Translate
Wednesday, April 1, 2020
श्याम और आकाश ने अपने काम से पलायन लोगो को आहार मे बिस्किट दिये
उन्नाव । कोरोना जैसी महामारी के चलते लोगो मे मची अफरा तफरी लोग इधर से उधर भागते नजर आए एक ऐसी ही घटना बिठूर उन्नाव मार्ग पर पैदल चल रहे लोगो से बात करने के बाद सामने आई कि कुछ लोग गुजरात , सूरत से भाग कर अपने अपने गांव की ओर पैदल पलायन करते नजर आए लोगो का कहना है कि जहाँ वे रुके थे वहाँ न खाने को मिल रहा था और न रहने को न ही उनके पास पैसे बचे थे 200 से 300 कमाने वाले मजदूर को रोज मर्रा की जिंदगी जीने वालो को जो सूझा उन्होंने ओ किया और अपने गांव की ओर पैदल ही चल दिये उनका कहना है कि जहाँ साधन मिलता गया वहाँ साधन लिया नही तो भूखे प्यासे अपने परिवार से मिलने की होड़ लगाये बस चलते रहे न तो अपने पैरो के छाले देखे न तो अपने तन की चिंता और न तो भूख देखी रास्ते मे जो मिला तो खाया नही तो बस चलते जा रहे है गुजरात से चलकर उन्नाव जिले में पड़ने वाले परिअर की ओर जा रहे 4 युवकों से बात करने पे पता चला कि वे 7 दिनों से पैदल चलकर आज बिठूर घाट से परियर उन्नाव को जाने वाले मार्ग तक पहुचे है साथ ही पलायन करने वालो की सेवा में लगे कानपुर नानकारी बिठूर मार्ग से परियर उन्नाव मार्ग पर बने एक पाल मेडिकल स्टोर एवं शुक्ला जनरल स्टोर के द्वारा पलायन कर रहे लोगो की भूख मिटाने का प्रयास करते हुए लोगो मे बिस्किट पानी आदि सामग्री वितरण की जा रही है जिसमे मौजुद श्याम जी एवं आकाश मौजुद रहे।
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
51हजार का कोरोना पीडितो के लिए किया दान तो सेनेटाइजर का किया छिडकाव
उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के राजधानी मार्ग से लेकर पोनीरोड, सब्जी मंडी ,दुर्गामंदिर ,रेलवे क्रासिंग तक उन्नाव सदर विधायक पंकज गुप्ता ,नगर पालिका परिषद गंगाघाट चेयरमैन प्रतिनिधी गोल्डी गुप्ता द्वारा आज सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया साथ साथ उन्नाव गुरुद्वारा कमेटी के सरदार गुरुबीर सिंह प्रधान के नृतत्व में आज कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे भारत वासियों के कल्याण एवं सुरक्षा के लिए 51 हजार रुपये कि अर्थिक मदद भी की गई जिसमें मौजूद विधायक पंकज गुप्ता , गोल्डी गुप्ता, आशीष जी, के डी त्रिवेदी,नगर पालिका परिषद गंगाघाट प्रशासन सभासद धीरज सिंह एवं उन्नाव गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान गुरबीर सिंह तथा तमाम लोग मौजुद रहे ।
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
भाजपा पार्षद अपने किये हुए काम से पार्टी की शाख गिरा रही
कानपुर । कोरोना से जहाँ मानवता बेहाल है लोगो को भूखे मरने बचाने के लिए सरकार और प्रशासन ने अपने हमदर्दी के दरवाजे खोल दिए है तब फजलगंज की पार्षद अपनी राशनिग की दूकान मे क ई गुना दाम पर खद्या सामग्री बेचते है इतना ही नही पार्षद के नाते वार्ड मे झाडू लगवाने सेनेटाइज करवाना तो दूर नालियाँ तक साफ करवाई नही गयी हालात यह है कि कोरोना जैसी जानलेवा महामारी कभी भी इलाके मे दस्तक दे सकती है।
विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Tuesday, March 31, 2020
सेवा निवृत्त जिला समाज कल्याण अधिकारी को विकास पुस्तके आदि देकर भावभीनी विदाई देते हुए अधिकारी
रायबरेली।। कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे जनपद में लाकडाउन आदि को देखते हुए एक समाजिक दूरी बनाते हुए 36 से अधिक सेवा देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी राम चन्द दुबे आज सेवा निवृत्त हुए उनकी सेवा निवृत्त पर उपस्थित अधिकारियों ने सामाजिक दूरी बनाते हुए पुष्पगुच्छ देते हुए जनपद के सभी विधानसभाओं की विकास पुस्तके आदि देकर भावभीनी विदाई दी गई। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने आज से 36 वर्ष पूर्व अपनी सेवा जनपद हरदोई से शुरू की थी। कई जनपदों में सेवा देने के उपरान्त आज जनपद रायबरेली में सेवा निवृत्त हुए। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम चन्द दुबे को सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, जिला समाज कल्याण (विकास) अधिकारी सुनीता सिंह कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने समाजिक दूरी बनाते हुए भावभीनी बिदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन व वि0रा0, नगर मजिस्ट्रेट, सहायक निदेशक सूचना, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीएसए आदि अधिकारियों/कर्मचारियों का असीम सहयोग व स्नेह रहा जिससे कारण मैने सरकारी सेवा को सकुशल सम्पन्न किया।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
डीएम जिला अस्पताल सहित कई निजी सम्पत्तियों का निरीक्षण करते हुए
डीएम-एसपी ने जिला अस्पताल सहित कई निजी सम्पत्ति को आइसोलेशन व कोरेण्टाइन फैसिलिटेशन सेन्टर आदि के उद्देश्य से किया निरीक्षण, रखे तैयार
रायबरेली।। कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे जनपद में लाकडाउन पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल सम्पूर्ण नगर क्षेत्र सिविल लाईन गोल चौराहा, मामा चौराहा, रतापुर, गल्ला मण्डी, जिला अस्पताल आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी जिला अस्तापल पहुची जहां पर उन्होंने आइसोलेशन कक्ष कोविड 19 सस्पेक्टेड मरीज कक्ष को देखा तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा व अधीक्षक डा0 एन0के0 श्रीवास्तव को उचित दिशा निर्देश दिये उन्होंने कहा कि यदि कोरोना से सम्बन्धित कोई संभावित व्यक्ति चाहे व जिस क्षेत्र का हो उसे आइसोलेशन कक्ष में रखा जाये साथ ही उसको सभी मूल-भूत सुविधाए देते हुए उसका पुरा परीक्षण करें तथा उनके परिजनों को दूर रखते हुए उनसे कहे कि घबराये नही। 14 दिनों के बाद रिपोर्ट आने पर सम्मान सहित परिजनो को समाजिक दूरी बनाते हुए सम्पर्क में आने दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बनाये गये आइसोलेशन कक्ष व कोरेण्टाइज फैसिलिटेशन सेन्टर में मेडिकल सुविधा सहित खाद्यान्न पदार्थो आदि सभी आवश्यक सामग्री से आच्छादित है। जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कोरोना वायरस से सम्बन्धित किसी प्रकार की कोई मरीज व सूचना नही प्राप्त हुई है। एहतिहात के तौर पर लॉकडाउन के माध्यम से कोरोना वायरस कोविड-19 की चैन को तोड़ा जा रहा है तथा आम लोगों व बाहरी लोगों का परीक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है। डीएम-एसपी दरियापुर स्थिति कृपालु चिकित्सालय एवं शोध केन्द्र, रतापुर स्थित शान्ति ग्रांट, ओयो जेवीआर, गोल चौराहा स्थित सारस पर्यटन आदि स्थानों का भ्रमण किया तथा सम्बन्धित को कोरोना वायरस के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी, सीडीओ, व सीटी मजिस्ट्रेट आदि को निर्देश दिये कि किसी भी दशा में आपातकालीन स्थिति में इन स्थानों को अधिकृत करते हुए कोरोना बचाव के लिए तैयार रखे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
हैलो...प्रधानजी मैं थाने से बोल रही हूं...सुरक्षा ही कोरोना का बचाव
खुटार थाने की महिला आरक्षियों ने प्रधानों को फोन कर दी कोविड़-19 के बचाव के बारे में दी जानकारी
खुटार। उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा एक पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें महिला आरक्षियों ने ग्राम प्रधानों को फोन कर कोरोना वायरस के बचाव के बारे में जानकारी दी। ग्राम प्रधानों को दिए जाने वाले आवश्यक दिशा निर्देशों में जैसे कि गांव में किसी प्रकार का बाजार नहीं लगेगा, जो लोग अन्य जिलों एवं अन्य प्रदेशों से आ रहे हैं, उनमें जो लोग बीमार हो, उन्हीं के बारे में अवगत कराएं, जो व्यक्ति बाहर से आए हैं। उनको उनके घरों में अलग कमरे में रहने के लिए कहा जाए। यदि बाहर से आए हुए व्यक्तियों के घरों में रहने के लिए एक ही कमरा है। तो उनको गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में रुकवा दिया जाए। यदि बाहर से आए व्यक्ति बीमार हैं, तो उनके बारे में तत्काल थाने व कंट्रोल रूम के नंबर 05842-22018, 22019 पर सूचना दें। बाहर से आए हुए व्यक्तियों को यह समझा दिया जाए कि वह अपने घरों में ही रहे। गांव में सभी लोगों को अवगत कराया जाए कि वह अपने घरों में ही रहे घरों से बाहर ना निकले। इन दिशा-निर्देशों पर समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान लोगों को जागरूक करेंगे। जिससे गांव के लोगों को इस महामारी से बचाया जा सकेगा।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कोरोना संक्रमण रोकने में प्रशासन का प्रयास सराहनीय - ज्ञान प्रकाश तिवारी
जीवन रक्षा में लगे बधाई कर्मचारी बधाई के पात्र
छात्रों की फीस व विद्युत बिल 30 जून तक माफ किये जायें
रायबरेली।। राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारीने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहे प्रयासों की सराहना की है। जिलाधिकारी श्रीमती शुभ्रा सक्सेना, पुलिस अधक्षीक स्वपनिल ममगई एवं सी.एम.ओ. ने जिस प्रकार से अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम बनाकर हर स्तर पर स्वयं की निगरानी में कार्य कर रहे है, जनता उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा कर रही है। जैसे हर पात्र व्यक्ति को राहत पहुँचायी जा रही है, वहीं अनावश्यक घूमने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराके उन्हें जेल भी भेजा जा रहा है। श्री तिवारीने लोगों से अपील की है कि लोग घरों में ही रहें, अनावश्यक लक्ष्मण रेखा न पार करें, बचाव ही रोकथाम है। लोगों की जीवन रक्षा में लगे सभी कर्मचारी व अन्य संस्थाएँ, मीडियाकर्मी व हाकर बधाई के पात्र हैं। श्री तिवारी ने रायबरेली प्रशासन से मांग की है कि प्राइवेट एवं सरकारी विद्यालयों के छात्रों का प्रवेश 30 जून के बाद किए जाने, छात्रों का प्रवेश शुल्क व तीन माह की फीस माफ किये जाने, छात्रों को यूनीफार्म व किताबें मुफ्त दिलाया जाए, इसके साथ ही मार्च-2020 से 30 जून 2020 तक का बिजली का बिल माफ किया किये जाने की माँग की है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने लोगों से अपील की है आप लोग घरों से ना निकले आप का परिवार में रहना ही आप सुरक्षित हैं प्रशासन आपका सहयोग हर स्तर पर कर रहा है किसी को कोई भी दिक्कत नहीं होने पाएगी अगर किसी को समस्या आती है रायबरेली प्रशासन ने कई मोबाइल नंबर प्रेषित किए हैं आप लोग तत्काल उन नंबर पर फोन करके सहयोग ले सकते हैं फिर भी जनमानस की दृष्टि से अगर किसी को कोई दिक्कत होती है तो मेरा मोबाइल नंबर 8299670092 पर संपर्क कर सकते हैं।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बैंकिंग सेवाओं में दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग
क्रासर- वक्रांगी केंद्र द्वारा बैंकिंग सेवाएं ऑनलाइन मेडिसिन जैसी आवश्यक सेवाएं दी जा रही हैं।
कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री ने पूरे देश में लॉक डाउन कर रखा है पूरे विश्व में इस महामारी से लाखों लोग प्रभावित हैं ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश के लगभग एक सौ तीस करोड़ जनसंख्या को इस महामारी से बचाने के लिए पूरे देश मे जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन कर रखा हैं। केंद्र व राज्य सरकार गरीब मजदूर, पेंशनर व जनधन खाता धारकों को घर में रहने से आजीविका की समस्या उत्पन्न हो गई। जिनकी सरकारें हर प्रकार मदद कर रही हैं।
रायबरेली। जनपद में 83 वक्रांगी केंद्रों द्वारा बैंकिंग सेवाएं एटीएम सेवाएं ऑनलाइन मेडिसिन ऑनलाइन टेलीमेडिसिन डॉक्टर कंसल्ट जैसी आवश्यक सेवाएं ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिससे ग्राहकों द्वारा राहत की सांस ली जा रही हैं। कोरोना वायरस के चलते जनपद में लाकडाउन का आदेश है। लेकिन सरकार ने बैंक एटीएम मेडिसिन हेल्थ केयर जैसी सेवाओं को आवश्यक सर्विसेज में रखा है। जिसमें वक्रांगी केंद्र सेवाएं देने में अहम भूमिका निभा रहा है। वक्रांगी केंद्र द्वारा जनपद में बैंकिंग सेवाएं एटीएम सेवाएं दे रहा है साथ ही वक्रांगी केंद्रों पर आए ग्राहकों के हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा है व सोशल डिस्टेंसिंग एक मीटर की दूरी बनाए रखने का पालन किया जा रहा है। जनपद में बैंकिंग सेवाओं के लिए वक्रांगी फ्रेंचाइजी बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के बैंक मित्र के रूप में कार्यरत है। जिससे ग्राहकों को लेनदेन करने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। वक्रांगी के जिला प्रभारी विपिन सिंह व दीपक यादव ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी केंद्र इस कठिन समय में भी आवश्यक सेवाएं देने के लिए तत्पर हैं। वक्रांगी कोऑर्डिनेटर दीपक यादव ने बताया कि जनपद के 18 ब्लॉक में विभिन्न जगहों लालगंज ऊंचाहार गांधीनगर भोजपुर परसदेपुर डीह दुर्गागंज बेनी माधवगंज गुरबख्शगंज महाराजगंज हरचंदपुर गूढा गांधीनगर, उमरन रोहनियां डलमऊ सलोन आदि जगहों पर 83 वक्रांगी केंद्रों से बैंकिंग सेवाएँ ऑनलाइन दवाइयां जैसे सेवाएं प्रदान कर रही हैं।
जनपद में यहाँ से ले सकते है वक्रांगी की आवश्यक सेवाएं
जिला प्रभारी विपिन सिंह 7234801198
जिला कोआर्डिनेटर दीपक यादव 7705800879
वक्रांगी केंद्र डीह सुनील चौरसिया 8887579951
वक्रांगी केंद्र डीह उमेश चौरसिया 9889086333
वक्रांगी केंद्र डलमऊ नितिन अग्रहरि 9793222125
वक्रांगी केंद्र छतोह ओमप्रकाश 7905621785
वक्रांगी केंद्र महराजगंज सूर्यकांत 9455382073
वक्रांगी केंद्र ऊंचाहार नीरज त्रिपाठी 9415719813
वक्रांगी केंद्र लालगंज अविनाश पांडेय 9140462573
वक्रांगी केंद्र दुर्गागंज गौरा विश्वनाथ 7905657853
वक्रांगी केंद्र सरेनी कुलदीप 9451763393
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Subscribe to:
Posts (Atom)