Translate

Thursday, April 30, 2020

पत्रकारों के हक़ की लड़ाई पक्ष व विपक्ष को एक साथ लड़नी होगी : कमल सिंह चौहान


रायबरेली।। कांग्रेस नेता कमल सिंह चौहान ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग कि कॅरोना से जंग में  जिस तरह से स्वास्थ कर्मी और डॉक्टर सराहनीय भूमिका निभा रहे है ,उसमे देश के पत्रकारों और मीडिया कर्मियों की भी भूमिका कम महत्वपूर्ण नही है ,लिहाजा एक बार फिर मैं राज्य सरकार व केंद्र सरकार से मांग करता हु कि पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को भी भारत सरकार की तरफ से 50 लाख की बीमा की सुविधा दी जाए, व सुरक्षा किट उपलब्ध कराई जाए जिससे हमारे पत्रकार साथी बेधड़क इस महामारी से सामना कर सके और अपना दायित्व ठीक से निभा सके ,मैं हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी  से ये मांग करता हु की पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को इस सुविधा से सम्मानित किया जाए ,क्योंकि वो लोग भी कदम से कदम मिला के इस मुसीबत की घड़ी में डटकर कॅरोना वायरस से लड़ रहे है ।लेकिन अपनी जान जोखिम में डालकर देश को जागरूक करने वाले पत्रकारों को इस बीमा कवर से दूर रखा गया है।जिस तरह से वित्तमंत्री सीता रमण ने डॉक्टर और स्वाथ्य कर्मियों आदि के लिए 50 लाख बीमे की घोषणा की है उसी तरह पत्रकारों को भी शामिल करें ताकि पत्रकार भी निर्भीक होकर अपना काम पूरी निष्ठा से कर सके । मैं उन तमाम समाज सेवी व समस्त उत्तर प्रदेश के सत्तासीनों विधायकों व समस्त जनप्रतिनिधियों से निवेदन करना चाहता हु कि पत्रकारों की हक़ की लड़ाई में थोड़ा योगदान अपना भी दे ताकि इस वर्ग को मजबूती मिल सके अगर इस वर्ग की अनदेखी की गई तो ये समस्त प्रदेश वासियो के साथ नाइंसाफी होगी ,एक पत्रकार अपनी जिंदगी दाव पे लगा के एक एक खबर हम आप तक पहुँचाता है तो उस वर्ग के हित के लिए क्या हमारा कोई दायित्व नही बनता कि उसके हक़ के लिए एक छोटा सा योगदान हम दे जो लोग ये आवाज विधानसभा तक पहुँचा सकते है अगर वो पहुँचा दे तो हमे इस लड़ाई में बहुत मजबूती मिलेगी ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकार के पिता का हुआ निधन शिवगढ मे पत्रकार को पित्र शोक


शिवगढ, रायबरेली।। जनपद के शिवली गांव के रहने वाले पत्रकार विजय कनौजिया के पिता के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। राम अवतार कनौजिया उम्र 78 वर्ष सेवानिवृत्त रेलवे हेड कांस्टेबल थे। जिनको रविवार की शाम दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था परंतु कोई लाभ नहीं हुआ जिसके बाद मंगलवार की प्रात: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ ले जाया गया था। जहां पर हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने 108 एंबुलेंस से राजधानी लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था। जिनको लॉरी हॉस्पिटल में आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया था। जिनका इलाज के दौरान आज बृहस्पतिवार को प्रातः 3 बजकर 15 मिनट पर निधन हो गया। जिनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जिनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव शिवली पहुंच गया है। सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल स्वर्गीय रामअवतार कनौजिया का अंतिम संस्कार आज गांव में ही किया जाएगा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एवं क्षेत्र के पत्रकार अनंत सिंह,बृजेश शुक्ला,अंगद राही,बृजेंद्र पांडे,विपिन पांडे,राम जी जयसवाल,हरिओम मिश्रा, आनंद वर्धन सिंह व जनप्रतिनिधियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दु:ख की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डायल 112 पीआरवी 1764 के सिपाहियों ने एक गुम हुई 3 वर्षीय बच्ची को ढूंढ कर परिजनों को सौंपा


डलमऊ,रायबरेली।। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के दरबानीहार में एक कालर की सूचना पर डायल 112 पीआरवी 1764 के सिपाहियों ने एक गुम हुई 3 वर्षीय बच्ची को ढूंढ कर परिजनों को सौंप दिया। मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के दरबानीहार का है जहां पर गुरुवार को प्रातः काल 4:45 पर पीआरवी 1764 को सूचना मिली कि एक 3 वर्षीय बच्ची गुम हो गई सूचना मिलते ही पीआरवी 1764 के जवानों ने तत्काल बच्ची को ढूंढने का क्रम जारी किया और कुछ ही देर में उसे मुराईबाग कस्बे से बरामद कर परिजनों को सौंपा। पीआरवी के पायलट आरक्षी संजय कनौजिया ने बताया कि कॉलर महेश कुमार के द्वारा सूचना मिली कि उनकी 3 वर्षीय पुत्री मिनू प्रातः में गुम हो गई है। सूचना मिलते ही जवानों ने बच्ची को खोज कर परिजनों को सौंप दिया। पीआरवी की जवानों के द्वारा त्वरित की गई कार्यवाही से परिजनों ने उन्हें आभार व्यक्त किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीओ सिटी गोपी नाथ और नगर मजिस्ट्रेट ने रायबरेली शहर के मार्गो का किया निरीक्षण


रायबरेली।। शहर में चल रहे लॉक डाउन का विभिन्न मार्गों पर निरीक्षण करने के पश्चात कई बार घंटाघर चौराहे का निरीक्षण भी नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह तथा सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी जी द्वारा किया गया। इस दौरान नगर पुलिस बल के साथ शहर कोतवाल अतुल  सिंह,उपनिरीक्षक मान सिंह यादव उपस्थित रहे तथा उपनिरीक्षक मान सिंह यादव ने घंटाघर चौराहे पर आने जाने वाले व्यक्तियों को बहुत ही आवश्यक कार्य के लिए घरों से मास्क लगाकर निकलने के लिए प्रेरित भी किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, April 29, 2020

तालाब में हज़ारो रुपये कीमत की मछलियां अचानक मर गई


डलमऊ,रायबरेली ।। आपको बता दे की मामला दीनशाह गौरा के गांव पयागपुर में गंगा तालाब में पाली गई मछलियों की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया मत्स्य पालक ने मौके पर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए लाखों की कीमत की मछलियों की मौत होने की सूचना पीड़ित ने मत्स्य पालक के इस्पेक्टर को दे दी है। मामला विकास खंड दीन  शाह गौरा की ग्राम पंचायत पयागपुर का है जहां पर मत्स्य पालन विभाग के द्वारा गांव निवासी कमलेश कुमार को गंगा तालाब का मछली पालन के लिए आवंटन किया गया था। जिसमें पीड़ित के द्वारा 50000 की कीमत की मछलियों के बच्चे डाले गए थे बीती रात को जब ग्रामीण तालाब की तरफ पहुंचे तो देखा मरी हुई मछलियां तैर रही थी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने कमलेश कुमार को दी मौके पर जाकर देखा तो भारी संख्या में मछलियों की मौत हो चुकी थी। पीड़ित के द्वारा मरी हुई मछलियों को तालाब से बाहर निकाल कर गड्ढे में दफनाने का कार्य किया जा रहा था जिससे कि आसपास क्षेत्र में दुर्गंध ना फैले और संक्रामक बीमारी भी ना हो पीड़ित कमलेश कुमार ने बताया कि बीती रात को कुछ शरारती तत्वों के द्वारा तालाब में जहरीली दवा डाली गई है। जिसकी वजह से मछलियों की मौत हुई है लगभग एक लाख कीमत की मछलियां मरी है। पीड़ित के द्वारा घटना की सूचना मत्स्य विभाग के इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी गदागंज को दे दी गई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खेत मे बकरी चली जाने के विवाद को लेकर चली गोली जिसे लेकर एक युवक गिरफ्तार भेजा जेल


डीह रायबरेली।। डीह थाना क्षेत्र के अन्तर्गत  एक हप्ते पूर्व बाग मे बकरी चले जाने के विवाद मे दो पक्षो मे हुई मारपीट के बाद एक व्यक्ति को  गोली लगने के मामले मे पुलिस ने गोली लगने से घायल हुऐ युवक के पास एक आसलहा व एक जिंदा व एक खाली कारतूस बरामद करके जेल भेज दिया है। मामला ग्राम पूरे मेडई मजरे मऊ गांव में 23 अप्रैल को रियासत  की बाग में सुनीता पत्नी मोतीलाल की बकरी चली गई थी जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमें एक पक्ष के  इलियास के पैर में संदिग्ध हालत में गोली लग गई थी जिसमें पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए इलियास के पास से एक असलहा व एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद करके पुलिस ने जेल भेजा थाना अध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि विवाद में गोली लगने से घायल हुए इलियास ने ही गोली चलाई थी जिसमें उसके पैर में गोली लग गई थी जिससे असलहा और कारतूस बरामद करके जेल भेज दिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सभी 21 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव


उन्नाव । शुक्लागंज मुख्य चिकित्साधिकारी के रसोइया समेत 21 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आयी।उन्नाव के पहले पॉजीटिव मिले अदनान की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी।वही शुक्लागंज-कोरोना पॉजिटिव के माता-पिता की रिपोर्ट निगेटिव आयी शुक्लागंज के रेड जोन में कोतवाली और नगरपालिका भी शामिल है। वही उन्नाव डीएम द्वारा बताया गया कि सब कुछ ठीक रहा तो 10 मई को 12 बजे  बैरिकेडिंग हटा दी जाएगी। कोरोना के संदेह में 43 लोगो को आइसोलेट किया गया।शुक्लागंज के रेड जोन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लगाई गई।    

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सारा समय न्यूज़ टीम एव बैंकों के कर्मचारियों व प्रबन्धक ने गौशाला में जाकर गौवंश को खीरा एव पालक खिलाया


ऊँचाहार,रायबरेली।। एसएस फाउंडेशन यानी सारा समय फाउंडेशन के बैनर तले जिला सहकारी बैंक शाखा ऊँचाहार प्रबंधक नवल चंद्र त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ कोटरा बहादुर गंज स्थित गौशाला में  गो वंशों को खीरा तथा पालक खिलाया। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल व  उत्तर प्रदेश विधानसभा के तीन बार अध्यक्ष, पांच बार विधायक व मंत्री रहे पं. केशरीनाथ त्रिपाठी  के सगे भतीजे हैं। कार्यक्रम के अगले पड़ाव में सारा समय  समूह के महाप्रबंधक सूरज शुक्ल ने नगर के प्राथमिक विद्यालय में बने आइसोलेशन वार्ड में ठहरे राहगीरों के लिए लगभग 50 किलो सब्जी की व्यवस्था की अधिशासी अधिकारी निखिलेश मिश्र के देखरेख में सब्जी को वार्ड पहुंचाया गया । समूह महाप्रबंधक सूरज शुक्ल ने बताया कि संस्था के पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के उपरांत अगले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर के युवाओं ने घर घर जाकर किया सेनेटाइज


उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए नगर के युवाओं ने पूरे नगर को सेनेटाइज करने का बीड़ा  उठाया है इस कड़ी में पोनी रोड झंडा चौराहा, ब्रह्म नगर वार्ड नंबर 24 व प्रेम नगर वार्ड नंबर 14 मे आज युवाओं ने घर घर जाकर सेनेटाइज किया गया इस कार्य में शुभम मणि त्रिपाठी, प्रशांत शुक्ला, राजकुमार गुप्ता, जीतू सविता, मनीष अवस्थी, राहुल चतुर्वेदी, रामजी तिवारी, बबलू सविता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व नृत्य दिवस के विषय में बताया


अमरपुर काशी,बिलारी।। नृत्य विधा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में प्रातः काल एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने बताया संगीत में 3 बीघा होते हैं वादन गायन एवं नृत्य तीनों ही विधाएं अपने अपने क्षेत्र में अति लोकप्रिय हैं सतयुग द्वापर युग त्रेता युग में संगीत होता रहा है देवता गण एवं राक्षस गणों में भी नृत्य प्रधान रहा है शादी विवाह शुभ कार्यों में भी लोक संगीत क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी-अपनी प्रथाओं के अनुसार गीत संगीत होता रहा है जैसे भारतीय संगीत में क्षेत्रीय नृत्य होता रहा है भारत में नृत्य और संगीत की बहुत समृद्ध संस्कृति है पारंपरिक शास्त्रीय लोक और जनजातीय नृत्य शैलियां भारत के अतुल्य पारंपरिक नृत्यों की एक अद्भुत छवि को उजागर करती है भरतनाट्यम देश में शास्त्रीय नृत्य का सबसे पुराना रूप और भारत में सबसे लोकप्रिय शास्त्रीय नृत्य है उत्तर प्रदेश में कथक नृत्य तमिलनाडु में भरतनाट्यम केरल में कथकली कुचिपुड़ी आंध्र प्रदेश का प्रसिद्ध नृत्य है मणिपुरी ओडिशा डांडिया नृत्य गुजरात मोहिनीअट्टम केरल एवं लोक नृत्य में धोबिया नृत्य कहारवा नृत्य गरबा नृत्य मयूर नृत्य वंशी नृत्य राजस्थानी कलश नृत्य आदि प्रसिद्ध है इसे मंगल संगीत एवं महिला संगीत के नाम से भी पुकारा जाता हैै भक्ति काल में कथा भागवत में भक्त गाने भाव विभोर होकर नृत्य करते हैं इस अवसर पर विनोद कुमार शर्मा मेघराज सैनी अंशुल शर्मा मुकेश कुशवाहा राकेश प्रजापति दानवीर सिंह लालाराम यादव शारीरिक दूरी के साथ गोष्ठी में भाग लिया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र