Translate

Wednesday, March 4, 2020

अस्पताल के गेट पर हुआ प्रसव 3 मीटर तक जमीन पर रगड़ता रहा नवजात शिशु


अव्यवस्थाओं से घिरे अस्पताल में फिर लापरवाही


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। हमेशा विवादों में रहने वाला  अस्पताल में मंगलवार को फिर एक बड़ी लापरवाही सामने आई, जब एक महिला को अस्पताल के गेट पर ही प्रसव हो गया, लेकिन जानकारी मिलने के बाद भी डॉक्टर, नर्स या अन्य कर्मचारी ने बाहर आकर प्रसूता को अंदर ले जाने के प्रयास नहीं किए। जानकारी के अनुसार ग्राम मछेछा से आई महिला सावित्री देवी की डिलेवरी अस्पताल के गेट के बाहर हो गई। मगर जिम्मेदार डॉक्टर नर्स या वार्डबॉय ने बाहर आकर उसको डिलेवरी के लिये अंदर ले जाने की कोशिश नहीं की। यहां तक कि किसी ने गेट पर भी कोई सुविधा उपलब्ध नही कराई। महिला को 102 एंबुलेंस लाया गया था। एंबुलेंस चालक व  रहने वाले डॉक्टर की भी इस कार्य में दिखी बड़ी लापरवाही। इस घटना की जब जानकारी लेने पहुंचे तो डॉक्टरों ने और और एंबुलेंस चालक ने उसके पति व परिवार वालों पर इतना दबाव बना रखा था कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे अस्पताल में मौजूद लोगों से इस बात की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि यहां के डॉक्टरों और एंबुलेंस जो लेकर आई थी बड़ी लापरवाही उन लोगों की है और3 मीटर तक नवजात शिशु जमीन में रगडता रहा लेकिन कोई डॉ तत्काल मौके पर नहीं आया जब महिला का गेट पर ही प्रसव हो गया उसके बाद उसको उसके पति ने स्ट्रेचर पर लादकर अंदर भर्ती करवाया इस संबंध में महिला के पति राम रतन से जानकारी लेना चाहे तो उन्होंने बताया डॉक्टरों की कोई लापरवाही नहीं है मेरी पत्नी पागल है इसीलिए या घटना घटित हो गई एक और भी बड़ा सवाल खड़ा होता है जब पहले ही पता था तो जानकारी डॉक्टरों को पहले से ही क्यों नहीं दी गई महिला को एंबुलेंस के नीचे क्यों उतरने दिया गया इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिवार वाले व उसके पति पर अस्पताल के डॉक्टरों ने दबाव बना रखा है इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह से जानकारी लेना चाहे तो उन्होंने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है अभी पता करके बता रहे हैं

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होली त्योहार को लेकर लालगंज कोतवाली मे पीस कमेटी की बैठक गई सम्पन्न


लालगंज, रायबरेली। होली त्योहार को लेकर लालंगज कोतवाली मे एसडीएम जीतलाल सैनी की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक बुलायी गयी।बैठक मे चेयरमैन रामबाबू गुप्ता,महेश सोनी,विवेक शर्मा,गोपाल बाबू,राघवेन्द्र सूर्यवंशी, रोहित सोनी,सुरेन्द्र गुप्ता,आषीस बाजपेयी,रमेश गुप्ता,सतीश महाजन सहित ईओ अनुराग शुक्ला मौजूद रहे।बैठक को सम्बोधित करते हुये एसडीएम ने कहा कि होली त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन कटिबद्ध है।उन्होने सभी लोगो से पूर्व की तरह इस बार भी होली त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने मे सहयोग की अपेक्षा की।सरकारी तौर पर सफाई,बिजली एवं चिकित्सा की सुविधायें मुकम्मल रहेंगी।सीओ इन्द्र पाल सिंह ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि त्योहारो पर अमन चैन कायम रहे।प्रशासन भी त्योहारों पर अमन चैन बनाये रखने के लिये अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।प्रभारी निरीक्षक आईपीएस पलास बंसल ने पीस कमेटी मे आये हुये सभी गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार जताया और कहा कि जनता के सहयोग से ही अपराध और अपराधी से निपटा जा सकता है। चेयरमैन रामबाबू गुप्ता ने भी सभी से होली त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करते हुये कहा कि लालगंज नगर पंचायत की ओर से नगरवासियों को जो भी सुविधायें जरूरी होंगी वो समय पर निश्चित रूप से मिलेंगी।इस अवसर पर ग्राम प्रधान,बीडीसी,सभासद सहित इन्स्पेक्टर अभिनेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन


लालगंज रायबरेली।कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों लालगंज अध्यक्ष महेश शर्मा,जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ सदस्य राजकिशोर सिंह बघेल,प्रांतीय नेता दीपेन्द्र गुप्ता,राकेश भदौरिया,रोहित सिंह,सुन्दर लाल निर्मल,मो0 अयूब,सुरेन्द्र शर्मा,सुमित यादव,राजेन्द्र मिश्रा,रामबहादुर गुप्ता आदि लोगो ने किसानों की समस्याओ को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के महामहीम राज्यपाल को भेजा है।इस बाबत जानकारी देते हुये कांग्रेस नेता महेश शर्मा ने बताया कि किसानों की सबसे प्रमुख समस्या छुट्टा जानवरों से फसलों की बर्बादी का है।किसानो की समस्या के निवारण के लिये गौशालाओं का निर्माण एवं किसानों को रखवाली भत्ता देने की मांग की है। इसके साथ ही खाद,बीज,डीजल,बिजली,कीटनाशक पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी की भी मांग ज्ञापन मे की गयी है।पूर्व प्रधान राजकिशोर सिंह बघेल ने बताया कि ज्ञापन मे सभी किसानो की पूर्ण कर्जमाफी  सहित गेहूं,धान,गन्ना आदि फसलों के भुगतान को भी 15 दिन मे करने की मांग ज्ञापन मे है। प्रांतीय नेता दीपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि किसानो के हित के लिये किसान आयोग के गठन की मांग ज्ञापन मे रखी गयी है।इसके अलावा भी ज्ञापन मे किसानों की समस्यायें एवं उनके समाधान हेतु सुझाव भी ज्ञापन मे रखे गये है।कांग्रेस नेताओ ने किसानो की समस्याओं को महामहिम राज्यपाल के माध्यम से विधानसभा मे उठाने की मांग रखी गयी है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षा के उन्नयन के लिये निष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न


लालगंज रायबरेली। विकासखंड डलमऊ के समस्त शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र डलमऊ में निष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम बहादुर यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ है।गौरतलब है कि 4 फरवरी 2020 से पांच चरणों में (प्रत्येक चरण 5 दिवस का) प्रशिक्षण संपन्न कराया गया।सभी शिक्षकों,शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों ने  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।समापन कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ ने सभी शिक्षकों से अपेक्षा किया कि प्रशिक्षण की ज्योति विकासखंड में अध्यनरत सभी बच्चों तक पहुंचायी जाए,तभी प्रशिक्षण की सार्थकता साबित होगी। राम बहादुर यादव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने तथा शिक्षा के उन्नयन  लिए सभी शिक्षकों को आगे आने का आह्वान किया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसआरपी के रूप में पुष्पावती,केआरपी के रूप में कीर्ति मनोहर शुक्ला, श्रीमती मधु सिंह,राघवेंद्र वर्मा,शिवनाथ यादव,दिनेश यादव ने पूरी निष्ठा और लगन से लोगों को प्रशिक्षित किया।समापन समारोह में शिक्षक संघों के प्रतिनिधि के रूप में सक्तेश सिंह,यादवेंद्र सिंह,सियाराम सोनकर,राम प्रसाद एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले  विक्रमाजीत,शिव प्रकाश एवं सभी कार्यालय के सहयोगी उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महाराजगंज के राजकीय इण्टर कालेज बोर्ड परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करती हुई डीएम

डीएम ने तहसील महाराजगंज के बोर्ड परीक्षा केन्द्र राजकीय इण्टर कालेज का किया निरीक्षण 

बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध : डीएम


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने तहसील महाराजगंज में चल रही हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी एवं नकलविहीन आदि व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से महाराजगंज के राजकीय बालिका इण्टर कालेज परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। बोर्ड की परीक्षाओं को प्रत्येक दशा में  नकलविहीन व सुचितापूर्ण, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है। बोर्ड परीक्षाओं को  नकलविहीन, सुचितापूर्ण, शान्तिपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा के दौरान उपस्थिति पंजीका एवं महत्वपूर्ण दस्तावेजों का भी देखा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महराजगंज तहसील दिवस में समस्याए सुनते हुए व ग्रामीणों को आवास आवंटन प्रमाण-पत्र देते हुए जिलाधिकारी

डीएम ने तहसील महाराजगंज में सुनी फरियादियों की समस्याए,

तत्काल निराकरण करने के दिये अधिकारियों को निर्देश

डीएम ने 20 ग्रामीणों को आवासीय भूमि आवंटन के दिये प्रमाण- पत्र


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने तहसील महाराजगंज में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आईजीआरएस, तहसील समाधान दिवस, जनसुनवाई आदि के लम्बित प्रकरणों को भी समयबद्ध, गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राजस्व, भूमि विवाद, विकास, पुलिस, जिला पूर्ति, समाज कल्याण विभाग आदि विभागों की समस्याओं को फरियादियों ने दी जिसके निराकरण के निर्देश सम्बन्धित विभागों व पुलिस थानों को दिये। जिलाधिकारी ने ग्राम पूरे फकीरे मझीगवां एवं अलीपुर के 20 ग्रामीणों को आवासीय भूमि आवंटन के प्रमाण पत्र भी दिये। तहसील महाराजगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 73 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व पुलिस थानों को शिकायतों का नियामानुसार तत्काल निस्तारण करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिये। जिला सूचना विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की विकास एवं सुशासन के 30 माह, उत्तर प्रदेश संदेश, पंचाग आदि पुस्तको को आये हुए जनमानस व फरियादियों में वितरित भी किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, एसडीएम महाराजगंज विनय कुमार सिंह तहसीलदार, सूचना के प्रचार सहायक बड़े लाल यादव सहित जिलास्तरीय अधिकारीगण व बड़ी सख्या में फरियादी उपस्थित थे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंगा टास्क फोर्स के जवानों ने गंगा की देखी हकीकत, शासन को भेजी रिपोर्ट


कानपुर । गंगा की स्वच्छता को लेकर गंगा टाक्स फोर्स सेना के जवानों ने किया पैदल गस्त रानी घाट भैरव घाट मैगजीन घाट तक पैदल पेट्रोलिंग करते हुए जवानों ने गांव गांव में मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने मे सहयोग की अपील करते हुए कहा कि गंगा मां है मां को कष्ट ना दें गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करें ना ही करने दे वही कुछ लोग कूड़ा फेंकते हुए पकड़े गए जिन्हें दोबारा गलती ना करने  की हिदायत देकर छोड़ा गया  वही गंगा बैराज पर खुलेआम पुलिस की मौजूदगी में मछुआरों को मछली मारते हुए देखा बुलाने पर वह सभी मछुआरे भाग निकले ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मचारियों की लापरवाही से मियां नाला का गंदा पानी सीधे गंगा में गिरता पाया है एक टीचर को कचरा फेंकते हुए पकड़े एक स्टूडेंट को कचरा फेंकते हुए पकड़ा और   गंगा  स्वच्छता अभियान करते हुए  परमिया नाला का गंदा पानी गंगा में गिरता मिला टीम का नेतृत्व कर रहे नायब सूबेदार जगदीश प्रसाद ने बताया कि हम लोग गश्त के दौरान मां गंगा की दुर्दशा देखकर दंग रह गये जगह-जगह गंदगी और गिरते नाले पाए जा रहे हैं जिसकी रिपोर्ट मै शासन को भेजता हूं लेकिन इस पर कोई सख्त व ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है उस पर गंगा में जलीय जीवो का हो रहा अवैध शिकार जगह-जगह गंदगी व गंगा में गिरते नाले पाए गए नमामि गंगे द्वारा लगाए गए गंगा घाटों पर सफाई कर्मचारियो की घोर लापरवाही पाया इस पर जिम्मेदार अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए व सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए तभी अविरल व निर्मल होंगी मां गंगा

शनी राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार 

Monday, March 2, 2020

योगी सरकार ने प्रधानों की संपत्ति के दिए जांच के आदेश


लखीमपुर खीरी।। सुबे में  भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद  उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने  जनता के हितों को मद्देनजर रखते हुए भ्रष्टाचारियों की  खैर ना रखने के दिए आदेश आपको बताते चलें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योगी सरकार ने भ्रष्टाचारी प्रधानों के गले में फांसी के फंदे लगाने जैसा दिया आदेश क्योंकि प्रदेश की ऐसी कोई ग्रामसभा नहीं जिसमें ग्राम सभा का प्रधान भ्रष्टाचार में लिप्त न हो क्योंकि चुनाव से पहले ग्राम प्रधान स्वच्छ और इमानदार होता है परंतु प्रधान बनते ही सरकार से जनता तक सीधी पहुंचने वाली धनराशि को आधा करके पहुंचाता है उस आधी जनता की धनराशि में यह बताते हैं कि अधिकारी कर्मचारी को हम लोग पहुंचाते हैं नहीं तो ब्लॉक से धनराशि हमारे खाते में नहीं आएगी क्योंकि प्रधानों का मानना यह होता है कि हम तो जनता के प्रतिनिधि बनकर आए  इसलिए सरकार की धनराशि को आधा हमें लेने का अधिकार क्षेत्र है,परंतु ग्राम पंचायत अधिकारी तो सरकार के आदेश के पालन के लिए बनाए जाते हैं परंतु वह भी ग्राम प्रधान के साथ भ्रष्टाचार में बराबर के सहयोगी होते हैं इसलिए यह होता है कि सरकार के कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार में सहयोग करके भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं ऐसा जनपद लखीमपुर खीरी कि कई ब्लॉकों में हो चुका है क्योंकि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के ऊपर भ्रष्टाचार करने के मुकदमे कई दर्ज हुए परंतु वह कभी जेल नहीं गए जबकि संविधान के उन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ जिनकी जमानत मिलना भी असफलता है परंतु फिर भी वह भ्रष्टाचार करके भी अपनी सरकारी नौकरी आनंद से कर रहे  सरकार जो योजनाएं जनता तक पहुंचाना चाहती है वह सही मायने में जनता तक नहीं पहुंचती हैं इसलिए सरकार ने यह आदेश पारित करके जनता का हक जनता तक पहुंचाने का कदम उठाया है भ्रष्टाचारियों की अब योगी सरकार में खैर नहीं जो भी अधिकारी कर्मचारी जांच में लिप्त पाए जाएंगे उन पर भी विधिक कार्यवाही होगी।

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तालाबीय भूमि का अवैद्य तरीके से बैनामा कराये जाने की शिकायत


लालगंज रायबरेली। लालगंज नगर के चिकवाही मंडी और महेश नगर के बीच स्थित तालाब मे अवैद्य कब्जे का अभियान चल रहा है।कुछ लोगों के द्वारा फर्जी तरीके से तालाब का बैनामा करा लिया गया है और तालाब मे मिट्टी डालकर उसकी भौगोेलिक स्थित बदलने का प्रयास चल रहा है। मामले की शिकायत महेश नगर लालगंज  के ओमप्रकाश सिंह पुत्र शिवव्रत सिंह के द्वारा प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री से की गयी है।ओमप्रकाश सिंह ने शिकायत करते हुये कहा है कि झाबर हरदो पट्टी निवासी रामदेव सिंह पुत्र रामहर्ष सिंह ने तहसील कर्मियों की साठ गांठ से गाटा संख्या 696 को अकृषिक दिखाकर बैनामा करा लिया है।जबकि कागजी अभिलेखों मे 696नम्बर  तालाब दर्ज है।तालाब पाट लिये जाने के चलते  जल भराव की समस्या खडी हो गयी है।ओमप्रकाश सिंह का यह भी कहना है कि तालाब पट जाने के कारण उनकी भूमि संख्या 693 मे भी जल भराव हो रहा है।जल भराव के कारण उनकी भूमि की निसादेही मिट गयी है।साथ ही ओमप्रकाश सिंह ने रामदेव सिंह पर यह भी आरोप लगाया है कि रामदेव सिंह उनकी भी जमीन हडपने की फिराक मे लगेे रहते है।ओमप्रकाश सिंह की भूमि पर बने प्लाटों पर भी रामदेव सिंह अवैद्य हस्तक्षेप करके निर्माण कार्य रोकवा देते है।ओमप्रकाश की माने तो  रामदेव सिंह पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सुरक्षाकर्मी है।पुलिसिया धौंस बताकर जमीनो पर अवैद्य कब्जा कर रहा है।परेशान होकर ओमप्रकाश सिंह ने राजस्व मंत्री को पत्र भेजकर तालाब के बैनामे की जांच कराकर तालाब की पुनः बहाली की मांग की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) कैम्पस द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स एण्ड ग्रैण्डपैरेन्ट्स डे’ समारोह का भव्य आयोजन

छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा देख गद्गद् हुए अभिभावक


लखनऊ।। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स एण्ड ग्रैण्डपैरेन्ट्स डे’ समारोह का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ पत्रकार श्री सदगुरु शरण अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवित उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री अवस्थी ने कहा कि सी.एम.एस. छात्र प्रतिभा के धनी हैं। अनुशासित एवं संस्कारयुक्त वातावरण में पले-बढ़े बालक ही आगे चलकर समाज का मार्गदर्शन कर सकते हैं। हमें बच्चों को अच्छा संसार देने की शुरूआत घर-परिवार से करनी चाहिए एवं उन्हें बचपन से ही एकता के विचार देने चाहिए। इस प्रकार के समारोह बच्चों के नैतिक एवं आध्यात्मिक विकास में बहुत महत्वपूर्ण है। इससे पहले, समारोह का शुभारम्भ ‘स्कूल प्रार्थना’ से हुआ एवं इसके उपरान्त सर्व-धर्म प्रार्थना एवं विश्व शान्ति प्रार्थना ने सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर कर दिया। इस भव्य समारोह में रंग-बिरंगी पोशाकों में हँसते-गाते नन्हें-मुन्हें बच्चों ने जीवन का उल्लास बिखरते हुए एक से बढ़कर एक शानदार शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अभिभावकों को मन जीत लिया। समारोह में छात्रों के दादा-दादी एवं नाना-नानी को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया था, जिन्होंने अपने नन्हें-मुन्हों की खूब हौसलाअफजाई की और बच्चों ने भी बड़े उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘वल्र्ड पार्लियामेन्ट’ का प्रस्तुतिकरण सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके अलावा छात्रों ने गीत-संगीत, नृृत्य नाटिका, कोरियोग्राफी आदि कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा की छाप छोड़ी। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर कहा कि सी.एम.एस. द्वारा ऐसे प्रयास किये जा रहे हंै जिससे प्रत्येक बालक को घर व विद्यालय दोनों जगह विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के विचार मिल सके। इस तरह के आदान-प्रदान कार्यक्रमों से निकट भविष्य में भावी पीढ़ी में विश्व एकता एवं विश्व बन्धुत्व की भावना के विकास द्वारा वसुधा कुटुम्ब का स्वप्न साकार करने में सहायता मिलेगी। सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती जयश्री कृष्णन ने कहा कि सी.एम.एस. प्रत्येक बालक को समाज का प्रकाश बनाने को सतत प्रयासरत है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अभिभावक जिस विश्वास के साथ अपने प्रिय बच्चों को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ अच्छा इन्सान बनाने के लिए भेजते है, उस पर अवश्य खरे उतरेंगे। 

ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र