाये गए कि कुछ लोगो का पैसा सिपाही को डायरेक्ट व अन्य का पैसा पूर्व प्रधान के माध्यम से थाने पहुंचाया गया।अब घटना मे कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है । वही नाराज परिजनो ने बताया कि बाजार के एक युवक को पुलिस ने मौके से भगा दिया और उसके खिलाफ मुकदमा भी नहीं दर्ज किया गया ।
शिवगढ़,रायबरेली।। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जहां पूरे भारत देश को आगामी 17 मई तक लॉक डाउन घोषित किया गया है वही शिवगढ़ क्षेत्र के आसपास के गांव में संचालित उचित मूल्य की दुकानों में कोटेदार की पोस मशीन का सर्वर डाउन होने से राशन उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी से परेशान होकर साधन सहकारी समिति खजूरों , रामप्रताप कोटेदार की दुकान पर राशन कार्ड धारकों ने सर्वर न आने पर नाराजगी जतायी।उपभोक्ता समर सिंह ने बताया कि पोस मशीन में सर्वर न आने के कारण शुक्रवार को भी मुझे मायूस होकर घर जाना पड़ा और आज सुबह 8 बजे से 1 बज गया है लेकिन अभी तक सर्वर न आने के कारण किसी भी राशन उपभोक्ता को राशन नहीं मिला है। साधन सहकारी समिति खजूरों के कोटेदार लक्ष्मी शंकर गुप्ता ने बताया शुक्रवार को लगभग 2 घंटे के लिए पोस मशीन में सर्वर आए जिससे लगभग 70 उपभोक्ताओं को राशन दिया गया और शनिवार 8 बजे से अभी तक एक भी उपभोक्ता को सर्वर डाउन होने के चलते राशन नहीं दिया जा सका। अब देखना यह है की सर्वर न आने की समस्या से क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्ड धारकों को कैसे निजात दिलाते हैं।