कानपुर । हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने बाहर से आए और कोरोना के लाक डाउन मे फंसे आधा दर्जन मुसाफिरों को अपने घर मे भोजन बनवा उन्हे वितरण किया बताते चले इससे पहले कुमार ने क्षेत्रीय थानाध्यक्ष से आग्रह किया था पर ब्यवस्था के अभाव मे उन्होने असमर्थता जताई
कानपुर।। थाना अध्यक्ष बिठूर कौशलेन्द्र प्रताप सिंह और प्रखर समाजसेवी सुशील दुबे उर्फ भाइयन दुबे के नरेतत्व में बैकुंठपुर, सिंहपुर, गंगपुर और संभरपुर के लगभग 50 दैनिक असहाय बुर्जुग परिवारों को राशन वितरित किया गया जिसमें 4 किलो आटा 1 किलो चावल 1 किलो आलू प्रदान किया गया और आगे भी उनकी मदद करने का आश्वासन दिया गया
लखीमपुर खीरी।। जनपद के भोगियापुर गाँव में सरकार के आदेशो की खुले आम धज्जियाँ उड़ाते किराना दुकानदार जिम्मेदार प्रशासन की आँखो मे धुल झोख रहे यह दुकानदार जबकि योगी सरकार ने पान मसाला पर पूर्णरूप से रोक लगाने के आदेश दिए है फिर दबंगई के चलते लोग इसका पालन नही कर रहे है जोकि नियम के विरुद्ध एैसे लोगो पर प्रशासनिक कर्यवाही अति आवश्यक है।
उन्नाव।। गंगाघाट कोतवाली का सराहनीय कार्य जाजमऊ चौकी हाइवे पर पैदल जा रहे यात्रियों व मजदूरों को सोशल डिस्टेंशिंग का ध्यान रखते हुए लंच पैकेट वितरित किए गये एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरुक किया गया वही हाइवे पर पैदल जा रहे लोगो को उनके घरों के लिए रवाना किया गया
डीह रायबरेली।। डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरगंज चौराहे पर थाना अध्यक्ष जे पी यादव ने फिर सराहनीय कार्य किया है जहां कोरोना जैसे महामारी से पूरा देश लड़ रहा है जहाँ एक तरफ थाना अध्यक्ष जे पी यादव जनता कर्फ्यू का डीह थाना क्षेत्र में कड़ाई से पालन करवा रहे हैं वहीं दूसरी ओर हरियाणा से पैदल चलकर अठेहा प्रतापगढ़ जा रहे मजदूरों को थाना अध्यक्ष जे पी यादव ,व उप निरीक्षक निर्मलजीत यादव ने सुंदरगंज चौराहे पर रोककर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए खाने पीने सामग्री वितरित किया और निजी वाहन से परसदेपुर तक भेजा पुलिस का ऐसा मानवीय चेहरा देखकर मजदूरों ने थाना अध्यक्ष जे पी यादव व उपनिरीक्षक निर्मलजीत यादव की सराहना की और ग्रामीणों ने बताया कि साहब कल शाम से भूखे थे जो भी खाने पीने की सामग्री थी सब खत्म हो गयी है थानेदार की इस पहल से मजदूरों ने काफी खुशी जाहिर की और धन्यवाद दिया।
डीह, रायबरेली।। जनपद के डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत किराना स्टोर में अरहर की दाल 95 रुपये से 100 रुपये में बेची जा रही है जबकि सरकार द्वारा निर्धारित रेट इस प्रकार है,अरहर की दाल 90 रुपये से 92 रुपये ,चना की दाल 68 रुपये से 70 रुपये, मसूर की दाल 55 रुपये से 60 रुपये व चीनी 38 रुपये से 40 रुपये प्रति किलोग्राम है, लेकिन किराना स्टोर चला रहे लोगों का रवैया यह है कि किसान व गरीब परिवार के लोगों को दाल का रेट अधिक मात्रा में बता कर के लोगों को चूना लगाया जा रहा है अगर ऐसा ही चलता रहा तो किसान व गरीब परिवार एक ना एक दिन भुखमरी का शिकार होने लगेगा इस कोरोना जैसे महामारी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को बचाने के लिए अनेक उपाय प्रयोग किए जा रहे हैं,इसी क्रम में सम्पूर्ण भारत को लॉकडाउन किया गया है जिससे कोरोना का संक्रमण न फैले। इसी का फायदा उठा कर व्यवसायी अपना स्वार्थ सिध्द कर रहे हैं और निम्न वर्ग के लोगों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ऐसे में जिला प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि जिला प्रशासन इन किराना स्टोर संचालकों पर विशेष रुप से ध्यान देकर जो सरकारी रेट जारी किए गए हैं उसी रेट में सामग्री को उपलब्ध कराएं जिससे कि आम जनता ठगी का शिकार होने से बचे।
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि जो भी समाजसेवी संगठन लॉकडाउन के दौरान गरीब,असहाय और जरूरतमंदों की मदद करना चाहते हैं, वह स्वेच्छा से प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री सहायता कोष में धनराशि देकर सहयोग कर सकते हैं! दवाओं की सहायता के लिए सीएमओ/पीएचसी से संपर्क करें,अगर अन्य किसी चीज का सहयोग या मदद करना चाहते हैं तो उसकी सूची एडीएम प्रशासन को दे सकते हैं! जरूरत पर आपसे संपर्क किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोराना वायरस से बचाव के लिए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कोरोना रिलीफ फंड शाहजहांपुर के नाम से बैंक ऑफ बड़ौदा,शाखा-विकास भवन में खाता खुलवा दिया गया है! कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से खाता संख्या 35930100012671 तथा आईएफएससी कोड बीएआरबीजीरोवीआईकेबीएच के साथ धन जमा कर सकता हैं। डीएम ने बेवजह गलियों व सड़कों पर घूमने वालों से अपील की है कि अपने/अपने परिवार/समाज व राष्ट्रहित के लिये घर पर रहें, सुरक्षित रहें। डीएम ने बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
रायबरेली ।। विधायक सलोन दल बहादुर ने कोरोना वायरस के बचाव के लिये अपने विधायक निधि से 10 लाख रूपये प्रशासन को दिये है। तथा उन्होंने प्रशासन से कहा कि उनके विधायक निधि से 10 लाख रूपये की धनराशि किसी कार्य दायी संस्था को नामित कर अवमुक्त करे। उन्होंने डीएम व एसपी द्वारा किये जा रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशंसा की है तथा आमजनमानस से अपील की है कि घर में रहकर लॉकडाउन को सफल बनाये एवं कोरोना वायरस की चैन तोड़े।
रायबरेली।। लॉकडाउन को देखते हुए जनपद रायबरेली रेलवे स्टेशन पूरी तरह से लॉकडाउन की स्थिति में है। अवागमन पूरा शून्य है स्टेशन में किसी भी प्रकार के कारण घरों से नही निकल रहा है। सरकार द्वारा रेलवे के अवागमन को भी कोरोना वायरस के कारण पूरी तरह से बन्द रखा गया है।
रायबरेली।। लॉकडाउन को देखते हुए जनपद रायबरेली में सब्जी मण्डी, कहारो का अड्डा, किलाबाजार, सुपर मार्केट, रेलवे स्टेशन, बस स्टाप, गोराबाजार, जिला चिकित्सालय, पुलिस लाईन, सिविल लाईन, गोल चौराहा, मुंशीगंज, मामा चौराहा आदि सहित डलमऊ, लालगंज, सरेनी, बछरावा, महराजगंज, ऊँचाहार, नसिराबाद आदि भी दूर दराज क्षेत्रों में भी लोग लॉक डाउन का पूरा पालन कर रहे है। डीएम-एसपी, सीडीओ, एडीएम, पुलिस, आदि प्रशासन के लोगों का पूरी तरह से भ्रमण जारी रखा जा रहा है। कही-कही लोगों को दिखाई पड़ने पर उनसे घरों में रहने को कहा जा रहा है तथा जरूरतमंदों को भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है। रियाजुल हक, मो0 राशिद रियाज अन्सारी, इफ्तिखार अहमद खां, सरफराज, नेहा मिश्रा, सब्जी के निवासी सुमिल सिन्हा, रूमिल सिन्हा, परिजात, मो0 अमीन आदि ने धार्मिक स्थानों मस्जिद, मंदिर, गुरूदारा, चर्च आदि में ताला बन्दी के लिए प्रशासन की है। आमजनों द्वारा बताया गया कि प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्री, दवाये आदि कॉल करने पर घर-घर भेजवाई जा रही है। देशहित व समाजहित मानवजाति के लिए लॉकडाउन का हमसभी लोगों पालन कर रहे है।