Translate

Thursday, February 20, 2020

वारंटी व वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे। वांछित और वारंटी अभियान के अंतर्गत  1993 से चल रहे वांछित को  थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा वारंटी 1,बृजेश पुत्र किशनदयाल निवासी खाकिंन 2, रामलाल पुत्र, श्याम बिहारी निवासी मोहम्मद पुर थाना मोहम्मदी जनपद खीरी को गिरफ्तार धारा 457, 380 Ipc के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुल्तानगंज पुलिया क्षेत्र में चौक पड़ी है सीवर लाइन


आगरा । शहर में जन समस्याएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है कई क्षेत्रों में सीवर लाइन उफान मार रही है तो कहीं  मैनहोल खुले पड़े हुए हैं जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे हो रहे हैं आखिर शहर मैं बैठे अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने शहर की जनसमस्याओं से  मुंह क्यों छुपा रहे हैं ।आज महापौर क्षेत्र कमला नगर में भी काफी जन समस्याएं हैं कमला नगर के गोविंद पुरी क्षेत्र में नाली वं सीवर का गंदा मलवा सड़क पर बह था  गंदी बदबू से आने जाने वालों लोग काफी परेशान हो रहे थे आखिर जनता को हो रही दिक्कतों का कैसे होगा समाधान कमला नगर गोविंदपुरी क्षेत्र में महिलाओं ने बताया है एक महीने से सीवर लाइन मे से मलवा बाहर सड़क पर बह रहा है जिससे कॉलोनी के बच्चे बाहर खेलने भी नहीं निकल पा रहे हैं उधर बलकेश्वर रोड पर अंधा पसारी के निवास के सामने जलकल विभाग की लापरवाही से लीकेज पाइप लाइन से हर रोज हजारों लीटर पानी हो रहा है बर्बाद ।क्षेत्र के लोगों का कहना है मोहल्ले में पानी ना आने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सड़क पर पानी बह रहा है क्षेत्र के लोगों में जीतू रावत खूबचंद मौर्य जगदीश पुष्पेंद्र सागर जितेंद्र माणिक सभी क्षेत्र नागरिकों ने जल्द से जल्द लीकेज हो रही पानी की पाइप लाइन को ठीक करने की मांग की है वही सुलतानगंज की पुलिया क्षेत्र में कुशवाहा बस्ती में उफान मार रही सीवर से क्षेत्र के लोग भी परेशान दिखे छोटू कुशवाहा छेदीलाल कुशवाह का कहना था कि रास्ते में गटर मैं से गंदगी उफान मार रही है क्षेत्र के सभी लोगों बहुत ही परेशान है उन्होंने भी प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या का समाधान की मांग की है।                          

आगरा से देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पसगवा विकास खण्ड मे पहले दिन हाईस्कूल और इंटर मे शामिल 730 परीक्षार्थियों ने तथा मोहम्मदी मे 297 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। इलाहाबाद  बोर्ड मे पहले.दिन परीक्षा  में  भारी संख्या में  परीक्षार्थियों ने  तहसील मोहम्मदी  के परीक्षा केंद्रों पर  छोड़ी परीक्षा , जहां विकासखंड पसगवा में हाई स्कूल में कुल 3588 छात्रों ने पंजीकृत कराया उनमें 3102 छात्र परीक्षा में बैठे तथा 486 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया वही इंटरमीडिएट की परीक्षा में 3210 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया जिसमें 2926 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें 284 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया वहीं मोहम्मदी विकासखंड  में हाईस्कूल की परीक्षा में  2551  परीक्षार्थियों ने  आवेदन किया  जिसमें 2376  विद्यार्थियों ने  परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा दी  वही 175  परीक्षार्थी  अनुपस्थित रहे इंटरमीडिएट में 1973 छात्रों ने पंजीकरण कराया जिसमें 1861उपस्थित रहे तथा 112 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी कुल मिलाकर तहसील मोहम्मदी में पहले ही दिन बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा  नहीं मोहम्मदी तहसील मे कुल 11322 छात्रों ने पंजीकरण कराया  जिसमें अभी तक  हाईस्कूल और इंटर  के प्रथम दिन  1057  छात्रों ने परीक्षा छोड़ी, जोनल अधिकारी उप जिलाधिकारी स्वाती शुक्ला ने बताया कि सभी परीक्षा सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर भी लगाए गए हैं शासन और प्रशासन हर कीमत पर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए दृढ़ संकल्प है इन परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटो के माध्यम से परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा देखी जा रही है तथा अभी तक शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हो रही है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मारी, दंप‌त्ति जख्मी


मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। कस्बे के मोहल्ला शंकरपुर छावनी से विवाह में शामिल होने जा रहे दंपत्ति की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गये। दोनों घायलों में से एक की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल भेजा गया है। बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने था।जानकारी के अनुसार कस्बे के अहिवरन अपनी बाइक से पत्नी सावित्री के साथ मंगलवार देर रात शादी समारोह में शामिल ‌होने शाहजहांपुर जा रहे थे।उनकी बाइक जैसे ही मोहम्मदी से चार किमी दूर शाहजहांपुर रोड़ पर पहुंची तभी सहदेवा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी।जिस पर वह दोनों छिटक कर दूर जा गिरे।उसी समय शाहजहांपुर से वापस आ रहे नपाप अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने घायलों को नगर पालिका द्वारा संचालित एंबुलेंस से समाजसेवी शिवम राठौर उन्हें तत्काल स्वयं सीएचसी मोहम्मदी में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक होने पर सावित्री को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।वहीं अहिवरन का इलाज हो रहा है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, February 19, 2020

एसएसपी ने 29 जनवरी को थाना बरहन क्षेत्र के ऑवल खेड़ा की आर्यावर्त बैंक में हुई लूट का खुलासा किया


आगरा।। थाना बरहन इलाके के आँवलखेड़ा में 29 जनबरी को हुई बैंक डकैती का पुलिस ने खुलाशा कर दिया पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है ,दरसल 29 जनबरी को आँवलखेड़ा स्थित आर्यावर्त बैंक में दिन दहाड़े 5 बदमाशो ने हथियारों के बल पर लूटपाट की थी ,बदमाशो ने बैंक के गार्ड और मैनेजर के साथ मारपीट कर लगभग 3 लाख रुपये लूट ले गये तथा बैंक में लगे सीसीटीवी की डी बी आर लेकर फरार हो गये ,इस घटना के बाद जनपद आगरा पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन फानन में पुलिस के आलाधिकारी मोके की तरफ दौड़ लिए ,मोके पर पहुच जांच पड़ताल शुरू हुई,ये घटना चौकी से महज 150 मीटर की दूरी पर हुई जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगना लाजमी था,लेकिन पुलिस इस घटना को चुनोती पूर्ण लेकर उसी दिन से घटना का अनावरण करने में जुट गई ,जिसमे आज पुलिस को सफलता हासिल हुई पुलिस ने इस गैंग के सरगना गगन सोलंकी,राजू राघव और भानु को गिरफ्तार किया है जबकि दो साथी सुल्तान और नरेश पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिन्हें पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है ,राजू राघव अलीगढ़ बांकी सभी आरोपी जिला एटा के रहने बाले है ,आगरा एसएसपी का कहना है कि बैंक से लूटी गई सीसीटीवी की डी वी आर और अधिक पूछताछ करने के लिए इन्हें रिमांड पर लिया जाएगा।

देवेन्द्र कुमार वघेल जिला क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नशे मे धुत कार चालक ने क्राइम रिपोर्टर विकाश कुमार को मारी टक्कर, घायल


कानपुर । फील्ड पर रिपोर्टिंग कर घर बाइक से लौट रहे अक्रास टाइम्स के जिला अपराध संवाददाता विकाश कुमार की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी फलस्वरूप विकास कुमार के दाएं हाथ मे गम्भीर चोटें आ गयी राहगीरों ने उन्हे किसी तर उठाकर अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार दे रिलीफ कर दिया फिलहाल वे अपने घर पर है बताते चले कार में कई युवा और थे और सभी नशे मे थे अप्रत्याशित घटी घटना के चलते कार का नंबर न नोट किया जा सका । 

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम ने बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण


लखीमपुर खीरी।। मंगलवार को शुरू हुई बोर्ड परीक्षा का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।  जिलाधिकारी ने राजकीय कन्या इण्टर कालेज पहुंचकर सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा परीक्षा कक्षों में घूमकर परीक्षा का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होनें राजकीय इण्टर कालेज पहुंचकर चल रही परीक्षा का जायजा लिया एवं वहां के प्रधानाचार्य व केन्द्र व्यवस्थापकों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ताजनगरी की जनसमस्याओं का निस्तारण करने में नगर निगम असमर्थ


आगरा।। ताजनगरी में जन समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है। नगर के कई क्षेत्रों में सीवर लाइन उफान मार रही है तो कहीं मैनहोल खुले पड़े हुए हैं जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे हो रहे हैं आखिर शहर में बैठे अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने शहर की जनसमस्याओं से मुंह क्यों छुपा रहे हैं । आज महापौर क्षेत्र कमला नगर में भी काफी जन समस्याएं हैं कमला नगर के गोविंद पुरी क्षेत्र में नाली वं सीवर का गंदा मलवा सड़क पर बह था जिसमें गंदी बदबू से आने जाने वालों लोग काफी परेशान हो रहे थे। जिसमें स्थानीय लोगों का कहना था कि आखिरकार जनता को हो रही दिक्कतों का समाधान कैसे होगा ? कमला नगर गोविंदपुरी क्षेत्र में महिलाओं ने बताया है एक महीने से सीवर लाइन मे से मलवा बाहर सड़क पर बह रहा है जिससे कॉलोनी के बच्चे बाहर खेलने भी नहीं निकल पा रहे हैं उधर बलकेश्वर रोड पर अंधा पसारी के निवास के सामने जलकल विभाग की लापरवाही से लीकेज पाइप लाइन से हर रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है मोहल्ले में पानी ना आने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सड़क पर पानी बह रहा है क्षेत्र के लोगों में जीतू रावत खूबचंद मौर्य जगदीश पुष्पेंद्र सागर जितेंद्र माणिक सभी क्षेत्र नागरिकों ने जल्द से जल्द लीकेज हो रही पानी की पाइप लाइन को ठीक करने की मांग की है वही सुलतानगंज की पुलिया क्षेत्र में कुशवाहा बस्ती में उफान मार रही सीवर से क्षेत्र के लोग भी परेशान दिखे छोटू कुशवाहा छेदीलाल कुशवाह का कहना था कि रास्ते में गटर में से गंदगी उफान मार रही है क्षेत्र के सभी लोगों बहुत ही परेशान है उन्होंने भी प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या का समाधान की मांग की है।

आगरा से अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस


लखीमपुर खीरी ।। मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील गोला के सभागार में आयोजित हुआ। डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय और शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होनें कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये।  सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 69 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये, जिसमें 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 45, पुलिस 06, विकास 05, चकबंदी 03, पंचायती राज 02, विघुत, नगर पालिका, डूडा, पीडब्लूडी, डीआईओएस व आपूर्ति की 01-01 एवं अन्य के 02 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया। इस मौके पर एसपी श्रीमती पूनम, सीडीओ अरविन्द सिंह, पीडी डीआरडीए आरके चैधरी एसडीएम गोला अखिलेश यादव, डीसीमनरेगा राजनाथ भगत, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, सहायक निदेशक सूचना रत्नेश चन्द्र, सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।  


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, February 18, 2020

दो पक्षों में हुए झगड़े में युवक घायल


डीह रायबरेली।। डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामला पूरे खेऊ मजरे रोखा का है  बताते चलें कि मामला जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को तमंचे से गोली मार दी जिससे युवक घायल हुआ।मिली जानकारी के मुताबिक मो0 सैफ पुत्र अब्दुल मजीद निवासी पूरे खेऊ मजरे रोखा ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वादी की चाची किस्मतुन पत्नी अब्दुल हमीद के कोई संतान नही थे वादी ही सेवा सत्कार किया।आरोपी लाल मोहम्मद पुत्र सद्दीक निवासी पूरे गंगा सिंह मजरे रोखा ने वादी की चाची को बहला फुसला कर कृषि जमीन बैनामा करा लिया चाची की मृत्यु हो चुकी है वादी द्वारा बैनामे में आपत्ति कर दिया जिससे आरोपी रंजिस मानते हुए रविवार को अपने साथी आलिम पुत्र सलामत निवासी पूरे राजा मजरे टेकारी सहन के साथ रविवार को जब वादी घर जा रहा था तो गाँव के बाहर उसे तमंचे से गोली मार दिया जिससे वादी काफी घायल हुआ।वादी की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र