Translate

Sunday, February 23, 2020

बुजुर्ग महिला को सुबह की रेस लगा रही घोड़ी ने बुरी तरह कुचल कर मरणासन्न अवस्था मे छोड़ा


महराजगंज,रायबरेली।। जनपद के कोतवाली क्षेत्र के नाम खेरवा मजरे मुरैनी में सुबह लगभग 7:00 बजे नित्य क्रिया से लौट रही बुजुर्ग महिला को सुबह की रेस लगा रही घोड़ी ने बुरी तरह कुचल कर मरणासन्न  कर दिया महिला के चिल्लाने पर लोग लाठी-डंडे लेकर दौडे और गंभीर रूप से लहूलुहान महिला को सीएचसी लाया गया किंतु उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है सुबह-सुबह इस लोमहर्षक घटना से लोगों में रोष व्याप्त है मिली जानकारी के मुताबिक गांव के रहने वाले भगवती उर्फ चुन्नू पासी की पत्नी रामरती 65 नित्य क्रिया के लिए गांव से बाहर गई थी और वापस लौट रही थी बताते हैं कि गांव के ही रहने वाले श्रीकृष्ण सिंह चार-पांच दिन पहले एक नई घोड़ी खरीद कर लाए हैं जिसको सुबह उन्होंने रेस लगाने के लिए छोड लिया था दौड़ लगा रही घोडी ने अचानक रामरती पर छलांग लगा दी और टापो से बुरी तरह कुचल दिया रामरती के चिल्लाने पर आसपास लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़े और घोड़ी को मारपीट कर भगाया लहूलुहान रामरती को  108 एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी महराजगंज लाया गया जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रिफर कर दिया है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अब मनचलों की खैर नही जूनियर की छात्राओं को दिया जाएगा जूडो कराटे का प्रशिक्षण


रायबरेली।। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर के विशाल प्रांगण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश अनुसार जनपद के समस्त खेल अनुदेशकों को कराटे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग जिला कराटे संघ के महासचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक  कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता एवं प्रशिक्षिका कसक सोनकर के द्वारा 12 फरवरी से दी जा रही है या ट्रेनिंग 15 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद समाप्त होगी।  इस विशेष ट्रेनिंग में जिले के अलग-अलग ब्लॉकों से करीब 200 से अधिक खेल अनुदेशक प्रतिभाग कर रहे हैं जिन्हें राकेश कुमार गुप्ता द्वारा विशेष ट्रेनिंग दी जा है। राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बदलते युग में छात्राओं पर शारीरिक शोषण को रोकने एवं स्वावलंबी बनाने  हेतु या प्रशिक्षण अभी खेल  अनुदेशकों को दिया जा रहा है ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद ये विकास क्षेत्रों में जाकर पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की छात्राओं को ट्रेनिंग देंगे। तकिए समाज के उस वर्ग से लड़ सकें जो बालिकाओं का शोषण करते आ रहे हैं वही खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विजय सिंह का कहना है कि मुख्य प्रशिक्षक राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा हम सभी को बहुत ही अच्छा प्रशिक्षण दिया जा रहा है सभी अनुदेशक मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं उनके द्वारा बताई गई टेक्निक हम बच्चों को बताएंगे जिससे कि बच्चे अपने हित के लिए जागरूक हो साथ में विजय सिंह ने बताया कि हम लोगों को 1 घंटे की अतिरिक्त ट्रेनिंग जिला कराटे संघ के द्वारा दी जा रही है यह ट्रेनिंग आत्मरक्षा का एक अद्भुत अंग है जिसे हर एक व्यक्ति को सीखना चाहिए । इस अवसर पर प्रशिक्षक रितिका गुप्ता एवं विवेक वर्मा बृजेश त्रिपाठी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्र सन्त गाडगे की जयंती पर उनके विचारों पर चलने का दिया संदेश


रायबरेली।। अखिल भारतीय सन्त गाडगे महासभा संगम के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार चौधरी के नेतृत्व में डीएम आवास स्थित बाबा सन्त गाडगे जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया। अपने सम्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके विचारों एवं उनके बताये गये रास्तों को अपनाकर हर व्यक्ति महान बन सकता है। श्री चौधरी ने वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनके विचारों में भूखे को अन्न रोटी दो, प्यासे को पानी पिलाओ, वस्त्रहीन लोगों को वस्त्र दो, गरीब बच्चों को शिक्षा में मदद करो और कहा कि दुःखी और निराश लोगों को हिम्मत दो यही सच्चा धर्म और यही सच्ची ईश्वर भक्ति है और कहा कि बाबा गाडगे डेबूजी झिंगराजे जागेरकर साधारणतः सन्त गाडगे महाराज और गाडगे बाबा के नाम से जाने जाते थे। वे एक समाजसुधारक और घुमक्कड़ भिक्षुक थे जो सामाजिक विकास करने हेतु साप्ताहिक उत्सव का आयोजन करते थे। इस मौके पर अजीत चौधरी ने कहा कि उनका वास्तविक नाम देवीदास डेबूजी था। महाराज का जन्म महाराष्ट्र के अमरावती जिले के अजन गांव सुरजी तालुका के शेडगाओ ग्राम में एक धोबी परिवार में हुआ था। वह एक घूमते फिरते सामाजिक शिक्षक थे। पैरों में फटी हुई चप्पल और सिर पर मिट्टी का कटोरा ढककर पैदल ही यात्रा किया करते थे और यही उनकी पहचान थी। इसी कड़ी में व्यापार मण्डल के नेता जी0सी0 सिंह चौहान ने कहा कि बाबा सन्त गाडगे ही स्वच्छता अभियान के जनक हैं। प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द चौधरी ने बताया कि महाराष्ट्र सहित समग्र भारत में सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकता, जनजागरण एवं सामाजिक क्रान्ति के अविरल स्त्रोत के उद्वाहक थे। सन्त गाडगे बाबा का जन्म 23 फरवरी, 1876 को महाराष्ट्र के अकोला जिले के खाटपुर गांव त्रयोदशी कृष्णपक्ष महाशिवरात्रि के पावन पव पर बुधवार के दिन धोबी समाज में हुआ था। बाबा 20 दिसम्बर, 1950 को ब्रह्मलीन हो गये। इसी कड़ी में विजय गौतम ने कहा कि सन्त गाडगे बाबा का समाज उत्थान एवं समाज की कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने मानवता की भलाई के लिए कई सन्देश दिये। इस मौके पर मुख्य रूप से नेपाल सिंह, शशांक शेखर, संदीप चौधरी, राहुल चौधरी, शैलेन्द्र यादव, सुनील निर्मल, विमलेश शर्मा, सूर्यकान्त कश्यप, अजितेश कौशल आदि सैकड़ों लोगों ने बाबा को पुष्पार्पित कर नमन किया। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खेल अनुदेशक सीख रहे कराटे के गुण


रायबरेली। स्काउट भवन  परिसर में बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार खेल अनुदेशकों को कराटे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देते हुए जिला कराटे संघ के महासचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता एवं प्रशिक्षका कसक सोनकर द्वारा दिनांक 12 फरवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के अंतर्गत आज 11वे  दिन जूडो,कराटे, ताइक्वांडो सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के  दौरान डेढ़ सौ से अधिक महिला एवं पुरुष खेल अनुदेशकों ने प्रतिभाग किया जिसमें मास्टर राकेश गुप्ता द्वारा कराटे की विशेष टेक्निक्स बताई गई इसमें बच्चों को कैसे सिखाना है और खुद को अपने दुश्मन से कैसे बचाना है उसके सारे टिप्स कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता एवं कसक सोनकर द्वारा बताया गया।  इसके साथ साथ अनुदेशकों ने  भी बहुत  हर्ष उल्लास के साथ  जूडो, कराटे, ताइक्वांडो मार्शल आर्ट्स सीखने में अपनी रुचि दिखाई और कहा कि यह सब अनुदेशकों के लिए एक सुनहरा अवसर आया है इसको हम सब लोग मन लगाकर सीखेंगे और सीखने के बाद   अपने विद्यालय में बच्चों को भी सिखाएंगे इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद भी अनुदेशकों  द्वारा दिया गया । इस मौके पर रीतिका गुप्ता , विवेक कुमार वर्मा बृजेश त्रिपाठी, एंव अनुदेशक आदि मैजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महेश त्रिवेदी ने विद्यालय लिए गोद छात्र छात्राओं ने लिया प्रशिक्षण


कानपुर ।  विधायक किदवई नगर क्षेत्र महेश त्रिवेदी द्वारा गोद लिए गए प्राथमिक विद्यालय किदवई नगर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं नगर निगम विद्यालय किदवई नगर में दीक्षांक संस्था द्वारा अभिभावक दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यालयों के बच्चों का मुफ्त मेडिकल चेकअप कराया गया । इसके साथ-साथ  आत्मरक्षा, गुडटच एवं बैड टच के विषय में छात्र छात्राओं की जागरूक नैना सिंह चौहान द्वारा बताया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।होली के त्योंहार से पूर्व छात्र छात्राओं ने कम आय में बनने वाली पकवानों के विषय में प्रशिक्षण नलिनी शर्मा के द्वारा दिया गया और साथ ही साथ बच्चों ने तीरन्दाजी के गुण भी सीखें।कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों सें अनुरोध किया गया कि वह स्कूल में होने वाले विभिन्न क्रियात्मक कार्यशालाओं में बच्चों की भागीदारी बढ़ाने तथा बच्चों के शैक्षिक स्तर के विषय में अभिभावकों को अवगत कराया।दीक्षांक संस्था के अध्यक्ष शशांक दीक्षित ने सभी अतिथियों का अभिवादन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसीएम चतुर्थ  द्वारा विद्यालय का भ्रमण किया गया। इस मौके पर उनके साथ भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य श्याम सिंह पंवार भी मौजूद रहे। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मान पत्र भी प्रदान किये गए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दक्षिण डॉ बीना आर्या पटेल, अनीता दीक्षित,  अदिति शुक्ला बी.जे.पी. जिला महामंत्री शिवांगी मिश्रा, शुभम त्रिवेदी, शाहिल, मनमोहन मिश्रा, राजेन्द्र दुबे, उर्वशी, विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा सिंह, लक्ष्मी त्रिपाठी, संस्था सचिव बृजेश सिंह यादव, शोभित शुक्ला कीर्ति दीक्षित, शिफा अमीन, शिव कान्त, विनय, अजान  मौजूद रहे।        
शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

किसान परेशान सरकार दावे फेल 3 माह बीत जाने के बाद भी खाते में नही आया पैसा


महराजगंज,रायबरेली।। एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार जहां किसानों को राहत देने के लिए बड़े-बड़े ढिंढोरा पीट रही है तो वहीं दूसरी ओर धान क्रय केंद्रों में बैठे अधिकारी योगी आदित्यनाथ के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं या फिर सरकार ही पानी पानी हो रही है। आपको बता दें कि, जानकारी के मुताबिक मामला महराजगंज क्षेत्र समेत पूरे रायबरेली जनपद में लगे धान क्रय केंद्रों का है। जहां किसान द्वारा बेचे गए धान का लगभग 3 महीना बीत जाने के बाद भी खातों में पैसा नहीं आया। जिससे किसान हैरान व परेशान है। वहीं क्षेत्र के किसानों बदलू, राम हरक, ईश्वरदीन, पराग आदि का कहना है कि, किसी को kcc में पैसा जमा कराना है तो किसी की बेटी का ब्याह है, किसी के बेटे का तिलक है तो किसी को टैक्टर की किस्त देनी है। जिसको लेकर किसानों के सामने गंभीर स्थिति बनी हुई है। ऐसे में युवा समाजसेवी शैलेंद्र प्रताप साहू उर्फ़ राहुल का कहना है कि, भारत कृषि प्रधान देश है बावजूद किसानों की ऐसी दुर्दशा सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाती है। इनका कहना है कि, अविलंब किसानों के खाते में बेंचे गये धान की कीमत सरकार द्वारा पहुंचाई जाय और उस धन राशि के मुताबिक बकाया राशि का ब्याज भी उन्हे दिया जाए। अगर सरकार और संबंधित अधिकारी ऐसा नहीं करते हैं तो, क्षेत्र के किसान एकजुट होकर सड़को पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार और संबंधित विभाग की होगी। मामले में एसएमआई चंद्रकेश यादव का कहना है कि, किसानों के सभी डाक्यूमेंट्स विभाग के पास भेज दिए गए है। कुछ तकनीकी कमियों के कारण भुगतान राशि किसानों के खाते तक नहीं पहुंच पा रही है। जल्द ही समस्या का निदान होगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंगा को स्वच्छ व निर्मल रखने के लिए भी सभी से की अपील : ब्रह्मदेव राम तिवारी


कानपुर।। जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी ने सफाई अभियान में प्रतिभाग करते किया जिसमें परमट मंदिर में गंगा विचार मंच तथा गंगा टास्क फोर्स व गंगा सुरक्षा दल बिठूर द्वारा सफाई अभियान चलाकर सफाई की गई जिलाधिकारी ने इस सफाई अभियान में प्रतिभाग करते हुए परमट मन्दिर में सफाई का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी को चाहिए कि मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने की जिम्मेदारी सभी गणमान्य लोगों की है इस हेतु माँ गंगा को स्वच्छ रखने के लिए  फूल व अन्य वस्तुवें गंगा में न प्रवाहित करें यह जिम्मेदारी सभी की है उन्होंने सभी को शपथ भी दिलाई उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के गंगा तटीय स्थान को,  साफ-सुथरा रखूंगा एवं यहां रहने वाले लोगों को, गंगा स्वच्छ रखने के लिए, प्रेरित करूँगा मैं गंगा में, कूड़ा कचरा व पॉलीथिन नहीं डालूँगा मैं हमेशा,कपड़े के थैले  का, प्रयोग करूँगा। मै घरो के गंदे पानी के प्रभाह के लिए सोख्ता गड्ढा बनवाऊंगा। मैं गंगा में बची हुई,  पूजा सामग्री व केमिकल से बनी हुई मूर्तियां विसर्जित नहीं करूंगा मैं बची हुई पूजा सामग्री को खाद के रूप में प्रयोग में लाऊंगा। मैं खुले में शौच के स्थान पर शौचालय का प्रयोग करूंगा। मैं एक बार प्रयोग के बाद फेंक दी जाने वाली वस्तुओं का प्रयोग नहीं करूंगा। इसी के साथ जिलाधिकारी ने गंगा घाटों व गंगा तट पर पड़ी गंदगी देख बिफरे कहा यहां गंदगी कतई दिखना नहीं चाहिए गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए गंगा तट पर खुशबू वाले सुंदर पौधे लगाने को भी कहा गया वही गंगा टास्क फोर्स के जवानों के साथ गंगा सुरक्षा दल बिठूर टीम के सदस्यों को देख अति प्रसन्न हुए जिलाधिकारी ने काहाँ सदैव आप सब स्वयंसेवकों को मेरा सहयोग मिलता रहेगा।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

जिले भर में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वस्थ मेले का किया गया आयोजन


महराजगंज,रायबरेली।। रविवार को महराजगंज क्षेत्र सहित पूरे जनपद के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। डॉ एके चौधरी एसीएमओ और डॉक्टर राधाकृष्णन (अधीक्षक) ने हरदोई और घोरौना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सरकार की इस योजना के तहत 300 लोगों का परीक्षण कर मुफ्त इलाज किया तथा दवाइयां भी वितरित की। आपको बता दें कि, इस मौके पर डॉ एके चौधरी एसीएमओ ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि, मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के तहत 2 फरवरी से 31 मार्च तक हर रविवार को चलाए जा रहे इस अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर (पीएचसी) पर मरीजों को इलाज की सुविधा मुफ्त मिल रही है तथा गम्भीर मरीजों को जिला अस्पताल में इलाज कराया जाता है। आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में आयुष्मान योजना के तहत कार्ड भी बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिन पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड नहीं बने हुए हैं उनके कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में मुख्य रूप से डॉ शेखर श्रीवास्तव, अकील अहमद, डॉ समीना खान, डॉ एके फैजान, डॉक्टर अनिल त्रिपाठी, डॉ अंजू सिंह समेत स्टाफ नर्स, वार्ड बॉयज, हेल्थ सुपरवाइजर, एएनएम आदि मौजूद रहे। वहीं हरदोई पीएचसी में लगभग डेढ़ सौ मरीज और घोरौना पीएससी में भी शाम तक लगभग डेढ़ सौ मरीज इलाज के लिए आए उनका डॉक्टरों द्वारा सफल परीक्षण कर इलाज के साथ दवाएं दी गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंग किस्म के व्यक्ति ने शिव मंदिर पर किया कब्जा,उच्चाधिकारियों से लगाई गुहार


महराजगंज,रायबरेली।। अयोध्या में राम मंदिर विवाद के बाद अब रायबरेली में भी मुगलकालीन बना जीर्ण-छीर्ण हो चला शिव मंदिर को जीर्णोद्धार कराने वाली नवगठित कमेटी और पुरानी कमेटी जो मंदिर की 3 बीघे जमीन से धन अर्जित कर अपना खर्चा चला रहे है के बीच विवाद का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर नवगठित कमेटी के सदस्यों ने कई बार विवाद को सुलझाने के लिए उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है बावजूद उच्चाधिकारी इस मामले पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आपको बता दें कि, मामला महराजगंज क्षेत्र के राई मऊ गांव मजरे ओई का है। जहां गांव के बीचो-बीच लगभग 300 वर्ष पुराना मुगलकालीन शिव मंदिर बना है जो जर्जर हो चला है। इस मंदिर के संस्थापक पूरन अवस्थी ने इसे मुगलकालीन समय में बनवाया था। मंदिर के साथ साथ इसके चारों तरफ लगभग 4 फीट ऊंचे चबूतरे इसी के बगल में एक बारादरी (जो नष्ट कर मकान की इमारत खड़ी कर ली गई) और मंदिर के ठीक पूर्व दिशा में चबूतरे से सटा हुआ एक कुआं बनवाया था। जो अब अपनी बदहाल दुर्दशा पर आंसू बहा रहा हैं। ग्रामीणों के मुताबिक मंदिर और कुआं के जीर्ण-क्षीर्ण तथा बारादरी के नष्ट करने में धर्मेंद्र पुत्र लोधेश्वर, रमेश पुत्र प्रभु दयाल (जो पुराने पुजारी के बेटे हैं) का पूर्ण योगदान है। इन लोगों ने शिव मंदिर समेत पूरे परिसर में अपना स्वामित्व कायम कर रखा है तथा मंदिर के चारों तरफ बने चबूतरे से सटाकर अपने मकान की दीवार खड़ी कर मंदिर का अस्तित्व समाप्त करने पर तुले हुए हैं। नवगठित कमेटी के सदस्यों द्वारा मना करने पर अमादा फौजदारी पर उतर आते हैं और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग भी करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि, धर्मेंद्र पुत्र लोधेश्वर, रमेश पुत्र प्रभु दयाल दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। ग्रामीणों तथा नवगठित मंदिर कमेटी के सदस्यों को डरा धमका कर मुगलकालीन बनवाई गई बारादरी को नष्ट करके अपना मकान बना लिया है, और खुद का स्वामित्व बताते हुए मंदिर में अन्य जाति के लोगों को पूजा पाठ करने के लिए भी मना करते हैं।
     
मुगलकालीन शिव मंदिर को धराशाही कर संपत्ति को हड़पना चाहते हैं

नवगठित कमेटी के सदस्य मनोज मिश्रा एडवोकेट बताते हैं कि, मंदिर के सुंदरीकरण और जीर्णोद्धार के लिए "शिव जी मंदिर विराजमान राई मऊ जन जागरण समिति" के नाम से ट्रस्ट संचालित है। इस ट्रस्ट को बनाने का मूल उद्देश्य मंदिर की संपत्ति और मंदिर पर अपना स्वामित्व बताने वाले लोगों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है। मुगलकालीन समय में बनवाया गया यह मंदिर हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है। इस मंदिर में 3 बीघे जमीन है वह पूर्व पुजारी के बेटे रमेश ने अपने तीन सगे भाइयों के साथ एक एक बीघे बांटकर अपना खर्चा चला रहे हैं और मंदिर को नष्ट कर संपत्ति को हड़प लेना चाहते हैं। ग्रामीणों समेत शिवजी मंदिर विराजमान राई मऊ जन जागरण समिति के सदस्यों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि, मंदिर सहित संपूर्ण संपत्ति को स्वामित्व का दावा ठोक रहे व्यक्तियों से मुक्त करा कर मंदिर के जीर्णोद्धार में समिति का सहयोग करें, ताकि हिंदू आस्था को कायम रखा जा सके।
मामले में तहसीलदार विनोद कुमार सिंह का कहना है कि, ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है। यदि शिकायती पत्र मिलता है तो जांच कर अतिक्रमणकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मेडिकल कॉलेज में व्याप्त भ्रष्ट्राचार को लेकर अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति ने पुतला दहन किया


फिरोजाबाद।। मेडिकल कॉलेज में व्याप्त भ्रष्ट्राचार को लेकर अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंडित अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्या तथा भ्रष्ट्राचारियों को पूरी तरह संरसक्षण देने हेतु नगर विधायक का भी पुतला दहन नगला बरी पर किया गया कार्यक्रम में अमित उपाध्याय धर्मवीर सिंह निर्भय  सहित धारा 144 का ध्यान रखते हुए सीमित लोग उपस्थिति रहे। पंडित अखिलेश शर्मा ने कहा मेडिकल कॉलेज बनने के बाद सारी फॉर्मलटीज केबल कागजों में चल रही है कोई भी सुविधा मेडिकल में नही दी जाती c m o तथा प्रन्सिपल प्राइवेट नर्सिंग होम तथा प्राइवेट क्लिनिक चलवा रहे है। जिनका विधायक जी इनका पूरा बचाव कर रहे हैं। सरकारी जिला अस्पताल को u p s I d पचमान चौकी के पीछे भेज दिया गया मेडिकल कॉलेज जेल के बगल में  बन रहा है पुराने जिला अस्पताल में अभी मेडिकल कॉलेज की रनिंग ओ पी डी है जिसको जिला अस्पताल बनने के बाद पचमान चौकी के पास शिप्ट कर दिया जायगा।यह जगह खाली हो जायेगी इस बहुमूल्य जगह पर बहुत बड़े राजनैतिक भू  माफियाओ की नजर हैं आज किसानों और जवानों की जमीन आदरणीय बिधायक की कृपा से बड़ी मात्रा में कब्जाई जा रही। हमारी संस्था भू माफियाओं तथा गुंडई के खिलाफ हमेशा संघर्ष करती रहेगी। सरकार तथा देश को चुना लगाने बाले जन प्रतिनिधियों पर अगर कार्यवाही अगर नही हुई तो 2022 में स्थिति साफ हो जायेगी।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र