कानपुर । स्थान गुरुकृपा एजुकेशन सेंटर यू पी एस आई डी सी जैनपुर कानपुर देहात में जिलाधिकारी कानपुर देहात एवं एआरटीओ प्रशासन मनोज कुमार वर्मा के संरक्षण में कानपुर देहात सड़क सुरक्षा राजदूत (सड़क सुरक्षा ब्रांड अंबेस्डर) रजत गुप्ता के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता महाअभियान के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में रजत गुप्ता और विद्यालय संरक्षक अशोक सिंह परिहार अपने विद्यालय के सभी अध्यापकों और सैकड़ों बच्चों को सड़क सुरक्षा के विषय " हेलमेट क्यों जरूरी " पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और उन सभी को यह शपथ दिलाई की अपने घरों में किसी भी व्यक्ति को बिना हेलमेट गाड़ी नहीं चलाने देंगे। रजत गुप्ता ने हेलमेट ना पहनने के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं और लगातार बढ़ रही घटनाओं के आंकड़ों को बडी़ ही बारीकी से बच्चों को समझाने का प्रयास किया और साथ ही उन्होंने सभी को यह भी बताया की एक छोटी सी गलती किसी भी परिवार के लिए कितनी भारी पड़ सकती है।संरक्षक अशोक सिंह परिहार , विद्यालय अध्यक्ष मयंक सिंह परिहार और प्रधानाध्यापिका आकांक्षा सिंह ने आने वाले समय में सड़क सुरक्षा से जुड़े हर जरूरी कार्यक्रम को बढ़ चढ़ कर कराने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस विषय पर जागरूक करने का संकल्प लिया।इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा राजदूत रजत गुप्ता सहित विद्यालय संरक्षक अशोक सिंह परिहार ,मयंक सिंह परिहार, आकांक्षा सिंह, कोमल सिंह, लवी सचान , रश्मि यादव , पूनम पाल, रेनू सिंह ,आंचल सिंह, रिंकी तिवारी ,विनय चौधरी ,श्यामल राजपूत ,नेहा सचान, नौशीन, नंदलाल विशेष सहयोगी के रूप में देवेंद्र राघव और विद्यालय के सैकड़ों छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।
मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र