Translate

Friday, April 3, 2020

समाजसेवक ने लोगो मे बटवाया भोजन पैकेट

  
कानपुर । अम्बेडकर भोजन बैक सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने गरीब व जरूरत मन्दी को बुला बुलाकर भोजन के पैकेट बाटे और लोगो की दुआए ली बताते चले बीते कुछ सप्ताह से शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लिंक डाउन किया गया है तबसे लोगो को खाने के वाले पड गए है ऐसे मे प्रशासन और स्वयं सेवी संस्थाओं के लोगो के भरोसे समाज का काम चल रहा है समिति के लोगो ने फेथफुलगंज बाजार रोड हमीरपुर छावनी मे वितरण किया समिति के संस्थापक सीटू बक्सरिया, नफिस, सादाब,आशू यादव, शिवम बख्शी, राजदीप आदि मौजूद थे।     

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स समाचार पत्र के लिए

एक फौजी ने दिया 25000 रुपये नगद व 3 माह का आधा वेतन


महराजगंज,रायबरेली।। कोतवाली क्षेत्र के कुबना गांव निवासी  एक नवयुवक फौज में रहकर जहां एक ओर देश की सच्ची सेवा कर रहा है तो वही कोरोना जैसी महामारी से बचाओ हेतु  42 ग्रामीणों को आवश्यक वस्तु एवं खाद्य सामग्री के लिए ₹25000 नगद देकर व अपनी तनख्वाह से 3 माह तक का आधा वेतन देने का निश्चय लिया है। जिसकी चर्चा संपूर्ण क्षेत्र में जोरों पर है।  ऐसे नव युवक द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की सराहना संपूर्ण गांव सहित पूरे क्षेत्र के लोग कर रहे हैं। बताते चलें कि महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कुबना गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह वर्तमान समय में  अमेठी जिले में सी.आर.पी.एफ. में सैनिक के पद पर तैनात हैं। ऐसे समय में जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। तो वहीं नवयुवक फौजी ने अपने पैतृक गांव कुबना में स्थित प्राथमिक विद्यालय के अंदर बाहर से आए जीवन यापन कर रहे लोगों द्वारा गांव में आने पर प्रशासन द्वारा प्राथमिक विद्यालय परिसर में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है  जिसमें ग्राम सभा के 6 महिला सहित 36 पुरुष उपस्थित है । जिनके खानपान की समुचित व्यवस्था व सैनिटाइजर तथा  मास्क   हेतु नवयुवक फौजी कृष्ण कुमार सिंह ने ₹25000 नगद देकर खाद्य व्यवस्था हेतु दान किया है तथा 3 माह तक अपने वेतन का आधा पैसा देने का भी संकल्प लिया है । ऐसे सराहनीय कार्य कर गरीबों की सच्ची सेवा करने से जहां गांव वासी काफी प्रसन्न हैं । तो वहीं क्षेत्र के संभ्रांत लोगों में भी ऐसे कार्यों की सराहना की है। वही  दूरभाष पर  पत्रकारों को  जानकारी देते हुए अमेठी में तैनात  फौजी  कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि  आज पूरा देश संकट की घड़ी में है ऐसे में जहां हम सभी फौजी देश की सेवा कर रहे हैं तो वहीं अनेक ग्रामीण  बाहर से दैनिक मजदूरी कर अपने गांव वापस आए हैं जिनकी खानपान की समुचित व्यवस्था ठीक नहीं है जिस को सुदृढ़ करने हेतु मैंने आर्थिक मदद की है यदि और भी जरूरत होगी तो अपने गांव की जनता के लिए और भी सहयोग व मदद करूंगा ऐसे समय में गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है इस मौके पर शंकर बक्स सिंह, अमरेश प्रताप सिंह, राजेश कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह,एवं हल्का लेखपाल बद्री त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

90 लीटर अवैध शराब के साथ महिलाओं को किया गिरफ्तार


डीह,रायबरेली।। थानाध्यक्ष जेपी यादव के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक निर्मल जीत यादव द्वारा क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस महामारी के बचाव के लिए  लॉक डाउन किया गया जिस पर  लॉक डाउन के मद्देनजर क्षेत्र में भृमण के दौरान  कई गाँवो में अबैध कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली जिसपर अपनी पुलिस टीम के साथ मोहगवा गाँव मे कृष्णा देवी पत्नी स्व गंगा राम ,राजकुमारी पत्नी दिलेश पासी,अवतारा पत्नी भगौती व पुरे दुबान मजरे लोधवारी से आशा पत्नी रमेश,कल्लो उर्फ पड़ाईन पत्नी पाड़े पासी व पत्नी कमलेश पासी को 90 लिटर अबैध कच्ची शराब मय शराब बनाने के उपकरण के साथ  गिरप्तार किया। जिन्हें आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजिकृत किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुआ कार्ड धारको को राशन का वितरण


शिवगढ़,रायबरेली।। कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए बचाव के लिए ऐहतियातन देश में 21 दिन का लाख डाउन घोषित है इसके कारण किसी भी व्यक्ति को खाद्यान्न की समस्या ना हो इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदया ने समस्त उचित दर विक्रेताओं को समय से राशन वितरण करने के आदेश दिए। निर्देशानुसार पात्रों को राशन का वितरण प्रारंभ भी कर दिया गया है राशन वितरण के समय खास तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।कुम्भी कोटेदार छेदा लाल ने बताया कि जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार किसी भी हालत में भीड़ एकत्र नहीं होने दी जाएगी सब को बारी-बारी से राशन दिया जाएगा किसी भी समय 4 से अधिक व्यक्ति एक साथ उपस्थित नहीं रहेंगे वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर मास्क एवं अन्य जरूरी सुरक्षा उपकरणों के साथ होगा राशन का वितरण।कोटेदार प्रतिनिधि जितेंद्र ने बताया कि भीड़ एकत्र ना हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है बारी-बारी से बायोमेट्रिक तरीके से अंगूठा लगवाने का कार्य किया जा रहा है और शासन के निर्देशानुसार पात्रों को पूरा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्वारंटाइन सेंटर से भागे हुए 43 लोगों पर मुकदमा दर्ज


डीह, रायबरेली।। जिलाधिकारी के सख्ती के असर दिखने लगा है जिसके क्रम में कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए कोरेनटाइन सेंटर से चोरी से भागे हुए 43 लोगों के खिलाफ 2 अप्रैल को डीह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया आपको बताते चलें कि कोरोना वायरस को  लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है व पूरे जिले से पल पल की रिपोर्ट ले रहा है जिलाधिकारी द्वारा अन्य राज्यों से आये हुए  मज़दूरों व अन्य लोगों को पूरे जिले के सभी तहसीलों के सभी प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों में कोरेनटाईन सेंटर खुलवाया गया है जिसमे उनके रहने खाने और स्वास्थ्य जाँच की पूरी व्यवस्था की गई है जिसकी निगरानी स्वयं जिलाधिकारी कर रही हैं वहीं जिलाधिकारी को मीडिया के माध्यम से पता चल रहा था कि जो लोग विद्यालयों में रुके हैं और वो रात में चोरी से घर भाग जाते हैं और कुछ तो सुबह आ जाते हैं और कुछ लोग जाने के बाद आते ही नही हैं जिसपर जिलाधिकारी ने मामले के गंभीरता से लेते हुए सभी तहसील के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी यदि कोरेनटाईन सेंटर से बाहर जाता है या चोरी छुपे घर भाग जाता है ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनपर तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज किया जाय इसी क्रम में डीह थानाध्यक्ष जे पी यादव ने जूनियर हाईस्कूल मऊ से भागे हुए 18 लोग ,गड़वा से 15 लोग व पूरे पांडे से 10 लोग कोरेनटाईन सेंटर केंद्रों से चोरी से भाग गए थे उनपर थानाध्यक्ष जे पी यादव ने मुकदमा पंजीकृत कराया ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए' जिलाधिकारी

कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए युद्ध स्तर करे कार्य : डीएम


12 हजार से अधिक निराश्रित असहाय श्रमिको आदि को कम्युनिटी किचन के माध्यम से दिया जा रहा है भोजन : डीएम

क्वारंटाइन करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही होगी क्षम्य : शुभ्रा


रायबरेली ।। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रही है, तथा लाक डाउन भी चल रहा है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने अधिकारियों को बचत भवन के सभागार में सामाजिक दूरी बनाते हुए निर्देश दिये है कि लाक डाउन को उद्देश्य सक्रमण को फैलने रोकने के साथ ही कोरोना वायरस की चैन को तोड़ना है। संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा पूरे सम्पूर्ण भारत में लाक डाउन किया गया है तथा कोरोना वायरस को रोकने के लिए सभी आमजन मानस को घरों से बाहर नही निकला है। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये है कि जो लोग विभिन्न जनपदों में आयोजित जमातों में शामिल हुए है तथा जनपद में है उन्हें तत्काल नगर में बने क्वारंटीन केन्द्र व आश्रय स्थलों में लाकर उन्हें मूलभूत आवश्यक सुविधाए देते हुए क्वॉरेंटाइन करें। क्वारंटाइन में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन स्थलों पर विशेष निगरानी रखते हुए उन लोगों जागरूक करे कि व उनके व उनके परिवार, समाज व देश हित के लिए है क्वारंटीन के लिए अपना पूरा सहयोग करे। उन्होंने एसडीएम सलोन, ऊँचाहार, बछरावां, महराजगंज आदि को निर्देश दिये कि व तत्काल आवश्यक कार्यवाही करे। इसके अलावा जो गांव में आश्रय स्थल बनाये गये है जहां पर परदेशी सहित गांव के लोग रह रहे है उन्हें तहसील व ब्लाक पर किसी इण्टर कालेज या अच्छे स्थान पर बेहतर आश्रय स्थल बनाकर उनको रखा जाये तथा भोजन, पानी एवं मूलभूत सुविधाओं की किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो। शहर व ग्रामीण क्षेत्रो तक जो आश्रय स्थल बने हुए है उनमें किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि शहरी व ग्रामीण इलाको में 1148 क्वारंटाइन केन्द्र स्थापित किये गये है जिसमें लगभग 25000 लोगों को रखा जा सकता है। अबतक 7887 रोके गये है। जांच रिपोर्ट प्राप्त न होने के कारण व चिकित्सय देख-रेख में रखे जाते है। क्वारंटाइन होम में रोके गये व्यक्तियों को भोजन बिस्तर, साबुन आदि आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही है। इन स्थानों की नियमित रूप से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। निराश्रित असाहाय दिव्यांग जन/भिक्षुकों एवं श्रमिको हेतु 138 सरकारी कम्युनिटी किचन जिसमें नगर में 9 ग्रामीण क्षेत्रों में 129 संचालित है। गैर सरकारी/स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा संचालित 22 किचन कुल 160 किचन संचालित है। जिसमें सरकारी कम्युनिटी किचन माध्यम से प्रतिदिन लगभग 9000 व्यक्तियों को भोजन/पैकेज व गैस सरकारी के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 3000 व्यक्तियों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है। अबतक 12000 से अधिक लोगों भोजन/पैकेट मुहैया कराया जाता है। गौशाला एवं निराश्रित पशुओं के लिए जनपद में 42 गौशालाओं जिसमें 6443 पशु है जिन्हे हरा चारा, भूसा, चूनी रोटी आदि दिया जा रहा है। इसके अलावा सड़कों पर घुमने वाले निराश्रित पशु कुत्ते, घोड़ा, गधा पशु चिकित्साधिकारी द्वारा भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। जनपद में राशन कार्ड धारकों को युद्ध स्तर पर राशन मुहैया करवाया जा रहा है। जिसमें 548921 कार्ड धारको जिसमें आजतक लाभार्थी 151001 एवं अन्त्योदय कार्ड धारक 101913, अन्त्योदय, मनरेगा में पंजीकृत, श्रम विभाग में पंजीकृत 79501 लाभार्थियों को राशन सामग्री प्राप्त कराई जा चुकी है। डायरेक्ट बेनीफिट ट्रासंफर हेतु लाकडाउन से प्रभावित श्रमिक आदि को उपलब्ध कराये जाने वाली अंकन 1000 की धनराशि उपलब्ध कराने हेतु सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कराकर लाभार्थियों का चयन किया जा चुका है। जिसमें से 5165 व्यक्तियों को 5165000 की धनराशि स्थानान्तरित की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि लॉकडाउन की स्थिति में कोई आमजन अनावश्यक रूप से बाहर न निकले उनको खाद्यान्न, दूध, सब्जी दैनिक उपभोग की वस्तुओं को नियमित आपूर्ति हेतु 84 प्राविजन स्टोर को पास निर्गत किये गये है जिसके माध्यम से डोर-टू-डोर उपभोक्ताओं को सामग्री पहुचाई जा रही है। सब्जियों एवं फलों की आपूर्ति हेतु 53 छोटे वाहन एवं 65 हत्थुठेलाओं को पास निर्गत किये गये है जिसके माध्यम से सब्जियां व फल उपभोक्ताओं को निगत किये जा रहे है। इसी प्रकार दूध की आपूर्ति के लिए 54 पास व 24 दूधियों को भी पास जारी किये गये है। ताकि दूध आदि सामग्री को घर-घर पहुचा सके। उन्होंने निर्देश दिये है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी संजय कुमार शर्मा, एडीएम प्रशासन, वि0रा0, नगर मजिस्ट्रेट व एसडीएम को उचित दिशा निर्देश दिये गये। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंडल अध्यक्ष ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुके ग्रामीणों का लिया हाल


शिवगढ़,रायबरेली।।भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष किरण तिवारी ने क्वारेंटाइन सेंटर कुम्भी (नेमुलापुर) पहुंच कर जाना सेंटर मे रूके रोजी-रोटी की तलाश में बाहर रहने वाले शहरों से आये ग्रामीणो का हाल।सेंटर मे रूके है लगभग बीस लोग।सेंटर मे खाने पीने की व्यवस्था सन्तोषजनक।क्वारेंटाइन सेंटर व्यवस्था में लगे कुंभी प्रधान दिग्विजय सिंह ने बताया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं है सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है एवं समय पर नाश्ता एवं भोजन की उचित व्यवस्था की जा रही है एतिहात के तौर पर इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि ग्राम सभा में आने वाला कोई भी व्यक्ति गांव मे ना रहकर सेंटर में रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उद्यमी अपने श्रमिको का नियमित भरण-पोषण एवं वेतन भुगतान बिना किसी कटौती के करें


रायबरेली।। शासन के निर्देशों के अनुसार ऐसी दुकाने/वाणिज्यिक अधिष्ठानों/कारखानों जो राज्य सरकार या जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों से अस्थाई रूप से बन्द हैं के कर्मचारियों को ऐसी अस्थायी बन्दी अवधि के लिए उनके नियोजको द्वारा मजदूरी सहित अवकाश प्रदान किया जायेगा। ऐसी समस्त कारखानों जहां दस या उससे अधिक कर्मकार नियोजित/योजित हो, को उक्त कारखानों के सूचना पट्ट और मुख्य द्वार पर कोविड-19 की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा विहित सुरक्षा उपायों को प्रदर्शित करना होगा। सभी नियोक्ता चाहे व उद्योग में हो या वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में अपने श्रमिको के वेतन का भुगतान उनके कार्यस्थलों पर नियत तिथि पर बिना किसी कटौती के कराया जाए, इस अवधि के दौरान उनके प्रतिष्ठान बन्द रहें। उपरोक्त के अनुपालन में सभी उद्योगों को अपने श्रमिको का नियमित भरण-पोषण एवं सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन कराते हुए वेतन का भुगतान बिना किसी कटौती के कराया जाना सुनिश्चित करें। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रायबरेली द्वारा दी गई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डलमऊ कोतवाल को आया फ़ोन कहा साहब हम भूखे हैं, तो कोतवाल श्रीराम ने पहुंचाया भोजन एवं अनाज


डलमऊ,रायबरेली।। पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के निर्देशन पर डलमऊ कोतवाली पुलिस गरीब असहाय व्यक्तियों की सेवा करने में पूरी तरह से लगे हुए हैं। भूखे लोग पूरी शिद्दत के साथ पुलिस पर भरोसा भी कर रही हैं और उस भरोसे को डलमऊ कोतवाली पुलिस अनाज पहुंचा कर अपना फर्ज बखूबी निभा रहे भी रही हैं। दरअसल मामला डलमऊ कोतवाली पुलिस से जुड़ा हुआ है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नेवाजगंज निवासी प्रह्लाद कुमार ने गुरुवार की शाम लगभग 2:00 बजे पुलिस को फोन कर मदद मांगी कि साहब हम बाराबंकी में है। लॉकडाउन होने की वजह से घर नहीं पहुंच पा रहे हैं। हमारे परिवार में बच्चे भूखे हैं। प्लीज उनकी मदद करिए जिसके बाद डलमऊ कोतवाल श्रीराम ने अपने अधीनस्थों को भूखे बिलक रहे परिवार को भोजन और अनाज भिजवाया तो भूखे परिवार के आँशु झलक आये।कोतवाली प्रभारी श्रीराम ने बताया कि जो भी व्यक्ति को किसी भी तरह की समस्या हो तो हमे अवस्य बताये हम जरूर मदद करेंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फलो, सब्जी आदि खेतो में तुड़ाई, बुवाई, जुताई, ग्रेडिंग, लोडिंग-अनलोडिंग आदि में लगे कृषक व श्रमिक कार्य करने हेतु अनुमन्य


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 की आपदा की लॉकडाउन के दृषिगत सामान्य कृषि कार्यो के अन्तर्गत फल व सब्जी की खेती करने वाले किसान अपने उत्पाद को बाजार तथा शीतगृह में भण्डारण हेतु ले जाने के लिए तथा खाद्य सामग्री की आपूर्ति बनाये रखने हेतु इनके परिवहन, भण्डारण व विक्रय व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया है कि सब्जियों/फलों के खेत में मण्डी अथवा शीतगृह में भण्डारण हेतु आवश्यक वाहनों के संचालन की अनुमन्यता होगी। इस कार्य में लगे हुए वाहन चालक व श्रमिको के आवागमन हेतु पास की व्यवस्था सम्बन्धित जिला उद्यान अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से उपलब्ध कराया जायेगा। फल, सब्जियों आदि की खेत में तुड़ाई, खुदाई, ग्रेडिंग, लोडिंग-अनलोडिंग में लगे कृषक एवं श्रमिको के कार्य करने की अनुमन्यता होगी। इन्हें कार्य के दौरान यथावश्यक दूरी बनाये रखने हेतु जागरूक किया जाये। जिलाधिकारी ने भी बताया है कि राजकीय प्रेक्षत्रों, पौधशालाओं, बीज उत्पादन प्रक्षेत्रों, पर कर्मचारियों/श्रमिकों/चतुर्थ श्रेणी द्वारा किये जाने वाले बागवानी सम्बन्धी कार्य पूर्वव्त चलते रहेंगे। इसके लिए यथावश्यक अनुमति सम्बन्धित जिला उद्यान अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन से प्राप्त की जायेगी। शहद उत्पादन हेतु मधुमक्खियों की कलोनी को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने एव बक्सां से शहद निकालने के कार्य में लगे हुए कृषक/श्रमिको के आवागमन हेतु यथावश्यक अनुमति/पास निर्गत किये जाये। खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों में कच्चे माल की आपूर्ति एवं प्रसंस्करण से जुड़े हुए कृषकों/श्रमिको को लाकडाउन से मुक्त रखा जाये। औद्योनिक फसलों से जुड़ी सामग्री (बोरा, प्लास्टिक, क्रेटस, डलिया, अमोनिया गैस, सब्जी बीज, उर्वरक, पौध रक्षा रसायन, सिंचाई के उपकरण, प्लास्टिक पाइप व इन्जन सेट) मधुमक्खी के बक्से, मट फ्लावर पैकिंग मटेरियल आदि को जिला प्रशासन के सहयोग से चेक पोस्ट/आवागमन हेतु क्लीयरेन्स कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र