बिलारी,मुरादाबाद।। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ शेखर ने लोगों से अपील की और कहा कि संकट की इस घड़ी में जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। लॉक डाउन का विशेष रुप से पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है बस अपने स्तर से पूरी सावधानी बरतें। सहसपुर चौकी इंचार्ज सचिन कुमार भी अपनी टीम के साथ लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं और लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं।
उन्नाव।। शुक्लागंज के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र की पश्चिमी चौकी पुराने गंगा पुल पर लोगो ने इस कदर भीड़ लगा रखी है मानो लॉकडाउन का कोई असर ही नही पड रहा जिसे देखो अपनी जद्दोजहद में लगा हुआ है प्रशासन कि लाख कोशिशों के बावजूद लोग सरकार के आदेशो की उड़ा रहे धज्जियाँ जैसा आप देख रहे है कि गंगाघाट पुराना गंगा पल पर किस कदर भीड़ का हुजूम लगा है गंगा घाट पूलिस इस्पेक्टर सतीश कुमार गौतम ने बताया कि लोगो को मरने जीने का कोई खौफ नही है क्योंकि गंगाघाट पुलिस अपनी हर मुमकिन कोशिश कर रही है कि जितना हो सके लोग इस कोरोना जैसी महामारी से बचे और आपने परिवार को भी सुरक्षित रखे इसी बीच मौके पर पहुचे S P नोर्थ विनोद कुमार ने भी लोगो को आगाह किया और लोगो मे इस वायरस की न फैलने की जानकारी देते हुए लोगो मे डर बना रहे जिससे वहां गाड़ियों का चलन भी किया गया। चालान के दौरान ऐसे ही एक गाड़ी में पुलिस का स्टीकर लगा आवागमन कर रहे तथा एक गाड़ी में प्रेस व बैंक ऑन ड्यूटी का भी स्टीकर लगा पाया गया जिन का चालान किया गया।
शाहजहांपुर।। ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन श्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि वाहनों के फिटनेस, परमिट (सभी प्रकार), ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीयन अथवा अन्य सम्बन्धित अभिलेख, जिनकी बैधता 01 फरवरी, 2020 को समाप्त हो गयी है अथवा आगामी 30 जून तक समाप्त हो रही है, उन सभी अभिलेखों की बैधता 30 जून, 2020 तक मान्य होगी।श्री महेंद्र प्रताप सिंह ने बताय है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा गत् 24 मार्च को राष्ट्रव्यापी लाकडाउन घोषित किया गया तथा इस लाॅकाडाउन हेत विस्तृत दिशा-निर्देश भी निर्गत किये गये है। राष्ट्रव्यापी लाकडाउन में सभी परिवहन कार्यालय बन्द है, जबकि इस लाकडाउन में भी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता हेतु परिवहन यानों से ढुलाई का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाकडाउन होने के कारण कई वाहनों के फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस पंजीयन अथवा अन्य सम्बन्धित अभिलेखों की बैधता नहीं बढ़ायी जा सकी है। ए0आर0टी0ओ0 प्रशासनह ने यह भी बताया है कि लाॅकडाउन में परिवहन कार्यालयों के बन्द होने के कारण मोटरयान अधिनियम व नियमावली में निर्गत विभिन्न अभिलेखों तथा फिटनेस, परमिटख, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के नवीनीकरण अथवा निर्गत करने की प्रक्रिया बाधित है। इस कारण आगे भी लाॅकडाउन अवधि में इन अभिलेखों की बैधता बढ़ाया जाना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में इस प्रकार के सभी अभिलेखों की बैधता अवधि आगामी 30 जून निर्धारित की गयी है।
शाहजहाँपुर।। थाना आर० सी० मिशन पुलिस द्वारा दौराने भ्रमण उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार प्रभारी चौकी सरांय काइयाँ मय हमराह फ़ोर्स के मुखबिर की सूचना पर प्रदीप तिवारी के प्लॉट बहद मोहल्ला रेती से समय क़रीब 17.00 बजे ताश के पत्तों से हार जीत की बाज़ी लगाकर जुआँ खेल रहे अखिलेश कुमार पुत्र पूरन लाल , रजत त्रिपाठी पुत्र रामबाबू त्रिपाठी ,अनिल गुप्ता पुत्र लालता प्रसाद , मोंटी तिवारी पुत्र प्रदीप कुमार तिवारी ,सुदीप मिश्रा पुत्र धनीराम मिश्रा , रवि कश्यप पुत्र दिलीप कुमार कश्यप निवासीगण मोहल्ला रेती थाना आर० सी० मिशन व अभिषेक पुत्र ब्रज कुमार यादव निवासी मोहल्ला तारीफ़ गाडीपुरा थाना आर० सी० मिशन को मय 52 ताश के पत्तों , माल फड़ 22,300/- रू० व माल जामातलाशी 700/- रू० बरामद कर अभियुकतगण के विरूद्ध मु० अ० सं० 101/2020 धारा 13 जुआँ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कानपुर । आज जब पुर विश्व मे कोरोना वायरस का आतंक छाया हुआ है ऐसे मे मानवता की रक्षा के मद्देनजर पुलिस महकमे मे अपनी उदार एवं कड़े अनुशासन के धनी क्षेत्राधिकारी शीशामऊ कृष्णं मुरारी पाण्डेय ने अपनी स्वेच्छा से एक माह का वेतन मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष मे दान कर दिया और अपना स्वीकृती पत्र पुलिस उपमहानिरीक्षक अन्नत देव तिवारी जी को प्रसारित कर दिया है। इतना ही नही उन्होने गरीब और लाचार व जरूरतमंद को लंच पैकेट भी बाटे
बिलारी,मुरादाबाद।।पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील आर्य जी के नेतृत्व में सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने साथ मिलकर बिलारी थाना प्रभारी गजेंद्र त्यागी जी और उनके पूरे स्टाफ लिए खाने व पानी की व्यवस्था कराई गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील आर्य ने कहा कि इस समय पुलिस हमारी 24 घंटे सेवा कर रही है और हमारी सुरक्षा में हर पल तैयार है इन जैसे कर्म योगी वॉलिंटियरो हमारा सलाम है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री के के गुप्ता ने कहा कि सीमा पर जवान हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं और यहां पूरी उत्तर प्रदेश पुलिस हमारी सेवा कर रही है हम आपके लिए अगर कुछ कर सके तो यह हमारा सौभाग्य होगा। उन्होंने सारी भाजपा नगर मंडल की टीम की ओर से कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी जी और उनके स्टाफ धन्यवाद कहा।
सांसद सोनिया गांधी व प्रतिनिधि किशोरीलाल शर्मा का जताया आभार
रायबरेली।। काँग्रेस नेता कमल सिंह चौहान ने रायबरेली सांसद सोनिया गांधी द्वारा अपनी विकास निधि के 1 करोड़ 33 लाख की मदद रायबरेली की जनता को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जीवन रक्षक दवाओं,उपकरण व सामान खरीदे जाने हेतु निर्गत किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए सांसद सोनिया गांधी व उनके प्रतिनिधि किशोरीलाल शर्मा को सभी कांग्रेसियों व रायबरेली की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्री चौहान ने कहा है कि हमारी नेता आदरणीय सोनिया जी रायबरेली को अपना घर व यहां की जनता को अपना परिवार मानती हैं।यह वह कई बार दिखा चुकी हैं।इस बार भी उन्होंने सबको बतला दिया है कि वह रायबरेली के दुःख, दर्द में बराबर की साझीदार हैं। कांग्रेस अध्यक्ष व रायबरेली सांसद सोनिया गांधी जी की मदद व उनके प्रतिनिधि किशोरीलाल शर्मा जी के प्रयासों से रायबरेली की स्वास्थ्य सेवाओं को संजीवनी मिल गई है। मास्क, पी पी ई किट, शू कवर, एप्रेन, सैनिटाइजर और आइसोलेशन वार्ड की संख्या बढ़ गई है। ऐसे समय में गरीब असहाय,व जरूरतमंद जनता के साथ खड़े होना ही सच्ची देशभक्ति है। कमल सिंह चौहान ने कहाकि सोनिया जी पर उनका ही वरदहस्त पाकर अस्तित्व में आये कुछ परजीवी, सियासी गिरगिट अनर्गल प्रलाप कर रहे थे, अब उनको करारा जवाब मिल गया है। उन्होंने कहाकि इन सियासी छरछन्दियों को अपने नाटक, भ्रष्टाचार व काले कारनामों से बाज आना चाहिए वरना रायबरेली की जनता बहुत महान है वह हमेशा सच के साथ ही खड़ी होती आयी है और आगे भी खड़ी होती रहेगी।
डीह,रायबरेली।। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिकायत पर वितरण शुरू होने से पहले पूर्ति विभाग की टीम ने छापा मारकर स्टाफ चेक किया जिसमें लगभग बीस कुंतल खाद्यान्न कम पाया गया जिस पर पूर्ति निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए खाद्यान्न को पास के कोटेदार के सुपुर्द कर दिया और अग्रिम कार्यवाही शुरू की। ग्राम पंचायत रायपुरटोडी के प्रधान प्रतिनिधि ताज मोहम्मद ने आपूर्ति विभाग को शिकायत की कि रायपुरटोडी कोटेदार जमुना प्रसाद द्वारा आज खाद्यान्न का वितरण कार्ड धारकों में किया जाना है लेकिन मौके पर खाद्यान्न गोदाम में कम है जिस पर पूर्ति निरीक्षक पुनीत शर्मा की टीम ने कोटेदार जमुना प्रसाद का स्टाक चेक किया जिसमें लगभग बीस कुंतल खाद्यान्न कम पाया गया जिस पर पूर्ति निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए खाद्यान्न को विरनावाँ गांव के कोटेदार श्याम लाल के सुपुर्द कर दिया एवं अग्रिम कार्रवाई शुरू की पूर्ति निरीक्षक पुनीत शर्मा ने बताया कि कोटे की जांच में खाद्यान्न कम पाया गया है जिसमें खाद्यान्न को विरनावां के कोटेदार को सुपुर्द किया गया है एवं कोटेदार के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के लिये पत्र लिखा गया है जाँच पूरी होने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
रायबरेली।। कोविड -19 कोरोना महामारी को आपदा घोषित किया गया है, जिसके अनुपालन में सम्पूर्ण प्रदेश में लाकडाउन है। जनपद में 2 अप्रैल को राम नवमी, 5 अप्रैल महर्शि कश्यप एवं महाराजा निषाद राज गुह्य जयन्ती, 6 अप्रैल महावीर जयन्ती 9 अप्रैल शबे बरात व इस्टर सटर्डे, 10 अप्रैल गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को डा0 भीमराव जयन्ती, 17 अप्रैल चन्द्र शेखर जयन्ती, 25 अप्रैल परशुराम जयन्ती, 7 मई को बुध पूर्णमा, 9 मई को लोक नायक महाराणा प्रताप जयन्ती 22 मई को अलविदा जुम्मा रमजान, 25 मई को इदुलफितर आदि अवसरो पर अराजकतत्वों एवं विभिन्न आतंकवादी संगठनों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था, लोक व्यवस्था में वयवधान उत्पन्न किये जाने का प्रयास यिका जा सकता है एवं शान्ति व्यवस्था प्रभावित होने की सम्भावना है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू की गई है। यह निषेधाज्ञा 1 अप्रैल से 30 मई तक सम्पूर्ण जनपद सीमा क्षेत्र में प्रभावी रहेगी, जिसका उल्लघंन भा0द0वि0 की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।
राशन वितरण का कार्य शुरू, अनियमितता पाये जाने पर कोटेदार के विरूद्ध करे कार्यवाही
रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने लाक डाउन पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों व स्थानों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। सड़कों पर आमजन न दिखाई न देने पर संतोष व्यक्त किया तथा इसी प्रकार जनपदवासियों से अपील है कि घरों में रहकर कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने में प्रशासन/पुलिस का सहयोग देते रहे। जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस कोविड 19 के सक्रमण से बचाव व रोक थाम के लिए जनपद वासियों से अपील की है कि 14 अप्रैल तक लाक डाउन के दौरान अपने-अपने घरों में अपने परिवारों के साथ रहे कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर न निकले। सभी वार्डो व समस्त तहसीलों गल्ली मौहल्लों में आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति नियमित सूचारू रूप से कराई जा रही है। इसके अलावा एम्बुलेन्स 102, 108 व यूपी 112 व जनपद के कंट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय है। आमजन निर्धारित खाद्यान्न विक्रेताओं को फोन कर आवश्यक सामग्री को घर पर ही मंगवाये न देने की दशा में कंट्रोल रूम 0535-2203320/2203214 पर उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर के माध्यम से समय-समय पर लोगों को लाक डाउन के प्रति जारूक करे तथा घरों में रहे अनावश्यक बाहर न निकले। बाहर निकलने पर धारा-188/271 भा0दं0वि0 के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं के लिए कोई रोक नही है वे यथावत चलती रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोविड 19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए 1 अप्रैल से कोटे की दुकानों पर राशन वितरण कराना शुरू कर दिया गया है जिसमें गरीबों को मुफ्त देने के आदेश दिये गये है। दुकानों पर किसी भी प्रकार की भीड़ न इक्ठ्ठा न होने दें। सामाजिक दूरी बनाते हुए राशन वितरण करे। नोडल अधिकारी यदि कही राशन की दुकानों पर कही गडबड़ी या अनियमितता पायी जाती है तो उनकी सूचना सम्बन्धित अधिकारी को करें।