Translate

Saturday, April 4, 2020

पुलिस कर्मियों को छाता वितरण करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मी

लॉकडाउन के दौरान तेज धूप में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को बैंक द्वारा छाता वितरण कर राहत का किया गया कार्य


रायबरेली।। कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते हुए पूरे देश में लाकडाउन किया गया है। जनपद में भी लाकडाउन पूरी तरह से प्रभावी है। शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी चिलचिलाती धूप में अपनी सेवा दे रहे हैं ये पुलिस कर्मी इस चिलचिलाती धूप में इसलिए है जिससे ये सुनिश्चित कर सके कि जनसामान्य लाक डाउन का गम्भीरता से पालन करे कोविड-19 के संक्रमण को रोक कर चैन को तोड़ा जा सके। तेज धूप से पुलिस कर्मियों को बचाव के लिए क्षेत्र कार्यालय बैक ऑफ बड़ौदा द्वारा शहर के सिविल लाईन चौराहा, फिरोजगांधी डिग्री कालेज चौराहा, रतापुर, मुंशीगंज चौराहा, गोल चौराहा, जिलाधिकारी आवास के निकट, बस स्टाप आदि स्थानों पर ड्युटी पर मुस्तैद लगभग 500 पुलिस कर्मियों को तेज धूप से बचने के लिए छाते बाटे गये। डिग्री कालेज पर तैनात पुलिस कर्मियों को छाता देते हुए क्षेत्रीय प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा अन्मय कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिसकर्मी लाकडाउन के दौरान न सिर्फ कानून व्यवस्था सभालने के साथ ही सड़को पर अनावश्यक रूप से आने-जाने वालो को भी लाकडाउन का पालन करवाकर आमजन को घरों में रहने के लिए भी जागरूक कर रहे है।  पुलिस कर्मी इसके अलावा जरूरतमंदों को राहत आवश्यक सामग्री भी पहुचाने का कार्य के साथ ही आवश्यक सहयोग भी दे रहे है। इस स्थिति में पुलिस कर्मियों को भी आवश्यक सहयोग दिया जाना आवश्यक है। सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी, समाज सेवी सुरेन्द्र बहादुर सिंह, सारिका शुक्ला, अतुल गुप्ता, महेन्द्र अग्रवाल, अवतार सिंह छाबड़ा आदि ने बैंक की इस पहल की सरहाना की कहा कि जनपद में सामाजिक दायित्व के निर्वाहन में बैंक ऑफ बड़ौदा सदैव आगे रहता है। इस अवसर उप क्षेत्रीय प्रबन्धक ए0के0 दास, विकास कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक विजय कुमार शर्मा, एडी सूचना प्रमोद कुमार मो0 राशिद, क्षेत्रीय व्यवसाय विकास प्रबन्धक रवि प्रकाश मिश्र एवं क्षेत्रीय विपणन प्रबन्धक विकास सिंह भी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत पात्र कार्ड धारको को निःशुल्क मिलेगा चावल : डीएम

एसडीएम, डीएसओ, बीडीओ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ कार्ड धारको को युद्ध स्तर व समयबद्ध तरीके से दिलाना करे सुनिश्चित : शुभ्रा


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने समस्त एसडीएम, डीएसओ, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों, पूर्ति निरीक्षक, खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सरकार की गरीबों के लिए महत्वाकांशी ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ का लाभ दिलाने में आगे आये तथा सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाये। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत जनपद के 101913 अन्त्योदय कार्ड धारकों के 323272 यूनिटों एवं पात्र गृहस्थी योजना के 447812 कार्डों की 1820183 यूनिटों हेतु 05 किग्रा प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क वितरण हेतु अन्त्योदय अन्न योजना का 1616.360 मी0टन चावल व पात्र गृहस्थी योजना का 9100.915 मी0टन चावल कुल 10717.25 मी0 चावल का अतिरिक्त आवंटन माह अपै्रल एवं माह मई, 2020 हेतु प्राप्त हुआ है। विगत 1 अपै्रल के द्वारा माह अपै्रल व माह मई 2020 के लिये निःशुल्क वितरण हेतु अतिरिक्त चावल का नगरवार/ब्लाकवार आवंटन जारी किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के अन्तर्गत सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रत्येक व्यक्ति/यूनिट 05 किग्रा के अनुसार निःशुल्क खाद्यान्न (चावल) वितरण हेतु जिला पूर्ति अधिकारी/समस्त उपजिलाधिकारी, रायबरेली को निर्देश दिये गये है कि समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों एवं पूर्ति निरीक्षकों के माध्यम से समस्त उचित दर की दुकानों से माह अपै्रल हेतु नियमित आवंटन का कार्ड धारकों में आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से शतप्रतिशत वितरण 12 अप्रैल  तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी/जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम लि0
रायबरेली को भी निर्देशित किया है कि जिन उचित दर विक्रेताओं के यहॉ वर्तमान में संचालित नियमित वितरण पूर्ण होता जाए, उन उचित दर की दुकानों पर ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के अन्तर्गत आवंटित निःशुल्क अतिरिक्त चावल के आवंटन को नियुक्त ठेकेदारों से होम डिलीवरी के माध्यम से पहुँचाना सुनिश्चित करायें। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जनपद की समस्त उचित दर की दुकानों पर 13 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से उक्त चावल की पहुंच सुनिश्चित हो जाए तथा जहां डोर स्टेप डिलीवरी लागू नहीं है वहां उचित दर विक्रेता उसे आवंटित खाद्यान्न (चावल) की मात्रा 13 अप्रैल तक उठा ले। इसके अतिरिक्त समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों/पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत जिन उचित दर विक्रेताओं द्वारा माह अप्रैल के नियमित आवंटन के सापेक्ष शत्प्रतिशत वितरण कर दिया जाता है, उन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत अतिरिक्त आवंटित चावल का उठान शत्-प्रतिशत 13 अप्रैल तक कराना सुनिश्चित करें। समस्त उप जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सभी उचित दर की दुकानों पर 14 अप्रैल को त्रिस्तरीय व्यवस्था के अन्तर्गत अतिरिक्त चावल की पहुंच का सत्यापन का कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लें और ई-पॉस मशीनों के माध्यम से निःशुल्क चावल का वितरण 15 अप्रैल से प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। निःशुल्क चावल का वितरण 15 अप्रैल से 26 अप्रैल के मध्य पूर्ण कर लिया जाए, ताकि ई-पॉस मशीन में अगले माह वितरण हेतु आवश्यक तकनीकी परिवर्तन किया जा सके। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी दोनों योजनाओं के कार्ड धारकों को खाद्यान्न की अनुमन्यता 05 किग्रा प्रति यूनिट के अनुसार होगी और इस खाद्यान्न (चावल) का कोई भी मूल्य उपभोक्ता से नहीं लिया जाएगा। ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के अन्तर्गत अतिरिक्त चावल का वितरण पूर्णतया निःशुल्क है, इसलिए समस्त एसडीएम, डीएसओ, बीडीओ आदि अधिकारी इसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भ्रम की स्थिति में न रहे और उपभोक्ताओं को निःशुल्क खा़द्यान्न के वितरण की विधिवत् जानकारी हो। इस हेतु उचित दर की दुकानों पर भी अनिवार्यतः निःशुल्क चावल वितरण की सूचना का प्रर्दशन किया जाए। नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण हेतु नामित किये गये नोडल अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा ही ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के अन्तर्गत अतिरिक्त चावल का वितरण पूर्णतया निःशुल्क कराया जायेगा। साथ ही उक्तानुसार नामित किये गये नोडल अधिकारी/कर्मचारी वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि माह अपै्रल, 2020 में ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के अन्तर्गत अतिरिक्त चावल का निःशुल्क वितरण दिनांक 15.04.2020 से 26.04.2020 तक, माह मई 2020 में नियमित खाद्यान्न का वितरण दिनांक 01.05.2020 से 12.05.2020 तक, माह मई, 2020 में ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के अन्तर्गत अतिरिक्त चावल का निःशुल्क वितरण दिनांक 15.05.2020 से 26.05.2020 तक, नामित नोडल अधिकारी खाद्यान्न वितरण के समय प्रत्येक उचित दर की दुकान पर उपस्थित रहेंगे, ताकि वह निःशुल्क वितरण प्रमाणित कर सके। निःशुल्क वितरण सम्पन्न होने के उपरान्त उसका विवरण निर्धारित प्रारूप पर सम्बंधित उप जिलाधिकारी को प्रेषित करेंगे और उप जिलाधिकारी इसकी सूचना जिला पूर्ति अधिकारी, रायबरेली को प्रेषित करेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी उसकी संकलित सूचना खाद्यायुक्त को प्रेषित करेंगे।  वितरण कार्य पर निगरानी रखने हेतु जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को उनके विकास खण्ड में हो रहे वितरण का पर्यवेक्षक एवं जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारियों को उनके नगरीय क्षेत्रों में हो रहे वितरण का पर्यवेक्षक नामित किया जाता है तथा निर्देशित किया जाता है कि वह वितरण कार्य पर सतर्क दृष्टि रखेंगे और भ्रमणशील रहकर पारदर्शी खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करायेंगे। किसी प्रकार की अनियमितता प्रकाश में आने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि माह मई, 2020 के खाद्यान्न के नियमित आवंटन के सम्बंध में निर्देश दिये कि जिला खाद्य विपणन अधिकारी/जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम लि0 रायबरेली को निर्देशित किया जाता है कि वह उक्त अवधि में ही माह मई हेतु नियमित आवंटन की डोर स्टेप डिलीवरी भी समस्त उचित दर विक्रेताओं को दिनांक 29 अप्रैल तक अवश्यक रूप से कराना सुनिश्चित करेंगे। समस्त उप जिलाधिकारी वह अपने क्षेत्रान्तर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सभी उचित दर की दुकनों पर माह मई 2020 हेतु आवंटित नियमित आवंटन की पहुंच का त्रिस्तरीय सत्यापन व्यवस्था के अन्तर्गत सत्यापन का कार्य 30 अप्रैल को अनिवार्य रूप से पूर्ण करायेंगे, जिससे आगामी माह मई, 2020 में ई-पॉस मशीनों के माध्यम से नियमित आवंटन के खाद्यान्न का वितरण 1 मई से प्रारम्भ हो सके। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ई-पॉस मशीन से वितरण के समय प्रत्येक उचित दर की दुकान पर सेनेटाईजर/साबुन व पानी अनिवार्य रूप से रखा जाए और हस्तप्रक्षालन के उपरान्त् ही ई-पॉस मशीन का प्रयोग किया जाए। उचित दर की दुकानों पर टोकन सिस्टम लागू करते हुए सुनिश्चित किया जाए कि एक दुकान पर एक समय 05 से अधिक उपभोक्ता न रहें और सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने के लिए दो उपभोक्ताओं के मध्यम कम से कम 01 मीटर की दूरी रखी जाए। प्रत्येक उचित दर की दुकानों पर एक साथ भीड़ इकट्ठी न हो इस हेतु टोकन व्यवस्था लागू करते हुए, प्रत्येक दो घण्टे के लिए टोकन जारी किये जाए, उन उपभोक्ताओं द्वारा खाद्यान्न उठाए जाने के उपरान्त् अगले क्रम में टोकन जारी किए जाएं। इस प्रकार प्रत्येक उपभोक्ता को अपना क्रम आने की जानकारी होगी और वह अनावश्यक रूप से दुकान पर खड़े होकर भीड़ नहीं करेंगे और सोशल डिस्टेंन्सिंग का सुचारू रूप से अनुपालन हो सकेगा।जिलाधिकारी ने र्पोर्टेबिल्टी/प्रॉक्सी वितरण सम्बंधी निर्देश दिये है कि पोर्टबिल्टी के अन्तर्गत सम्पन्न वितरण के सापेक्ष मध्यवर्ती चालान 07 अप्रैल से 09 अप्रैल तक जनरेट किया जा सकेगा। इसी प्रकार अतिरिक्त निःशुल्क चावल के वितरण में पोर्टेंबिलीटी के अन्तर्गत मध्यवर्ती चालान 20 से 22 अपै्रल तक जनरेट किये जा सकेंगे। प्रॉक्सी वितरण की तिथियां माह अपै्रल में नियमित वितरण हेतु 12 अपै्रल तथा अतिरिक्त वितरण हेतु दिनांक 26 अपै्रल रहेगी। अतिरिक्त चावल के उठान एवं वितरण की समय सारणी माह मई में भी 1 मई से 13 मई तक उचित दर विक्रेताओं द्वारा उठान एवं 15 मई से 26 मई तक उपभोक्ताओं में वितरण की रहेगी। उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए, शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार आवंटित खाद्यान्न का उठान एवं वितरण सुनिश्चित किया जाये। प्रत्येक दशा में यह भी सुनिश्चित किया जाए कि खाद्यान्न का डायवर्जन या कालाबजारी आदि न होने पाए तथा आवंटित खाद्यान्न के शतप्रतिशत उठान/वितरण का उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला पूर्ति कार्यालय को उपलब्ध कराया जाये। साथ ही उचित दर विक्रेताओं के वितरण कार्य पर सतर्क दृष्टि रखी जाये, ताकि किसी भी दशा में उक्त खाद्यान्न का डायर्वजन/दुरूपयोग न हो। यदि किसी उचित दर विक्रेता के द्वारा खाद्यान्न के दुरूपयोग किये जाने का कोई मामला प्रकाश में आता है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।  

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निर्धारित दर से अधिक खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही : शुभ्रा

चीनी रू0 40, प्याज व टमाटर 15-20, आटा 25-28 आलू 20-22 रूपये प्रति किलो से अधिक न बेचे : डीएम

कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओ की बिक्री अपडेट दर की सूची जारी



रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने चल रहे लाकडाउन के दौरान खाद्य पदार्थो की निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बिक्री के नियंत्रण एवं कालाबाजारी व जमाखोरी की रोकथाम के लिए आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की अपडेट दर तालिका जारी कर दी गई। दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि बिक्री दर तालिका के अनुरूप ही समानों की आमजनमानस को दें। वस्तुओं में जिसमें गेहूँ थोक भाव 1950-2150 कु0 व फुटकर 21.70-22.00 रूपये कि0ग्रा0, चावल थोक 2200-3000 कु0 व फुटकर 23-32 रूपये कि0ग्रा0, आटा थोक 2300-2400 कु0 व फुटकर 25-28 रूपये कि0ग्रा0, मैदा थोक 2600 कु0 व फुटकर 27-29 रूपये कि0ग्रा0, दाल अरहर थोक 7000-8600 कु0 व फुटकर 80-90 रूपये कि0ग्रा0, चना दाल थोक 5500-5600 कु0 व फुटकर 55-60 रूपये कि0ग्रा0, सरसो का तेल थोक 9600 कु0 व फुटकर 100 रूपये कि0ग्रा0, सोयाबीन रिफाइन्ड थोक 9700 कु0 व फुटकर 105 रूपये कि0ग्रा0, चीनी थोक 3600 कु0 व फुटकर 40 रूपये कि0ग्रा0, सेब थोक 7200-8000 व फुटकर 80-90 रूपये, संतरा थोक 3200-4000 कु0 व फुटकर 40-45 रूपये कि0ग्रा0, अंगूर थोक 5500-7000 कु0 व फुटकर 65-90 रूपये कि0ग्रा0, पपीता थोक 2000-2500 कु0 व फुटकर 25-30 रूपये कि0ग्रा0, आलू थोक 1200-1800 कु0 व फुटकर 20-22 रूपये कि0ग्रा0, केला थोक 2000-2200 व फुटकर 30-40 रूपये दर्जन, प्याज थोक 1200-1400 कु0 व फुटकर 15-20 रूपये कि0ग्रा0, टमाटर थोक 1200-1600 कु0 व फुटकर 15-20 रूपये कि0ग्रा0, हरी मिर्च थोक 3000-4000 फुटकर 39-48 रूपये दर निर्धारित किया गया है।दुकानदारों व विक्रेताओं को निर्देश दिये गये है कि यदि अधिक दर पर बिक्री करते पाये जाने वालों पर नियमानुसार सुसंगत कार्यवाही की जायेगी। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोषागार तथा समस्त बैंक 6 व 10 अप्रैल को सामान्य दिवसों के भांति रहेंगे खुले : डीएम


रायबरेली।। उत्तर प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा वर्ष 2020 हेतु घोषित अवकाशों में 6 अप्रैल महावीर जयन्ती एवं 10 अप्रैल को गुड फ्राईडे को निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट, 1881 के अधीन घोषित सार्वजनिक अवकाश को निरस्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कारण पूर्ण लाकडाउन की स्थिति में राज्य सरकार द्वारा डी0बी0टी0 के माध्यम से किसानों एवं गरीबों के लिए घोषित आर्थिक पैकेज के अन्तर्गत लाभार्थियों के बैंक खातों में लाभांश की धनराशि स्थानान्तरित की जानी है। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद का कोषागार के साथ-साथ समस्त बैंक 6 अप्रैल तथा 10 अप्रैल 2020 के घोषित अवकाश को निरस्त किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि कोषागार के साथ-साथ समस्त बैंक सामान्य कार्य दिवसों की भांति खुले रहेंगे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए 20 व्यक्ति गिरफ्तार


शाहजहाँपुर।। कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने हेतु शासन द्वारा लागू किए गए लॉक डाउन उल्लंघन की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 20 लोगों द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करके बिना अनुमति वाहन पास के ई - रिक्शे से सवारियों को ढोते पाया गया जिन को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया वहीं ई - रिक्शा सीज किए गए।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस से बचने के लिए घर पर रहे जनता फोन के माध्यम से अपने लोग का इलाज विशेषज्ञों से ले सकती है।


उन्नाव।। जिलाधिकारी  श्री  रविंद्र  कुमाार ने जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचाने के लिए घर बैठे जनता फोन के माध्यम से अपने रोग का इलाज कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि संबंधित  विषय विशेषज्ञ डॉक्टर से फोन करके दवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं! ईएनटी सर्जन, डॉ एन सी वर्मा मोबाइल नंबर 8765485454, डॉक्टर आशीष गौड़ दंत रोग विशेषज्ञ,मोबाइल नंबर 8840237520, डॉक्टर नितिन चौधरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ,मोबाइल नंबर 9415766205, डॉ प्रवीन सारस्वत बाल रोग विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 8604545800, डॉक्टर अखिलेश सिंह ,हड्डी रोग विशेषज्ञ ,मोबाइल नंबर 9415747029, डॉ वी के सिंह सर्जन 9044996062, डॉक्टर एस के वर्मा फिजीशियन मोबाइल नंबर 9839788598 के नंबर हैं इस पर आप बात करके डॉक्टर इलाज का फायदा उठा सकते हैं ।


कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक घर के अंदर मिले दस जमातियों को क्वारंटाइन के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया

शाहजहाँपुर में अब तक 33 जमाती मिले हैं। जो निज़ामुद्दीन जमात में शामिल हुए थे जिसमें एक जमाती में कोरोना पॉजिटिव मिला था


शाहजहाँपुर।। जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र में दिलाजाक मोहल्ले में तबलीगी जमात से जुड़े एक व्यक्ति के घर पर आज दस जमाती के मिलने की खबर के बाद प्रशासन ने वहां पर छापा मारा और 10 जमात को पकड़ कर ले आई l इन्हें मेडिकल कॉलेज लाकर कोर्न टाइन वार्ड में रखा गया है l इनकी सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है l पकड़े गए जमातीयों में सरफ़राज़ पुत्र मुस्कार जिला बिजनौर ,अब्दुल रफ़ीक पुत्र अब्दुल हफ़ीज जिला देहरादून,आवेश पुत्र नईम अहमद जिला देहरादून ,अमान पुत्र गुल्शेद जिला देहरादून ,ज़ावेद पुत्र आरिफ़ जिला देहरादून ,मेहताब पुत्र महमूद  गुलशाद पुत्र यूसुफ ,जुबेर अहमद पुत्र इरशाद ,ज़ीशान पुत्र समीर ,सुहेल पुत्र मुख्तार अहमद सभी देहरादून निवासी हैl प्राचार्यअभय सिन्हा ने बताया कि इन सभी को कोरोनटाइन वार्ड में रखा गया है और इनकी रिपोर्ट भेज दी गई है ।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चेयरमैन प्रतिनिधि ने गरीब व जरूरत मन्दो को भोजन किया वितरण


उन्नाव । गंगाघाट नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि गोल्डी गुप्ता  द्वारा नगर में कोरोना महामारी के चलते गरीबो भूखो को भोजन वितरण का कार्य करने का संकल्प लिया हुआ है साथी आज विगत लगभग 10 दिनों से प्रतिनिधि द्वारा नगर पालिका  गंगाघाट के सभी छेत्रो में भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है ताहि कोई भी गरीब बे सहारा एवं बुजुर्ग भूखा न रहे और हर गली मोहल्ले में पल पल जानकारी ली जा रही है यदि कोई भी ऐसा व्यक्ति हो जो अभी तक भोजन की व्यवस्था उसतक किसी कारणो वस नही पहुंच पा रहा है तो चयरमैन प्रतिनिधि द्वारा उसकी भी जांच कराई जा रही तथा टोल फ्री ङोल न o  कि भी व्यवस्था कराई गई है ताकि लोग उस न o पर कॉल करके भी कहना मंगवा सकते है और नगर पालिका गंगाघाट के सभी छेत्रो में कीटनाशक दवाओ का भी छिड़काव कराया जा रहा है ताकि सभी छेतरवशियो को इस कोरोना जैसी महामारी से बचाव में मदद मिले और आपने नगर को तथा नगरवासियों को कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े। 

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने वाहन चालक व मालिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ दिया


उन्नाव । शुक्लागंज गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के राजधानी मार्ग से पश्चिमी चौकी तक सोसल डिस्टेंसिंग का ख्याल न रखते हुए लोग एक मोटरसाइकिल पर तीन तीन सवार होकर चल रहे लोगो को समझा समझा कर थक चुकी है पुलिस फलस्वरूप  पुलिस ने आज नगर में नगर पालिका परिषद गंगाघाट से पुराने गंगा पुल पश्चिमी चौकी प्रभारी तक गाड़ियों के किये चालान जिसमे मौजुद पश्चिमी चौकी प्रभारी राज बहादुर , बिंदा नगर चौकी प्रभारी प्रेमावती यादव एवं एस आई उमेश त्रिपाठी ने कई  गाड़ियों के चालान कर उन्हें लॉक डाउन का पालन करना सिखाया साथी डिस्टेंसिंग को मद्देनजर एक गाड़ी पर एक को ही चलने की हिदायत भी दी जिसमे नगर पालिका परिषद गंगाघाट के सामने हो रहे चलनो के बारे में S I उमेश त्रिपाठी ने बताया कि आज अभी तक लगभग 10 चालान किये जा चुके है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना पॉजिटिव केस के सेंट्रल पॉइंट के 1 किलोमीटर की परिधि में सेनेटाइज किया गया


शाहजहाँपुर।। जनपद में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस आने के क्रम में स्वास्थ्य, राजस्व तथा पुलिस की सयुंक्त 20 टीमों द्वारा कोरोना पॉजिटिव केस के सेंट्रल पॉइंट के 1 किलोमीटर की परिधि में सेनेटाइज किया गया तथा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सयुंक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर परिस्थियों का जायज़ा लिया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र