Translate

Monday, April 20, 2020

कोरोना महामारी से शहर निजात नही पा लेता है तब तक भोजन वितरण किया जाएगा : महेश त्रिवेदी


कानपुर । किदवई नगर विधानसभा में गरीब व मजदूर वर्ग को महामारी की समाप्ति तक भोजन दिया जायेगा ।यह बात आज पुनः किदवईनगर विधायक महेश त्रिवेदी ने वार्ड 88 हनुमंत विहार धोबिन पुलिया में 24वे दिन दूध ब्रेड व बिस्कुट  वितरण के दौरान कही । आज हनुमंत विहार की जरूरतमंद जनता को विधायक महेश त्रिवेदी ने सोशल डिस्टेंस 1 मीटर की दूरी बनाते हुए सभी को कतार वद्ध करके 200 पैकेट दूध, अनाज तथा हैंड सेनेटाइजर का वितरण किया। उन्होंने अपने विधानसभा के लोगों को सुबह के वक़्त दूध बिस्कुट और ब्रेड बांटा जा रहा है और बताया कि  कि जरूरतमंद परिवारों को सामाजिक संस्था द्वारा खाना व खाद्य सामग्री तो दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सरकार बहुत सजग हे । सरकार व संस्थाओ के प्रयासों से हर मजदुर व् गरीब को भोजन मिले ऐसे प्रयास लगातार किये जा रहे हैं । हमारे अक्रास टाइम्स समाचार पत्र के जिला क्राइम रिपोर्टर विकास कुमार  ने बताया कि विधायक महेश त्रवेदी ने बताया कि  प्रत्येक रात क्षेत्र  में कोई असहाय भूखा न सोये इसलिए निरंतर 10000 पैकेट भोजन प्रतिदिन बांटा जा रहा है।उन्होंने सभी से लॉक डाउन के अनुपालन करने का आह्वान किया। और कहा कि कोरोनावायरस एक जंग है। जिससे जीतने के लिए हम सबको भेदभाव छोड़कर एक साथ लड़ना होगा और कोरोना वायरस से बचने के लिए ठोस उपायों को अपनाना होगा। तभी हम कोरोनावायरस से जंग जीत सकते हैं इस दौरान मुख्य रूप से पार्षद अनूप शुक्ला, पुष्पेंद्र शुक्ला, गौरव बाजपेई, मयंक भट्ट, पुष्पांक मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।   

शनी राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शोक श्रद्धांजलि अर्पित की


अमरपुर काशी, बिलारी,मुरादाबाद।। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के पिताजी श्री आनंद सिंह बिष्ट उम्र 89 वर्ष लंबी बीमारी इलाज के दौरान एम्स अस्पताल में अंतिम सांस लेने का समाचार प्राप्त होते ही बहुत दुख हुआ इस अवसर पर श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में एक शोक श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया सभी ने 2 मिनट का मौन धारण करके उनकी आत्मा के लिए श्रद्धांजलि अर्पित किए शोक सभा में मेघराज सैनी सुरेंद्र सिंह निर्मल प्रजापति चिराग ठाकुर लालाराम यादव विकास सैनी मोहम्मद शमी ठाकुर रामकुमार सिंह चौहान आदि ने भाग लिया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायतों में सेनेटाइजेशन व साफ-सफाई व्यवस्था की निरंतर निगरानी की जा रही है : जिला पंचायत राज अधिकारी


शाहजहांपुर। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया है कि कोविड 19 के दृष्टिगत ग्राम पंचायतों में अभियान चलाकर सड़क, भवन, नाली आदि को सेनेटाइज किया जा रहा है। श्री पवन ने बताया है कि ग्राम पंचायतों में सेनेटाइजेशन/सफाई व्यवस्था की  निरन्तर निगरानी की जा रही है। लापरवाही करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध विविध कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने बताया की जनपद की 1077 ग्राम पंचायतों में पूर्णतयः सफाई/सेनेटाइजेशन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। जिसकी निगरानी जिला स्तर पर  जिला पंचायत राज अधिकारी  कार्यालय से की जा रही है। उन्होंने बताया है कि ग्राम पंचायत अधिकारियों को सफाई/ सैनिटाइजेशन की व्यवस्था का नोडल अधिकारी बनाया गया हैं जो अपनी देख-रेख में ग्राम पंचायतों की सफाई/सेनेटाइज करवा रहे है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि ग्राम बालेमाऊ विकास खण्ड बण्डा, ग्राम चैढेरा विकास खण्ड भावलखेड़ा, ग्राम औदापुर विकास खण्ड कांट, ग्राम बर्केमई विकास खण्ड मिर्जापुर आदि विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में सम्पर्क किया गया, जिसमें सफाई/सेनेटाइजेशन का कार्य सम्पन्न पाया गया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोई केस ना होने की वजह से खोला जाए शील एरिया

व्यापारियों ने विभिन्न समस्याओं की मांग को भेजा ज्ञापन

इलेक्ट्रॉनिक दुकाने तथा शिक्षण संस्थाएं भी खोलने की मांग


शाहजहांपुर।। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल  के  अध्यक्ष  सचिन बाथम ने डीएम को  ज्ञापन भेजा है जिसमें कई मांगे रखी गई है  इसमें कहा गया कि सरकार द्वारा सशर्त कृषि कार्य से सम्बन्धित दुकाने , इलेक्ट्रीशियन कार्य से सम्बन्धित व छात्रो के शिक्षण कार्य और सरकारी कार्यालयो के लिये स्टेशनरी आपूर्ति हेतु सम्बन्धित प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति देने के माग की है। ।  ज्ञापन में कहा गया  कि ग्रह मंत्रालय की गाईड लाइन के अनुसार कुछ आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति हेतु छूट प्रदान की गयी है , तथा इलक्ट्रिशयन , पलम्बर इत्यादि कारीगरो को भी कार्य करने की छूट प्रदान की गयी है परन्तु उन्हे कार्य करने हेतु सामान की आवश्यकता होती है जो उनसे सम्बन्धित प्रतिस्ठानो पर ही मिलता है । अतः व्यापार मण्डल आपसे सुझाव  करता है कि कृषि कार्य में प्रयुक्त मशीनरी सामान व चीनी मिलो में प्रयुक्त सामग्री की आपूर्ति हेतु इनसे सम्बन्धित प्रतिष्ठानो को खोलने की अनुमति प्रदान की जाये । इलेक्ट्रिशयन व पलम्बर इत्यादि कारीगरो को भी कार्य करने की छूट प्रदान की गयी है उनको आवश्यक सामान की आपूर्ति हेतु इनसे सम्बन्धित प्रतिष्ठानो को खोलने की अनुमति प्रदान की जाये। जिले के छात्रो के शिक्षण कार्य को ध्यान में रखते हुए व सरकारी कार्यालयो के खुलने से स्टेशनरी सामग्री की आवश्यकता होगी। उसकी आपूर्ति हेतु इनसे सम्बन्धित प्रतिष्ठानो को खोलने की अनुमति प्रदान की जाये। अण्टा व खलीलशी इलाके में कोरोना का कोई भी मरीज अब नहीं है अतः उस इलाके को राहत प्रदान की जाये ।व्यापारियों ने विश्वास दिलाया है कि सभी व्यापारी सोशल डिस्टेंस तथा आप द्वारा दिये जाने वाले सभी दिशा निर्देशो का पालन करेगें। जनहित में सम्बन्धित प्रतिष्ठानो को समय अवधि सहित प्रतिष्ठान खोलने हेतु आदेश पारित करने की मांग की ।इस मोके पर अमित शर्मा ,पंकज टंडन ,महेन्द्र चावला ,सचिन बाथम आदि मौजूद थे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कानपुर मे मिले 17 कोरोना पॉजीटिव


कानपुर । जहाँ पी एम मोदी जी कोरोना वायरस की रोक थाम व इसका क्षेत्र वार विस्तार न हो सके को लेकर आए दिन देश को सोशल डिस्टेस अलाव अन्य प्रकार के एहतिया बरते जाने जिसमे चेहरे पर मास्क लगाने व सेनेटाइज करने पर सन्देश दे रहे है पर हाल ही मे कानपुर सी एम ओ अशोक कुमार शुक्ला ने खुलासा किया है कि शहर के अनवरगंज एव कुलीबाजार जैसी घनी आबादी क्षेत्र मे 17 ऐसे लोग मिले है जिनमे कोरोना पॉजीटिव होने के लक्षण पाए गये है जिन्हे बिना समय गँवाए टेस्टिंग के लिए क्वारंटाइन किया गया है श्री शुक्ला जी ने बताया प्रभावित लोगो मे कुल के 74 हो चुके है 7 लोग उपचार के बाद एहतियात बरतने को बताकर छोड दिया गया है जिसमे एक की मौत हो चुकी है अब शहर के  सोलह इलाको को कोरोना प्रभावित चिन्ह कर लॉक डाउन कर दिया गया है।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 के दृष्टिगत रौजा पावर रिलायंस के सौजन्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय गेट पर अधिकारियों व कर्मचारियों एवं आगन्तुकों के हाथ धोने की मशीन लगवाई गई


शाहजहांपुर। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत रौजा पावर रिलायंस शाहजहांपुर के सौजन्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय गेट पर अधिकारियों/कर्मचारियों एवं आगन्तुकों के हाथ धोने की मशीन लगवाई गई है। उन्होंने बताया कि इस मशीन का इस प्रकार डिजाईन किया गया है कि आप बिना हाथ लगाए अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ कर सकते हैं। इस प्रकार आपको संक्रमण का भी कोई खतरा नहीं रहता है। इसमें दो कलर के टैंक हैं, छोटी पीले रंग का टैंक साबुन के घोल के लिए और बड़ा नीले रंग का टैंक साफ पानी के लिए। दोनों टैंक से द्रव्य नीचे दिए गए हैं। साबुन का झाग व पानी अलग-अलग पेडल को दबाने से निकलता है। इस तरह पेडल द्वारा आॅपरेट होने की बजह से पानी की बर्बादी भी नहीं होगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं हाथ धोकर मशीन टैंक का शुभारम्भ किया और समस्त कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश दिए कि अपने कार्यालय में सेनेटाइजर अथवा साबुन अवश्य रखें। ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सकें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री दिनेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्पणा गौतम व अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रामसेवक द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। 

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीएम केयर फंड में किया गया आर्थिक सहयोग, समाजसेवियों द्वारा जिलाधिकारी को मास्क जनता में वितरित करने के लिए दिए गए


शाहजहांपुर। कोरोना वैष्विक महामारी से निपटने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पीएम केयर फण्ड में 5 लाख रूपये का चेक दिया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि संरक्षक यूडी कपूर, सचिव विकास टण्डन एवं कोषाध्यक्ष डा. आनन्द अग्रवाल सहित करीब 40 चिकित्सकों ने यह धनराषि एकत्रित करके कोरोना जैसी महामारी से निपटने हेतु दी गई है। वहीं, श्री राम फ्लोर मिल (ई) प्रा. लि. के मालिक श्री रामचन्द्र सिंघल द्वारा 2 लाख एक हजार की धनराशि का चेक जिलाधिकारी को सौंपा है तथा रंगकर्मी कोरोनेशन आर्ट थ्रियेटर की ओर से जरीफ मलिक द्वारा आठ हजार (8,000) मास्क दिए गए हैं एवं कर्मयज्ञ सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राजकुमार सक्सेना द्वारा 100 गमछा, 1000 साबुन व 500 मास्क जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह को कोरोना से बचाव हेतु आम जनमानस में वितरित करने हेतु दिए गए हैं।  

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ईश्वर ने शराब की लत छोड़ने का सबसे अच्छा समय दिया है लॉकडाउन- आचार्य विजय


बिलारी,मुरादाबाद।। पूरे देश में वैश्विक कोरोना महामारी के कारण लोग घरों में कैद हैं। प्रदेश सरकारों ने अपने-अपने यहां शराब तथा मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में नागरिकों को जागरूक कर नशीले पदार्थों  के सेवन से मुक्ति दिलाना आसान होगा। उक्त विचार अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा बिलारी के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने सुझाव के तौर पर व्यक्त किए।रविवार को गायत्री परिवार शाखा बिलारी के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य आदि शक्ति मां  गायत्री शक्ति स्वरूपा माता भगवती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अभियान की शुरुआत की तथा फोन के माध्यम से व संदेश भेज कर लोगों को नशा पान से दूर रहने का निवेदन किया। बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक युग ऋषि मनीषी युग दृष्टा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के  गायत्री परिवार द्वारा लंबे समय से नशा मुक्ति अभियान जारी है। अब वह समय आ गया है जब लोग घरों में कैद हैं और मादक पदार्थों की भी अनुपलब्धता है। ईश्वर ने लॉकडाउन देकर शराब की लत छोड़ने का संदेश दिया है और परिवार के साथ ईश्वर भजन करने का सबसे अच्छा समय दिया है ।गायत्री परिवार का मानना है कि युवा व मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोग समय का सदुपयोग करें इस अवधारणा से बचे कि शराब पीने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है ।श्री आचार्य जी ने आगे बताया कि शराब पीने वाले लोगों को शारीरिक व मानसिक परेशानियों से बचने के लिए खुद को व्यस्त रखें, पानी अधिक मात्रा में लें, घर में साफ-सफाई के साथ-साथ घर परिवार के लोगों के साथ सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए सुबह-शाम एक-एक घंटे गायत्री महामंत्र तथा महा मृत्युंजय महामंत्र का जाप करें। भजन कीर्तन आदि करें।दिन के समय में नाते- रिश्तेदारों को फोन पर बात करें। संदेशों का आदान प्रदान करें। जिससे मन शांत रहेगा और बार-बार मादक पदार्थों के सेवन की याद नहीं आएगी तथा सबसे घातक मादक पदार्थ शराब छोड़ने का सबसे उत्तम समय यही है। शासन प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के नियमों का भी कड़ाई से पालन करें ।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हजारों घरों में गूंजा नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे

घर घर कुटुंब शाखा लगाकर की गई विश्व कल्याण की सामूहिक प्रार्थना


बिलारी,मुरादाबाद।। जब जब  देश पर  कोई विपत्ति  आती है तो  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के कार्यकर्ता  राष्ट्रहित में सबसे आगे रहते हैं। जब से अपनी भारत भूमि पर कोरोना महामारी ने दस्तक दिया है तब से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करोड़ों कार्यकर्ता जरूरतमंदों को भोजन, राशन आदि की व्यवस्था कर रहे हैं और प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। देश में कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सामूहिक शक्ति जागरण के लिए अखिल भारतीय स्तर पर भारत माता की वंदना का आह्वान किया है। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल मातृशक्ति और गौ रक्षा विभाग आदि विश्व हिंदू परिषद के आयामों के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों पर शाम 5:30 बजे सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया। विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद देहात के जिला प्रचार प्रमुख तेजभान सिंह राघव ने बताया की देश और विश्व के कल्याण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मानना है की जब एक समय में करोड़ों स्वयंसेवक संघ की प्रार्थना का उच्चारण करेंगे तो ब्रह्मांड में नई सात्विक शक्ति का संचार होगा। इसी पवित्र भाव के साथ संघ द्वारा नया  कीर्तिमान  स्थापित किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों द्वारा यह प्रयास किया गया कि कोई स्वयंसेवक परिवार ना छूटे। जहां देश में करोड़ों  स्वयंसेवकों द्वारा कुटुंब शाखा लगाकर सामूहिक प्रार्थना की गई वही मुरादाबाद जिले में हजारों स्वयंसेवकों के घरों में कुटुंब शाखा लगाई गई। कुटुंब शाखा में भारत माता की आरती करते हुए संघ गीत गाया गया। शारीरिक उचित दूरी अपनाते हुए स्वयंसेवकों ने परिवार सहित ठीक शाम 5:30 बजे संघ प्रार्थना की  और ईश्वर से प्रार्थना की कि हमारा देश जल्दी इस कोरोना महामारी से  सकुशल लड़ाई जीत जाए और विश्व का कल्याण हो। पहले से ही जगह-जगह स्वयंसेवकों द्वारा अपने अपने घरों पर कुटुंब शाखाएं लगाई जा रही हैं लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर रविवार शाम 5:30 बजे सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य पूरे भारत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यकर्त्ताओं को सक्रिय करना है। सभी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस प्रयास की सराहना की।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरहन कस्बा में कुछ दुकानदार अपनी मनमानी कर रहे हैं। एमआरपी से ज्यादा रुपए वसूल रहे


आगरा।। जनपद की तहसील एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र में प्रतिबंधित गुटका, तंबाकू पांच गुने रेट में बिक रहा वही  खाने की सामग्री में भी हो रही है। कालाबाजारी चीनी ₹40 किलो पारले का बिस्कुट 6  रुपये से लेकर 7 रुपए में मिल रहा है।कोरोना वायरस के चलते देश इस महामारी से गुजर रहा है। इस समय सभी कार्यकर्ता समाजसेवी सभी सेवा में लगे हुए हैं। वहीं कुछ मेडिकल वाले इसका फायदा उठाते हुए दवाइयों पर ग्यारह रुपये की एमआरपी से वह दवाई पन्द्रह रुपए में मिल रही हैं। दवा पर अंकित मूल्य से ज्यादा वसूल रहे हैं। भोली भाली जनता मजबूरी में दवा खरीद रही है। क्योंकि यहां पर कोई एम बी बी एस डॉक्टर भी नहीं है। इसलिए कस्बा के लोग मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए मजबूर हैं। मेडिकल स्टोर वाले मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते कुछ दुकानदार अपनी मनमानी कर रहे हैं।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र