Translate

Wednesday, April 22, 2020

बंदरों एवं पक्षियों के लिए पीने के पानी एवं स्विमिंग पूल शुरू


कानपुर।। सेवी एवं सामाजिक संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी ने पक्षियों रूम बंदरों के लिए बाबू व कॉलोनी  किदवई नगर  स्थित अपने कार्यालय की छत पर स्विमिंग पूल एवं पीने के लिए पानी की व्यवस्था भीषण गर्मी को देखते हुए की जिससे कि पशु पक्षी जिससे कि पक्षियों मंत्र उसका अपनी प्यास बुझा सके और जरूरत पड़ने पर उसमें नहा भी सकें यह कार्यक्रम शहर के विभिन्न स्तरों पर 100  से अधिक स्थानों पर शुरू की जाएगी जिससे कि आकाश में उड़ने वाले पक्षियों एवं बंदरों को पानी की प्यास के कारण अपनी ना गवानी पड़े और उनके लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था की जाएगी सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के अध्यक्ष एवं रोटरी क्लब  कानपुर त्रिमूर्ति ने बताया यह कार्यक्रम जन समुदाय के सहयोग से शुरू किया गया है जिसमें कि प्रतिदिन प्रत्येक जलाशय में 500 से अधिक पक्षियों एवं बंदरों की पानी पीने एवं स्विमिंग पूल  के रूप में उपयोग की जाने की व्यवस्था है उन्होंने बताया की संस्था वर्ष 1980 से मुख्य रूप से बच्चों के लिए एवं समय-समय पर अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है इस जलाशय योजना का उपयोग बंदरों एवं पक्षियों ने शुरू भी कर दिया है संस्था विभिन्न स्तरों पर स्थानों को खोज कर और 100 से अधिक स्थानों पर जलाशय योजना को मूर्त रूप देगी।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, April 20, 2020

लॉकडाउन के कारण न्यायालय के 15 अप्रैल से 02 मई तक के अपराधी व सिविल वादों की नियत तारीखों में तबदीली


रायबरेली।। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार लाकडाउन के दृषिगत जनपद न्यायालय रायबरेली में विगत 15 अप्रैल से 02 मई 2020 के मध्य नियत अपराधी व सिविल वादों में लाक डाउन के बाद जनरल तिथि कर दी गई है। जिसमें विगत 15 अप्रैल के नियत वाद जिसमें अपराधी, सिविल केसों की जनरल तिथि 15 मई नियत की गई है। इसी प्रकार विगत 16 अप्रैल के वादों में अपराधी, सिविल केसों की जनरल तिथि 16 मई नियत की गई है। विगत 17 अप्रैल के वाद 18 मई, 18 अप्रैल के वाद 19 मई, 20 अप्रैल के वाद 20 मई, 21 अप्रैल के वाद 21 मई, 22 अप्रैल के वाद 27 मई, 23 अप्रैल के वाद 28 मई, 24 अप्रैल के वाद 29 मई, 27 अप्रैल के वाद 30 मई अपराधी, सिविल केसों की जनरल डेट नियत की गई है। 28 अप्रैल में अपराधी केसों की जनरल तिथि 01 जून व सिविल केसों की जनरल डेट 01 जुलाई 2020 है। इसी प्रकार 29 अप्रैल में अपराधी की जनरल तिथि 02 जून व सिविल केसों की 02 जुलाई, 30 अप्रैल के अपराधी की 03 जून व सिविल केसों की 03 जुलाई, 01 मई के अपराधी की 04 जून व सिविल केसों की 04 जुलाई एवं 02 मई में अपराधी केसों की जनरल तिथि 05 जून व सिविल केसों की जनरल डेट 07 जुलाई 2020 नियत की गई है। जनपद के न्यायाधीश अनूप कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया है कि नोडल अधिकारी कम्प्यूटर, सहायक आदि को निर्देश दिये है कि अपराधी व सिविल केसो पर आवश्यक कार्यवाही करें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिना अनुमति किसी भी प्रतिष्ठान का संचालन मान्य नहीं होगा : शुभ्रा

डीएम ने प्रतिष्ठान चालू किये जाने के लिए एडीएम एफआर को नामित किया नोडल अधिकारी


रायबरेली।। गृह मंत्रालय भारत सरकार की एडवाइजरी के अन्तर्गत कोविड-19 महामारी के नियंत्रण हेतु लागू किये गये देशव्यापी लाकडाउन 3 मई 2020 तक लागू किये जाने के निर्देश दिये गये है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रतिष्ठान चालू किये जाने के प्रतिबन्धात्मक निर्देश दिये गये है। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) को नोडल अधिकारी के रूप नामित किया है। जो प्रतिष्ठान सोशल डिस्टेन्सिंग एवं अन्य प्रतिबन्धों को पूर्ण करने की कार्य योजना के साथ प्रार्थना-पत्र अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) को प्रस्तुत करें। तदुपरान्त बाद सत्यापन प्रतिष्ठान के संचालन की अनुमति दी जायेगी। बिना अनुमति किसी भी प्रतिष्ठान का संचालन अनुमन्य नहीं होगा। जिलाधिकारी ने कहा है कि सरकार की कन्सॉलिडटेड गाइडलाइन्स पुनः जारी की गई है आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु भारत सरकार द्वारा कतिपय निर्धारित अतिरिक्त गतिविधियों को 20 अप्रैल से संचालित किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है। इन गतिविधियों के सम्बन्ध में यह शर्त रखी गयी है कि सम्बन्धित गतिविधियां हॉट-स्पाट क्षेत्र में लागू नही होगी एव यदि कोई नया हॉट-स्पाट शामिल किया जाता है तो वहां पूर्व में दी गई अनुमति स्थगति हो जायेगी। आदेश को वर्तमान में निर्गत लॉकडाउन पीरियड तक कार्य नहीं किये जायेगे जो प्रतिबन्ध है समस्त घरेलू/अंतराष्ट्रीय उड़ान, समस्त रेलयात्री, सुरक्षा सम्बन्धी छोड़कर, बस एवं पब्लिक ट्रॉसपोर्ट, मेट्रों रेल सर्विस, अंतरजनपदीय/अन्तर्राज्यीय मूवमेंट केवल चिकित्सकीय कारणों/कार्यो को छोड़कर, समस्त शैक्षणिक संस्थायें/ट्रेनिंग एवं कोचिंग इंस्टीट्यूट नहीं खुलेंगे, औद्योगिक एवं व्यावसायिक गतिविधियां, जिनकी अनुमति है, को छोड़कर शेष बन्द रहेंगे, हास्टिपेलिटी सर्विसेज की अनुमति नही रहेगी, केवल जिनको विशेष अनुमति हो, समस्त टैक्सी, ऑटोरिक्श एवं साइकिल रिक्शा एवं कैब सर्विसेज, समस्य सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग काम्पलेक्स, जिमनेजियमस, स्पोर्टस काम्पलेक्स, सिवमिंग पूल्स, इन्टरटेन्मेंट पार्क, थियेटर, बार एवं ऑडिटोरियम, असेम्बली हॉल्स एवं अन्य बन्द रहेंगे। समस्त सामाजिक/राजनैतिक/खेल/मनोरंजन/शैक्षणिक /संस्कृति/धार्मिक कार्यक्रम/अन्य समारोह नहीं होंगे। समस्त धार्मिक स्थल आमजन के लिए बन्द रहेंगे एवं धार्मिक कार्यो से कोई इकट्ठा नही होंगे, मृतकों के अन्तिम संस्कार में 20 व्यक्ति से ज्यादा नही होंगे। हॉट-स्पाट क्षेत्र में बैरीकेडिंग की जायेगी। स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी व्यवस्था एवं आवश्यक सामग्रियों की सप्लाई एवं पुलिस की व्यवस्था के अलावा कोई भी सेवा वहां पर नहीं की जायेगी। जिला मजिस्ट्रेट कन्टेनमेंट जोन में इंगित 3 गतिविधियों जिसमें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, चिकित्सकीय टीम एवं सेनिटाइजेशन टीम के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार की अनुमति नही देंगे। 28 दिनों तक कोई संक्रमण प्राप्त नहीं होने पर हॉट-स्पॉट ग्रीन जोन में परिवर्तित हो जायेगा। 20 अप्रैल से प्रदेश में गतिविधियों को अनुमति दी जायेगी। जिसमें स्वास्थ्य सेवाए (आयुष सहित) सशर्त क्रियाशील रहेंगी, कृषि और सम्बन्धित गतिविधियां, मत्स्य पालन, पशुपालन, वित्तीय क्षेत्र, सामाजिक क्षेत्र, आंगनबाडि़यों का संचालन, ऑनलाइन शिक्षा/दूरस्थ शिक्षा को बढ़ावा दिया जाना, मनरेगा के अन्तर्गत कार्यो को अनुमति, सार्वजनिक उपयोगिता के क्षेत्र क्रियाशील रहेंगे, माल एवं वस्तुओं के यातायात तथा उसके लोडिंग-अनलोडिंग की अनुमति रहेगी, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति अनुमन्य रहेगा, वाणिज्य और निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठान, औद्योगिक/औद्योगिक प्रतिष्ठान (सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठान), निर्माण से सम्बन्धित गतिविधियां अनुमन्य की जायेगी, व्यक्तियों के आवागमन की अनुमति, भारत सरकार के कार्यो तथा इसके स्वायत्त/अधीनस्थ कार्यालय खुले रहेंगे, राज्य सरकार/स्वायत्त संस्थाए व स्थानीय निकाय खुलेंगे, व्यक्ति जिन्हें अनिवार्य रूप से क्वारन्टाइन में रखा जायेगा, लॉकडाउन से सम्बन्धित निर्देशों के प्रवर्तन, दण्डात्मक प्राविधान आदि सभी गतिविधियॉ भारत सरकार की गाईडलाइन्स के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करते हुए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार की जायेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए आमजनमानस को किया जा रहा है प्रेरित : डीएम

लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से कराया जा रहा है पालन  : डीएम-एसपी

आमजनमानस आवश्यकता/समस्या के लिए कंट्रोल रूम पर करे संपर्क : शुभ्रा सक्सेना 


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से बचाव व चल रहे लॉकडाउन के दृष्टिगत आम जनमानस को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है तथा लोगों से अपील की जा रही है कि भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें ऐप में दी गई जानकारियों से कोविड-19 कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए लोगों को घरों में रहने की हिदायत की जा रही है एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए शासन और प्रशासन का सहयोग करें। आम जनमानस को किसी प्रकार की शिकायत व समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए जनपद के कलेक्ट्रेट में स्थित कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है कंट्रोल रूम नंबर 0535-2203214, 2203320 मो0नं0- 9532748340, 9532511074, 9532856705, 9532647079 पर संपर्क कर किसी प्रकार की आवश्यकता व शिकायत को तत्काल नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। इसी प्रकार कोविड-19 लखनऊ मण्डल लखनऊ में भी कंट्रोल रूम नंबर 0522-2618614 मो0नं0 7376152047, 8004601241, 8004669953 की स्थापना की गई है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि लॉकडाउन का पालन कडाई से कराया जाए लोगों अनावश्यक अपने घरों से ना निकले, घूमते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करें। शहर व हॉट-स्पाट क्षेत्र में डीएम-एसपी द्वारा समय-समय पर भ्रमण भी किया जा रहा है। जनपद व हॉट-स्पाट क्षेत्र में लोगों की आवश्यक सामग्रियों को डोर टू डोर डिलीवरी करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी कराया जा रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चाय बनाते समय आग से झुलसी युवती जिला अस्पताल रेफर


महाराजगंज,रायबरेली।। कोतवाली क्षेत्र के सलेथू  गांव में चाय बना रही 20 वर्षीय युवती आग लगने से बुरी तरह झुलस गई इलाज के लिए उसे सीएचसी महाराजगंज लाया गया डाक्टरो ने 45 परसेंट से अधिक  झुलसने की बात कहते हुए प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है आपको बता दें गांव निवासी अजय कुमार पांडे की पुत्री स्वाति घर में सोमवार की दोपहर बाद 3:00 बजे चाय बना रही थी जिसमें उसने चूल्हे में सरसों की पिन्जी जलाई अचानक तेज लौ निकली और उसके कपड़ों में आग लग गई वह चिल्लाकर बाहर भागी जब तक आग को बुझाया जाता वह गंभीर रूप से झुलस गई थी 108    एम्बुलेंस द्वारा उसे सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसेजिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस से न घबराना

खुद भी बचना और सबको बचाना


रायबरेली।। जनपद को कोरोना वायरस से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार आम जनमानस से एक ही अपील की जा रही है की सभी लोग अपने घरों में ही रहे लॉक डाउन का पालन खुद करें और समाज को भी प्रेरित करें जिससे स्वयं तथा परिवार एवं जनपद को कोरोना महामारी से बचाया जा सके जिला प्रशासन के सराहनीय प्रयास से अभी तक जनपद सुरक्षित है हमारी आप सबकी जिम्मेदारी बनती है की जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और जनपद को महामारी से बचाने में सहयोग करें इसी सहयोग की भावना से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगातार मीना राजू मंच की सुगम करता टीम के माध्यम से विद्यालय स्तर पर बनाए गए अभिभावक विद्यालय प्रबंध समिति ग्रुप को जोड़कर चार्ट पोस्टर गीत स्लोगन पपेट रंगोली वीडियो संदेश बनाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में पूरे जनपद के गांव गांव घर घर तक लॉक डाउन का पालन करने घरों में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिसकी सराहना आम जनमानस द्वारा की जा रही है इस पूरे जागरूकता अभियान का संयोजन एवं संचालन कर रहे बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस.एस पाण्डेय ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं बस इससे बचने की जरूरत है देश के प्रधानमंत्री ने भारत देश को कोरोना महामारी से बचने की ठोस पहल सभी को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने तथा आयुष मंत्रालय के सुझाव अमल करने की अपील की है जिसे हम सभी को अपने अपने मोबाइल पर ऐप को डाउनलोड कर महामारी से बचा जा सकता है पूरे जनपद में जागरूकता अभियान की सक्रिय सुगम करता विकासखंड छतोह से शालिनी सिंह राही से अजिता सिंह मनीषा त्रिवेदी ऊंचाहार से गजाला अनीता सिंह केजीबीवी डलमऊ अर्चना गौतम डी ह से तपस्या पूर वार गौरा से रश्मि त्रिपाठी अमावा से गीता विश्वकर्मा रश्मि सिंह डॉक्टर अमीना सिद्दीकी खीरो से वंदना तिवारी अपर्णा सरेनी से नाजिया परवीन द्वारा प्रेरणादाई संदेश के माध्यम से अपने अपने विकासखंड के आम जनमानस को 3 मई तक घरों में रहने लॉक डाउन का पालन करें सुरक्षित रहें खुद बचे और घर परिवार समाज को बचाये।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ताजपुर पीएचसी में तैनात डॉ निज़ामुद्दीन का निधन कोरोना से संक्रमित थे डॉ निज़ामुद्दीन


रायबरेली। स्वास्थ्य विभाग के ताजपुर पीएचसी पर तैनात रहे डॉ निजामुद्दीन की मौत हो गई। डॉ निजामुद्दीन कोरोना वायरस से संक्रमित थे। जमातियों का सर्वे करने के लिए जो टीम गई थी डॉ. निजामुद्दीन उसका हिस्सा भी थे। सांस लेेने में तकलीफ होने पर उनको 10 अप्रैल को टीएमयू में भर्ती कराया गया था। 11 को आईसीयू में रहने के बाद उनकी हालत बिगड़ी तो वेंटिलेटर पर रख दिया गया। रविवार देर रात कार्डियेक अटैक पडऩे की वजह से उनकी हालत बिगड़ गई। 30 मिनट की कोशिश के बाद भी वो नहीं बच सके। डॉ निजामुद्दीन के निधन पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष  ठा. मयंक प्रताप सिंह जी एवं डॉ. तब्बाब ने शोक संवेदना व्यक्त की और सभी से अनुरोध किया है पूरी सावधानी से अपना कार्य संपादित करें  जनपद के समस्त कर्मचारी समाचार पत्र के माध्यम से करुणा शंकर मिश्रा विनय पांडे  अनूप पांडे  शोभा पाल  नितेश जायसवाल हिमांशु श्रीवास्तव डॉक्टर मनीष चौहान मोहसिन खान राजकुमार साहू अखिलेश त्रिपाठी  रामबरन रावत आशुतोष त्रिपाठी  वरुण शर्मा डॉक्टर ऋषि बागची आरती सिंह  डॉक्टर रुचि पूनम यादव पूजा द्विवेदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दूसरों के अमूल्य जीवन की रक्षा और कोविड-19 के विरुद्ध युद्ध लड़ते हुए बलिदान हो जाने वाले धरती के भगवान डॉ निजामुद्दीन जी की आत्मा की शांति के लिए हम सब प्रदेशवासी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना करते हैैं। उन्होंने अपनी जान देकर लोगों की जान बचाने की कोशिश की। हे भगवान ऐसे धरती के भगवान डॉ निजामुद्दीन जी को जन्नत में जगह देना।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीह पुलिस ने पान मसाला सिगरेट जादा दाम से बेचने वाले एव स्टॉक सहित दुकानदार को पकड़ा मुकदमा दर्ज किया


डीह,रायबरेली।। डीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत डीह पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी के चलते शासन द्वारा प्रतिबंधित सिगरेट,बीड़ी,तम्बाकू पान मसाला को एक दुकानदार को महंगे दामो में बेचते हुए 13 बंडल (बोरी)माल सहित पकड़कर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। क्षेत्र में भृमण के दौरान थानाध्यक्ष जेपी यादव अपनी टीम उपनिरीक्षक सन्तोष यादव,उपनिरीक्षक कृष्णचन्द्र द्वारा पूरे गोंदहिया मजरे अहल निवासी राजाराम व शीतला प्रसाद अग्रहरि पुत्रगण श्यामलाल को पुलिस ने शासन द्वारा जारी आदेश निर्देश व कोरोना वायरस पर हुए लॉक डाउन की शर्तों का उल्लंधन करते हुए अपनी किराना की दुकान पर प्रतिबंधित सिगरेट,बीड़ी,तम्बाकू व पान मसाला को मूल कीमत से अधिक कीमत पर चोरी छिपे बेचते हुए पकड़ा।छापेमारी में दुकान के  गोदाम से 13 बोरी माल  जिसकी कीमत लगभग एक लाख छियालीस हजार एक सौ अड़तालीस रुपये का पकड़ा गया।जिसे 188 के तहत धारा 269/270/271/भा द वि व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम व 03 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री के पिताश्री के कैलाशवासी होने पर डीएम-एसपी सहित अन्य अधिकारी दुःखी

शोक सतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाए की व्यक्त


रायबरेली।। उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पिताश्री व समाजसेवी आनन्द सिंह विष्ट के कैलाशवासी होने पर जहां पूरे देश व प्रदेश के मंत्री अधिकारी राजनेता जनमानस दुखी है वहीं जनपद के जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष व एफआर प्रेम प्रकाश उपाध्याय, नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा आदि ने भी दुख प्रकट करते हुए शोक सतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाए व्यक्त की है। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्य मंत्री ने अपने पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर भारी दुःख एव शोक व्यक्त किया


लखनऊ।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर भारी दुःख एवं शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वे मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता हैं। जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम एवं निःस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया। अन्तिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी, परन्तु वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित मे आगे बढ़ाने का कर्तव्यबोध के कारण मैं न कर सका। 21 अप्रैल को अन्तिम संस्कार के कार्यक्रम में लॉकडाउन की सफलता तथा महामारी कोरोना को परास्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले पा रहा हूँ। पूजनीया माँ, पूर्वाश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से भी अपील है कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग अन्तिम संस्कार के कार्यक्रम में रहें। पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूँ। लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ आऊंगा।

ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार