Translate

Tuesday, February 18, 2020

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सम्पूर्णानगर का किया गया निरीक्षण


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा थाना सम्पूर्णानगर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण करते हुए परिसर को साफ व स्वच्छ रखने तथा कार्यालय के अभिलेखों के बेहतर व व्यवस्थित रखरखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल व वाहनों के संबंध में निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने तथा थाने पर आने वाले पीड़ित और शिकायतकर्ता की शत प्रतिशत सुनवाई करते हुए प्रकरण की जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मरीजों की भीड़ के साथ संपन्न हुआ अस्पताल का निःशुल्क चिकित्सा शिविर

सैकड़ों मरीजों ने उठाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ

आगरा।। शिरोमणि अस्पताल बालूगंज स्थित 19 अजमेर रोड (इलाहाबाद बैंक के पास) पर वरिष्ठ डॉ अशोक शिरोमणि, डॉ अमोल शिरोमणि एमबीबीएस, एमएस, ईएनटी, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ (पूर्व चिकित्सक एसएन मेडीकल कॉलेज,आगरा,बी एल हॉस्पीटल, न्यू दिल्ली तथा डॉ नमिता शिरोमणि एमबीबीएस, डीजीओ स्त्री एवं प्रसूति रोग विषेशज्ञ (पूर्व चिकित्सक फातिमा हॉस्पीटल, लखनऊ) के नेतृत्व में एक निःशुल्क चिकित्सा महाशिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में नाक,कान व गला तथा समस्त स्त्री रोग के मरीजों को सम्बन्धित बीमारियों का निःशुल्क परामर्श व परीक्षण डॉ अमोल शिरोमणि व डॉ0 नमिता शिरोमणि द्वारा दिया गया। इसी के साथ कैम्प में पंजीकरण कराने वाले मरीजों की खून की जाँच नामालूम दरों पर एवं ऑपरेशन रियायती दरों पर किया गया । डॉ अमोल शिरोमणि तथा डॉ नमिता शिरोमणि ने बताया की शिविर में गंभीर रोगों जैसे कैंसर,सर्वाइकल कैंसर आदि के मरीज भी निःशुल्क देखे गये साथ ही उनको दवायें भी मुफ्त भी दी गई। उन्होंने बताया कि उनके पिता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 अशोक शिरोमणि करीब 50 बर्षों से गरीब मरीजों की निःशुल्क सेवा करते आ रहे हैं तथा परामर्श के साथ-साथ उनको दवायें भी मुफ्त में दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल पर शहरवासियों का जो विश्वास बना हुआ है, उसे बनाये रखने का भरकश प्रयास करते रहते है कि हम उस पर खरा उतरते रहें। साथ ही बताया कि आज के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ देखने को मिली जिसमे सैकड़ों मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा का लाभ दिया गया।
                                                                              आगरा से देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, February 17, 2020

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के निर्देशों की उड़ा रहे हैं ठग धड़ल्ले से धज्जियां

ताज नगरी में देशी-विदेशी सैलानियों को ठगने का सिलसिला कैंट स्टेशन से शुरू हो जाता है 


आगरा।। पर्यटन विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन ताज नगरी में कदम रखते ही देशी-विदेशी सैलानी ठगों के द्वारा ठगे जाते हैं संज्ञान लेते हुए सीएम भी रोक लगाने का निर्देश दे चुके हैं परंतु प्रशासनिक अधिकारीयो की लापरवाहीयों के चलते सभी निर्देशो पर लगा दिया है पलीता आपको बता दें कि कैंट स्टेशन से शुरू हो जाता है इन ठगों का प्रकोप कहीं ना कहीं इनकी नजर सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक दिल्ली से आने वाली ट्रेनों से उतरने वाले देसी विदेशी पर्यटकों पर नजर रहती है और आए दिन टैक्सी का ऑफर दिया जाता है खाने पीने का ऑफर दिया जाता है इस तरह से इनको ठगने का काम करते हैं आपको बता दें कि गाइडों ने शिल्पग्राम में तो अपना वोट भी लगा रखा है घुमाने का सैर कराने का और उन्होंने फीस भी लिखवा रखी है जबकि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा पाठकों के लिए अलग से फीस निर्धारित करने का प्रावधान भी है परंतु अपने लोग लालच के लिए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय धड़ल्ले से धज्जियां उड़ा रहे हैं कहीं-कहीं तो सैलानी के तैयार ना होने पर उनके साथ अभद्रता तक का मामला भी प्रकाश में आया है परंतु विभाग ने इन लोगो के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की।

आगरा से अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध तमंचा व 01 अदद कारतूस 315 बोर के साथ 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक खीरी के कुशल निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना तिकुनिया पुलिस को चेकिंग के दौरान ग्राम नानकपुर मझरापूरब से शातिर अभियुक्त प्रीतम सिंह उर्फ सतराना पुत्र अरुण सिंह नि० ग्राम नानकपुर मझरा पूरब थाना तिकुनिया जनपद खीरी के पास से  01 अदद अवैध तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना तिकुनिया पर धारा  3/25 आर्म्स एक्ट. का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व से भी कई गंभीर अपराधों के मुकदमें पंजीकृत हैं।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डॉ सुनील उपाध्याय ने बोर्ड एग्जाम के लिए दिये गुरु मंत्र


आगरा।। आप्टा ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आशीर्वाद व संकल्प दिवस का रविवार को आयोजन किया गया, जिसमें आप्टा के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बोर्ड एग्जाम सॉल्व करने के टिप्स दिए साथ ही उन्हें अच्छे नंबर लाने के लिए प्रोत्साहित किया।आप्टा  के संस्थापक डॉ सुनील उपाध्याय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड में अच्छा परफॉर्मेंस करने के लिए सबसे पहले पेपर को ध्यान से पढ़ें जिसके बाद जिस प्रश्न का जवाब आपको पहले आता है उसका उत्तर लिखें। उत्तर लिखते समय  वर्ड लिमिट का विशेष ध्यान रखें। साथ ही प्रश्नों के क्रम भी एकदम सही डालें अगर आप किसी भी क्रम को ऊपर नीचे करते हैं तो एग्जामिनर आपके नंबर काट सकता है। यदि लिखते समय पेज के लास्ट में कुछ जगह ही  है तो नए प्रश्न का उत्तर नये पेज से शुरू करें। अगर कोई आंसर गलत हो जाता है तो उसे एक सीधी लाइन खींच कर काट दें ज्यादा काट पीट ना करें। सबसे महत्वपूर्ण  बात है कि सभी प्रश्नों के आंसर लिखना। ऐसे में समय का विशेष ध्यान रखें। उत्तर लिखते समय जवाब स्पष्ट और सटीक होना चाहिए। आप्टा अध्यक्ष डॉ मोहित दीक्षित ने  कहां की अंको को जीवन का आधार मत बनाएं हर छात्र अलग होता है हालांकि सभी  विद्यार्थियों को परीक्षा पूर्ण तैयारी के साथ देनी चाहिए। अंकुर जैन ने  विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा  विद्यार्थियों को तनाव मुक्त परीक्षा देनी चाहिए क्योंकि तनाव में परीक्षा देने जाएंगे तो परिणाम वैसा नहीं होगा जैसा आपको मिलना चाहिए। कार्यक्रम में आप्टा संस्थापक डॉ सुनील उपाध्याय, अध्यक्ष डॉ मोहित दीक्षित कोषाध्यक्ष अंकुर जैन, अनिल उपाध्याय, नितिन गौर,आनंद, आदि उपस्थित रहे।                                                                                                                      आगरा से देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निवर्तमान थानाध्यक्ष की विदाई व नए थानाध्यक्ष का सम्मान समारोह

थाना आरसी मिशन के निवर्तमान थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को दी गई भावभीनी विदाई

शाहजहांपुर। थाना आरसी मिशन के निवर्तमान थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह का रविवार की शाम थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन क्षेत्रीय लोगों द्वारा किया गया। साथ ही वर्तमान थानाध्यक्ष दीपक शुक्ला का अभिनंदन समारोह भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने बारी-बारी से निवर्तमान थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह वर्तमान थाना अध्यक्ष दीपक शुक्ला को गुलाब का फूल देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया। इस बीच वर्तमान थानाध्यक्ष दीपक शुक्ला ने संजय सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही समस्त स्टाफ ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। आपको बता दे कि इंस्पेक्टर संजय सिंह का नोयडा जनपद में स्थानांतरण हो गया था। लखीमपुर खीरी से स्थानांतरण होकर आये इंस्पेक्टर दीपक शुक्ला ने थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है। इस मौके पर विदाई समारोह में तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के कार्यकाल की उपलब्धियों को क्षेत्रीय लोगों ने गिनाया। वर्तमान थानाध्यक्ष दीपक शुक्ला ने क्षेत्रीय जनता से पुलिस की मदद करने व लाट साहब जुलूस में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर एसआई रामानंद मिश्रा, तसब्बर अली, हे. का. ओमकार यादव, का. अनुज आदि समस्त स्टाफ व भाजपा नेता पंकज गुप्ता, प्रधानपुत्र संजीव मिश्रा, रोहित गुप्ता, आनन्द गुप्ता, तहजीब खां आदि क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, February 16, 2020

विवाह परिचय समिति ने ग्यारह कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया


कानपुर । सोनी समाज विवाह एव परिचय समिति ने नौबस्ता के मंगलम गार्डन मे ग्यारह गरीब कन्याओं को भारतीय पद्धति से विवाह सूत्र बन्धन मे बाध दिया। समिति के संस्थापक महामंत्री पुरूषोत्तम वर्मा ने अक्रास टाइम्स को बताया कि उनकी समिति बीते तीन वर्षो से गरीब निर्धन परिवार की लडकियो की शादी कराते आए है यह सामूहिक चौथीबार विवाह समारोह आयोजित किया गया था आगे भी सामूहिक विवाह कराएगे उन्होने बताया विवाह के अलावा ग्रहस्ती का सामान भी प्रत्येक वर वधु को दिया गया है ताकि उन्हें उनके जीवन यापन मे कोई दिक्कत न आए पाए इस मौके पर समिति अध्यक्ष काली प्रसाद सोनी,विवाह संयोजक अरविन्द सोनी,उपाध्यक्ष विघ्नेश सोनी,अवनीश सोनी,मनोज सोनी कुल मिलाकर पूरा सोनी समाज कार्यक्रम मे मौजूद था सभी ने नव दम्पतियो को आशीर्वाद दे कर विदा किया। मौजूद लोगो मे मीडिया प्रभारी गौरव सिह विशेष रूप से मौजूद थे।   इस कार्यक्रम मे समिति के पदाधिकारी मीडिया प्रभारी ने  अक्रॉस टाइम्स  के रिपोर्टर विकाश कुमार को भी उपहार दे सम्मानित किया ।      

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जादू के माध्यम से बाल शोषण , कुरीतियों के विरोध मे जादूगर ने किया मंचन


कानपुर । चाइल्ड लाइन कानपुर के तत्वाधान में जन-जन तक नगर में आए दिन हो रहे बाल शोषण व हिंसा का विरोध करते हुए बाल अधिकारों की जागरूकता जादू शो कार्यक्रम हेतु प्रैग्मा पब्लिक स्कूल नमक फैक्ट्री चौराहा यशोदा नगर कानपुर में किया गया जिसमें कार्यक्रम के दौरान बाल शोषण न करने की अपील की गई कार्यक्रम का आरंभ जादूगर राम आनंद पाठक द्वारा बच्चों को बताकर कि हमें बाल शोषण को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए बल्कि उसका विरोध कर  प्रशासन व चाइल्डलाइन को सूचना देनी चाहिए साथ ही कहा कि चाइल्डलाइन के सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए चाहिए करके किया गया चाइल्ड लाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बढ़ रही बाल शोषण की घटनाओं का विरोध करने एवं उनके खिलाफ कार्रवाई कर बाल शोषण मुक्त समाज की संकल्पना लिए स्कूली छात्राएं हाथों में तकिया लिए लोगों को बाल शोषण के खिलाफ विरोध करने एवं बाल विरोधी लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सहयोग की अपील की और ऐसे लोगों की सूचना चाइल्डलाइन 1098 व प्रशासन को देने की बात कही टीम सदस्यों को संदेश दिया कि हमें अपने आसपास लोगों को जागरूक करना चाहिए बच्चों को बाल मजदूरी में लिप्त कर उनका भविष्य बर्बाद करें बल्कि उन्हें स्कूल भेजें ने बताया चाइल्ड लाइन के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि जागरूकता ना होने से कई बार लोग अपनी आंखों से होटल और रेस्टोरेंट कारखानों आदि में बाल शोषण होते देखते हैं लेकिन जागरूकता ना होने के कारण संबंधित विभाग को सूचना नहीं देते जो कि जादू कार्यक्रम के माध्यम से दिखाया गया समाज में बाल शोषण की स्थिति बड़ी दयनीय है आज आए दिन समाज में बाल शोषण की घटनाएं प्रकाश में आती रहती अपने आस पास होने वाले बाल शोषण के प्रति सजग रहें और इसका विरोध करें और कार्यक्रम को सफल बनाते हुए अपनी अधिक से अधिक सहभागिता प्रदान करें साथ ही उन्होंने जन समाज से अपील की कि वह बाल मजदूरी को खत्म करने अपने बच्चों को शिक्षा से जुड़े शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बच्चों को निशुल्क शिक्षा का प्रावधान है इसलिए अपने बच्चों को काम पर ना भेजें 
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रैग्मा पब्लिक स्कूल यशोदा नगर कानपुर के प्रबंधक सतीश चंद्र गुप्ता प्रधानाचार्य श्रीमती सारिका बाजपेई कोआर्डिनेटर रचना शुक्ला सृष्टि सिंह दीप्ति त्रिपाठी संतोष मिश्रा कल्पना सविता रुचि तिवारी मंजू देवी पूजा यादव सहित विद्यालय के 20 शिक्षक शिक्षिकाएं जादूगर राम आनंद पाठक चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी जी समन्वयक प्रतीक धवन जी पीयूष शुक्ला जी दीक्षा तिवा री मंजुला तिवारी शिवकुमार सलिल पांडे प्रमोद कुमार श्रीवास्तव सहित विद्यालय के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।          

शनी राव मोघे ब्युरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मणिकुण्डल महाराज की जयंती हुई सम्पन्न


शाहजहाँपुर।। अयोध्यावासी वैश्य समाज के पूर्वज महाराजा मणि कुंडल जी की जयंती बड़े धूमधाम से मोहल्ला हुसैनपुरा शाहजहांपुर में जयप्रकाश नारायण गुप्ता जिला अध्यक्ष के निवास पर मनाई गई जिसमें सभी लोगों ने भाग लिया और उनकी पूजा करके कार्यक्रम को सुचारू रूप से किया गया तथा इस कार्यक्रम में भोज  का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में  निम्न लोग उपस्थित हुए संस्था के संरक्षक श्री रामस्वरूप गुप्ता श्री राम कुमार गुप्ता जी बाबा मेडिकल वाले श्री राम कुमार गुप्ता स्वास्थ्य विभाग श्री ओम प्रकाश जी श्री अमरनाथ जी श्री सत्य प्रकाश कौशल जी  आशीष वैश्य हरीश चंद जी राजीव गुप्ता रमेश चंद गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण गुप्ता एवं समस्त बंधुओं की महिलाएं भी उपस्थित हुई।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सन 2020 के चुनाव में नवनिर्वाचित अधिवक्ता सम्मान समारोह


शाहजहांपुर।। अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल शाहजहांपुर के तत्वावधान में जिला मुख्यालय उदासीन अखाड़ा मंदिर में  सन 2020 के चुनाव में नवनिर्वाचित अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां गायत्री मंत्र के साथ किया गया तद्उपरांत संरक्षक स्वामी मथुरा दास जी, राष्ट्रीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष शिव नन्दन सागर व उपस्थितपदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने मां गायत्री,व ज्ञान देव हिन्दू , दल के संस्थापक स्वामी भाष्करानंद सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की दल के पदाधिकारियों ने सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए एक अंग वस्त्र,भगवत् गीता, दल के द्वारा सम्मान प्रमाणपत्र के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया। सम्मान पाने वाले में बरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय एडवोकेट, उपाध्यक्ष श्री राजीव कुमार मिश्र एडवोकेट,  संयुक्त सचिव श्री अमित कुमार बाजपेयी एडवोकेट, संयुक्त सचिव श्री राहुल शर्मा एडवोकेट  कोषाध्यक्ष श्री योस्की मिश्रा एडवोकेट,बरिष्ठ/कनिष्ठ कार्यकारणी सदस्य अरूण कुमार दीक्षित एडवोकेट, आशुतोष कुमार पाण्डेय एडवोकेट,मुकेश कुमार पाठक एडवोकेट, प्रदीप कुमार एडवोकेट, का स्वागत सम्मान किया गया। तद्उपरांत दल के पदाधिकारी श्री शिव नन्दन सागर, अवधेश दीक्षित, अरविंद मिश्रा, माधुरी बाजपेई, आशीष शुक्ला, तरूण शर्मा, पपिल कुमार मिश्रा, अमित बाजपेई, प्रमोद पाण्डेय, दीपचंद गुप्ता, राम नरेश रस्तोगी, दीपांशु सुधीर अग्निहोत्री सचिन हिन्दू आदि ने अपने अपने बिचार व्यक्त किए। बरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत त्रिवेदी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। तद्उपरांत सभी ने ‌सहभोज प्रसाद ग्रहण किया ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र