Translate

Sunday, March 29, 2020

लॉकडाउन की स्थिति में कोई व्यक्ति घर से न निकले बाहर : जिलाधिकारी


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने कोविड 19 की रोक थाम के लिए बचत भवन सभागार में अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद पूर्णतः लाक डाउन है। लॉकडाउन की स्थिति में खाद्यान्न, राशन, दूध, सब्जी/फल, गैस आदि व्यवस्थाओं को घर-घर पहुचने के लिए समस्त तहसीलवार दुकानदारों, प्रतिश्ठानों को चिन्हित करते हुए उन्हें निर्देश दिये गये है कि प्राथमिकता के आधार पर उपभोक्ताओं द्वारा मांग करने पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। ड्यूटी पर लगे अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आमजन मानस से सामान्जस्य बनाकर उनसे अपनी करे कि कोविड 19 कोरोना वायरस की गम्भीरता को समझते हुए घरों पर रहें उनके आवश्यक खाद्य सामग्री दवा, गैस आदि मूलभूत सुविधाओं का इंतेजाम घर पर ही कर दिया जायेगा। अस्पताल/फार्मेसिस्ट/मेडिकल स्टोर, पैथालॉजी एवं अन्य आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत अधिसूचित सामग्री यथा किराना (तवबमतपमे), रसोई गैस, दूध, राशन, सब्जी/फल इत्यादि आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नही है जो यथावत चालू रहेंगी। पूरी लिस्ट सम्बन्धित क्षेत्र के अधिकारी व पुलिस कर्मी एवं जगह-जगह पर पम्पलेट के माध्यम से जनपद के समस्त एसडीएम, बीडीओं, सीओ, थाना प्रभारी आदि के माध्यम से जानकारी पेट्रोलिंग के माध्यम से दे। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम व नगर मजिस्ट्रेट द्वारा आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समस्त वार्डों में किराना, सब्जी, फल, दूध दवा आदि सामग्री के प्रतिष्ठानों की सूची जारी कर दी गई है। जिसमें प्रतिष्ठानों के नाम व मोबाईल नम्बर भी दिये गये है। आवश्यक सामग्री बिक्री दरे अपना नाम मो0नं0 आदि का बाहर प्रदर्शित करें। सभी एसडीएम, तहसीलदार, वार्ड मेम्बर व जागरूक लोग सूची को आमजन तक जानकारी दे। जिससे आमजनमानस को लाकडाउन के समय किसी सामग्री की आपूर्ति की दिक्कतों का सामना न करना पड़ें। इसी प्रकार समस्त तहसीलों के एसडीएम द्वारा भी खाद्यान्न, राशन, दूध, सब्जी, फल, गैस आदि की व्यवस्था घर-घर तक पहुचाने की दुकनादारों व प्रतिष्ठानों की सूची जारी की गई है। समस्त एसडीएम निर्धारित दुकानों का निरीक्षण करते हुए यह देखे कि कोई भी दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक किसी भी खाद्य सामग्री को अधिक मूल्य पर न बेचे साथ ही व डोर टू डोर अपने साधन के माध्यम से पहुचाए। जिलाधिकारी ने लाकडाउन की अवधि में सड़कों पर अनावश्यक रूप से नही निकलना है उद्देश्य यह है कि कोरोना वायरस के सक्रमण से सभी को बचाना व उसके फैलने को रोकना है। लोगों को मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, चर्च आदि धार्मिक स्थलों पर नही जाना है और न ही भीड़भाड करनी है। सबसे पहले कोरोना की चैन को तोड़ते हुए भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करना है सरकार द्वारा प्रदेश को लाकडाउन इस लिए किया गया है कि ताकि लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे और अपने-अपने घरों व क्षेत्र के लोगों को भी घरों में रहने की सलाह देते रहे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से आये श्रमिक को रखने के लिए 11 आश्रय स्थल हुए संचालित

14 अप्रैल तक रहने व खाने की निःशुल्क रहेगी व्यवस्था : डीएम


रायबरेली।। कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा घोषित किये गये लाकडाउन में बाहर से काम करने के लिए अन्य राज्यों से श्रमिक आये हुए है, जो लाकडाउन होने के कारण जनपद रायबरेली में है, अपने घरों को नहीं जा सकते हैं। फसे होने के कारण रहने खाने की व्यवस्था नहीं है, उनके रहने एवं खाने हेतु 11 आश्रय स्थल संचालित किये गये है, जहां पर उन्हें 14 अप्रैल तक रखा जायेगा जहां पर उनके रहने एवं खाने की निःशुल्क व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि नगर पालिका परिषद में नगर पालिका बालिका इण्टर कालेज, आश्रय स्थल देवानन्दपुर, मुंशीगंज सई नदी अघोड़ आश्रम के पास स्थान चिन्हित किया गया है जिसके अधिशासी अधिकारी बाल मुकुन्द मिश्रा 9140252326 है। इसी प्रकार नगर पंचायत बछरावा में पुराना कार्यालय नगर पंचायत बछरावां ईओ अजीत कुमार बागी 9451312443, नगर पंचायत डलमऊ में डालपार्क डलमऊ ईओ अमित कुमार सिंह 9580498890, नगर पंचायत लालगंज में नगर पंचायत कार्यालय पसिर ईओक अनुराग शुक्ल 9415524346, नगर पंचायत महराजगंज में कार्यालय नगर पंचायत के बगल सामुदायिक केन्द्र ईओ राजेश कुमार 7355983330, नगर पंचायत ऊँचाहार में प्रा0वि0 मुस्तफाबाद विकास क्षेत्र ऊँचाहार थाने/न0पं0 कार्यालय के सामने ईओ निखिलेश मिश्र 87955235228, नगर पंचायत सलोन में ऊँचाहार मार्ग पर सार्वजनिक शौचालय के पास निर्मित कक्ष में ईओ बृज किशोर सिंह 9454280241, नगर पंचायत परशदेपुर में परशदेपुर अमेठी मार्ग से 50 मी0 दूरी कार्यालय नगर पंचायत के पास संजय शुल्क 9451845312, नगर पंचायत नसीराबाद (नवसृजित) में नगर पंचायत नसीराबाद कार्यालय परिसर स्थान नियत किया गया है जिसमें ईओ संदीप कुमार सरोज 8565848650 है। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कम्युनिटी किचन, जरूरतमंदों को भोजन वितरण में सामाजिक दूरी का रखे विशेष ध्यान : डीएम


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए पांचवें दिन जनपद में सुपर माकेट, सिविल लाईन, कहारो का अड्डा, बस स्टाप आदि दूर दराज स्थानों का चल रहे लॉकडाउन का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिये है कि ग्रामीण क्षेत्र के जनमानस अनावश्यक घरों से न निकले गांव में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लॉकडाउन के अनुरूप घरों में ही रहे। गरीब, कमजोर व जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से कम्युनिटी किचन संचालित है ग्राम पंचायत स्तर सामाजिक संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों को भोजन वितरण में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाये। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि पर यथा स्थान पर ही बाहर से आ रहे लोगों को रहने के लिए आश्रय स्थल चयनित किये गये है जहां पर निशुल्क भोजन एवं रहने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। भोजन एवं खाद्यान्न की व्यवस्था ग्राम पंचायत, नगर निकाय आदि संसाधनों का भी उपयोग किया जाये। खाद्य सामग्री की कोई कमी न रहे। कोरोना वायरस कोडिव 19 से बचाव के लिए सामाजिक दूरी एक मात्र उपाय है जरूरतमंदों को लच पैकेट व भोजन दें लॉकडाउन पर विशेष ध्यान रखते हुए कही पर भीड़ न इक्ठठा न होने दें। जनपद में अपातकालीन सेवाए को पूरी तरह से एक्टिव है। शहरों व ग्रामीण क्षेत्रो में एसडीएम व ग्राम प्रधानों द्वारा भी जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाए प्रशासन के साथ सहायता के लिए आगे आये और अपने स्तर से भी जरूरतमंदों को भोजन समाजिक दूरी बनाते हुए वितरित करें। लॉकडाउन का कोई भी उल्लघंन न करें अन्यथा की दशा में जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। आवश्यक सामग्री राशन आदि को घर-घर भी पहुचाया जा रहा है। उन्हांने कहा कि जो लोग पलायन के दौरान बार्डर पर आ रहे उन्हें वही रोक लें उन्हें किसी स्कूल व रैन बसेरों में समाजिक दूरी बनाते हुए उनके खाने पीने, दवा आदि की व्यवस्था करे तथा लॉकडाउन को पूरी तरह से सफल बनाये। जिलाधिकारी ने आवश्यक साम्रगियों की दरें निर्धारित कर दी गई है। जनपद में कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओं की बिक्री दर तालिका जारी कर दी गई। दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि बिक्री दर तालिका के अनुरूप ही समानों की आमजनमानस को दें। वस्तुओं में जिसमें गेहूँ थोक भाव 2100 कु0 चावल थोक 2200-3000 कु0 व फुटकर 22 व 36 रूपये कि0ग्रा0, आटा थोक 2500 कु0 व फुटकर 28 रूपये कि0ग्रा0, मैदा थोक 2500 कु0 व फुटकर 30 रूपये कि0ग्रा0, दाल अरहर थोक 6000-8600 कु0 व फुटकर 80 व 90 रूपये कि0ग्रा0, चना दाल थोक 5600 कु0 व फुटकर 55 से 60 रूपये कि0ग्रा0, सरसो का तेल थोक 9600 कु0 व फुटकर 100 रूपये कि0ग्रा0, सोयाबीन रिफाइन्ड थोक 9700 कु0 व फुटकर 105 रूपये कि0ग्रा0, चीनी थोक 3600 कु0 व फुटकर 40 रूपये कि0ग्रा0, दूध (टोन्ड) 56 रूपये कि0ग्रा0, दूध (नान टोन्ड) 46 रूपये कि0ग्रा0, सेब थोक 7200-8000 कु0 व फुटकर 130-140 रूपये कि0ग्रा0, संतरा थोक 3900 कु0 व फुटकर 50-60 रूपये कि0ग्रा0, अंगूर थोक 5000 कु0 व फुटकर 100 रूपये कि0ग्रा0, पपिता थोक 2000-2500 कु0 व फुटकर 50 रूपये कि0ग्रा0, आलू थोक 2000-2200 कु0 व फुटकर 25-30 रूपये कि0ग्रा0, प्याज थोक 2000 कु0 व फुटकर 30 रूपये कि0ग्रा0, टमाटर थोक 3000 कु0 व फुटकर 40 से 50 रूपये कि0ग्रा0 दर निर्धारित किया गया है। घर-घर जाकर निर्धारित दरों के अनुरूप सामग्री को वितरित करें। जिलाधिकारी ने एडीएम, नगर मजिस्ट्रेट आदि अधिकारियों को निर्देश दिये है कि देखे कि वह जो दुकाने निर्धारित की गई है वह उपभोक्ताओं को घर-घर सामान पहुचा रहे है या नही निर्धारित दरों से अधिक बेजने वालों पर कड़ी कार्यवाही व केस दर्ज कराया जाये। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मीना राजू मंच की सुगम कार्यकर्ता द्वारा चार्ट के माध्यम से लोगो को किया गया जागरूक


रायबरेली। घर में रहे स्वस्थ रहें सकारात्मक रहें सुरक्षित रहें का संदेश ग्रामीण क्षेत्र में मीना राजू मंच की सुगम कर्ताओं द्वारा चार्ट के माध्यम से किया जा रहा है जागरूक जनपद को कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लाक डाउन के माध्यम से आम जनमानस को घरों में रहने बाहर न निकलने सुरक्षित रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को घरों से बाहर न निकलने के लिए भीड़ से बचने घरों में रहने सुरक्षित रहने स्वस्थ रहने का संदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच की सुगम करता शिक्षिकाओं द्वारा घरों से चार्ट पर स्टे होम का संदेश देकर प्रदेश सरकार की सोच कोरोना मुक्त हो अपना प्रदेश तथा जनपद की जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना द्वारा लगातार आम जनमानस को इस महामारी से बचने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए मंच सहयोग करने की पहल की है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के माध्यम से जनपद के सभी विकासखंड एवं गांव स्तर तक लोगों को जागरूक बनाने के लिए संदेश दिए जा रहे जिसका संयोजन बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस.एस पाण्डेय द्वारा किया गया है श्री पांडे ने कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों में मीना राजू मंच का गठन किया गया है जिसे संचालित करने के लिए एक शिक्षिका को सुगम कर्ता के रूप में नामित किया गया है जिनके द्वारा चार्ट पेपर पर घरों में रहने स्वस्थ एवं सुरक्षित रहने का संदेश ग्रुप के माध्यम से देकर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से रेनू शुक्ला प्रतिमा लक्ष्मी तपस्या पुरवार गुंजन वर्मा मधु जयसवाल बिंदेश्वरी जागृति अनुज्ञा सिंह दुर्गेश नंदिनी बबीता कनौजिया गीता देवी सविता सिंह सीमा मिश्रा श्रद्धा श्रीवास्तव आदि अन्य सुगम कर्ताओं द्वारा चार्ट के माध्यम से आम जनमानस को घरों में रहने स्वस्थ एवं सुरक्षित रहने तथा लाक डाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिला प्रशासन द्वारा सभी को घर बैठे दैनिक जीवन उपयोगी सामग्री फल एवं सब्जी की व्यवस्था व्यवस्थित तरीके से कराया जा रहा है जिसकी सभी ने सराहना की।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि ग्राम प्रधान करें जनता का सहयोग


रायबरेली। राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने अपील की है प्रदेश के सभी जनपद के समस्त ग्राम प्रधान अपने क्षेत्रों में ग्राम वासियों का सहयोग करें जिनके पास खाने पीने के लिए पैसे नहीं है उन्हें पैसे दे और जिनके पास अनाज नहीं है उन्होंने कहा कोटेदार से लेकर उन्हें अनाज मुक्त चलाएं अगर गांव में किसी तरीके उसे कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो उसे जिला अस्पताल लेकर आएं और उसका इलाज कराएं उन्होंने कहा ऐसी महामारी कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने के लिए अपनी ग्राम सभा के हर नागरिक से जाकर उसका हाल चाल पूछें जिस तरह से आप अपने चुनाव मैं घर घर जाकर उनसे अपनी जीत के लिए वोट मांगते हैं तथा रुपए और पैसे देकर अपने पक्ष में वोट लेते हैं तथा जिनके मतों से अपने गांव के ग्राम प्रधान हैं ऐसे संकट में गांव का नागरिक बाहर नहीं निकल सकता है ना तो कमा सकता है ऐसी स्थिति में अगर आप दान नहीं दे सकते है तो कोई भी फंड में पैसा ना जमा करके अपनी ग्राम सभा पर ध्यान दें जनता आपका एहसान हमेशा याद रखेगी और आने वाले पुनः चुनाव में चाहे कोई भी दिग्गज चुनाव में आपका प्रतिद्वंदी हो लेकिन जनता आपका एहसान कभी नहीं भूलेगी और आपको ही पुनः भारी मतों से फिर प्रधान बनाएगी ऐसी स्थिति में जहां व्यापारी राजनेता फिल्म एक्टर क्रिकेटर दान दे रहे हैं वही आप सभी ग्राम सभा के प्रधान होने के नाते क्षेत्र में जनता का सहयोग अवश्य करें राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने प्रदेश के समस्त ग्राम प्रधानों से अपील की है इस कोरो ना जैसी महामारी बीमारी को दूर भगाने में आप सभी गरीब जनता का सहयोग दें और सरकार का साथ दें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकारों व छायाकारों के लिए जारी किया जाये 50-50 लाख रुपए का बीमा : सिद्धार्थ त्रिवेदी


रायबरेली।। युवा विकास समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की है कि कोरोना संक्रमण से रोकथाम के उपायों के तहत केंद्रीय सरकार द्वारा समय समय पर घोषित निर्णयों और आदेशों का सभी लघु, मझोले, समाचार एजेंसियां, इलेक्ट्रॉनिक न्यूज चैनल, देश भर के समाचार पत्र कड़ाई से पालन करने के प्रतिबद्ध है। इस दौरान अखबारों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों के अलावा तकनीकी स्टाफ भी अपना भरपूर योगदान देने का प्रयास करते हुए सभी आवश्यक समाचार जनसामान्य तक पहुंचाने में मदद कर रहे है। जनता कर्फ़्यू और लॉक डाउन के दौरान भी समाचार पत्रों का नियमित प्रकाशन का कार्य बेहद चुनौती पूर्ण और जोखिम भरा है। समाचारों के संकलन और समाचार पत्र के जनसामान्य तक पहुंचने के कार्य के दौरान समाचार पत्रों में कार्यरत स्टाफ जिसमे संवाददाताओं, छायाकारों के अलावा डेस्क पर काम करने संपादकों, कंप्यूटर आपरेटर, मशीनमैन व अन्य कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। केंद्रीय सरकार ने (कोरोना कोविड 19) से लड़ने के कार्य लगे डाक्टरों, सुरक्षाकर्मियों व अन्य के लिए स्वास्थ्य बीमा किए जाने की घोषणा की है। जबकि मीडिया से जुड़े लोग भी इस आपदा से लड़ने में सरकार को अपना पूर्ण योगदान जिम्मेदारी के साथ प्रदान कर रहे है। प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों समेत सभी कर्मचारियों के लिए भी स्वास्थ्य और जोखिम को ध्यान में रखकर कम से कम 50 लाख का बीमा किया जाना बेहद जरूरी है। इसके अलावा पहले से आर्थिक परेशानी से झूझ रहे प्रकाशकों पर इस आपदा के कारण समाचार पत्र प्रकाशक भी भारी आर्थिक संकट आ गया है। लघु और मझोले समाचार पत्रों के प्रकाशकों की आय का मुख्य स्रोत विज्ञापन होता है, जो लॉक डाउन और बंदी के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस कारण प्रकाशकों की आर्थिक मदद जारी किया जाना बेहद जरूरी है। वही उन्होंने सरकार से पत्रकारों व प्रकाशकों के हिंट में कहा। कि अखबारों और न्यूज़ चैनलों में कार्य करने वाले संपादक, संवाददाताओं, छायाकारों व अन्य कर्मचारियो के लिए 50-50 लाख रुपए का बीमा जारी किया जाए। लॉक डाउन और बंदी के कारण अखबारों को हुए नुकसान से उबरने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा नगर मण्डल बिलारी द्वारा लाकडॉन अवधि में 3 दिन गरीब व असहाय परिवारो में घर घर जाकर भोजन वितरण किया


बिलारी,मुरादाबाद।। नगर अध्यक्ष भाजपा के के गुप्ता ने शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार नगर मण्डल बिलारी में बूथ स्तर तक भाजपा बालेंटियर बनाकर इस महामारी से पीड़ित दैनिक मजदूर, रिक्शा चालक,एवं कमजोर दुर्बल परिवारो को सूचीबद्ध कर कार्यकर्ताओं के माध्यम घर घर भोजन की व्यवस्था कराई।।नगर अध्यक्ष के के गुप्ता ने बताया कि मण्डल स्तर पर की गई यह व्यवस्था सम्पूर्ण लाकडॉन अवधि तक जारी रहेगी।मण्डल अध्यक्ष के के गुप्ता ने बताया कि लोग इस व्यवस्था में आगे आकर बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहें है,राष्ट्र पर आयी इस संकट की घड़ी में प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने माध्यम से भी बूथ स्तर तक व्यवस्था में जिम्मेदारी से कार्य कर रहा है। सुनील आर्य,नवनीत गुप्ता,श्री कांत गुप्ता,महेश गुप्ता,नंद किशोर शर्मा,सुबोध गुप्ता,संजय शर्मा, अजय ठाकुर,मनोज शर्मा,मनोज ठाकुर,ग्रीश बाबू,संदीप अग्रवाल,गोलू गुप्ता आदि भाजपा बालेंटियर मौजूद रहे।।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बदायूं दिल्ली से लौटी महिला कोरोना संदिग्ध, बच्चों सहित होम आइसोलेट


बदायूँ।।  लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों से लोग अपने घरों के लिए बड़ी तादाद में पलायन कर रहे हैं। जिले में करीबन 36000 लोग बाहर से लौटे हैं। ऐसे में प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है। बदायूं के मोहल्ला पठान टोला में एक महिला जो दिल्ली रहती थी बदायूं लौटी है उसे कोरोना संदिग्ध माना जा रहा है। महिला ने बताया कि वह दिल्ली में जिस मकान में रहती थी उस मकान का मालिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया उसका उपचार भी किया जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर महिला अपने बच्चों के सा चली आई। स्वास्थ्य विभाग को जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग ने महिला को बच्चों समेत होम आइसोलेट कर घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है।

बदायूँ से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवा सर्व कल्याण समिति के सदस्य कोरोना वॉरियर्स बनकर आगे आये


शाहजहाँपुर।युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के सदस्यो ने सामाज में लोगो को जागरूक किया व लोगो से अपील की, कि कम से कम एक मीटर की दूरी पर रहे, घर से बाहर न निकले, बड़े बुजुर्ग घर पर ही रहे, शासन के नियमानुसार दुकान से खरीदने में जल्द बाज़ी न करे सरकार ने ज़रूरत की चीज़ों पर रोक नही लगाई है, सामाजिक दायरे का पालन करने हुए ही अतिज़रूरतमंद व्यक्ति की मदद करे इसके बाद समिति के अभियान 'आहार' के तरह अभियान के संयोजक व समिति के उपाध्यक्ष श्री निखिल कपूर व सह-संयोजक श्री अभिषेक गोयनका के नेतृत्व में हथौड़ा चौराहा, बरेली मोड़ पर पलायन कर रहे मज़दूर को भोजन वितरण किया व लोधी पुल स्थित गरीब बस्तियों में रह रहे नागरिकों को भोजन वितरण किया भोजन वितरण में लक्ष्य फाउंडेशन के अध्यक्ष रजनीश प्रसाद कश्यप, सदस्य विशाल देवल, महामंत्री मनीष वर्मा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा श्रीमती खुशबू रानी राठौर, उपाध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी राय सदस्य रुपाली राठौर 'ज्योति' समिति के अध्यक्ष डॉ रूपक श्रीवास्तव, सदस्य हिमांशु गुप्ता, सदस्य रूपंजली गुप्ता, अतिन श्रीवास्तव, केशव गुप्ता, विनोद मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, प्रभारी प्रांजल मिश्रा, कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा, कार्यक्रम मीडिया पर प्रभारी हर्षित गुप्ता 'रामदास' मीडिया प्रभारी कुलदीप कनौजिया,  समेत पूरी समिति का का सहयोग रहा।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम ने जारी किया कोरोना राहत पर ब्यान


शाहजहांपुर।। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने अटकलो पर विराम लगाते हुए प्रेसवार्ता शासन के दिशानिर्देषो के पालन में बताया कि राशन सामग्री वितरण के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की जा रही है! जो राशन कार्ड धारक हैं उनको 1 अप्रैल से दो माह का गल्ला निशुल्क वितरण किया जायेगा! कोटे की दुकानो से ही दाल का भी वितरण नि शुल्क किया जायेगा! कोरोना रिलीफ फंड में जो दान दाता सहायता राशि या सामग्री देना चाहते हैं वो दे सकते हैं! जिला प्रशासन कोरोना राहत फंड की राशि या सामग्री को उन लोगों में बांटेगा जिन गरीबों के फोन काल आते हैं कि उन्के पास खाने को भोजन नही है! ऐसे लोग जिनके पास राशन कार्ड नही हैं और जो बेहद गरीब हैं उनको भी प्रशासन कोरोना राहत फंड से खाने की चीजें उपलब्ध करायेगा।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र