शाहजहाँपुर।। जिलाधिकरी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि जनपद के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में उचितदर विक्रेताओ के माध्यम से लाभार्थियों को गेंहू के वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। लाभार्थियों द्वारा गेंहू को आटा चक्की पर पिसाने हेतु अनुमति इस निर्देश के साथ दी है कि दूकानों पर भीड़ इकट्ठी न हो और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने के लिए दो उपभोक्ताओं के मध्य कम से कम 02 मीटर दूरी रखी जाये लाभार्थियों के मोबाइल नम्बर आदि लिए जाये जिससे पिसाई कार्य पूर्ण होने पर उनको बुलाकर आटा दिया जाये तथा चक्की की दुकानों को स्थानीय अधिकारियों द्वारा तय सीमा अवधि में ही खुलवाए जाये
पिनाहट,आगरा।। थाना बसई अरेला के गांव अरनोटा पर विद्युत करंट लगने से युवक की मौत हो गयी। मामला गुरुवार दोपहर करीब एक बजे का है।अरनोटा निवासी नरेश पूत्र हरिवरण सिह उम्र करीब 24 वर्ष अपने घर मे साफ सफाई का काम कर रहा था उसी दौरान घर मे खुले पडे विद्युत तारों से युवक टकरा गया जिससे युवक को भारी करंट लग गया। परिजन तत्काल उपचार के लिये आगरा स्थित शांति मांगलिक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही नरेश कै दो बच्चे है।जिनमे बडी बेटी खुशबू उम्र 4 बर्ष व बेटा लवकुश उम्र 2 बर्ष है मौत के बाद समूचे गांव मे मातम छा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।वही एसडीओ पिनाहट मनोज महाजन ने बताया कि मामले को बिजली विभाग से जोडा जा रहा है।जबकि बिजली विभाग से इसका को सम्बन्ध नही है।सूचना पर सीओ पिनाहट हरीश कुमार टमटा और एसओ बसई अरेला शेर सिंह मोके पर पहुंचे।
बिलारी,मुरादाबाद।। लॉक डाउन के चलते प्रशासन बहुत सख्त हो गया है बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। बाइक और कारों में पंचर किए जा रहे हैं ताकि लोग बेवजह सड़कों पर ना निकले। गांधी मूर्ति महाराणा प्रताप चौक पर पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ल कोतवाल प्रभारी गजेंद्र त्यागी नगर चौकी प्रभारी महेश कुमार सिंह तेजेंद्र बालियान एवं सहसपुर चौकी प्रभारी सचिन कुमार सख्त दिखे उन्होंने लोगों को सख्त हिदायत दी है कि बेवजह सड़क पर दिखाई दिए तो फिर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
बिलारी,मुरादाबाद।। मां भगवती के अनुष्ठान के पर्व नवरात्र और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन जन्मदिन रामनवमी पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार मिश्र ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि देवी मां भगवती इस जगत की आदिशक्ति है तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का संपूर्ण जीवन हम सबको जीवन के आदर्शों और मर्यादा का पालन करने की एक नई प्रेरणा प्रदान करता है। इसलिए लॉक डाउन का पालन करते हुए लोग घरों में ही रहकर रामनवमी बनाएं। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान हम घर पर ही रह कर करें और लॉक डाउन को संपूर्ण समर्थन दें तो भारत के कोरोनावायरस के खिलाफ अभियान को एक नई गति मिलेगी और हम प्रत्येक नागरिक को बचाने में सफल होंगे।
बिलारी,मुरादाबाद।। काफी समय पहले दिल्ली में मजदूरी करने गए बिलारी नगर निवासी चाचा भतीजे की मौत हो गई है। परिवार में एक साथ दो मौतें होने पर कोहराम मच गया है। मोहल्ला कोरियन बिलारी निवासी अशोक बाल्मीकि के दो बेटे हैं बड़े बेटे सरवन वाल्मीकि का बेटा निक्कू और छोटा बेटा राजू 10 वर्ष पूर्व दिल्ली में मजदूरी करने चले गए थे। उनके साथ उनका परिवार भी दिल्ली में ही रहता था राजू के पिता अशोक बाल्मीकि ने बताया कि उनका बेटा राजू पत्नी सुनीता लड़की नंदिनी बेटा चिंटू और उनका पोता निखिल 17 वर्ष बा उसकी मां संगीता पिता सरवन दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे बताया कि मंगलवार की सुबह उनके पास फोन आया कि राजू और निक्कू की तबीयत खराब है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाम को उनकी मौत हो गई परिजनों ने बताया कि दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें जहरीली शराब पीने से मौत होने की पुष्टि हुई है उनके परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है निक्कू अविवाहित था राजू के एक बेटी और एक बेटा है इन दोनों का अंतिम संस्कार देर शाम कर दिया गया भाजपा नगर अध्यक्ष केके गुप्ता आजाद रत्नाकर संजू शर्मा राजेंद्र सहदेव ने मदद देने की मांग की है।
बिलारी,मुरादाबाद।। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ शेखर ने लोगों से अपील की और कहा कि संकट की इस घड़ी में जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। लॉक डाउन का विशेष रुप से पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है बस अपने स्तर से पूरी सावधानी बरतें। सहसपुर चौकी इंचार्ज सचिन कुमार भी अपनी टीम के साथ लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं और लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं।
उन्नाव।। शुक्लागंज के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र की पश्चिमी चौकी पुराने गंगा पुल पर लोगो ने इस कदर भीड़ लगा रखी है मानो लॉकडाउन का कोई असर ही नही पड रहा जिसे देखो अपनी जद्दोजहद में लगा हुआ है प्रशासन कि लाख कोशिशों के बावजूद लोग सरकार के आदेशो की उड़ा रहे धज्जियाँ जैसा आप देख रहे है कि गंगाघाट पुराना गंगा पल पर किस कदर भीड़ का हुजूम लगा है गंगा घाट पूलिस इस्पेक्टर सतीश कुमार गौतम ने बताया कि लोगो को मरने जीने का कोई खौफ नही है क्योंकि गंगाघाट पुलिस अपनी हर मुमकिन कोशिश कर रही है कि जितना हो सके लोग इस कोरोना जैसी महामारी से बचे और आपने परिवार को भी सुरक्षित रखे इसी बीच मौके पर पहुचे S P नोर्थ विनोद कुमार ने भी लोगो को आगाह किया और लोगो मे इस वायरस की न फैलने की जानकारी देते हुए लोगो मे डर बना रहे जिससे वहां गाड़ियों का चलन भी किया गया। चालान के दौरान ऐसे ही एक गाड़ी में पुलिस का स्टीकर लगा आवागमन कर रहे तथा एक गाड़ी में प्रेस व बैंक ऑन ड्यूटी का भी स्टीकर लगा पाया गया जिन का चालान किया गया।
शाहजहांपुर।। ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन श्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि वाहनों के फिटनेस, परमिट (सभी प्रकार), ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीयन अथवा अन्य सम्बन्धित अभिलेख, जिनकी बैधता 01 फरवरी, 2020 को समाप्त हो गयी है अथवा आगामी 30 जून तक समाप्त हो रही है, उन सभी अभिलेखों की बैधता 30 जून, 2020 तक मान्य होगी।श्री महेंद्र प्रताप सिंह ने बताय है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा गत् 24 मार्च को राष्ट्रव्यापी लाकडाउन घोषित किया गया तथा इस लाॅकाडाउन हेत विस्तृत दिशा-निर्देश भी निर्गत किये गये है। राष्ट्रव्यापी लाकडाउन में सभी परिवहन कार्यालय बन्द है, जबकि इस लाकडाउन में भी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता हेतु परिवहन यानों से ढुलाई का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाकडाउन होने के कारण कई वाहनों के फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस पंजीयन अथवा अन्य सम्बन्धित अभिलेखों की बैधता नहीं बढ़ायी जा सकी है। ए0आर0टी0ओ0 प्रशासनह ने यह भी बताया है कि लाॅकडाउन में परिवहन कार्यालयों के बन्द होने के कारण मोटरयान अधिनियम व नियमावली में निर्गत विभिन्न अभिलेखों तथा फिटनेस, परमिटख, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के नवीनीकरण अथवा निर्गत करने की प्रक्रिया बाधित है। इस कारण आगे भी लाॅकडाउन अवधि में इन अभिलेखों की बैधता बढ़ाया जाना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में इस प्रकार के सभी अभिलेखों की बैधता अवधि आगामी 30 जून निर्धारित की गयी है।
शाहजहाँपुर।। थाना आर० सी० मिशन पुलिस द्वारा दौराने भ्रमण उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार प्रभारी चौकी सरांय काइयाँ मय हमराह फ़ोर्स के मुखबिर की सूचना पर प्रदीप तिवारी के प्लॉट बहद मोहल्ला रेती से समय क़रीब 17.00 बजे ताश के पत्तों से हार जीत की बाज़ी लगाकर जुआँ खेल रहे अखिलेश कुमार पुत्र पूरन लाल , रजत त्रिपाठी पुत्र रामबाबू त्रिपाठी ,अनिल गुप्ता पुत्र लालता प्रसाद , मोंटी तिवारी पुत्र प्रदीप कुमार तिवारी ,सुदीप मिश्रा पुत्र धनीराम मिश्रा , रवि कश्यप पुत्र दिलीप कुमार कश्यप निवासीगण मोहल्ला रेती थाना आर० सी० मिशन व अभिषेक पुत्र ब्रज कुमार यादव निवासी मोहल्ला तारीफ़ गाडीपुरा थाना आर० सी० मिशन को मय 52 ताश के पत्तों , माल फड़ 22,300/- रू० व माल जामातलाशी 700/- रू० बरामद कर अभियुकतगण के विरूद्ध मु० अ० सं० 101/2020 धारा 13 जुआँ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कानपुर । आज जब पुर विश्व मे कोरोना वायरस का आतंक छाया हुआ है ऐसे मे मानवता की रक्षा के मद्देनजर पुलिस महकमे मे अपनी उदार एवं कड़े अनुशासन के धनी क्षेत्राधिकारी शीशामऊ कृष्णं मुरारी पाण्डेय ने अपनी स्वेच्छा से एक माह का वेतन मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष मे दान कर दिया और अपना स्वीकृती पत्र पुलिस उपमहानिरीक्षक अन्नत देव तिवारी जी को प्रसारित कर दिया है। इतना ही नही उन्होने गरीब और लाचार व जरूरतमंद को लंच पैकेट भी बाटे