Translate

Sunday, March 22, 2020

युवा विकास समिति ने चलाया कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान


रायबरेली।। जिले के सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हसनापुर में आज सामाजिक युवा विकास समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी व उपाध्यक्ष सचिन तिवारी के नेतृत्व में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।युवा विकास समिति के वोलेंटियरो ने लोगों को समझाते हुए कहा कि हमें कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है अपितु हम अपने दिनचर्या में स्वच्छता पर ध्यान देकर कोरोना को मात दे सकते हैं। हमें नियमित रूप से अपने हाथों को साबुन या हैंड वास से साफ करते रहना चाहिए तथा खाँसी या छींक आने पर रुमाल या टिशू पेपर से अपने मुंह और नाक को ढक लेना चाहिए। इस प्रकार से हम सावधानी अपनाकर कोरोना जैसे महामारी से बच सकते हैं और अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर उन्हें भी बचा सकते हैं। याद रहे कोरोना को जब तक हम लेने नहीं जाएंगे बाहर तब तक वह हमारे पास नहीं आ सकता इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए तथा लोगों से हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए। इस प्रकार हम स्वयं कोरोना से बच सकते हैं। ध्यान रहे कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने कल 1 दिन के लिए कर्फ्यू की बात कही है जिसे सफल बना कर हम कोरोना वायरस के निरंतरता को भंग कर सकते हैं और इसे फैलने से रोक सकते इस अवसर पर विजय त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, मोलू तिवारी, सूर्यकांत बाजपेई, राजन बाजपेई सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खलिहान की जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण : राजस्व विभाग मौन


डीह,रायबरेली । इसे क्षेत्रीय हल्का लेखपालों की उदाशीनता कहें या यूं कहा जाये कि राजस्व विभाग की मिलीभगत से सुरक्षित एवं सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा किस तरह का कब्जा किया जा रहा है। यह बात किसी से छुपी नहीं है। जहाँ एक तरफ  सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्ता में आते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते साफ लफ्जों में राजस्व विभाग को निर्देशित किया था।कि सरकारी सुरक्षित भूमि खलिहान,तालाब, चारागाह,खाद गढ्ढा,खेल का मैदान जैसे आदि सरकारी जमीनों पर किसी के द्वारा भी कब्जा किया गया। या मकान आदि का निर्माण कराया गया हो।या किया जा रहा हो।तो जिम्मेदार अधिकारी तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुये कार्रवाई करें। शुरू शुरू में मुख्यमंत्री के आदेशों का अधिकारी लोग पालन भी करते नजर आए। पर जैसे जैसे समय गुजरता रहा वैसे वैसे साहब के आदेश का चिठ्ठा गुम फाइलों में ही दफन कर दिया गया।ऐसा ही मामला डीह विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुरटोड़ी के गांव किया में देखने को मिल रहा है।जहां अवैध कब्जेदारों द्वारा बड़ी तादात में खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा व निर्माण किया जा रहा है।तो वहीं तालाब नंबरों पर अवैध कब्जा कर फसल उगायी जा रही है।जिससे सुरक्षित भूमि अब सुरक्षित नही है।बीते माह जिलाधिकारी के निर्देश पर एक्शन मूड में आये तहसील प्रसाशन द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया था।जिस पर कई अवैध कब्जा धारकों पर कार्रवाई भी हुई।तो वहीं कुछ अवैध मकान निर्माण कर्ताओं को नोटिस देकर कब्जा हटाने का निर्देश भी दिया गया। परंतु यह सिलसिला हफ्तों भर नहीं चल पाया और ग्राम पंचायतों में फिर अवैध कब्जों की भरमार होने लगी।वहीं ग्रामीणों द्वारा हल्का लेखपाल से कई बार शिकायत के बावजूद भी राजस्व अधिकारी मौन हैं। जिससे योगी सरकार द्वारा बनाया गया एंटी भू माफिया पोर्टल सिर्फ हवा हवाई ही साबित हो रहा है।फिलहाल सरकारी सुरक्षित जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे पर तहसील प्रसाशन राजस्व विभाग के जिम्मेदार कितना गंभीर होगें या आने वाला वक्त ही बतायेगा।इस बावत हल्का लेखपाल अतुल विक्रम यादव से बात की गयी तो उनका  कहना है कि सुरक्षित भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा व अतिक्रमण की हमें जानकारी नही है।अगर ऐसा पाया जाता है तो जांच करवाकर कार्यवाही की जायेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कालाबाजारी रोकने के लिये व्यापार मण्डल प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने व्यपारियो को बांटा मास्क


रायबरेली । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा विश्व भर में फैली कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए  शहर के प्रमुख बाजार मे मुफ्त मास्क बांटें। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि सुपर मार्केट , घंटाघर , कैपरगंज , सब्जी मंडी मे दुकानदार एवं आम ग्राहकों को मंडल की ओर से मुफ्त मास्क देकर इसका उपयोग कर सुरक्षित रहने की सलाह दी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा एवं जिला प्रभारी संदीप जैन ने बताया कि कोरोना वायरस जिसको कि भारत सरकार ने महामारी के रूप में घोषित कर दिया है, इसका इलाज वायरस संक्रमण से बचाव का ही है, जिसको मास्क लगाने से रोका जा सकता है। प्रदेश मंत्री राजनारायण अग्रहरी एवं सोनू वर्मा ने लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ में जाने से बचने एवं अति आवश्यक होने पर इन मास्क को पहनकर ही जाने की सलाह दी है। जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता एवं नगर अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता ने मास्क वितरण करते हुए जनता से कल रविवार को होने वाली बंदी में सहयोग करने की अपील की है। संरक्षक महेंद्र अग्रवाल , अवतार सिंह छाबड़ा , कृष्णा कांत त्रिपाठी , प्रेम नाथ गुप्ता, दिलीप वर्मा, लखीचंद वर्मा रमेश कुमार अग्रहरी, कौशल गुप्ता, बलजीत सिंह मोगा आदि ने लोगों से सावधानी बरतने का आह्वान किया। जिला महामंत्री इसरार अहमद, महिला जिला प्रभारी पूनम तिवारी, जिला युवा अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, जिला युवा महामंत्री दिग्विजय सिंह एवं वीरेंद्र अग्रहरी, नगर महामंत्री पवन गुप्ता, नगर युवा अध्यक्ष सरदार रंजीत सिंह बग्गा, नगर युवा महामंत्री अखिल अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, देवेंद्र सिंह खनूजा, राजेश चंदानी, नगर प्रभारी राजेश अग्रवाल गुरजीत सिंह तनेजा आदि ने व्यापार मंडल द्वारा आगे भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, March 21, 2020

खुद भी रहें घर पर, और अपने जानने वालों को भी प्रेरित करें, घर पर जनता रहे और कर्फ्यू का पालन करे



लखीमपुर खीरी । 22 मार्च दिन रविवार को जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन करें । सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक घर से ना निकले । और प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करें। हम अपने परिवार के बीच कुछ घंटों का समय नहीं दे पाते । 22 मार्च को 14 घंटे परिवार के साथ व्यतीत करें। परिवार के साथ मस्ती करें । और दूसरी तरफ कोरोना की इस जंग में, शामिल होकर जीत का संकल्प लेगें । आप सभी से अनुरोध है । कि वाट्सएप ग्रुपों व शोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार जंतर ताबीज आदि अफवाहों से दूरी बनाये । संकट की इस घड़ी में शासन प्रशासन के आदेशों का पालन करें। पत्रकार,व्यापारी, समाजसेवी, आदि सभी से अपील है । कि इसकी गम्भीरता को समझते हुए लोगों के बीच इस तरह का माहौल बनाकर जागरूकता पैदा करें। कि कोरोना वायरस से स्वच्छता और सतर्कता जरूरी है । देश के मुखिया द्वारा उठाए गए कदमों पर हम सब सच्चे भारतीय बनकर कदम से कदम मिलाएं । दुनिया में फैल रहे कोरोना वायरस को भारत से मिटाएँ।


लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थानाध्यक्ष बरहन द्वारा जनता व सिपाहियों को कोरोना वायरस से बचाव के दिए गए टिप्स


आगरा।। थाना अध्यक्ष बरहन महेश सिंह के द्वारा कोरोना वायरस महामारी को लेकर शनिवार शाम को थाना अध्यक्ष महेश सिंह ने थाना बरहन में निरीक्षक उप निरीक्षक तथा सिपाहियों को बचाव के टिप्स दिए और कहा कि पुलिस का फरियादियों के साथ अत्यधिक रहना होता है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। तथा हमे इससे बचाव के पूरे उपाय बरतें। किसी से हाथ न मिलाएं, बात करते समय फरियादी से संचित दूरी हो तथा साथ में सैनिटाइजर अथवा सेविंगविग लोशन, डिटेल अन्य हाथ साफ करने के उपाय रखें तथा मिलने से पूर्व तथा मिलने के बाद हाथ जरूर साफ करें ।क्योंकि जिस तरीके से यह महामारी फेल रही है।उससे हमें अपने द्वारा उपाय करके ही बचा जा सकता है। साथ ही थाना अध्यक्ष मैं फोर्स के साथ कस्बे में पैदल मार्च कर दुकानदारों एवं ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के टिप्स दिए। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी के जनता कर्फ्यू में सहयोग करने की अपील भी की।इस अवसर पर थाना अध्यक्ष महेश सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर थाना थाना अध्यक्ष महेश सिंह, सब इंस्पेक्टर तेजपाल वर्मा, सब इंस्पेक्टर संदीप राघव, कॉन्स्टेबल अमरपाल, पवन कुमार, आदि मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक वर्षीय काजिम व 6 वर्षीय साजिया को मिले परिजनों छलक पड़े आंसू


कानपुर । चाइल्ड लाइन कानपुर ने 1 वर्षीय काजिम पुत्र मोहम्मद जानवर 6 वर्षीय पुत्री मोहम्मद शहीद निवासी ग्राम सगरा थाना बिठूर कानपुर नगर को उसके परिजनों से मिलाया अपनी खोई हुई बच्चों को पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना ना रहा। चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा बच्चों के परिजनों की खोज के लिए लगातार बच्चों द्वारा बताए गए पते के अनुसार किया जा रहा था लेकिन बच्चे छोटे होने के कारण अपने पति के बारे में ज्यादा जानकारी देने में असमर्थ है। जिसके साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा अपने संपर्क सूत्रों के माध्यम से परिजनों को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया जिस क्रम में बच्चों के परिजनों की खोज चाइल्ड अथक प्रयासों से हुई जिसके पश्चात बच्चों के कार्यालय और समस्त आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत बच्चों को परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया । चाइल्ड लाइन  कानपुर द्वारा बच्चों के परिजनों से बात की गई जिस पर ज्ञात हुआ कि बच्चे अपनी रिश्तेदारी में कानपुर आए थे और घर के बाहर खेलते खेलते रास्ता भटक गए। चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि परिजनों की लापरवाही के कारण बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं और उनको परिजनों से दूर रहना पड़ता है उसी प्रकार का मामला चाइल्ड लाइन कानपुर के प्रकाश में आया है जहां पर जनों की लापरवाही के कारण उनकी बालिका से बिछड़ गई और अंतत आचार्य लाइन कानपुर को बच्चों को उसके परिजनों से मिलाने में सफलता मिली। साथ ही उन्होंने बताया कि अपने खोए हुए बच्चों को पाकर उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा और उन्होंने चाइल्ड लाइन कानपुर का आभार व्यक्त किया जिसके साथ ही बालक का जिम पुत्र मोहम्मद जाऊंगा माता शालू व बालिका शाजिया उत्सर्जी उम्र 6 वर्ष पुत्र मोहम्मद शहीद निवासी ग्राम टिकरा थाना बिठूर कानपुर नगर को बच्चों की देखरेख करने हेतु विशेष हिदायत देते हुए सौंपा गया। चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि बच्चे बहुत छोटे होने के कारण अपने बारे में पर्याप्त जानकारी देने में असमर्थ है जिस कारण चाइल्डलाइन को बच्चों के परिजनों को ढूंढने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा लेकिन अंततः सफलता मिली और परिजनों की खोज मे सफलता मिली। 

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील


कानपुर।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू के समर्थन हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर अनन्त देव तिवारी जी ने एडवाजरी जारी कर  कानपुर नगर की जनता से "जनता कर्फ्यू" को सफल बनाने हेतु अपील।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवती के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी


सिंधौली,शाहजहांपुर।। सिंधौली थाना क्षेत्र के ग्राम पैगापुर की एक युवती ने अपने ही गांव के एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए सिधौली थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। सिधौली थाने में युवती ने दी तहरीर में बताया कि उसी के गांव के बबलू पुत्र रामदीन ने उसके साथ दुष्कर्म किया और कहा कि यदि उसने किसी को बताया तो वह जान मार दी जाएगी फरार हो गया। सिंधौली पुलिस ने युवती की तहरीर व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर युवक के खिलाफ धारा 376 बा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है व युवक की तलाश के चलते दबिश दी जा रही है।

सिंधौली ब्लाँक,शाहजहाँपुर से विरेश कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया


बिलारी,मुरादाबाद।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद में जल जीवन मिशन हर घर जल के अंतर्गत शुद्ध पेयजल हेतु पानी के टंकी निर्माण संचालन व अनुरक्षण के संबंध में प्रातः काल एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने की और कहा समाज में हम सभी लोगों को जागरूक होकर ना समझदार समाज को भी जागरूक करना होगा जल ही जीवन है बिन पानी सब सून आवश्यकता से अधिक जल को बर्बाद ना करें व्यर्थ में समर सेविल चला कर छोड़ देते हैं गाड़ी मोटर की धुलाई पशु को नहलाना स्वयं को नहाना धोना कार्य आवश्यक है किंतु पानी को किसी बर्तन में एकत्रित करके प्रयोग किया जाए तो बेहतर होगा जो सीधे पाइप चला कर छोड़ देते हैं वह गलत तरीका है केंद्र सरकार जल शक्ति मंत्रालय का गठन करके पूरे देश भर में प्रत्येक नागरिक चाहे वह सामान्य क्षेत्र का नागरिक हो या अभावग्रस्त क्षेत्र का सभी को शुद्ध पेयजल हर घर जल देने के लिए दृढ़ संकल्पित है उसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश जल निगम मुरादाबाद एकादशी बिलारी तहसील के पर्यवेक्षक साफा हुसैन जी प्रधान पति ग्राम पंचायत अमरपुर काशी समसपुर डॉ नरेश पाल सैनी सेक्टर संयोजक मेघराज सैनी शाखा डाकपाल नरेंद्र पाल सिंह चौहान आदि ने पूरे गांव में घर-घर संपर्क कर सहमति पत्र भरवा कर पानी की टंकी गांव में स्थापित करने की कार्रवाई को आगे बढ़ाएंगे और सभी को जागरूक करेंगे हम अधिक जल बर्बाद ना होने दें जब प्यासा आदमी घूम रहा होता है पशु-पक्षी तड़प रहे होते हैं तो हमें उस समय जल की महत्ता ध्यान में आता है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस से बचाव मे उठाए जा रहे कदम मे सहयोग की अपील

  

कानपुर।। पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्तदेव तिवारी कानपुर, जिलाधिकारी ब्रम्ह देव राम तिवारी कानपुर नगर, अपर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद कानपुर नगर के मंदिरों के पुजारी , मस्जिदों के इमाम, शहर काजी एवं सम्बन्धित धार्मिक स्थलों के प्रबन्धन आदि के साथ मीटिंग कर कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जागरूक कर सहयोग करने की अपील की गयी।    

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र