Translate

Friday, April 24, 2020

वीडियो कॉन्फ्रेंस कर विधायक ने रेडजोन के हालत जाने, कहा गरम पानी पीना जरूरी : महेश त्रिवेदी


कानपुर।। शहर मे कोरोना प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र  विधायक महेश त्रिवेदी ने वीडिओ कानफ्रेसिग कर हालात का जायजा लिया साथ ही पार्षद से कोरोना प्रभावित क्षेत्रों  मे गरीब असहाय जरूरत मन्दो को खाद्यान्न वितरण के बारे मे जानकारी के अलावा संक्रमण समाप्ती तक कोई भूखा न रहे ताकीद किया इतना ही नही उन्होने ऐसे लोगो को भी चिन्हित करने और कानूनी पारक्रिया मे आबद्ध किये जाने के थानेदारो को निर्देश किया श्री त्रिवेदी ने बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से हमारे जिला क्राइम सवाद दाता विकाश कुमार को दी उन्होने  पूलिस प्रशासन से बेकसूरो के साथ हमदर्द बरतने की अपील भी की उन्होने आयुर्वेद उपचार पद्धति का हवाला देते हुए शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए गरम पानी पीने के लिए शन्देस  दिया।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिया कमेटी के अध्यक्ष द्वारा माहे रमजान की आमद पर दिली मुबारकबाद


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। माहे रमजान की आमद पर दिली मुबारकबाद देते हुऐ शिया कमेटी के अध्यक्ष मो.अब्बास नकवी ने कहा कि रमजान एक पाक महीनो मे शुमार होता है इस महीने मे रात दिन इबादत मे सभी मशगूल रहते है,और रोजा रख कर अपने ईश्वर, अल्लाह की इबादत करते है,इस बार करौना बायरस को देखते हुऐ   हमारी आपकी जान की परवाह करते हुऐ सरकार की तरफ से गाइड  लाइन पर अमल करने की सलाह दी गयी है जिसपर हम और आप सभी अमल करे,रमजान मे मस्जिद मे जमात के साथ नमाज अदा नही होगी ,दो से तीन लोग ही शौशल डिसटेनटिग का घयान रखते हुऐ ही नमाज अदा करे,पाचों बखत की घर पर ही नमाज अदा करे नमाज से पहले या बाद मे किसी भी तरह की मजलिस या महफिल का आयोजन मस्जिद या इमामवाडे मे नही किया जाऐगा,वेवजह सहरी या इफतार के समय एक जगह इकठ्ठा न हो,इफ्तार का सामूहिक  आयोजन किसी भी कीमत पर चाहे घर हो इमामबाड़ा या कही और न करे और न जाऐ,घर पर भी इफ्तार मे किसी को न बुलाऐ,जुमा की नमाज मस्जिद मे न होकर घर पर ही अदा करे,नमाज मे शोशल डिसटेनटिग का पूरा खयाल रखे,सहरी और शाम के समय भीड न लगाऐ,एक दूसरो के यहाँ इफतार भेजने से बेहतर है कि बेसहारों की  मदद करे,रमजान माह मे करौना बायरस से जल्द मुल्क से खत्म होने, आपसी भाई चारे और मुल्क की तरक्की की दुआ हर नमाज में मांगे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा विधानसभा संयोजक व व्यापार मंडल द्वारा कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान भाजपा विधानसभा संयोजक व व्यापार मण्ड़ल के पूर्व अध्यक्ष अतुल रस्तोगी ने आज दिनाँक 24 अप्रैल 2020 को अपने आवास के बाहर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए, सफाई कर्मी,बैंक कर्मी,सुरक्षा कर्मी,प्रशानिक अधिकारी, आदि 57 कोरोना बारियर्स का अंग बस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया, इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्रीमती स्वाति शुक्ला, क्षेत्राधिकारी श्री प्रदीप यादव,प्रभारी निरीक्षक श्री संजय त्यागी,SSI श्री अमरपाल रॉय, शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक श्री अर्पित कुमार, श्रीमती प्रीति रस्तोगी, श्री शिवम राठौर,श्री करतार सिंह,श्री राम आसरे राठौर,श्री अमित राठौर,श्री निकुंज रस्तोगी,श्री शैलेन्द्र रस्तोगी,श्री लक्ष्मीकांत मिश्रा, श्री अमर राठौर,श्री आनंद रस्तोगी, श्री जुगनू रस्तोगी, श्री पंकज रस्तोगी,श्री विनीत रस्तोगी,श्री दिवाकर रस्तोगी, श्री अचल रस्तोगी, दिलीप रस्तोगी,श्री जितेन्द्र पाल, आदि उपस्थित रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार खीरी का किया निरीक्षण


लखीमपुर खीरी।। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा जिला कारागार खीरी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण कारागार परिसर का भ्रमण कर पुरुष बैरक, महिला बैरक, मेस, अस्पताल आदि का निरीक्षण करते हुए सघन चेंकिग व तलाशी करायी गयी तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत बनाये गये अस्थायी कारागार का निरीक्षण भी किया गया एवं जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन कर विशेष सतर्कता बरतने, साफ-सफाई का ध्यान रखने तथा आवश्यक सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ह्यूमिनिटी बढाने के लिए सहजन का प्रयोग अमृत समान : अशोक कुमार


कानपुर।। दिलीपनगर स्थित के वी के के अध्यक्ष एवं कृषि वैज्ञानिक  अशोक कुमार ने बताया कि विश्व की मानव जाति आज कोरोना वायरस के दंश से जो असामयिक मौते हो रही है सामान्य लोगो पर इसका असर कम दीखता है पर जिनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है उन पर असर अधिकतर  होता देखा गया है फिलहाल हमारे दिलीप नगर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र पर ह्यूमिनिटी बेस्टर जैसी 100फसलो की पैदावार पर शोध चल रहा है उनमे मोरि गा जिसे डर्मस्टिक अलावा भारतीय भाषा मे सहजन कहा जाता है का दैनिक आहार मे प्रयोग करना सबसे उत्तम औषधी के रूपमे समझा जाता है। हालाकि अन्य 99 उगाई जाने वाली फसलो पर शोध जारी है सहजन का पंचाग खास तौर पर इसकी पत्तियों मे कई प्रकार के खनिज तत्व पाए जाते है अलावा विटामिन प्रोटीन व मिनरल प्रचुर मात्रा मे पाया गया है वैज्ञानिक अशोक जी ने बताया किसानो को चाहिये पारम्परिक खेती जिसमे गेहू चावल आदि के अलावा सहजन की खेती करके लाभ कमाया जासकता है केन्द्र पर आयोजित कृषि चर्चा मे आए सैकड़ो किसानो को उन्होने सलाह दी उन्होने किसानो को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पंत्तप्रधान अर्थात अपने प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा सुझाए ग ए शोसल डिस्टेसिग के अलावा खुद को सेनेटाइज करने साथ ही घर की सफ सफाई के फार्मूले पर जो लगातार वे अपने संदेश मे देश वासियो को स्वास्थ्य के प्रति स्पष्ट करते रहते है जिसका अनुसरण आज विश्व की महाशक्ति कहा जाने वाला अमेरिका जो अब कर रहा है यह हमारे पन्त प्रधान की विवेकशीलता को प्रदर्शित करती है फिलहाल शरीर की ह्यूमिनिटी विस्तार के सहजन उपयुक्त पौधा है।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरसी पर डा. यूसुफ गौहर का भावपूर्ण स्मरण

उर्दू साहित्यकार को दी श्रद्धांजलि


शाहजहांपुर। मशहूर उर्दू कहानीकार व शायर डा. यूसुफ गौहर की 9वीं पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। ऐमनजई जलालनगर स्थित काशाना-ए-गौहर में उर्दू कहानीकार व शायर डा. यूसुफ गौहर की 9वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ शायर अख्तर शाहजहांपुरी ने कहा कि यूसुफ गौहर एक शायर, कहानीकार, साहित्यकार और उर्दू पत्रिका उफुके नौ के सम्पादक होने के साथ-साथ एक मिलनसार और सहृदय व्यक्ति थे। अवकाश प्राप्त पीसीएस अधिकारी व शायर सरदार आसिफ ने कहा कि गौहर साहब बहुत नेक दिल और खुद्दार इंसान थे। वह नये लेखकों की हौसला अफजाई करते थे। उनके दिल में उर्दू जुबान व अदब की बेपनाह मोहब्बत भरी थी। शिक्षक-शायर असगर यासिर ने कहा कि डा. यूसुफ गौहर ने उर्दू अदब की जो खिदमत की है, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी रोशन की गई उर्दू की शमा अभी रोशन है। राशिद हुसैन राही ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मोहम्मद अहमद अंसारी ने कहा कि यूसुफ गौहर ने हमेशा अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज की सच्चाइयों से रूबरू कराने का काम किया। आखिर में अमानत उल्ला नूरी ने फातेहा पढ़कर दुआ-ए-मगफिरत की।  

ब्यूरो समाचार शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज व वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया


शाहजहाँपुर।।जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डा0 शिवा सिम्मी चन्नप्पा ने कोविड 19 के दृष्टिगत राजकीय मेडिकल कालेज व वरूण अर्जुन मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज में आइसोलेशन वार्ड की साफ - सफाई व्यवस्था देखी जो संतोषजनक मिली। श्री सिंह ने वार्डो में जाकर बेड आदि की व्यवस्थाएं देखी और निर्देश दिये की वार्डो में सफाई व्यवस्था पर और अधिक जोर दिया जाये ताकि कोरोना जैसी वैष्विक महामारी में गन्दगी दूर-दूर तक नजर नहीं आए और लोगों को कोराना जैसे संक्रमण से बचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि टायलेट की सफाई सुचारू रूप से की जाए टायलेट में गन्दगी नहीं दिखनी चाहिए। जिलाधिकारी ने किचन में जाकर भोजन की गुणवत्ता चख कर देखी भोजन संतोषजनक मिला। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए तथा उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलथता बर्दास्त नहीं की जायेगी। लापरवाही करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, April 23, 2020

छोटे मास्टर कोरोना फाइटरों के साथ शुरू हुआ अनोखा कोरोना जागरूकता अभियान


कानपुर।।बृहस्पतिवार कानपुर देहात में सदर एस.डी.एम. आनंद कुमार सिंह के संरक्षण में नेशनल यूथ अवार्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के रजत गुप्ता ने कोरोना महामारी के विरुद्ध एक अनोखा डिजिटल जागरूकता अभियान शुरू किया। जिसमें अपने - अपने घरों में बैठकर छोटे-छोटे मास्टर कोरोना फाइटर शामिल होंगे। जो कोरोना जागरूकता पेंटिंग या एक मिनट का कोरोना जागरुकता वीडियो बनाकर आपस में कोरोना बैटल करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगोंफेसबुक ,व्हाट्सएप या अन्य के माध्यम से अपने-अपने घरों में रहने की शपथ कराएंगे। इस अनोखे महाअभियान को चार ग्रुप में बांटा गया है  कक्षा 1 से कक्षा 5 तक ग्रुप ए में ,कक्षा 6 से कक्षा 8 तक ग्रुप बी में ,कक्षा 9 से कक्षा 12 तक ग्रुप सी में और स्नातक परास्नातक या अन्य ग्रुप डी में होंगे ।सभी मास्टर कोरोना फाइटर अपना विवरण ,स्कूल आई कार्ड या पहचान पत्र ,अपनी एक मोबाइल से खींची हुई कलर फोटो के साथ कोरोना जागरूकता फोटो या वीडियो । जीतने वाले मास्टर कोरोना फाइटर को अचीवर ई प्रमाण पत्र और अन्य शामिल होने वाले मास्टर कोरोना फाइटरों को प्रतिभागी ई प्रमाण पत्र प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। कोरोना महामारी को पूर्णतया हराने के बाद आगे आने वाले समय में रजत गुप्ता द्वारा अतिरिक्त विशेष सम्मान सभी मास्टर कोरोना फाइटरों को देना भी प्रस्तावित है । इस विशेषजागरूकता महा अभियान में कोरोना फाइटर,मास्टर कोरोना फाइटर, सुपर कोरोना फाइटर , कोरोना एस.टी.एफ. सम्मान भी शामिल किया जाना प्रस्तावित है।केंद्रीय विद्यालय माती के प्रधानाचार्य ए. के. राय जी ने इस विशेष महाअभियान की भूरि- भूरि प्रशंसा की और इस अनोखे डिजिटल महाअभियान में ज्यादा से ज्यादा विधार्थियों को शामिल कराने का संकल्प लिया। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय ड्राइंग टीचर डॉक्टर सुनील कुमार के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं से बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए सभी को विशेष व्हाट्सएप मैसेज करवाया,व्हाट्सएप मैसेज प्राप्त होने के बाद कई छात्र-छात्राओं ने तुरंत मास्टर कोरोना फाइटर बनने के लिए आवेदन किया। जिसमें ग्रुप ए , कक्षा 1 से कक्षा 5 तक मेंअथर्व ,कनक, समर्थ ,आदर्श, आराध्या ,अवनी, आवेश ,दिव्यांशी, खुशी ,अनन्या,स्वेता,वैष्णवी ,अनमोल आदि ग्रुप बी ,कक्षा 6 से कक्षा 8 तक में सत्या, स्नेहा ,सुदांशु ,अनमोल, सुहानी ,खुशी, तोशिवा, आनंद,शशांक ,राधिका ,अनुभा, जान्हवी, महक, अनन्या ,शिवा आदि ग्रुप सी, कक्षा 9 से कक्षा 12 तक में रिया ,मयंक, ज्योति ,अमिता, विवेक ,आशुतोष आदि बच्चे शामिल हो चुके हैं जल्द ही यह विशेष महाअभियान कोरोना को हराने में और भारत को जिताने में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।कानपुर देहात सदर एस.डी.एम. आनंद कुमार सिंह और रजत गुप्ता ने कानपुर देहात के सभी स्कूल, कॉलेजों को शामिल हो विशेष सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर एस.डी.एम , रजत गुप्ता के अतिरिक्त अकबरपुर इण्टर कालेज के मंत्री अशोक त्रिवेदी और प्रधान लिपिक मनोज त्रिवेदी भी उपलब्ध रहे।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

5 वर्षीय मासूम बिछड़ा बच्चे को परिजनों की काउंसलिंग करके किया सुपुर्द


कानपुर।। मासूम 5 वर्षीय बालक आयुष अपने बाबा के डांटने पर बिना बताए घर से निकल गया और रास्ता भटक कर परिजनों से बिछड़ गया। जो कि चाइल्ड लाइन कानपुर के संपर्क में स्वयंसेवी व्यक्ति बर्रा निवासी संतराम के माध्यम से आया जिनके घर के पास बच्चों को कोई लावारिस हालत में छोड़ गया था जिसके पश्चात चाइल्डलाइन कार्यकर्ता पीयूष शुक्ला व मंजुला तिवारी थाना बर्रा गए थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह जी द्वारा ज्ञात हुआ कि बालक को जनता नगर चौकी भेज दिया गया है क्योंकि बच्चा उसी क्षेत्र में मिला था और बच्चे के परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है जिसके पश्चात चाइल्डलाइन कार्यकर्ता जनता नगर चौकी गए और बच्चे के परिजनों की खोज की गई और अंततः सफलता मिली। बालक से उसके घर के बारे में जानकारी हासिल करने का काफी प्रयास किया गया लेकिन बालक छोटा होने के कारण कुछ भी बता पाने में सक्षम नहीं था वह इशारे से इधर-उधर कर घर का पता बता रहा था लेकिन वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहा था जिसका संदर्भ ग्रहण करते हुए चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा जनता नगर चौकी के आसपास के क्षेत्रों में गोविंद नगर बर्रा आदि क्षेत्रों में  भ्रमण कराया गया लेकिन परिजन नहीं मिले जिसके पश्चात कुछ समय बाद बच्चे की मां नम्रता पत्नी निवासी E-56 स्टोरी बर्रा-2 कानपुर नगर जनता नगर चौकी आई और जनता नगर चौकी में पुलिस के समक्ष बालक आयुष को उसकी मां के सुपुर्द बच्चे की सही तरीके से देखभाल करने की हिदायत देते हुए किया गया।चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि परिजनों की लापरवाही या परिजनों द्वारा बच्चों को डांटने मारने के कारण अक्सर बच्चे घर से बिना बताए निकल जाते हैं और परिजनों से बिछड़ जाते हैं और उन्हें परिजनों व परिजनों को बच्चों से लंबे समय तक दूर रहना पड़ता है। साथ ही उन्होंने बताया कि चाइल्ड लाइन द्वारा परिजनों से अपील की गई है कि बच्चों को लॉक डाउन के तहत घर पर उनकी रूचि के अनुसार कार्य करने दें और उन्हें प्रताड़ित ना करें और उन्हें ज्ञानवर्धक उत्साहवर्धक बातें बताएं जिससे वह गलत कार्यों में लिप्त ना हो।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाज सेवी सुशील कुमार कल्याणपुर क्षेत्र मे लंच पैकेट बाटे


कानपुर।। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है। इस खतरनाक जानलेवा वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश भर में 100 प्रतिशत लॉक डाउन लगाकर कर लोगों से घर पर ही रहने को कहा गया है। लेकिन इस कोरोना संक्रमण काल में भी डॉक्टर , स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस, सुरक्षा कर्मी समाजसेवी संगठन सहित तमाम सरकारी व गैर सरकारी संगठन के अधिकारी- कर्मचारी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं । देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अपील का अक्षर शह पालन करते हुए कल्याणपुर ब्लॉक के युवा समाजसेवी सुशील कुमार उर्फ भईयन दुबे ने मंगलवार को बिठूर थाना क्षेत्र के एक दर्जन गांव बैकुंठपुर मोहनपुरवा संबलपुर हिंदूपुर सिंहपुर हृदयपुर चिरान  में रहने वाले एक हजार गरीब मजदूर एवं असहाय परिवारों को सोशल डस्टेंसिंग का पालन करते हुए  लंच पैकेट पुडी सब्जी का वितरण किया  उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने से खुद को और अपने परिवार के सभी सदस्यों को बचाएं  रखने और सरकार द्वारा जारी  निर्देशों का पालन कर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के बारे में बताइए लोगो को बताया । इस मौके पर उनके साथ अनुराग द्विवेदी एडवोकेट धर्मेंद्र अमित अवस्थी केके त्रिवेदी  अंकित निषाद महेश कुशवाहा मोहित पाल अमित सर विजय गॉड  शारदा कुशवाहा दयाशंकर राजपूत मौजूद रहे।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र