Translate

Monday, March 2, 2020

"हेलमेट क्यों जरूरी" विषय पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम


कानपुर । स्थान गुरुकृपा एजुकेशन सेंटर यू पी एस आई डी सी जैनपुर कानपुर देहात में जिलाधिकारी कानपुर देहात एवं एआरटीओ प्रशासन मनोज कुमार वर्मा के संरक्षण में कानपुर देहात सड़क सुरक्षा राजदूत (सड़क सुरक्षा ब्रांड अंबेस्डर) रजत गुप्ता के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता महाअभियान के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में रजत गुप्ता और विद्यालय संरक्षक अशोक सिंह परिहार अपने विद्यालय के सभी अध्यापकों और सैकड़ों बच्चों को सड़क सुरक्षा के विषय " हेलमेट क्यों जरूरी " पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और उन सभी को यह शपथ दिलाई की अपने घरों में किसी भी व्यक्ति को बिना हेलमेट गाड़ी नहीं चलाने देंगे। रजत गुप्ता ने हेलमेट ना पहनने के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं और लगातार बढ़ रही घटनाओं के आंकड़ों को बडी़ ही बारीकी से बच्चों को समझाने का प्रयास किया और साथ ही उन्होंने सभी को यह भी बताया की एक छोटी सी गलती किसी भी परिवार के लिए कितनी भारी पड़ सकती है।संरक्षक अशोक सिंह परिहार , विद्यालय अध्यक्ष मयंक सिंह परिहार और प्रधानाध्यापिका आकांक्षा सिंह ने आने वाले समय में सड़क सुरक्षा से जुड़े हर जरूरी कार्यक्रम को बढ़ चढ़ कर कराने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस विषय पर जागरूक करने का संकल्प लिया।इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा राजदूत रजत गुप्ता सहित विद्यालय संरक्षक अशोक सिंह परिहार ,मयंक सिंह परिहार, आकांक्षा सिंह, कोमल सिंह, लवी सचान , रश्मि यादव , पूनम पाल, रेनू सिंह ,आंचल सिंह, रिंकी तिवारी ,विनय चौधरी ,श्यामल राजपूत ,नेहा सचान, नौशीन, नंदलाल विशेष सहयोगी के रूप में देवेंद्र राघव और विद्यालय के सैकड़ों छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।          

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

ऑल सेंट वार्षिक परीक्षा फल हुआ वितरित

पढ़ाई के साथ-साथ  अच्छे संस्कार भी जरूरी:सीओ सिटी
 बच्चों को दी गई कलात्मक दक्षता : सचिन


शाहजहांपुर । ऑल सेंट स्कूल में वार्षिक  परीक्षा फल का वितरण मुख्य अतिथि सीओ सिटी प्रवीण यादव तथा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता तथा प्रबंधक सचिन बाथम, सुरेंद्र सेठ ,नारायण दास अग्रवाल,व  शशांक कौशिक के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ सिटी प्रवीण यादव व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश गुप्ता व प्रबंधक सचिन बाथम के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन पुष्प अर्पित कर किया गया सबसे पहले प्ले ग्रुप कक्षा के छात्र छात्राओं को परीक्षा फल वितरित किया गया जिसमें क्लास प्ले ग्रुप में आदिति एनसी में अनाया केजी में आश ने प्रथम स्थान, कक्षा 1 में रूद्र प्रताप , कक्षा दो में कृतिका कक्षा तीन में ग्रंथ श्रीमाली कक्षा चार में सोमेश श्रीवास्तव कक्षा 4 बी में  आरिफ कक्षा 5 ए में प्रेरणा वर्मा कक्षा पांचवी में साक्षी मिश्रा कक्षा 6 में जैस्मीन पांडे का साथ में श्रेष्ठ श्रीमाली कक्षा 8 में प्रज्ञा गुप्ता प्रथम स्थान पाने में सफल रहे सभी बच्चों को रिपोर्ट कार्ड ब शील्ड प्रदान किए गए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिसमें भी पुरस्कार वितरित किए गए। जिसमें  गुड रीडिंग गुड राइटिंग गुड स्पीकिंग मोस्ट रेगुलर मोस्ट ब्राइट चाइल्ड मोस्ट एक्टिव मदर  के लिए पुरस्कृत किया गया । सीओ सिटी प्रवीन यादव ने कहा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना भी जरूरी है यदि बच्चे संस्कारित होंगे तो वह अपने गुरुजनों का ,माता-पिता  तथा बड़ों का भी सम्मान करेंगे और देश में उन्नति की ओर अग्रसर भी होंगे विद्यालयों में शिक्षा तो दी जाती है लेकिन यदि संस्कार देने का भी काम अच्छे से हो तो वह एक अच्छे नागरिक बन कर देश का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय प्रबंधक सचिन बाथम ने कहा बच्चे देश का भविष्य है इन्हें उचित और अच्छी शिक्षा देना सभी का कर्तव्य है ऑल सेंट स्कूल कम फीस में अच्छी शिक्षा देने का काम कर रहा है स्कूल के द्वारा बच्चों के कलात्मक क्षमता पर ध्यान रखा जाता है ताकि वह अच्छी से अच्छी चीजों के प्रति अपना ज्ञान बढ़ा सकें और अधिक से अधिक ज्ञानार्जन कर भविष्य में उस ज्ञान का प्रयोग कर सकें उन्हें ऐसी तकनीकों के बारे में जानकारी दी जाती है जिससे वे अपनी जनरल नॉलेज को भी बढ़ा सकें। प्रधानाचार्य शेल सक्सेना ने कहा कि बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के काम स्कूल कर रहा है क्योंकि साथ और अपने बच्चों को जो शिक्षा दी जाती है वह उनके पूरे जीवन में काम आती है इसलिए शिक्षकों के द्वारा में शिक्षा देने का प्रयास किया जाता है जिससे वह अपनी अंग्रेजी हिंदी आदि विषयों की अच्छे से तैयारी कर लेते हैं ताकि वह आगामी कक्षाओं में जाते ही अपना अच्छा प्रदर्शन दिखा सके। मंच का संचालन कोऑर्डिनेटर रूचि मेहरोत्रा अनेजा ने किया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन सचिन बाथम ने सीओ सिटी परवीन यादव को  स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संतोष कुमार रस्तोगी ,दीक्षा, नंदनी वर्मा, प्रतिभा राज पाठक, पल्लवी अग्रवाल, साक्षी रस्तोगी ,अपूर्व, रेनू ,मेघा ,रीता ,नेहा ,अलीना , जिया खानम आदि का सहयोग रहा।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार प्राथमिक शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए सतत प्रयत्नशील है : खन्ना


शाहजहाँपुर।। सरकार की प्राथमिकता में है प्राथमिक शिक्षा और इसके लिए सरकार हर सुख-सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयत्नशील है।जन प्रतिनिधियों एवं बच्चों के अभिभावकों का दायित्व है वे परिषदीय विधालयों में जाकर देखे और अपना पूर्ण सहयोग दे यदि अध्यापक में पढ़ाते नहीं है तो   सम्मानजनक तरीके से उनसे कहे।यह बात वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विकास खण्ड भावलखेड़ा के अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विधालय जमुही में आई टी सी समूह द्वारा विधालय के बच्चों के लिए फर्नीचर देने पर लोकार्पण समारोह में कहते हुए बताया कि सरकार बच्चों के निःशुल्क एवं अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा के लिए सभी सुविधाएं पाठ्य पुस्तकें, बैग, जूता, मोजा, यूनिफार्म, स्वेटर सहित दोपहर का भोजन, सप्ताह में प्रत्येक सोमवार को एक फल और प्रत्येक बुद्धवार को दूध दे रही हैं साथ ही यदि अभिभावक अपने बच्चे को अंग्रेज़ी माध्यम से पढ़ाना चाहे तो निःशुल्क अंग्रेज़ी माध्यम से पढ़ा सकते हैं। सरकार द्वारा विधालयों को और अधिक सुविधाऐ देने के लिए कायाकल्प योजना चलाई जा रही हैं जिसमें ग्राम प्रधान अपने ग्राम के विधालयों के लिए सभी आवश्यक सुविधाऐ उपलब्ध करवाकर बच्चों को कानवेन्ट विधालय से भी अच्छा बना सकते है। सरकार के प्रयास से परिषदीय विधालय बच्चों के लिए सभी सुविधा सहित स्वच्छ और सुन्दर बन रहे है और अध्यापकों को अपडेट करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। इसमें सभी अभिभावकों, ग्राम प्रधान सहित सभी जन प्रतिनिधियों को पूर्ण सहयोग करना चाहिए। क्योंकि इन नन्हें मुन्ने बच्चों में बहुत सी प्रतिभाऐं हैं इन बच्चो में देश का उज्जवल भविष्य छिपा हैं। सभी व्यवसायी और स्वंय सेवी संस्थाओ को भी इस कार्य में सहयोग करना चाहिए। आई टी सी समूह द्वारा कई विधालयों में बच्चों के लिए फर्नीचर देकर सराहनीय कार्य किया गया है। सभी अभिभावक, ग्राम प्रधान और जन प्रतिनिधि परिषदीय विधालयों में जाकर देखे और यदि कोई कमी हैं तो अध्यापक से सम्मानजनक तरीके से कहे।  कार्यक्रम के दौरान विधालय की छात्रा मुस्कान कश्यप द्वारा अंग्रेज़ी में स्वागत पत्र को पढ़ने पर खन्ना जी द्वारा सराहना की गई। इससे पूर्व मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री खन्ना जी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया और फीता काट कर फर्नीचर का लोकार्पण किया गया। समारोह में भाजपा के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शरद कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, आई टी सी समूह के प्रबन्धक संजय सक्सेना, जिला वितरक संजय सेठी, ग्राम प्रधान ब्रजेश कुमार सिंह,राजकुमार तिवारी, अरविंद त्रिपाठी, परवेज आलम, निधि मिश्र, पूनम दुआ, फरजाना बानो, मानवेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों ग्रामवासी थे।  कार्यक्रम की आयोजक विधालय की प्रधान अध्यापिका एवं प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय प्रचार मंत्री अर्चना तिवारी और संचालन जिला मंत्री देवेश बाजपेई ने किया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल


पिनाहट,आगरा।।  रविवार रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सबार गंभीर,रूप से घायल हो गया।जिसे पूलिस ने उपचार के लिये भर्ती कराया । थाना पिनाहट के गांव विप्रावली निवासी देवेन्द्रसिह उम्र करीब 25 बर्ष अपनी बाइक से ससुराल बासोनी रविवार रात करीब 11 बजे जा रहै थे।जानकारी के अनुसार ये अपने चार साथियों के साथ दो बाइको पर थे।वही थाना बासोनी क्षेत्र के गांव उमरैठा ईए पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिससे देवेन्द्र बुरी तरह घायल हो गये।व देवेन्द्र की बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।जानकारों की माने तो अन्य साथी देवेन्द्र के घायल अवस्था मे पडा छोड मोके से भाग गये।वही राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देवेन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाह पर भर्ती कराया गया।किन्तु हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया गया।

विष्णु परिहार वाह तहसील संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मनसुखपुरा के युवक की अहमदाबाद मे मौत


पिनाहट,आगरा।। ब्लाक के गांव मनसुखपुरा के एक युवक की अहमदाबाद मे उपचार के दौरान मौत हो गयी।जिससे घर मे कोहराम मच गया।व समूचे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड गयी।मनसुखपुरा निवासी पूर्व प्रधान दिनेश के आनंद उम्र करीब 26 बर्ष अहमदाबाद मे एक कपडे फैक्ट्री मे काम करते थे।करीब दो दिन पूर्व फैक्ट्री मे सिलेण्डर फटने से लगी आग से वह बुरी तरह जल गया था जिसका अहमदाबाद मे ही इलाज चल रहा था।वही रविवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी।वही मौत की सूचना से घर मे कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।वही सूचना से समूचे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड गयी।वही अहमदाबाद से शव गांव लाया जा रहा था।

विष्णु परिहार वाह तहसील संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आवारा कुत्ते के काटने से कई घायल शिकायत के बावजूद प्रशासन ?


उन्नाव।। शुक्लागंज गंगाघाट नगरपालिका आवारा कुत्तों पर नही लगा पा रही रोक स्टेशन मार्ग से चम्पापुरवा जाने वाले कई लोगो को काट चुका है आवारा कुत्ता नगरपालिका की लापरवाही से नही लग पा रही है आवारा कुत्तों पर लगाम पालिका द्वारा नही चलाया जाता है अभियान।    

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

एंटी रोमियो टीम ने किया स्कूलों का निरीक्षण


पिनाहट,आगरा।। सोमवार को पिनाहट थाना की एंटी रोमियो टीम ने कस्बा के सभी स्कूलों मे चैकिंग अभियान चलाया। एंटी रोमियो टीम प्रभारी किशन सिह ने कस्बा के हरनरायन कन्या पाठशाला मे समेत करीब आधा दर्जन स्कूलों मे पहुँच कर स्कूलों मे चैकिंग की व बेटियों को आत्म रक्षा के उपाय सिखाये बताया कि किसी तरह की सूचना तत्काल पुलिस को दे।

विष्णु परिहार वाह तहसील संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने परखी बैंको की सुरक्षा


पिनाहट। कस्बा की सभी बैंको की सुरक्षा ब्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिये सोमबार को पुलिस ने अभियान चलाया थानाध्यक्ष पिनाहट अंजिश  कुमार ने अपनी टीम के साथ कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक,यूको बैंक श्रैयस ग्रामीण बैक ,केनरा बैंक मे पहुँच कर बैंको मे लगे सीसीटीवी कैमरा परखे व सुरक्षा मे लगे जांच उपकरणों को देखा ताले आदि की जांच की व सुरक्षा मे लगे गार्डों को सख्त निर्देश दिये।

विष्णु परिहार वाह तहसील संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एम एल सी प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

ब्लाक मे करीब एक दर्जन जगहों पर हुआ स्वागत 


पिनाहट। सोमवार को  एम एल सी प्रत्याशी हरिकिशोर तिवारी ने  अपने चुनाव के लिये जनसंपर्क किया। सोमवार सुबह से ही प्रत्याशी ने घर घर घूमकर ब्लाक पिनाहट के करीब एक दर्जन गांव व स्कूलों मे पहुचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।वही जनसंपर्क करते हुए स्नातक विधायक के चुनाव में अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।जगह जगह उनका जोशीला स्वागत किया गया ।इस दौरान उनके साथ मुन्ना लंबर ,देवेंद्र पलिया ,बिट्टू पाठक ,अनिल पलिया, दीपक शर्मा, बंटू तोमर, कोमल गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।

विष्णु परिहार वाह तहसील संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अघोषित बिजली कटौती से परीक्षा मे दिक्कत


उन्नाव । बिजली कटौती से बोर्ड परीक्षाओं में पड़ रहा खलल, सुबह 6 बजे से शुरू हुई कटौती, परीक्षा शुरू होने से पहले तक नही शुरू हुई आपूर्ति, जनरेटर के शोर से परीक्षार्थियों को हो रही परेशानी। शासन के आदेश की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र