Translate

Saturday, March 21, 2020

एक वर्षीय काजिम व 6 वर्षीय साजिया को मिले परिजनों छलक पड़े आंसू


कानपुर । चाइल्ड लाइन कानपुर ने 1 वर्षीय काजिम पुत्र मोहम्मद जानवर 6 वर्षीय पुत्री मोहम्मद शहीद निवासी ग्राम सगरा थाना बिठूर कानपुर नगर को उसके परिजनों से मिलाया अपनी खोई हुई बच्चों को पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना ना रहा। चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा बच्चों के परिजनों की खोज के लिए लगातार बच्चों द्वारा बताए गए पते के अनुसार किया जा रहा था लेकिन बच्चे छोटे होने के कारण अपने पति के बारे में ज्यादा जानकारी देने में असमर्थ है। जिसके साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा अपने संपर्क सूत्रों के माध्यम से परिजनों को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया जिस क्रम में बच्चों के परिजनों की खोज चाइल्ड अथक प्रयासों से हुई जिसके पश्चात बच्चों के कार्यालय और समस्त आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत बच्चों को परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया । चाइल्ड लाइन  कानपुर द्वारा बच्चों के परिजनों से बात की गई जिस पर ज्ञात हुआ कि बच्चे अपनी रिश्तेदारी में कानपुर आए थे और घर के बाहर खेलते खेलते रास्ता भटक गए। चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि परिजनों की लापरवाही के कारण बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं और उनको परिजनों से दूर रहना पड़ता है उसी प्रकार का मामला चाइल्ड लाइन कानपुर के प्रकाश में आया है जहां पर जनों की लापरवाही के कारण उनकी बालिका से बिछड़ गई और अंतत आचार्य लाइन कानपुर को बच्चों को उसके परिजनों से मिलाने में सफलता मिली। साथ ही उन्होंने बताया कि अपने खोए हुए बच्चों को पाकर उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा और उन्होंने चाइल्ड लाइन कानपुर का आभार व्यक्त किया जिसके साथ ही बालक का जिम पुत्र मोहम्मद जाऊंगा माता शालू व बालिका शाजिया उत्सर्जी उम्र 6 वर्ष पुत्र मोहम्मद शहीद निवासी ग्राम टिकरा थाना बिठूर कानपुर नगर को बच्चों की देखरेख करने हेतु विशेष हिदायत देते हुए सौंपा गया। चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि बच्चे बहुत छोटे होने के कारण अपने बारे में पर्याप्त जानकारी देने में असमर्थ है जिस कारण चाइल्डलाइन को बच्चों के परिजनों को ढूंढने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा लेकिन अंततः सफलता मिली और परिजनों की खोज मे सफलता मिली। 

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील


कानपुर।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू के समर्थन हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर अनन्त देव तिवारी जी ने एडवाजरी जारी कर  कानपुर नगर की जनता से "जनता कर्फ्यू" को सफल बनाने हेतु अपील।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवती के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी


सिंधौली,शाहजहांपुर।। सिंधौली थाना क्षेत्र के ग्राम पैगापुर की एक युवती ने अपने ही गांव के एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए सिधौली थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। सिधौली थाने में युवती ने दी तहरीर में बताया कि उसी के गांव के बबलू पुत्र रामदीन ने उसके साथ दुष्कर्म किया और कहा कि यदि उसने किसी को बताया तो वह जान मार दी जाएगी फरार हो गया। सिंधौली पुलिस ने युवती की तहरीर व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर युवक के खिलाफ धारा 376 बा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है व युवक की तलाश के चलते दबिश दी जा रही है।

सिंधौली ब्लाँक,शाहजहाँपुर से विरेश कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया


बिलारी,मुरादाबाद।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद में जल जीवन मिशन हर घर जल के अंतर्गत शुद्ध पेयजल हेतु पानी के टंकी निर्माण संचालन व अनुरक्षण के संबंध में प्रातः काल एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने की और कहा समाज में हम सभी लोगों को जागरूक होकर ना समझदार समाज को भी जागरूक करना होगा जल ही जीवन है बिन पानी सब सून आवश्यकता से अधिक जल को बर्बाद ना करें व्यर्थ में समर सेविल चला कर छोड़ देते हैं गाड़ी मोटर की धुलाई पशु को नहलाना स्वयं को नहाना धोना कार्य आवश्यक है किंतु पानी को किसी बर्तन में एकत्रित करके प्रयोग किया जाए तो बेहतर होगा जो सीधे पाइप चला कर छोड़ देते हैं वह गलत तरीका है केंद्र सरकार जल शक्ति मंत्रालय का गठन करके पूरे देश भर में प्रत्येक नागरिक चाहे वह सामान्य क्षेत्र का नागरिक हो या अभावग्रस्त क्षेत्र का सभी को शुद्ध पेयजल हर घर जल देने के लिए दृढ़ संकल्पित है उसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश जल निगम मुरादाबाद एकादशी बिलारी तहसील के पर्यवेक्षक साफा हुसैन जी प्रधान पति ग्राम पंचायत अमरपुर काशी समसपुर डॉ नरेश पाल सैनी सेक्टर संयोजक मेघराज सैनी शाखा डाकपाल नरेंद्र पाल सिंह चौहान आदि ने पूरे गांव में घर-घर संपर्क कर सहमति पत्र भरवा कर पानी की टंकी गांव में स्थापित करने की कार्रवाई को आगे बढ़ाएंगे और सभी को जागरूक करेंगे हम अधिक जल बर्बाद ना होने दें जब प्यासा आदमी घूम रहा होता है पशु-पक्षी तड़प रहे होते हैं तो हमें उस समय जल की महत्ता ध्यान में आता है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस से बचाव मे उठाए जा रहे कदम मे सहयोग की अपील

  

कानपुर।। पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्तदेव तिवारी कानपुर, जिलाधिकारी ब्रम्ह देव राम तिवारी कानपुर नगर, अपर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद कानपुर नगर के मंदिरों के पुजारी , मस्जिदों के इमाम, शहर काजी एवं सम्बन्धित धार्मिक स्थलों के प्रबन्धन आदि के साथ मीटिंग कर कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जागरूक कर सहयोग करने की अपील की गयी।    

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वायरस स्कैनिंग के बाद सवारी बस को किया रवाना


कानपुर । कोरोना वायरस को लेकर चल रही सख्ती के चलते  बिठूर में नेपाल से यात्रा करने निकले बिठूर मे यात्रियों के समूह को बिठूर के शनिदेव चौराहे पर रोका करोना वायरस स्कैनिंग कराने के बाद बस को रवाना किया    

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नदीम मुस्तफा को पुलिस ने पकडा, भेजा जेल


कानपुर । बेकनगंज प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद और उनके सहयोगियों ने 41/111निकट हनुमान मन्दिर चौबेगोला, बेकनगज थाना मूलगंज निवासी नदी मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया उसके घर से एक चोरी की अपाचे बाइक और स्कूटी बरामद की पूलिस की केस डायरी मे क ई मामले दर्ज हे।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, March 19, 2020

माडल के साथ किया गेगरेप, पकडे गये

कानपुर ।कमिश्नर बंगले के पास असम की युवती से गैंगरेप।बड़े उद्योगपति के खाली बंगले में असम की युवती के साथ गैंगरेप।युवती के शोर मचाने पर लोगों ने पुलिस को बुलाया।सभी आरोपी बड़े कारोबारी घराने से जुड़े, मौके पर 2 लग्जरी कार छोड़ भागे।एक लग्ज़री कार शहर के एक बड़े क्लब के डायरेक्टर के नाम पर। बिगडैल रईसजादो का कारनामा ।कल देर रात की वारदात, ग्वालटोली थाने का मामला। 6 युवक पुलिस हिरासत में । युवती ने दो के खिलाफ दी तहरीर। सूत्रो की माने तो रेप पीडिता पेशे से खूबसूरत युवती माडलिंग का काम करती है।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार के 3 वर्ष बहुत अच्छे ढंग से पूरे हुए अपराध कम हुआ : चौहान


बिलारी,मुरादाबाद।। उत्तर प्रदेश योगी सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर हर्ष जताया बिलारी भाजपा बूथ अध्यक्ष अमरपुर काशी वीरेंद्र सिंह चौहान के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा ठाकुर रामकुमार सिंह चौहान ने किया बैठक में वक्ताओं ने बताया केंद्र एवं प्रदेश दोनों सरकारों ने मिलकर प्रदेश में गुंडागर्दी को खत्म किया भयमुक्त वातावरण समाप्त हुआ बहन बेटियों को खुले में घूमने की आजादी मिली खाद बीज बिजली की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता हुई सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ सरकार के 3 वर्ष बहुत अच्छे ढंग से पूरे हुए अपराध कम हुआ चोर सब क्षेत्र से किनारा कर गए अब सब प्रदेश वासी बहुत चैन से रह रहे हैं केवल केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय में नाकामी रहे यहीं पर सरकार थोड़ी अधिकारियों पर अंकुश लगाने में कमी रहा जिसमें बहुत बड़ा घोटाला और बंदरबांट हुआ है और किसान सम्मान निधि का कार्य किसानों के हित में बहुत अच्छा है किंतु उसमें थोड़ी से ही तकनीकी अड़चन आ रही है सरकार उसे भी शीघ्र तत्परता से ठीक करा दें तो अच्छा रहेगा भूत अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि सरकार और राज्यों की तरह यदि किसानों की बिजली पूरी तरह से माफ कर दे तो किसान खुश हो जाएगा इस अवसर पर ठाकुर नरेंद्र पाल सिंह चौहान डॉ महेंद्र सिंह चौहान ठाकुर आशीष पाल सिंह ठाकुर सत्येंद्र पाल सिंह चौहान तेज प्रताप सिंह चौहान मेघराज सैनी सुधांशु चौहान डोरी लाल सैनी मेवाराम सैनी देवदत्त दिवाकर ठाकुर सोमपाल सिंह तोमर लाला गिरधारी सैनी रामस्वरूप बाल्मीकि निखिल सिंह आशी चौहान श्रीमती लीलावती सुनीता चौहान ठाकुर भोज पाल सिंह एवं प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र उपस्थित रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस के चलते, शासनादेश को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से संचालित हो रहे विद्यालय



बण्डा,शाहजहाँपुर।। कोरोना की महामारी घोषित किए जाने के बाद सतर्क स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल, कॉलेजों को बंद करा दिए यह तक परीक्षा भी स्थगित करा दी गई। परंतु बंडा ब्लाक के गांव दिहुउना में बाबा हरद्वारी लाल एकेडमी में आठवीं क्लास तक संचालित प्राइवेट स्कूल सब कुछ ताक पर रखकर मनमाने तरीके से विद्यालय संचालित कर रहे हैं  । आज बुधवार को इस मामले पर पूछने पर स्कूल प्रबंधक आग बबूला हो गया हो गया  सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल संचालक को सर्वेश कुमार को हिरासत में ले लिया।  मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है । ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल की मान्यता नहीं होने के कारण शिक्षा विभाग की कृपा दृष्टि से कई साल से चल रहा है । स्कूल में जो  बच्चों को ढोने के लिए  गाड़ी लगा रखी है।वह गाड़ी भी   बहुत पुरानी  हैं  धक्का देकर स्टार्ट की जाती है। स्कूल की गाढ़ी कमाई के सामने प्रबंधक महोदय को  कोरोना जैसी महामारी का देश बचाओ तलाश रहा है ।और सरकार व स्वास्थ्य विभाग से निपटने के हर संभव प्रयास में लगा है। स्कूल संचालक  बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। स्कूल में प्रधानाचार्य पद संचालक  की पत्नी भी शामिल हैं ।स्कूल में किसी भी प्रशिक्षित अध्यापकों की तैनाती नहीं है । स्कूल में कोई भी मानक पूरा नहीं है । इस संबंध में जानकारी लेने पर बीईओ राकेश कुमार ने बताया विद्यालय की जांच कर विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  इस बाबत पर थाना प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अधिकारियों को सूचित किया गया है ।उनके आदेश पर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र