Translate

Tuesday, April 7, 2020

प्रदेश के संसदीय कार्य, वित्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कोरोना महामारी से जंग हेतु अपने विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि से कोरोना केयर फण्ड में एक करोड़ की धनराशि दी


शाहजहाँपुर।। प्रदेश के संसदीय कार्य, वित्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कोरोना महामारी से जंग हेतु अपने विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि से मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा सृजित कोरोना केयर फण्ड में एक करोड़ की धनराशि दी है। उन्होंने बताया है कि कोविड 19 के कारण लाॅकडाउन पीरियड में जनपद नहीं आ सका जिसका  मुझे दुख है। श्री खन्ना ने बताया है कि शाहजहाॅंपुर का हाल फोन से नियमित प्राप्त करता रहता हॅू। वित्त व चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी है 31 मार्च 2020 तक वित्तीय वर्ष के समापन पर भी कार्य की अधिकता रही, साथ ही चिकित्सा शिक्षा विभाग में आने वाले सभी  मेडिकल कालेजों की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रहे ताकि कोरोना को परास्त किया जा सके। अतः इसमें भी समय देना पड़ता है। वित्त मंत्री ने आशा व्यक्त की है कि शाहजहाॅपुर के निवासी अनुपस्थिति को अन्यथा नहीं लेंगे। उन्होंने अपील की है कि कोराना जैसी महामारी से छुटकारा पाने के लिए सरकारी आदेशों का पालन करें। सभी सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। सरकार की ओर से दैनिक श्रमिकों व जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। आप भी इन लोगों की सहायता करें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सारंगमैरिज लान बना पशु काटने का अड्डा, कई कुंटल मांस सहित चार लोग गिरफ्तार


शाहजहाँपुर।।जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र  सुबह 7:00 बजे सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पशु वध करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में  मवेशियों का मांस और भारी मात्रा में जानवर काटने के उपकरण बरामद किया शाहजहांपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र के मिशन फील्ड में बने सारंग मैरिज लॉन के भीतर कुछ लोग जानवरों को काट रहे थे सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और सब मास जप्त कर के इन चारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है आपको बता दें इससे कुछ दिन पहले भी  इनका सरगना जानी कसाई जानवर काटते हुए पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था एक बार फिर जानी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया तो वही जाने के गुर्गे पुलिस के हत्थे चढ़ गया अब देखना यह है कि जानी कसाई को पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाती है।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सभासद ने भूख से बेजार परिवार से मुहफेरा


उन्नाव  । जनपद के गंगा घाट थाना क्षेत्र में मोहल्ला 1/623 कृष्णा नगर  शैलश्री गेस्ट हाउस के बगल में अनिल और अरविंद का परिवार रहता है इनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं था और राशन भी खत्म हो गया था वार्ड नम्बर 12 में  पाण्डेय खडखड़ा वाले , प्यार लाल चौधरी,  ने बताया कि सभासद प्रीति जायसवाल  वार्ड वालों की समस्या नहीं सुनती  है। वही वार्ड नम्बर 11 में भी यही समस्या है की सभासद लोगो की समस्याओं को नही सुन रहे है इसके साथ ही वार्ड नम्बर 4 में भी सभासद की लापरवाही के चलते लोग परेशान है । जिन लोगो के सामने खाने की दिक्कत है उनके पास राशन नही  है । उन लोगो की  सूचना मिलते ही  शुक्लागंज के " हिंदी दैनिक विधान केसरी" संवाददाता "राजेश मिश्रा उर्फ वीरू" ने गंगाघाट नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि "गोल्डी गुप्ता" गंगाघाट नगर पालिका ईओ "उमेश मिश्रा" और समाजसेवी विजय पासी के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को लंच पैकेट मुहैया कराया ।जिला प्रशासन ध्यान दें जिन वार्डों में समस्या है उनकी समस्या के  निवारण के लिए  जिला प्रशासन मदद  करें और सभासदों को निर्देशित किया जाए कि वह लोगों की समस्याएं सुनकर उनका हल निकाले ।जिला प्रशासन लगातार लोगों की मदद कर रहा है इसलिए सभी लोगों को एकजुट होकर प्रशासन की सहायता करना है।             
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा नेता उपेंद्र पाल सिंह ने बांँटा राशन और मास्क, की गरीबों की मदद और साथ ही घरों में रहने की अपील

वरिष्ठ सपा नेता गोपाल अग्निहोत्री भी मदद को आए आगे

संकट की इस कठिन घड़ी में मैं जनता के साथ तन मन धन से खड़ा हूं- उपेंद्र पाल सिंह


पुवायां,शाहजहांपुर ।। पुवायां के समाजवादी पार्टी के विधानसभा प्रभारी पुवायां उपेंद्र पाल सिंह ने गोपाल अग्निहोत्री के साथ सोमवार तीसरे दिन भी नगर में रहने वाले गरीबों को राशन व मास्क वितरित किए। इस अवसर पर उपेंद्र पाल सिंह ने कहा कि क्षेत्रवासियों को हम किसी भी प्रकार भूखा नहीं सोने देंगे। समाजवादी पार्टी का यह सिद्धांत है समाज के प्रत्येक नागरिक को सम्मान मिले। जबकि भाजपा कार्यकाल में छुट्टा पशुओं से पहले से ही किसान परेशान था।और अब तो विश्व स्तरीय महामारी ने किसान की कमर ही तोड़ दी है। रोजमर्रा का काम करने वाले गरीब किसान मजदूर ठेला वाले दुकानदार सड़क की पटरी पर  दुकान लगाने वाले हमारे ग़रीब भाई आज दाने-दाने को मोहताज हैं। भाजपा सरकार किसी भी प्रकार की राहत पहुंँचाने में सक्षम नहीं दिख रही है। पुलिस और प्रशासन के लोग निरंकुश हो गए हैं। इतनी बड़ी आपदा में भी जनता को किसी प्रकार कोई राहत नहीं पहुँचा पा रहे हैं। पुलिस और नेता मिलकर खूब बंदरबांँट कर रहे हैं। दूरदराज के गांव में आज लोग भुखमरी की स्थिति में पहुंच गए हैं। संकट की इस कठिन घड़ी में हमें किसी प्रकार की कोई राजनीति नहीं करनी चाहिए तथा समाज के प्रत्येक वर्ग को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए एक रहना चाहिए। हम जनता की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहेगें। यदि भाजपा नेताओं को हमारी किसी भी प्रकार लाकडाउन की घड़ी में जरूरत हो तो हम हर वक्त कंधे से कंधा मिलाकर उनकी मदद करने के लिए तैयार है। गोपाल अग्निहोत्री ने कहा कि लाकडाउन के दौरान कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा। गरीबों की मदद के लिए वह समाजवादी पार्टी पूरी तरह से तैयार है। उपेंद्र पाल सिंह ने कहा कि सपा शुरू से ही गरीबों मजलूम की मदद को आगे रही है। कोरोना जैसी भयंकर बीमारी को देखते हुए किए गए लाकडाउन के दौरान गरीबों को खाने पीने में जो दिक्कतें हो रही हैं। इसके लिए समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे तन, मन, धन से उनकी मदद करने में जुटा हुआ है। इस दौरान उन्होंने बैंक, जनसेवा केंद्र के बाहर खड़े मिले कई लोगो व पुलिसकर्मियों को मास्क भी वितरित किए।

पुवायां,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राव ने सीओ अतुल कुमार सोनकर के साथ दुकानदारों और बरहन के आसपास गांव के प्रधानों के साथ एक बैठक की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल


आगरा।। एत्मादपुर तहसील के कस्बा बरहन में कोरोना वायरस के कहर के बीच एत्मादपुर की एसडीएम ज्योति राय ने दुकानदारों व व्यापारियों व बरहन और आसपास के गांव के प्रधानों के साथ थाना बरहन में सोमवार को सीओ अतुल कुमार सोनकर के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंग का वह नजारा देखने को मिला, जिसकी अपील कुछ दिनों से पीएम मोदी बार-बार लोगों से कर रहे हैं। मीटिंग में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए एसडीएम ज्योति राय से लेकर सभी  व्यापारी एवं दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का फॉर्मूला अपनाते हुए एक दूसरे से दूर बैठे दिखे।कोरोना वायरस महामारी से बचने और उसके रोकथाम के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने की जरूरत पर जोर दिया गया। किसी भी संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखने के लिए कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए। बरहन में फुटकर किराना दुकानें खुलने का टाइम निर्धारित किया गया एसडीएम ने सभी से अपील की है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। लॉकडाउन के दौरान खाने-पीने की वस्तुओं और दवाओं की दिक्कत न हो, इसलिए दवा की दुकानों को स्थानीय प्रशासन की इजाजत से खोलने के निर्देश दिए हैं।दवा की दुकानों को दोपहर 12 बजे से 2बजे तक खोला जायेगा।ध्यान रखा जाए कि ऐसा करते समय कहीं कोई अव्यवस्था न होने पाए। एसडीएम ने लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री आदि की सप्लाई सुचारु बनाए रखने के लिए सोमवार को दुकानदार और अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी दी। कस्बे व मोहल्लों में किराना दुकानें सुबह 8 बजे से लेकर सुबह 11बजे तक ही खोली जायेंगी।वहीं सब्जी विक्रेताओं को निर्देश दिए गए हैं। कि वह घर-घर डिलिवरी के लिए हर मोहल्ले में  वाहनों की व्यवस्था से सब्जी पहुचाये।

साफ सफाई का रखें विशेष ध्यान

लॉक डाउन का मतलब तालाबंदी लोग डाउन का उद्देश घर पर ही रहे कोरोनावायरस की चैन को ब्रेक करना है।लोग लॉकडाउन का फायदा संक्रमण वाले व्यक्ति से दूर रहें मना करने के बाद भी लोग सावधानियां नहीं बरत रहे।60 साल से ऊपर के लोगों को सुरक्षा जरूरी इंडिया मैं नव युवकों पर ज्यादा हुआ इसका असर कोरोना वायरल की गुत्थी अभी खतम नहीं हो रही है।जितना बचाव कर लेंगे वही हमारी बचत होगी आप लोगो को पूजा पाठ अपने घर में करें नवाज घर में पढ़ें बाहर ना निकले आपकी मंशा ठीक है। लेकिन प्रशासन की भी बात माने भाजपा कार्यकर्ता ने कहां पुलिस की कार्यशैली को देखकर तालियों से स्वागत किया जाए लेकिन क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर ने कहां हमारी बातों को मान लीजिए हमारा स्वागत हो जाएगा अगर लोगों ने हमारी बात नहीं मानी तो 188 आईपीसी के तहत कार्यवाही की जाएगी।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्षेत्रीय जनता ने फ्लैग मार्च के दौरान फूल बरसाकर ताली बजाकर कोरोना कर्मवीर पुलिसकर्मियों का भव्य स्वागत किया


आगरा।। एक तरफ तो पूरे देश में लॉक डाउन है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोग घरों में बंद हैं वहीं दूसरी तरफ संक्रमण को रोकने के लिए डॉक्टर  मेडिकल स्टाफ व पुलिसकर्मी शहरों की सड़कों पर रात दिन ड्यूटी कर रहे है और शहरों में रहने वाली जनता को लॉक डॉन का पालन भी करवा रहे हैं और तो और घर-घर राशन पहुंचाने  व भूखे लोगों तक भोजन  पहुंचाने का भी काम कर रहे हैं। इन्हीं क्रमवीरो का सहीद नगर की क्षेत्रीय जनता ने फ्लैग मार्च के दौरान फूल बरसाकर  वह ताली बजाकर कर्मवीर पुलिसकर्मियों का भव्य स्वागत किया । अमर होटल फतेहाबाद रोड से फ्लैग मार्च प्रारंभ हुआ जिसमें  सी़ओ सदर  विकास जायसवाल एसीएम चतुर्थ विनोद कुमार जोशी सहित थाना सदर व ताजगंज  थाना  प्रभारी निरीक्षक चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे  यह फ्लैग मार्च अमर होटल से होते हुए राजपुर चुंगी ,उखर्रा , से होते हुए सहीद  नगर चौराहे भगतसिंह मूर्ति पर जैसे ही पहुंचा डॉक्टर रहमानी  के नेतृत्व में पहले से ही मौजूद क्षेत्रीय लोगों ने फ्लैग मार्च में मौजूद सभी पुलिसकर्मी का फूलों की बरसाकर व ताली बजाकर  भव्य स्वागत किया । जब  क्षेत्रवासियों द्वारा हमारे क्रमवीरों का स्वागत किया जा रहा था  वह दृश्य  देखने योग्य था ।अधिकारी  व कर्मचारी  यह स्वागत देख अभीभूत हो गए ।  पुलिस कर्मचारियों  का स्वागत डॉक्टर रेहमानी  के नेतृत्व में  किया गया।

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सन्त गाडगे सेवा संस्थान ने गरीबों को बांटी भोजन सामग्री

गरीबों का सहारा बनेंगे हम, घर तक पहुंचेगा खाद्यान्न : राम लड़ैते कनौजिया 

राशन वितरण करने की व्यवस्था तब तक चलती रहेगी जब तक लॉक डाउन है


शाहजहांपुर।। कोरोना वायरस  की  महामारी के संकट से निपटने के लिए हुए लॉक डाउन ने दिहाड़ी मजदूरों, रेहड़ी दुकानदारों की रोजी रोटी छिन ली है। कोई भी ऐसा व्यक्ति दिहाड़ी मजदूर या दैनिक वेतन भोगी था, उनके सामने रोजमर्रा की जिंदगी व्यतीत करने और पेट भरने का संकट खड़ा हो गया। ऐसे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों की भोजन की  व्यवस्था करने में सन्त गाडगे सेवा संस्थान भी मदद करने में आगे आया आज महानगर  क्षेत्र के विभिन्न रोजा फत्तेपुर रेती, मो० जई , जली कोठी मोहल्लो में गरीब परिवारों को राशन व कई जरूरी सामग्री का वितरित किया। राशन और जरूरी सामग्री पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने सन्त गाडगे संस्थान की टीम के सदस्यो को  धन्यवाद किया।भोजन सामग्री वितरण करने वाली टीम में कुलदीप कनोजिया प्रदीप कनौजिया राजू कनौजिया मुकेश कुमार कनौजिया प्रकाश चंद्र भारती सर्वेश कनौजिया अजय माथुर हरिशंकर कनौजिया पंकज कनौजिया एडवोकेट। आदि लोगों का सहयोग रहा ।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शासन प्रशासन और पूर्ति विभाग द्वारा सभी कोटेदारों को अंतोदय कार्ड धारको को निशुल्क 35 किलो अनाज देने के लिए निर्देशित किया


लखीमपुर खीरी।। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश मे लाक डाऊन को देखते हुऐ शासन प्रशासन और पूर्ति विभाग द्वारा सभी कोटेदारों को अंतोदय कार्ड धारको को निशुल्क 35 किलो अनाज देने के लिए निर्देशित किया गया था उसी क्रम में मोहम्मदी क्षेत्र के अनेकों कोटेदारों द्वारा अंतोदय कार्ड धारकों को 30 किलो अनाज और पैसे लेने की शिकायत उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला को हुई जिसमें उन्होंने विकास खंड पसगवां के एक कोटेदार की शिकायत का संज्ञान लेते हुए उस गांव पहुंची और वहां हकीकत जानी जिसमें उन्हें शिकायत सही मिली और कोटेदार को सभी को संपूर्ण अनाज दिलवाया तथा लिऐ गये कार्ड धारकों के पैसे लौटवाऐ परंतु कोटेदार की हट धर्मी जब उपजिलाधिकारी वहां से लौटी तो उसमें फिर कार्ड धारकों से पुराना रवैया अख्तियार कर लिया, इस पर उप जिलाधिकारी ने कठोर रुख अपनाते हुए उस कोटेदार के खिलाफ कालाबाजारी ,घटतौली, कम राशन देना तथा पैसे लेने की रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं, वहीं उप जिलाधिकारी ने बताया कि राशन की दुकानों को चेक करने के लिए गोपनीय तरीके से एक टीम गठित की गई है जो अब आकस्मिक तरीके से ऐसे कोटेदारों को चिन्हित करके ऐसे समय पर जो कालाबाजारी घटतौली या कम राशन दे रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा किसी भी कीमत पर शासन और प्रशासन ने जो निर्देश दिया गया है उसी के अनुरूप काम करना पड़ेगा।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, April 6, 2020

कोरोना महामारी की वजह से देश मे हुए लॉकडाउन से भुखमरी का सामना कर रहे निर्धन


रायबरेली। लॉकडाउन कोरोना बीमारी की वजह से असहाय गरीब मजदूर परिवारों के लिए गरीबों के मसीहा हमदर्द विधायक ऊंचाहार डॉ मनोज कुमार पांडे पूर्व मंत्री द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण विधानसभा के सभी विकास खंडों में शुरू कराया गया है ऊँचाहार के कोटिया चित्रा, पचखरा, होरेसा आज गांव में  प्रभारी बृजेश यादव  मनीष शुक्ला विकास दुबे  अजीत यादव  जगन्नाथ यादव  प्रधान राजेंद्र सिंह भदोरिया  गोलू भदोरिया  प्रधान बजरंगी पासी  घनश्याम सहगल  ने गरीब मजदूरों निराश्रितों वको खाद्य सामग्री वितरित की डलमऊ विकासखंड के पोखरी गांव में  नीरज यादव सुभाष यादव वीरेंद्र यादव  ने  विधायक मनोज पांडे द्वारा  भेजी गई खाद्य सामग्री का  वितरण किया गया जगतपुर विकासखंड में विधायक जी द्वारा भेजे गए राहत खाद्य सामग्री का वितरण प्रधान जुगुन यादव रमेश मिश्रा जितेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया गया वही गौरा विकासखंड में खाद्य सामग्री बांटते हुए विधानसभा अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव,प्रधान भानु यादव कल्लू यादव अशोक मिश्रा ब्लॉक प्रभारी व निक्कू मिश्राआदि लोगो ने रामनगर,झरहा में राहत खादय सामग्री का वितरण किया गया डॉ मनोज कुमार पाण्डेय पूर्व मंत्री विधायक ऊंचाहार के द्वारा भेजी गई राशन सामग्री का वितरण विकास खंड रोहनिया के ग्राम सभा खान आलमपुर सतहरा व तामस गड़ में  वितरण करते हुए केशव कुमार यादव ,पूर्व प्रधान राममनोहर पटेल ,रामप्रताप पटेल ,उमेश यादव रामकिशन पटेल छोटेलाल पटेल इस मुश्किल की घड़ी में पूर्व मंत्री विधायक ऊँचाहार डॉ मनोज कुमार पांडेय गरीबो के साथ खडे हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

व्हाट्सएप्प पर भडकाऊ मैसेज करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार


शाहजहाँपुर।। डॉ0 एस0 चन्प्पा पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्तमान मे कोरोना वायरस को लेकर किये गए लॉक डाउन का पालन कराने व सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज करने एवं अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु समस्त पुलिस फोर्स को कड़े दिशा निर्देश दिए गए है इसी क्रम में सिधौली थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त तनवीर पुत्र अच्छा ग्राम महानन्दपर थाना सिंधौली को अपने फोन द्वारा व्हाट्सअप एकाउंट से हजरत मौलाना साद के खिलाफ अभियोग के सम्बंध में जनपद की शांति व्यवस्था एवं संप्रदायिक सोहदद बिगड़ने के उद्देश्य से भड़काऊ मैसेज व्हाट्सअप पर पोस्ट किया था,जिसमे मौलाना की गिरफ्तारी न होने देने को लेकर लोगों को भड़काने के उद्देश्य से किया गया था। इस सम्बंध में थाना सिंधौली पर म0ुअ0स0 162/2020 धारा 153 भादवि  व 66 आई.टी.एक्ट पंजीकृत किया गया वहीं थाना सिधौली पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में अभियुक्त तनवीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र