Translate

Wednesday, April 1, 2020

थाना प्रभारी सहित पूरे स्टाफ के लिए कि भोजन पानी की व्यवस्था


बिलारी,मुरादाबाद।।पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील आर्य जी के नेतृत्व में सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने साथ मिलकर बिलारी थाना प्रभारी गजेंद्र त्यागी जी और उनके पूरे स्टाफ लिए खाने व पानी की व्यवस्था कराई गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील आर्य ने कहा कि इस समय पुलिस हमारी 24 घंटे सेवा कर रही है और हमारी सुरक्षा में हर पल तैयार है इन जैसे कर्म योगी वॉलिंटियरो हमारा सलाम है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री के के गुप्ता ने कहा कि सीमा पर जवान हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं और यहां पूरी उत्तर प्रदेश पुलिस हमारी सेवा कर रही है हम आपके लिए अगर कुछ कर सके तो यह हमारा सौभाग्य होगा। उन्होंने सारी भाजपा नगर मंडल की टीम की ओर से कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी जी और उनके स्टाफ धन्यवाद कहा।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हमारी नेता सांसद सोनिया गांधी ने एक बार फिर यह साबित किया कि रायबरेली की जनता को मानती हैं वह अपना परिवार :कमल सिंह चौहान

सांसद सोनिया गांधी व प्रतिनिधि किशोरीलाल शर्मा का जताया आभार



रायबरेली।। काँग्रेस नेता कमल सिंह चौहान ने रायबरेली सांसद सोनिया गांधी द्वारा अपनी विकास निधि के 1 करोड़ 33 लाख की मदद रायबरेली की जनता को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जीवन रक्षक दवाओं,उपकरण व सामान खरीदे जाने हेतु निर्गत किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए सांसद सोनिया गांधी व उनके प्रतिनिधि किशोरीलाल शर्मा को सभी कांग्रेसियों व रायबरेली की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्री चौहान ने कहा है कि हमारी नेता आदरणीय सोनिया जी रायबरेली को अपना घर व यहां की जनता को अपना परिवार मानती हैं।यह वह कई बार दिखा चुकी हैं।इस बार भी उन्होंने सबको बतला दिया है कि वह रायबरेली के दुःख, दर्द में बराबर की साझीदार हैं। कांग्रेस अध्यक्ष व रायबरेली सांसद सोनिया गांधी जी की मदद व उनके प्रतिनिधि किशोरीलाल शर्मा जी के प्रयासों से रायबरेली की स्वास्थ्य सेवाओं को संजीवनी मिल गई है। मास्क, पी पी ई किट, शू कवर, एप्रेन, सैनिटाइजर और आइसोलेशन वार्ड की संख्या बढ़ गई है। ऐसे समय में गरीब असहाय,व जरूरतमंद जनता के साथ खड़े होना ही सच्ची देशभक्ति है। कमल सिंह चौहान ने कहाकि सोनिया जी पर उनका ही वरदहस्त पाकर अस्तित्व में आये कुछ परजीवी, सियासी गिरगिट अनर्गल प्रलाप कर रहे थे, अब उनको करारा जवाब मिल गया है। उन्होंने कहाकि इन सियासी छरछन्दियों को अपने नाटक, भ्रष्टाचार व काले कारनामों से बाज आना चाहिए वरना रायबरेली की जनता बहुत महान है वह हमेशा सच के साथ ही खड़ी होती आयी है और आगे भी खड़ी होती रहेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकारी राशन की दुकान पर निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न कम पाए जाने पर जांच


डीह,रायबरेली।। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिकायत पर वितरण शुरू होने से पहले पूर्ति विभाग की टीम ने छापा मारकर स्टाफ चेक किया जिसमें लगभग बीस कुंतल खाद्यान्न कम पाया गया जिस पर पूर्ति निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए खाद्यान्न को पास के कोटेदार के सुपुर्द कर दिया और अग्रिम कार्यवाही शुरू की। ग्राम पंचायत रायपुरटोडी के प्रधान प्रतिनिधि ताज मोहम्मद ने आपूर्ति विभाग को शिकायत की कि रायपुरटोडी कोटेदार जमुना प्रसाद द्वारा आज खाद्यान्न का वितरण कार्ड धारकों में किया जाना है लेकिन मौके पर खाद्यान्न गोदाम में कम है जिस पर पूर्ति निरीक्षक पुनीत शर्मा की टीम ने कोटेदार जमुना प्रसाद का स्टाक चेक किया जिसमें लगभग बीस कुंतल खाद्यान्न कम पाया गया जिस पर पूर्ति निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए खाद्यान्न को विरनावाँ गांव के कोटेदार श्याम लाल के सुपुर्द कर दिया एवं अग्रिम कार्रवाई शुरू की पूर्ति निरीक्षक पुनीत शर्मा ने बताया कि कोटे की जांच में  खाद्यान्न कम पाया गया है जिसमें खाद्यान्न को विरनावां के कोटेदार को सुपुर्द किया गया है एवं कोटेदार के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के लिये पत्र लिखा गया है जाँच पूरी होने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद में धारा - 144 लागू


रायबरेली।। कोविड -19 कोरोना महामारी को आपदा घोषित किया गया है, जिसके अनुपालन में सम्पूर्ण प्रदेश में लाकडाउन है। जनपद में 2 अप्रैल को राम नवमी, 5 अप्रैल महर्शि कश्यप एवं महाराजा निषाद राज गुह्य जयन्ती, 6 अप्रैल महावीर जयन्ती 9 अप्रैल शबे बरात व इस्टर सटर्डे, 10 अप्रैल गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को डा0 भीमराव जयन्ती, 17 अप्रैल चन्द्र शेखर जयन्ती, 25 अप्रैल परशुराम जयन्ती, 7 मई को बुध पूर्णमा, 9 मई को लोक नायक महाराणा प्रताप जयन्ती 22 मई को अलविदा जुम्मा रमजान, 25 मई को इदुलफितर आदि अवसरो पर अराजकतत्वों एवं विभिन्न आतंकवादी संगठनों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था, लोक व्यवस्था में वयवधान उत्पन्न किये जाने का प्रयास यिका जा सकता है एवं शान्ति व्यवस्था प्रभावित होने की सम्भावना है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू की गई है। यह निषेधाज्ञा 1 अप्रैल से 30 मई तक सम्पूर्ण जनपद सीमा क्षेत्र में प्रभावी रहेगी, जिसका उल्लघंन भा0द0वि0 की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

जावेद आरिफ  ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लाक डाउन में अनावश्यक घूमने वालों पर करे कड़ी कार्यवाही : डीएम

राशन वितरण का कार्य शुरू, अनियमितता पाये जाने पर कोटेदार के विरूद्ध करे कार्यवाही


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने लाक डाउन पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों व स्थानों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। सड़कों पर आमजन न दिखाई न देने पर संतोष व्यक्त किया तथा इसी प्रकार जनपदवासियों से अपील है कि घरों में रहकर कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने में प्रशासन/पुलिस का सहयोग देते रहे। जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस कोविड 19 के सक्रमण से बचाव व रोक थाम के लिए जनपद वासियों से अपील की है कि 14 अप्रैल तक लाक डाउन के दौरान अपने-अपने घरों में अपने परिवारों के साथ रहे कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर न निकले। सभी वार्डो व समस्त तहसीलों गल्ली मौहल्लों में आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति नियमित सूचारू रूप से कराई जा रही है। इसके अलावा एम्बुलेन्स 102, 108 व यूपी 112 व जनपद के कंट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय है। आमजन निर्धारित खाद्यान्न विक्रेताओं को फोन कर आवश्यक सामग्री को घर पर ही मंगवाये न देने की दशा में कंट्रोल रूम 0535-2203320/2203214 पर उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर के माध्यम से समय-समय पर लोगों को लाक डाउन के प्रति जारूक करे तथा घरों में रहे अनावश्यक बाहर न निकले। बाहर निकलने पर धारा-188/271 भा0दं0वि0 के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं के लिए कोई रोक नही है वे यथावत चलती रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोविड 19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए 1 अप्रैल से कोटे की दुकानों पर राशन वितरण कराना शुरू कर दिया गया है जिसमें गरीबों को मुफ्त देने के आदेश दिये गये है। दुकानों पर किसी भी प्रकार की भीड़ न इक्ठ्ठा न होने दें। सामाजिक दूरी बनाते हुए राशन वितरण करे। नोडल अधिकारी यदि कही राशन की दुकानों पर कही गडबड़ी या अनियमितता पायी जाती है तो उनकी सूचना सम्बन्धित अधिकारी को करें। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार के साथ ही प्रशासन का कार्य भी सराहनीय : सुरेन्द्र


रायबरेली।। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रही है, तथा लाक डाउन भी चल रहा है। लाक डाउन को उद्देश्य सक्रमण को फैलने रोकने के साथ ही कोरोना वायरस की चैन को तोड़ना है। संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा पूरे सम्पूर्ण भारत में लाक डाउन किया गया है तथा कोरोना वायरस को रोकने के लिए सभी आमजन मानस को घरों से बाहर नही निकला है। शासन व प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सामाग्री व मूल भूत सुविधाए घर-घर पहुचाई जा रही है। समाजिक दूरी बनाते हुए समाज सेवी संस्थाओं को भी जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन का सहयोग कर रहे है। जो भी भोजन पैकेट आदि हो वह एसडीएम व नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से वितरित कराये ताकि हर जरूरतमंदो को मिल सके। यह बात समाज सेवी व पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे है। जिसकी सरहाना की जाये उतनी कम है पूरे विश्व में कोरोना वायरस एक तरीके की महामारी का रूप धारण कर चुकी है उसको रोकने के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा सरहनीय कार्य किये जा रहे है जिससे महामारी की लड़ाई करने आमजन पूरी तरह से कानून व लाकडाउन का पालन कर रहे है। कोरोना वायरस का अन्त एक दिन आवश्य होना है। इसके लिए सभी को सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा। समाज सेवी व पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदो को 1200 भोजन के पैकेट भी वितरित किये जा रहे है। जिसमें 500 सदर तहसील को मुहैया करवाये जा रहे है तथा 500 लालगंज व डलमऊ क्षेत्र व 200 प्रतिदिन शहर मे समाज सेवी कोरोना फाईटरों द्वारा समाजिक दूरी बनाते हुए वितरित किये जा रहे है।सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा समाज सेवी व पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर को जनपद की 6 विधान सभाओं की विकास पुस्तिका भी भेट की जिस पर उन्होंने कहा कि लाक डाउन की दशा में घर में रहकर पुस्तको को पढूगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉक डाउन में भी फैक्ट्री में कार्य कर रहे वर्कर


कानपुर।। कोरोना वायरस विश्व व्यापी आपदा को दृष्टि गत रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्पूर्ण भारत को 21 दिवसीय लॉक डाउन किया गया ,वही कानपुर प्रशासन भी बड़ी सतर्कता से कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम जनमानस से घर पर रहने का आवाहन कर रहा है और अगर कोई लॉक डाउन का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है परंतु सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर जनपद में स्थित तिरंगा अगरबत्ती फैक्ट्री अपने वर्कर से लॉक डाउन में भी कार्य करा रही है,जो सरकार व प्रशासन आह्वान को ताक पर रखकर वर्करों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है। वर्करों के हित मे जिला प्रशासन को गम्भीरता से मामले को लेते हुए तिरंगा अगरबत्ती के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए।

कानपुर से भारत भूषण की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यज्ञ से वायुमंडल का होता है शोधन -आचार्य विजय


बिलारी,मुरादाबाद।। आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक दोनों स्तरों पर यज्ञ से अनेक लाभ होते हैं यज्ञ से वायुमंडल का शोधन होता है गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार शाखा बिलारी के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव नहीं नव दुर्गा अष्टमी पर्व पर अपने विचार व्यक्त किए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में ग्रह ग्रह गायत्री यज्ञ की महत्व बताते हुए कहा कि इस समय वैश्विक कोरोना वायरस से पीड़ित देश के नागरिकों को गायत्री महामंत्र महामृत्युंजय महामंत्र के साथ परिवार सदस्यों के साथ गायत्री यज्ञ  करना चाहिए जिससे कीटाणु विषाणु नष्ट  हो सकें बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा अनेक प्रयोग व अनुसंधान के आश्चर्यजनक परिणाम मिले हैं शोध से पता चला कि सुगंधित सामग्री जलने से ना केवल  बीमारियों  के कीटाणु विषाणु नष्ट होते हैं वरन उनसे निकलने वाले धुएं व गैस के सूक्ष्म परमाणु प्रदूषित कार्बन के परमाणुओं में प्रवेश कर उन्हें शुद्ध तत्व में बदल देते हैं जन-जन तक गायत्री महामंत्र पहुंचाने वाले तथा ग्रह ग्रह गायत्री यज्ञ द्वारा सतयुग की वापसी का संदेश देने वाले अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक युग ऋषि मनीषी पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा नगर मंडल बिलारी कि मोदी योगी रसोई छठे दिन भी जारी


बिलारी,मुरादाबाद। कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉक डॉन में चल रहा है और लोग अपने घरों में  रहकर माननीय प्रधानमंत्री जी के आदेश का पालन कर रहे हैं। ऐसे में गरीब मजदूर आदमी जिसके खाने कमाने के सारे साधन बंद हो चुके हैं ऐसे लोगों की मदद भाजपा नगर मंडल बिलारी की टीम लगातार कर रही है। इसी कड़ी में भाजपा नगर अध्यक्ष केके गुप्ता के नेतृत्व में आज छठे दिन भी मोदी योगी रसोई गरीबों के लिए भोजन तैयार करते हुए दिखाई दी। नगर अध्यक्ष केके गुप्ता और उनकी टीम सुबह शाम मोदी योगी रसोई में गरीबों के लिए भोजन तैयार करके भूखे और गरीब लोगों का पेट भरने में लगी हुई है। केके गुप्ता ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सब ऐसे लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं जिनका खाना कमाने  के सारे साधन कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन में समाप्त हो गए हैं।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना प्रभारी गजेंद्र त्यागी और उनके पूरे स्टाफ के लिए खाने व पानी की व्यवस्था कराई गई


बिलारी,मुरादाबाद।। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील आर्य जी के नेतृत्व में सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने साथ मिलकर बिलारी थाना प्रभारी गजेंद्र त्यागी जी और उनके पूरे स्टाफ लिए खाने व पानी की व्यवस्था कराई गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील आर्य ने कहा कि इस समय पुलिस हमारी 24 घंटे सेवा कर रही है और हमारी सुरक्षा में हर पल तैयार है इन जैसे कर्म योगी वॉलिंटियरो हमारा सलाम है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री के के गुप्ता ने कहा कि सीमा पर जवान हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं और यहां पूरी उत्तर प्रदेश पुलिस हमारी सेवा कर रही है हम आपके लिए अगर कुछ कर सके तो यह हमारा सौभाग्य होगा। उन्होंने सारी भाजपा नगर मंडल की टीम की ओर से कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी जी और उनके स्टाफ धन्यवाद कहा।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र