Translate

Tuesday, February 18, 2020

संपूर्ण समाधान दिवस में 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण


महराजगंज,रायबरेली।। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर 60 शिकायती पत्र प्राप्त हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों में से 6 का आज ही निस्तारण कर दिया गया आज आई शिकायतों में राजस्व और विकास से संबंधित 17-17 प्रार्थना पत्र रहे पुलिस से संबंधित 9 आपूर्ति से एक और विद्युत विभाग से संबंधित सात शिकायती पत्र रहे जिनमें एडीएम ने सभी शिकायती पत्रों की सुनवाई के लिए 1 सप्ताह का समय निर्धारित करते हुए मौके पर जाकर शिकायतों का सही ढंग से निस्तारण करने का निर्देश दिया इस मौके पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी राजेंद्र  चतुर्वेदी तहसीलदार विनोद कुमार सिंह नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा, प्रभारी निरीक्षक महराजगंज अरुण कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव जगन्नाथ प्रसाद पूर्ति निरीछक हरकबहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यह बजट युवाओं, किसानों, मेहनतकश जनता के खिलाफ : कमल सिंह चौहान

केवल जुमलों व झूठे भाषणबाजी से प्रदेश नहीं चलता, जनता अब होशियार हो गयी है।

रायबरेली।। अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव कमल सिंह चौहान ने सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, चुनावी वर्ष में भाजपा सरकारों का बजट चाहे कितना भी लुभावना क्यों ना हो, वास्तव में सरकार का साल भर का जनहित व जनकल्याण एवं अपराध नियंत्रण व कानून -व्यवस्था का काम ही आमजनता के लिए महत्त्वपूर्ण होता है और इन मामलों में केन्द्र व खासकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार बुरी तरह से विफल साबित हुई है, जो जगजाहिर है। केवल जुमलों से सरकारों के पाप नहीं धुल सकते। जनता बहुत होशियार है और सब जानती-समझती है।

ये बजट किसानों व बेरोजगारों को धोखा देने वाला -

श्री चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का तीसरा बजट था। अब दो ही बजट बाकी हैं। सरकार चलाने वाले सन्यासी योगी हैं। उन्होंने राजकोष और धर्म कोष के लिए कुछ नहीं किया। जिसकी समझ वैसे उसका बजट, जो कुछ बजट में था वह भी खो दिया। बेरोजगारी कैसे खत्म हो, उसके लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं। सरकार ने किसान को संकट में डाल दिया। बेरोजगारी को खत्म करने के लिए कोई बजट नहीं। मलिन बस्तियों के लिए केवल 426 करोड दिए गए हैं। किसानों का गन्ना सूख रहा है। ये बजट किसानों और बेरोजगारों को धोखा देने वाला बजट है। गाय माता को बचाने के नाम पर बजट में कई जगह लिखा गया।क्या सिर्फ 42 हजार रुपए में एक गांव की गाय बच पाएंगी?

कागजी है सरकार का बजट- अमीन पठान

युवक कांग्रेस के सदर विधानसभा अध्यक्ष अमीन पठान ने कहा कि, सरकार द्वारा पेश किया गया बजट सिर्फ कागजी है आज उत्तर प्रदेश के लोग जिनमें नौजवान किसान महिलाएं और गरीब लोग इंतजार कर रहे थे कि शायद यह सरकार लोकसभा 2019 का चुनाव देखते हुए ही कुछ जनहित के फैसले और निर्णय बजट में शामिल करेगी लेकिन यह सरकार इतनी संवेदनहीन है की आम जनमानस के लिए बजट में कुछ भी नहीं रखा गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट ! आधा दर्जन घायल, जिला अस्पताल रिफर


नसीराबाद,रायबरेली।। सहन के सामने सफाई करते  समय दो पक्षो में चले लाठी डंडे व कुल्हाड़ी में  दोनों से आधा दर्जन लोग घायल हुए ।दोनों पक्षो ने  नसीराबाद थाने में मारपीट की तहरीर दी।नसीराबाद पुलिस ने घायलो को मेडिकल के लिए सीएचसी नसीराबाद भेजा प्राथमिक उपचार के बाद  दो की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया।नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे मंगल सिंह मजरे संडहा गांव निवासी बलबीर सिंह सहन के सामने साफ सफाई कर रहे थे तभी पड़ोसी बब्लू सिंह से कहा सुनी होने लगी मामला इतना बढ़ा की दोनों पक्षो से लाठी डंडे व् कुल्हाड़ी चलने लगी जिसमे दोनों पक्षो से आधा दर्जन लोग घायल हुए सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएच सी  में भर्ती  कराया गय।बलबीर  सिंह के पक्ष से भवानी बक्स सिंह राजकुमारी तेजभान खुसबू व बलबीर को गम्भीर चोटे आयी वही दूसरे पक्ष से मोहरपती देवी पत्नी रामबहादुर सिंह को गम्भीर चोटे आयी । पुलिस ने सभी घायलो को  मेडिकल के सीएचसी नसीराबाद भेजा प्राथमिक उपचार के बाद भवानीबक्स सिंह व दूसरे पक्ष की मोहरपती पत्नी रामबहादुर की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया।वही  बलबीर सिंह ने नसीराबाद थाने में 9 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी ,दी गयी तहरीर में बताया की दरवाजे के सामने साफ सफाई कर रहे थे तभी  विपक्षी गण गाली गलौज करते हुए हाथ में डंडा लिए आये और मारपीट पर आमादा हो गए और 15, 20 बाहरी लोगो को बुला कर मेरे घर पर धावा बोल दिया और मेरे घर में तोड़फोड़ करते हुए सभी को लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से हमला किया। थाना प्रभारी  रवीन्द्र सोनकर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया बाकी लोगों की तलाश जारी  ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न हुआ,विनीत कुमार अध्यक्ष बने


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव, चुनाव अधिकारी के बीच संपन्न हुआ। जिसमें विनीत कुमार शुक्ला अध्यक्ष और राजीव कुमार मंत्री पद पर चुनाव जीते,प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कृष्णा डिग्री कॉलेज में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव चुनाव अधिकारी राम प्रकाश त्रिवेदी ,अवधेश शुक्ला व संतोष भार्गव की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें कुल 148 मतदाता थे जिसमें 136 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें अध्यक्ष पद पर विनीत शुक्ला को 79 तथा अजीत कुमार को 51 मत मिले वही मंत्री पद पर राजीव कुमार को 80 अरविंद कुमार को 50 वोट मिले तथा अध्यक्ष 28 वोटों से तथा मंत्री 30 वोटों से विजय घोषित किए गए 6 वोट अवैध घोषित किये गये,चुनाव में मौजूद जिला अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई दी चुनाव में काफी गहमागहमी देखने को मिली सुरक्षा के दृष्टिकोण पुलिस बल भी मौजूद रहा।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इन्द्रानगर की सडक पर एक साल से खराब खडी मशीन ठीक हो गयी


कानपुर । यही क्या कम है कि एक साल से गढा खोदने वाली टी एन एक्स मशीन को नगर निगम द्वारा जन हित मे सुधार लिया गया है यह जानकारी आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री मुन्ना अग्रवाल ने अक्रास टाइम्स को सोने के माध्यम से देते हुए खुशी जाहिर कि चलिए कम से कम मीडिया के पहल पर ही सही जिस मशीन को एक साल पहले ठी हो जाना चाहिए था वह अखबारो मे खबरें छपने के बाद अधिकारी चेते सवाल यह उठता है प्रशासन काम करने के मूड मे मीडिया की सक्रियता के बाद जागता है अब यहाँ की सीवर लाइनों का भी कुछ ऐसा ही हाल है जिसको लेकर यहाँ के निवासी परेशान है अधिकारी गण अपनी समस्या दूसरे पर टाल रहे है हालत यह है लोगो कै घरों मे सीवर का गन्दा दुर्गन्ध भर पानी भरा पडा है जिसको धीरे धीरे साल गुजरने को है ऐसा लगता है अधिकारियो संवेदन हीनता बढती ही जा रही है मजे की बात यह है कि देश के वर्तमान महामहीम राष्ट्रपति कोविन्द साहब का बिजली भी इन्द्रानगर मे ही है माना कि वे यहाँ फिलहाल निवास नही करते है गत कुछ माह पहले देश के प्रधानमंत्री मोदी जी जब कानपुर प्रवास पर थे तब दिखावे के तौर जल निगम नगर निगम ने रातो मे यहाँ  पर मृत पहुचाई थी पर उनके जाते ही उस कहावत की तरह ढाई के तीन पात जैस हाल हो गया अब भई जनता को तकलीफ होगी तो चिल्लाएगी ही अब नक्कार खाने मे तांती की आवाज अधिकारियो के कानमे रस घोलती है की नही बाद की बात है फिलहाल मीडिया तो जाग रही है इस कलम का असर होता है या फिर ?               

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अमेरिकी विश्वविद्यालय द्वारा सी.एम.एस. छात्र को 76,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप


लखनऊ।। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्र प्रत्यूष यादव को अमेरिका की प्रतिष्ठित आॅगस्टाना यूनिवर्सिटी द्वारा चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के लिए 76,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप से नवाजा गया है। इस प्रकार, सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर उच्चशिक्षा हेतु विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्र की उपलब्धि पर बधाई देते हुए विद्यालय के विद्वान व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है, जिनकी कड़ी मेहनत, मार्गदर्शन व प्रोत्साहन की बदौलत विद्यालय के छात्र शिक्षा जगत में नई ऊँचाइयों को छू रहे हैं। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष सी.एम.एस. के 80 से अधिक मेधावी छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 62 से अधिक छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है। इससे पहले, विदेश में उच्चशिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक प्रदेश के छात्रों को सैट परीक्षा के लिए दिल्ली जाना पड़ता था।

ब्यूरो समाचार लखनऊ 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम हथौड़ा में 15 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के स्पोर्ट्स छात्रावास में प्रवेश हेतु


शाहजहाँपुर।। जिला क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम हथौड़ा में 15 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के स्पोर्ट्स छात्रावास में प्रवेश हेतु क्रिकेट एथेलिटिक्स, बैडमिन्टन एवं कबड्डी खेलों में जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स को आयोजित किये गये। उक्त चयन ट्रायल्स में प्रतिभागियों के बीच 800 मीटर एवं 100 मीटन की रेस शटल रन, ब्राड जम्प एवं मेडीसिन बाॅल थ्रो आदि करवाये गये। उक्त ट्रायल्स में क्रिकेट के 22 बालक, कबड्डी के 02 बालक व 01 बालिका, एथेलिटिक्स में 11 बालक व 02 बालिकाओं एवं बैडमिन्टन में 01 बालिका ने प्रतिभाग किया। उक्त चयन ट्रायल्स में चयनित खिलाड़ी मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग करेंगी। उक्त ट्रायल्स क्रीड़ाधिकारी श्री जितेन्द्र भगत द्वारा लिया गया। ट्रायल्स के दौरान श्री पंकज कुमार, श्री पुनीत कुमार व अन्य कार्यालय स्टाफ ने अपना सहयोग प्रदान किया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड,उ0 प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा माटी कला,माटी शिल्प कारीगरों को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत चालित कुम्हारी चाॅक (टूल किट्स) का वितरण किया गया


शाहजहाँपुर।। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड,उ0 प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा माटी कला,माटी शिल्प कारीगरों को कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 उपाध्यक्ष उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड श्री राम गोपाल उर्फ गोपाल अंजान जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विद्युत चालित कुम्हारी चाॅक (टूल किट्स) का वितरण किया गया।जनपद में वित्तीय वर्ष 2019-20 में 26 माटी कला कारीगरों को टूल किट्स वितरित किये जाने का लक्ष्य है। लाभार्थियों का चयन निर्धारित चयन समिति द्वारा किया जा चुका है। 05 टूूल किट्स प्राप्त हो गयी है जिनका वितरण चयनित कारीगरों को कार्यक्रम में किया गया शेष 21 टूल किट्स (कुम्हारी चाॅक) शीघ्र ही प्राप्त होने की सम्भावना है जिनका वितरण प्राप्त होने के तत्काल बाद चयनित लाभार्थियों को किया जायेगा।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

एक वंचित और वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे। वांछित और वारंटी अभियान के अंतर्गत थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा वारंटी बाबूराम पुत्र लिकखा निवासी राछैला वाजिदपुर थाना मोहम्मदी जनपद खीरी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया।

शिवेंद्र सिंह सोनवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम ने मॉनीटरिंग सेल से देखे परीक्षा केंद्र

डीआईओएस कार्यालय में बनाये गये माॅनीटरिंग सेल का जायजा लेनें पहुंचे डीएम


लखीमपुर खीरी ।। डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने परीक्षा केन्द्रों की वीडियो मॉनीटरिंग सेल कक्ष का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने दूरदराज के परीक्षा केन्द्रों की क्रियाशीलता के साथ देखा कि परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिका व प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को परखा।डीएम ने कहा कि परीक्षाओं के दौरान वह परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के साथ मॉनीटिग सेल में पहुंचकर भी 128 परीक्षा केन्द्रों की गतिविधियों को देखेंगे। डीआईओएस डाॅ. आरके जायसवाल ने बताया कि बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए 128 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्र सीसीटीवी कैमरों व राउटर के माध्यम से जिला मुख्यालय पर स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने मॉनीटरिग सेल से जोड़ें गए हैं। अधिकारी व शिक्षक मानीटरिग सेल से परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेंगे। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट डाॅ. अमरेश कुमार को मानीटरिग सेल का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में चार कंप्यूटर सिस्टम, दो एलसीडी लगाई गई है। इसी के साथ जिलाधिकारी ने परीक्षा कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीआईओएस ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए 09 जोनल मजिस्ट्रेट व 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गये है। जनपद में कुल 128 परीक्षा केन्द्रों में 08 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील व 02 परीक्षा केन्द्र अतिसंवेदनशील चिन्हित किये गये है। बोर्ड परीक्षा की सुचिता को बनाये रखने के लिए संवेदनशील/अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर उक्त के अतिरिक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। 


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र