Translate

Monday, March 2, 2020

अवैध कच्ची शराब माफियाओं पर आबकारी विभाग का चला डंडा


लखीमपुर खीरी ।। मितौली उपजिलाधिकारी दिग्विजय कुमार सिंह ने आबकारी टीम को लेकर क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाया जबरदस्त धड़पकड़ अभियान,मैगलगंज थाना क्षेत्र के कई गांवों में हजारों लीटर लहन नष्ट कर काफी मात्रा में कच्ची शराब बरामद कर लोगो को लिया हिरासत में।

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मां जानकी रसोई के तत्वावधान में नेकी की दीवार का शुभारंभ रोडवेज बस स्टैंड परिसर में हुआ


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। मां जानकी  रसोई के तत्वावधान में नेकी की दीवार का शुभारंभ रोडवेज बस स्टैंड परिसर में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दुर्गा मेहरोत्रा सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ने फीता काटकर किया।मां जानकी रसोई के संचालक शिवम राठौर संजीव मेहरोत्रा प्रदीप वर्मा उर्फ पप्पू प्रधान पंडित चंद्रभाल मिश्रा सहित पूरी टीम की लोगों ने इस नेक कार्य को शुरू करने के लिए सराहना की समाजसेवी शिवम राठौर ने बताया की मां जानकी नेकी की दीवार में लोग जरूरतमंदों के लिए कपड़े बर्तन और बच्चों के लिए पढ़ने लिखने की सामग्री दान दे सकते हैं।जो जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जाएगी।अधिक संख्या में जब सामग्री एकत्रित हो जाएगी अचानक आने वाली प्राकृतिक आपदा में मां जानकी  रसोई की टीम सहित मौके पर पहुंचकर यह सामग्री का वितरण किया जाएगा।जानकी नेकी की दीवार में दो  महिलाओं को प्रतिदिन कपड़ों को व्यवस्थित करेंगी अगर कोई भी कपड़े प्रेस बगैर आते हैं।उनको प्रेस करने की भी व्यवस्था की गई है।बेहतर व्यवस्था से संचालित रहे उसके लिए एक सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संतोष पांडे मोहम्मद अब्बास नकवी नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप यादव इंस्पेक्टर  संजय त्यागी भाजपा नगर महामंत्री रवि शुक्ला रितेश शुक्ला अतुल रस्तोगी सविता मिश्रा रामविलास राम सिंह राठौर स्पर्श मेहरोत्रा गोलू पिंकू मिश्रा देवेंद्र वर्मा और बबलू दीपक अग्निहोत्री पुनीत बाजपेई गोविंद गुप्ता शिवनंदन रस्तोगी  योगेश श्रीवास्तव मुख्त्यार अमित कुशवाहा आकाश सैनी सिदाक़त मंसूरी मोहम्मद इलियास डॉ जेड़ खान सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आवारा सान्ड ने हमला कर ली युवक जान



लखीमपुर खीरी।। थाना कोतवाली मोहम्मदी के ग्राम गुलौली के निवासी रामबक्स उम्र लगभग 45 वर्ष जो कि सुबह दिनचर्या के लिए घर से  निकाला था जानकारी के अनुसार तभी रास्ते आवारा घुम रहे सान्ड हमला कर युवक की जान ले ली।



लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होली को लेकर बरहन थाना में हुई पीस कमेटी की मीटिंग


आगरा।। बरहन थाना परिसर में रविवार  को होली को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग हुई, जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी महेश सिंह ने की और वहाँ उपस्थित लोगों से इलाके में होली की तैयारी की जानकारी लिए. बैठक में  प्रखंड के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी,समाजसेवी सहित अन्य लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. ग्रामीण एवं पुलिस के बीच मधुर संबंध स्थापित करने पर बल दिया गया और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना होने पर तुरंत पुलिस को देने की बात कही गई।थाना अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहती है पुलिस को जनता की सहयोग अपेक्षित है और शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस को सहयोग करने की अपील ग्रामीणों से की गई,इस मौके पर थाना अध्यक्ष बरहन  महेश सिंह,रमेश कुमार,विरूनी के प्रधान रामप्रकाश,सुरेन्द्र सिंह,एसआई भूपेश कुमार दीक्षित,विनय कुमार,सत्येन्द्र उर्फ बंटी गौतम,मेघ सिंह यादव,अध्यापक उपेन्द्र सिंह धाकरे,खुशालपुर से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश यादव ,होरी लाल यादव, आदि उपस्थित रहे।

आगरा से अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होली पर्व को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग हुई संपन्न, क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग रहे मौजूद


बण्डा,शाहजहाँपुर ।। आगामी होली को देखते हुए बण्डा थाने में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान नवागत क्षेत्राधिकारी उप जिलाधिकारी ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। थाना परिसर में होली त्यौहार को देखते हुए पीस कमेटी की मीटिंग की गई। जिसमें नवागत क्षेत्राधिकारी नवनीत कुमार नायक व उप जिला अधिकारी दशरथ नंदन समेत बंडा थाना अध्यक्ष राजेंद्र बहादुर सिंह मौजूद रहे। इस दौरान क्षेत्र अधिकारी नवीन कुमार नायक ने कहा जो त्यौहार 50 वर्ष पहले मनाया जाता था, जिसमें ना किसी प्रकार की किसी मीटिंग की जरूरत पड़ती थी और ना ही किसी कानून व्यवस्था की, उसी प्रकार की होली मनाएं। जो रंगों में चमक और महक पहले हुआ करती थी वह अब नहीं रही लेकिन अब कोशिश की जाए कि उसी चमक और महक के साथ हम होली के पावन त्यौहार को मनाएं। क्षेत्राधिकारी ने कहा कायदे अनुसार गांव में जो भी उद्दंडता होती है उसका जिम्मेदार ग्राम प्रधान होना चाहिए। अगर कोई उसके बावजूद भी उद्दंडता करने से नहीं मानता है तो उसके खिलाफ थाने में सूचना दें। क्योंकि हमारा समाज रंग-बिरंगा समाज है । इसमें हर जाति के लोग रहते हैं और सभी समाज को आईना दिखाते हैं। क्षेत्र अधिकारी ने कहा कि आज की होली बदल गई है लोग डरने लगे हैं, अगर कोई व्यक्ति यह कहता है कि मुझे रंग ना लगाएं मुझे दिक्कत या परेशानी होती है तो किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भी करें जबरदस्ती न करें क्योंकि रंग नुकसान पहुंचाता है और इतना ध्यान रखें कि हर्षोल्लास में किसी को भी दुख ना दें। आम जनता से निवेदन करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि होलिका दहन होने वाली जगह पर अगर कहीं भी कब्जा है तो अवगत कराएं अगर किसी को कोई परेशानी होती है तो उस जगह को गांव से दूर एक निश्चित स्थान पर तय करके सभी ग्राम गांव वालों से मिलकर होलिका दहन कर लें, लेकिन ध्यान रहे कि किसी भी प्रकार की परेशानी या समस्या नहीं होनी चाहिए और सभी व्यक्ति अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन स्वयं करें। इस दौरान मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी महोदय दशरथ नंदन ने कहा कि अगर गांव में कच्ची शराब कहीं निकल रही है तो उसकी जानकारी समय रहते थाने में दें और जो लोग शराब पीकर हुड़दंग मचाने की कोशिश करते हैं ऐसे लोगों को समझाएं और सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह ना बढ़ाएं और उसे फॉरवर्ड करने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच कर लें, अगर वह घटना झूठी है तो उसे वहीं पर डिलीट कर दें। इस दौरान थानाध्यक्ष राजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार की शांति व्यवस्था से हम लोगों ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व को मनाया है उससे किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई, ठीक उसी प्रकार से आगामी होली मनाएं । अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें। इस दौरान मनोज सिंह, शंकर सिंह, अनिल कटियार, गौरव शुक्ला, विजय मिश्रा, संजय मिश्रा, पंकज शुक्ला, मोहम्मद इश्हाक उर्फ बड़ेलल्ला, संजय अवस्थी, नीटू दीक्षित, मोनू गुप्ता, इमदाद हुसैन, मोहम्मद नबी,  राजीव गंगवार, हारुन अंसारी, शाहरुख खान, शैलेश वैश्य, अर्जुन यादव, संतोष राठौर समेत कई ग्राम प्रधान व संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे। 

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, March 1, 2020

परिषदीय विद्यालयों में समस्त शिक्षकों को सुधारात्मक कार्य को एक मिशन के रूप में आगे बढ़ाना चाहिए: मिश्रा


शाहजहाँपुर। समस्या पर रुके नहीं सदैव उससे आगे बढ़े और अच्छा कार्य करने वाले का समाज सदैव सम्मान करता है। परिषदीय विद्यालयों में समस्त शिक्षकों को सुधारात्मक कार्य को एक मिशन के रूप में आगे बढ़ाना चाहिए। ब्लाक संसाधन केन्द्र भावलखेड़ा में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य  अचल कुमार मिश्रा ने पाँचवें चरण के निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन पर शिक्षकों से कहते हुए बताया कि बच्चों में बहुत सी प्रतिभाऐ छुपी हुई हैं शिक्षकों को बच्चों से आत्मीयता बनाकर वह प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करना चाहिए। यह जरूरी नहीं है कि प्रत्येक बच्चे में बहुत अच्छे परिणाम मिले लेकिन लगातार प्रयास किया जाए तो निश्चित ही कुछ समय बाद परिणाम अच्छे ही होंगे। सभी शिक्षक दीक्षा एप का प्रयोग नियमित रूप से कक्षा शिक्षण में करें जिससे बच्चे रूचि पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें। इससे पूर्व प्राचार्य श्री मिश्र ने केन्द्र पर चल रहे प्रशिक्षण के तीनों कक्ष में जाकर निरीक्षण किया गया और शिक्षकों से प्रशिक्षण के संबंध में पूछा तथा भोजन आदि की व्यवस्था को देखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये और अन्त में पाँच दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी भावलखेड़ा ईश्वर कांत मिश्र,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी एवं ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, प्रशिक्षक सुखमीत कौर, सचिन अवस्थी, नीरज वर्मा, हरिशरण तिवारी ,विनायक मिश्र एवं किशोर कुमार गुप्ता सहित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 150 शिक्षक एवं शिक्षिकाऐ थी। 


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राम नाम संकीर्तन मे जुटे सभी भक्त बरसा अमृत


नागपुर।। जनपद के गोपाल नगर स्थित सदगुरू जेरे महाराज की भजन स्थली सभागार मे रामनाम अमृत वर्षा होगी जब मुख्य रूप से यहाँ के प्रमुख वयोवृद्ध श्रीधर घुशे जी के सानिध्य मे राम नाम सामूहिक कीर्तन चला लगभग विभिन्न रागों मे चले कीर्तन के जरिये लोगो मे राम नाम की महिमा का गुण गान हुआ क्रमशः अवन्ती,पद्मजा,वसंत राव तुले, राजीव तुले,संजय,छन्द्रकान्त टाकलकर,चरणदास वानखेडे,सोनू वानखेडे, अश्विनी, राणीदिप्ती, बन्टी,सविता,संध्या आदि लोग मौजूद थे।               

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जेएनयू देशद्रोह मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति देना अभाविप के संघर्षों की जीत


बिलारी,मुरादाबाद।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलारी इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर राय सती में एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 9 फरवरी 2016 को जेएनयू परिसर में वामपंथियों द्वारा देश विरोधी नारे लगाने के मामले में केजरीवाल सरकार द्वारा चार्जशीट दायर करने की अनुमति  देना अभाविप सहित राष्ट्रवादी शक्तियों की जीत मानती है।अभाविप के जिला सह संयोजक जीतू शर्मा ने कहा "जेएनयू में घटी घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था, आज दिल्ली सरकार ने बहुत देरी से इस घटना के संबंध में मुकदमा चलाने की अनुमति दी है। हम आशा करते हैं कि इस घटना के संबंध में जो लोग देश विरोधी नारे लगाने में संलिप्त थे और जिन लोगों ने उन देशद्रोहियों को अपना समर्थन दिया उन सब के चेहरे बेनकाब होंगे . सत्य ज्यादा समय तक छुप नहीं सकता। साथ ही हम यह मांग करते हैं कि दिल्ली दंगों में जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हाथ देखा गया है ,उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए तथा जांच के उपरांत उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस  बैठक में जीतू शर्मा,रितिक सिंह,रितिक चौधरी, रजत यादव, नानू भरतद्वाज, अभिषेक यादव, अभिषेक गोस्वामी,सोनू यादव,अमित यादव,राहुल सिंह, सुलभ चौहान,गोपाल, प्रचुल सक्सेना, अमन कौशिक,आकाश यादव,अमित मौर्य, कृष्णा गुप्ता,प्रशांत शर्मा,आदि लोग मौजूद रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, February 29, 2020

लालगंज सर्राफा व्यवसायी की दुकान में हुई लूट का रायबरेली पुलिस ने किया खुलासा


रायबरेली।। जनपद के लालगंज  थाना क्षेत्र के सर्राफा मंडी में  बीती 19 फरवरी को किशन ज्वेलर्स नाम की दुकान में  एक अज्ञात लुटेरे ने  पुलिस की वेशभूषा  में आकर  410 ग्राम  सोना लेकर दिनदहाड़े फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली व क्षेत्राधिकारी लालगंज ने निकट पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस अधीक्षक प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के अंतर्गत थाना लालगंज रायबरेली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त संबंधित मुख्य अभियुक्त फरमान अली  पुत्र कल्लू खान निवासी करौंन  चौराहा भोपाल मध्य्प्रदेश को दबिश देकर धर दबोचा
जिसके पास  मोटरसाइकिल  व11 नग वजनी लगभग 20 ग्राम ₹50000 नगद बरामद किए गए। वही दूसरे  अपराधी अविनाश कुमार  को पुलिस ने बनारस में धर दबोचा  जिसके पास  कान के टॉप्स 54 ग्राम वजनी  करीब 88 ग्राम पीली धातु एक पन्ने में लिपटी थी तथा ₹50000 बरामद किए। वहीं तीसरे अपराधी मोहम्मद अहमद  को भी बनारस में गिरफ्तार किया गया जिसके पास 10 ग्राम वजनी वह 21 ग्राम पीली धातु बरामद की गई। वही इस लूट कांड कलीम नाम का अपराधी अभी भी  फरार बताया जा रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूटी सवार लुटेरो ने मोबाइल लूटा पकडा गया


कानपुर ।
अधिकारियो की चौकसी और पुलिस की तत्परता लूट के मोबाइल समेत पकडा गया लुटेरा हाल निवास 89/156 बासमण्डी अनवरगंज हाल निवास रहमत नगर मस्जिद के पास शुक्ला गंज को पुलिस सी सी कैमरे की फुटेज खगालने के साच्छ खगलने के बाद स्कूटी समेत गिरफ्तार किया ।

विकास कुमार। जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र