Translate

Saturday, March 21, 2020

वायरस स्कैनिंग के बाद सवारी बस को किया रवाना


कानपुर । कोरोना वायरस को लेकर चल रही सख्ती के चलते  बिठूर में नेपाल से यात्रा करने निकले बिठूर मे यात्रियों के समूह को बिठूर के शनिदेव चौराहे पर रोका करोना वायरस स्कैनिंग कराने के बाद बस को रवाना किया    

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नदीम मुस्तफा को पुलिस ने पकडा, भेजा जेल


कानपुर । बेकनगंज प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद और उनके सहयोगियों ने 41/111निकट हनुमान मन्दिर चौबेगोला, बेकनगज थाना मूलगंज निवासी नदी मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया उसके घर से एक चोरी की अपाचे बाइक और स्कूटी बरामद की पूलिस की केस डायरी मे क ई मामले दर्ज हे।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, March 19, 2020

माडल के साथ किया गेगरेप, पकडे गये

कानपुर ।कमिश्नर बंगले के पास असम की युवती से गैंगरेप।बड़े उद्योगपति के खाली बंगले में असम की युवती के साथ गैंगरेप।युवती के शोर मचाने पर लोगों ने पुलिस को बुलाया।सभी आरोपी बड़े कारोबारी घराने से जुड़े, मौके पर 2 लग्जरी कार छोड़ भागे।एक लग्ज़री कार शहर के एक बड़े क्लब के डायरेक्टर के नाम पर। बिगडैल रईसजादो का कारनामा ।कल देर रात की वारदात, ग्वालटोली थाने का मामला। 6 युवक पुलिस हिरासत में । युवती ने दो के खिलाफ दी तहरीर। सूत्रो की माने तो रेप पीडिता पेशे से खूबसूरत युवती माडलिंग का काम करती है।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार के 3 वर्ष बहुत अच्छे ढंग से पूरे हुए अपराध कम हुआ : चौहान


बिलारी,मुरादाबाद।। उत्तर प्रदेश योगी सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर हर्ष जताया बिलारी भाजपा बूथ अध्यक्ष अमरपुर काशी वीरेंद्र सिंह चौहान के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा ठाकुर रामकुमार सिंह चौहान ने किया बैठक में वक्ताओं ने बताया केंद्र एवं प्रदेश दोनों सरकारों ने मिलकर प्रदेश में गुंडागर्दी को खत्म किया भयमुक्त वातावरण समाप्त हुआ बहन बेटियों को खुले में घूमने की आजादी मिली खाद बीज बिजली की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता हुई सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ सरकार के 3 वर्ष बहुत अच्छे ढंग से पूरे हुए अपराध कम हुआ चोर सब क्षेत्र से किनारा कर गए अब सब प्रदेश वासी बहुत चैन से रह रहे हैं केवल केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय में नाकामी रहे यहीं पर सरकार थोड़ी अधिकारियों पर अंकुश लगाने में कमी रहा जिसमें बहुत बड़ा घोटाला और बंदरबांट हुआ है और किसान सम्मान निधि का कार्य किसानों के हित में बहुत अच्छा है किंतु उसमें थोड़ी से ही तकनीकी अड़चन आ रही है सरकार उसे भी शीघ्र तत्परता से ठीक करा दें तो अच्छा रहेगा भूत अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि सरकार और राज्यों की तरह यदि किसानों की बिजली पूरी तरह से माफ कर दे तो किसान खुश हो जाएगा इस अवसर पर ठाकुर नरेंद्र पाल सिंह चौहान डॉ महेंद्र सिंह चौहान ठाकुर आशीष पाल सिंह ठाकुर सत्येंद्र पाल सिंह चौहान तेज प्रताप सिंह चौहान मेघराज सैनी सुधांशु चौहान डोरी लाल सैनी मेवाराम सैनी देवदत्त दिवाकर ठाकुर सोमपाल सिंह तोमर लाला गिरधारी सैनी रामस्वरूप बाल्मीकि निखिल सिंह आशी चौहान श्रीमती लीलावती सुनीता चौहान ठाकुर भोज पाल सिंह एवं प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र उपस्थित रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस के चलते, शासनादेश को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से संचालित हो रहे विद्यालय



बण्डा,शाहजहाँपुर।। कोरोना की महामारी घोषित किए जाने के बाद सतर्क स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल, कॉलेजों को बंद करा दिए यह तक परीक्षा भी स्थगित करा दी गई। परंतु बंडा ब्लाक के गांव दिहुउना में बाबा हरद्वारी लाल एकेडमी में आठवीं क्लास तक संचालित प्राइवेट स्कूल सब कुछ ताक पर रखकर मनमाने तरीके से विद्यालय संचालित कर रहे हैं  । आज बुधवार को इस मामले पर पूछने पर स्कूल प्रबंधक आग बबूला हो गया हो गया  सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल संचालक को सर्वेश कुमार को हिरासत में ले लिया।  मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है । ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल की मान्यता नहीं होने के कारण शिक्षा विभाग की कृपा दृष्टि से कई साल से चल रहा है । स्कूल में जो  बच्चों को ढोने के लिए  गाड़ी लगा रखी है।वह गाड़ी भी   बहुत पुरानी  हैं  धक्का देकर स्टार्ट की जाती है। स्कूल की गाढ़ी कमाई के सामने प्रबंधक महोदय को  कोरोना जैसी महामारी का देश बचाओ तलाश रहा है ।और सरकार व स्वास्थ्य विभाग से निपटने के हर संभव प्रयास में लगा है। स्कूल संचालक  बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। स्कूल में प्रधानाचार्य पद संचालक  की पत्नी भी शामिल हैं ।स्कूल में किसी भी प्रशिक्षित अध्यापकों की तैनाती नहीं है । स्कूल में कोई भी मानक पूरा नहीं है । इस संबंध में जानकारी लेने पर बीईओ राकेश कुमार ने बताया विद्यालय की जांच कर विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  इस बाबत पर थाना प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अधिकारियों को सूचित किया गया है ।उनके आदेश पर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, March 13, 2020

पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षों का करें उचित देखभाल


बिलारी,मुरादाबाद।।  श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी के संस्थापक प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र विद्यालय अवकाश के पश्चात विद्यालय प्रांगण के अंतर्गत किए गए वृक्षारोपण के अंतर्गत पेड़ पौधों की रात के तेज आंधी तूफान एवं बंदरों के नुकसान से स्वयं खरपतवार सूखी लकड़ी को हटाकर देखभाल करते हुए हमें शुद्ध हवा एवं ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए अपने घर आंगन खेत खलिहान बाग बगीचा अथवा गमला में लगाए गए फूलदार छायादार अथवा फलदार एवं इमारती लकड़ी के पेड़ों की समय-समय पर देखभाल स्वयं करनी चाहिए विद्यालय में बेल वृक्ष कटहल करौंदा चीकू आंवला अशोक अमलतास बहेड़ा मौलश्री एवं गेंदा बोगनवेलिया शहतूत कामिनी पीला कनेर पीपल वृक्ष तथा गमलों की देखभाल स्वयं करते हैं वृक्ष धरा के भूषण हैं करते दूर प्रदूषण हैं एक वृक्ष सौ पुत्र समान वृक्षारोपण करना तभी सार्थक होगा जब अधिकतर पेड़ स्वस्थ और जीवित रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व निद्रा दिवस मनाया गया


बिलारी,मुरादाबाद।। 13 मार्च को विश्व अनिद्रा दिवस के विषय में काफी विस्तार से बताया प्रत्येक मनुष्य को खानपान के पश्चात 5 से 6 घंटे तक अच्छी प्रकार से नींद आनी चाहिए नींद पूरी आने से व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ रहता है उसका पाचन तंत्र सुचारू रहता है शरीर चिंता मुक्त रहता है व्यक्ति की एकाग्रता बढ़ती है और स्फूर्ति बनी रहती है तथा सिर दर्द आंखों के दर्द से राहत मिलती है तन और मन खुशमिजाज रहता है और रोगों के प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अच्छी नींद जरूरी है आज समाज में बहुत सारे लोग अनिद्रा के रोगी हैं वह डॉक्टर वैद्य से इलाज कराते फिरते हैं कि मुझे दिन और रात में मिलाकर पूरी तरह से सुखद नींद नहीं आती है और कुछ लोग नींद की गोली अथवा इंजेक्शन लगाते हैं इसलिए स्वता है पूर्ण निद्रा प्रतिदिन आती रहे इसके लिए खुशहाली से स्वस्थ  दिनचर्या ठीक रहे उसके लिए योग व्यायाम प्राणायाम अनुलोम विलोम ब्राह्मणी प्राणायाम कपालभाति शुद्ध शाकाहारी भोजन खानपान करते रहे एवं शुद्ध हवा में टहलना भी जरूरी है इस अवसर पर विजेंद्र वर्मा निर्मल प्रजापति रमेश मौर्य राकेश प्रजापति दानवीर सिंह योग शिक्षक ऋषि पाल सिंह पद्म इंद्र यादव विकास सैनी मोहम्मद शमीम विनोद कुमार शर्मा मेघराज सैनी श्रीमती मीनू यादव श्रीमती संगीता देवी कुमारी राजवती कुमारी प्रीति यादव कुमारी माधवी आदि ने भाग लिया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रफ्तार के कहर ने चार लोगो की जान ले ली,दस हुए जख्मी


उन्नाव ।कोतवाली गंगाघाट थाना क्षेत्र में फिर देखने को मिला रफ्तार का कहर।अनियंत्रित रोडवेज बस ने मारी टक्कर, 4 की मौत।मौके पर पहुंच जाजमऊ चौकी इंचार्ज ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती 4 लोगों की मौके पर हुई मौत जबकि घायलों की संख्या 10 हुई।

अमित कुमार सिंह जिला क्राइम रिपोर्टर उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

ज्ञान निकेतन स्कूल मे पढने वाली लडकियो को शोहदों का भय


कानपुर । फजलगंज थाना पुलिस नही ध्यान देती उन लोगो पर जो लगभग रोज ही स्कूल जाने वाली छात्राओं पर फब्ती कसने के अलावा राह चलते छेडा छाडी करते देखे जाते है सूत्र बताते है कि लुक्का राजन का पुत्र हर्ष और उसके साथियों का काम ही यही है कई बार क्षेत्रीय लोगो यहाँ तक स्वयं इन लोगो की हरकतो से अजीज आकर फजलगंज पुलिस को भी शिकायत की पर उन्होंने भी अनसुनी करदी हालात यह है कि अब लोगो ने जन प्रतिनिधियों से शिकायत करने का मन बनाया है मजे की बात यह है कि जिन पुलिस जनो 112 नं से कहा भी जाता है तो वे शिकायत करने वालो का मखौल उडाते है अक्रास टाइम्स प्रतिनिधि ने बात की सच्चाई पूरी तरह जानने के बाद प्रशासन को चेताने के लिए खबर को प्रकाशित करना जरूरी समझा एक तरफ देश के प्रधानमंत्री मोदी जी बेटी पढाओ बेटी बढाओ का मर्मस्पर्शी नारा देते दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन उनके इस ध्येय को नकार देते है तो सभ्य समाज की बेटियाँ कैसे पढेगी शायद इस समाचार को पढने के बाद आला अधिकारी की तन्द्रिल जाग जाए बताते चले शास्त्री नगर के बालिका स्कूल ग्यान निकेतन के अलावा अन्य स्कूलों मे पढने वाली लडकियो के साथ आए दिन देखने को मिलता है।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूलों में टेबलेट से बहुत जल्द हाजिरी लगाएंगे मास्टर साहब


मुरादाबाद।। अब सुदूर गांव में बैठे मास्टर भी हाथ में टेबलेट लिए स्मार्ट नजर आएंगे। टेबलेट से ही बच्चों की हाजिरी लगाएंगे और स्कूल के क्रियाकलापों का डाटा भी इसी के माध्यम से शासन को भेजेंगे। इसी के माध्यम से प्रेरणा ऐप के सफल संचालन संचालन के लिए शासन की ओर से जल्द ही परिषदीय स्कूलों को टेबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रेरणा ऐप लॉन्च किया गया था इस ऐप में शिक्षकों को अपनी फोटो अपलोड करनी थी। जिससे उनकी हाजिरी की पुष्टि होनी थी लेकिन शासन की इस योजना को शिक्षकों का विरोध झेलना पड़ा। कई शिक्षक होना गांव में नेटवर्क ना होने की शिकायत की जिसके बाद अब शिक्षकों को टेबलेट बांटने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र से शिक्षकों को टेबलेट दिए जाएंगे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र